आजमगढ़: महुवार व पेड़रा गांव में हुआ कैडर कैंप का आयोजन, बहुजन को जिताने का लिया संकल्प

के एम उपाध्याय,निजामाबाद ( आजमगढ़ )। बहुजन समाज पार्टी विधानसभा निजामाबाद तत्वाधान में सेक्टर नियाउज के पेडरा गांव तथा सेक्टर बीबीपुर के महुवार गांव में कैडर कैम्प का आयोजन किया गया। कैडर कैंप में मुख्य अतिथि क्रमशः आजमगढ़ मंडल के मुख्य मंडल प्रभारी डा0 बलिराम पूर्व सांसद व पूर्व जिलाध्यक्ष मंडल प्रभारी विजय कुमार रहे।

मुख्य अतिथि ने डाक्टर भीम राव अंबेडकर द्वारा दिए गए मताधिकार व बहुजन समाज पार्टी के नीतियों को बताया। कहा कि बहुजन समाज पार्टी में ही सबका हित सुरक्षित है।

कैडर कैंप की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रामपूजन व संचालन विधानसभा सचिव डाक्टर बाबूराम ने किया। 

इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार ,विधानसभा प्रभारी ध्यान चन्द गौतम, सेक्टर अध्यक्ष रबिन्दर कुमार भारती, राजेश कुमार, विजय कुमार, कमल कुमार, कमलेश,

सेक्टर अध्यक्ष अनिल कुमार , विजय कुमार ,वीरेंद्र कुमार, बिनोद कुमार, राजेंद्र बौद्ध ,सुबाष कुमार ,सुरेश कुमार ,दयाराम , हरेन्द्र ,बौद्ध ,आदि लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़ : आतापुर में मनेगी गुरु रविदास की जयंती

के एम उपाध्याय,निजामाबाद ( आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले अम्बेडकर पुस्तकालय आतापुर के प्रांगण में वुद्व ज्योति संघ के तत्वावधान में 24 फरवरी को संत शिरोमण गुरु रविदास की जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।

बुद्ध ज्योति संघ के संरक्षक विजेंद्र सेनानी ने बताया कि गुरु रविदास की जयंती को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। गांव गांव से गाजे-बाजे के जुलूस के शक्ल में लोगों विभिन्न मार्गों से होते हुए अम्बेडकर पुस्तकालय आतापुर आयोजित जयंती समारोह में शामिल होंगे। 

उन्होंने ने प्रबुद्ध जनों से कार्यक्रम को सफल बनाएं जाने की अपील किया है।

कप्तानगंज पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में

संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर (आजमगढ़)।बूढ़नपुर कप्तानगंज थाना में एक वादिनी द्वारा तहरीर दी गई थी कि दो लोगों द्वारा वादिनी के साथ दुष्कर्म किया गया। इस संबंध में जब परिवार वालों को जब बताया गया। तो परिवार वालों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई तहरीर के आधार पर कप्तानगंज पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया मुकदमा की विवेचना की जा रही थी कि आज मुखबिर से सूचना मिली कि काशी करवट मोड़ से देखा गया है।

 इस बात पर विश्वास करके उप निरीक्षक ब्रज कांत मिश्रा, उप निरीक्षक अजीत कुमार चौधरी मय हमराह द्वारा घेरा बंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी उसके साथ एक बाल अपचारी को पुलिस ने पकड़ लिया पकड़े गए एक आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। एक बाल अपचारी को पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया।

आजमगढ़ में मुन्ना भाई के जेल जाते ही पुलिस की डर से पुलिस भर्ती के परीक्षार्थी ने मौत को गले लगाया

शुभम यादव,आजमगढ़ सिटी। जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में एक मुन्ना भाई से एक परीक्षार्थी काे भाईगिरी करना जानलेवा साबित हो गया।

मुन्ना भाई के जेल जाते ही पुलिस की डर से वास्तविक परीक्षार्थी ने मौत काे गले लगा लिया।

जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढोलीपुर गांव निवासी 24 वर्षीय प्रशांत कुमार पुलिस की वर्दी पहनने का सपना सजोए पुलिस भर्ती परीक्षा में आवेदन किया था।

17 फरवरी को पहले दिन की दूसरी पाली में उसको परीक्षा देनी था। उसकाे परीक्षा केंद्र रानी की सराय के राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल पर परीक्षा देनी थी।मगर वह परीक्षा देने नहीं गया। वह बिहार के मुन्ना भाई के भाईगिरी के चक्कर में पड़ गया।

वह अपनी जगह पर बिहार के मधुबनी जिला के आंध्रामठ थाने के रौआही गांव निवासी राजेश कुमार यादव को परीक्षा देने के लिए भेज दिया था। परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई राजेश कुमार को केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ लिया था। मुन्ना भाई को पुलिस के हवाले कर दिया गया ।

इधर मुन्ना भाई से भाईगिरी करने वाले वास्तविक परीक्षार्थी प्रशांत को भी पुलिस खोजने लगी। प्रशांत पुलिस की डर से शहर से सटे हथिया गांव में अपने बुआ के घर में छिपा था। 19 फरवरी को पुलिस प्रशांत को खोजते हुए उसके ढोलीपुर घर पर भी धमक पड़ी।

प्रशांत मौके पर नहीं मिला,तो पुलिस उसके बड़े भाई को पूछताछ के लिए उठा ले गई थी। इधर 19 फरवरी की रात में प्रशांत ने अपने बुआ के घर में ही फंदे से लटक कर मौत को गले लगा लिया ।

आजमगढ़ :ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने निकलवा ली पीड़ित व्यक्ति के भूमिधरी से जबरदस्ती मानक के खिलाफ मिट्टी

संतोष कुमार मिश्र, बूढ़नपुर (आजमगढ़) । कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भरौली टोडर गांव निवासी बिंद्रेस पाण्डे ने बताया कि भरौली टोडर गांव में गाटा संख्या 607 मेरी व मेरे भाई की भूमिधरी है। उसमे मेरे द्वारा खेती बारी की जाती है। मेरे गांव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम सागर द्वारा गुंडई के बदौलत मेरे भूमिधरी से लगभग 6 से7 फुट गहरी खाई करके मिट्टी निकाल ली गई।

जब मेरे द्वारा पुलिस से शिकायत की गई तो मौके पर कप्तानगंज पुलिस आई और जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन आज तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस संबंध में जब मेरे द्वारा जन सूचना अधिकार के तहत मांगी गई तो ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक मिश्रा द्वारा झूठी रिपोर्ट प्रेषित की गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम सागर राम छोटी जाति से आते हैं।

हर समय मुझे झूठे केस में फसाने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में इंस्पेक्टर कप्तान गंज संजय कुमार पाल से बात हुइ तो उन्होंने बताया कि अभी राजस्व विभाग की कोई रिपोर्ट नही आई है। जैसे ही कोई रिपोर्ट आती तो जॉच कर कार्यवाही की जाएगी।

इस संबंध में पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ अधिकारी लोगों से कार्यवाही की मांग की है।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केंद्र सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव में सुचारुपूर्ण ढंग से शुरू हुई परीक्षा

डॉ एस के यादव,मार्टीनगंज (आजमगढ़) । मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव दीदारगंज में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन कक्षा 10वीं के छात्र एवम छात्राओं ने शांतिपूर्ण ढंग से चाक-चौबंद सुरक्षा ब्यवस्था के बीच परीक्षा दिया। देखनें में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि परिंदा पर नहीं मार सकता। सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव दीदारगंज, में पहली बार सीबीएसई बोर्ड नें परीक्षा केंद्र बनाया है।

यहां पर रफी मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल माहुल तथा फरहान कांवेंट पब्लिक स्कूल फूलपुर के बच्चों का परीक्षा केंद्र है ।यहां पर 10वीं कक्षा के 484छात्र तथा 12वीं के 166छात्र परीक्षा में सम्मिलित हैं। परीक्षा के प्रथम दिन 19फरवरी को इंटर के छात्रों का हिंदी कोर्स ए का पेपर था। 20फरवरी को हाईस्कूल ऊर्दू कोर्स बी का पेपर था और 21फरवरी को हाईस्कूल के परिक्षार्थियों का हिंदी कोर्स ए का पेपर था।

प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव नें बताया कि परीक्षा सुचारु ढंग से सीसी कैमरे की निगहबानी मेंऔर शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है।

मैगना गांव में जल निकासी की समस्या की जानकारी होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने भेजा प्रतिनिधि मंडल

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के पचरुखवा गांव के मैगना राजस्व गांव में जल निकासी के लिए नाली की मांग की जानकारी होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बुधवार को समस्या के समाधान के लिए भाजपा प्रतिनिधि मण्डल की टीम भेजकर जानकारी मांगी है । 

  इस सम्बंध में पवई ब्लाक के मैगना गाँव के चन्द्र कांत ,बृज मोहन राजभर ,सोहन राजभर ,शिवचरन ,श्यामा देबी , निर्मला , मीना देबी आदि का कहना है कि जल निकासी के लिए नाली नही है ।  हल्की सी भी बारिश होने पर रास्ते एवं दरवाजो पर पानी का जल जमाव होता हैं ।

मैगना राजस्व गांव मैगना बाजार से सटा हुआ है । लगभग 100 घरों के लोग अपने अपने घरों के सामने गड्ढा खोद कर पानी प्रतिदिन सड़क पर बाल्टी से फेकने का कार्य सुबह शाम करते है । ग्रामीणों ने सोमवार को जल निकासी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था ।

समाचार के माध्यम से जानकारी होने पर जिलाध्यक्ष ने मैगना गांव की समस्या को संज्ञान में लिया है ।

 भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा प्रतिनिधि मण्डल भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूरज अग्रहरि ,मण्डल प्रभारी इंद्रपति सेवक ,बिद्या नन्दन कंचन भारती के द्वारा  जल निकासी के लिए नाली निर्माण और जलजमाव की समस्या के बारे में  जानकारी लिया गया ।

भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरज अग्रहरि और मैगना मण्डल प्रभारी इंद्रपति सेवक ने बताया कि जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव को समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर चल रहे खबरों  के बारे में जानकारी होने पर स्वयं मामले को संज्ञान में लिया है ।जल निकासी के लिए नाली निर्माण की समस्या की जानकारी की रिपोर्ट जिलाध्यक्ष को भेजी जा रही है ।

मैगना गांव के लोगो की समस्या का समाधान जिलाध्यक्ष जी द्वारा अधिकारियों से वार्ता करके कराया जाएगा ।

आजमगढ़ : समाधान दिवस में 89 कुल प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 15 का मौके पर हुआ निस्तारण

संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर (आजमगढ़) । बूढ़नपुर तहसील सभागार में जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिलाधिकारी समाधान दिवस पर लगभग 10:30 बजे तहसील सभागार में उपस्थित हुए आज कुल 89प्रार्थना पत्रों पड़ें राजस्व विभाग के 36 और पुलिस विभाग के 15 विकास विभाग के 10 अन्य 28 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से मौके पर 15 ही प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हो सका।

जिलाधिकारी 1 बजे से पहले ही तहसील परिसर से जिला के लिए रवाना हो गए। जिलाधिकारी के रवाना होते ही सभी अधिकारी कर्मचारी तहसील परिसर से रवाना हो गए कुछ ही विभाग के अधिकारी 2:00 बजे तक तहसील सभागार में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित रहे।

आजमगढ़ : अम्बारी के राजकीय महिला पीजी कालेज की छात्राओं ने श्रमदान के तहत चलाया सफाई अभियान , एनएसएस के उद्देश्यों पर हुई चर्चा

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को तृतीय एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया, इस दौरान छात्राओं द्वारा महाविद्यालय प्रांगण एवं आस-पास श्रमदान के तहत साफ सफ़ाई किया गया ।

महाविद्यालय परिसर को राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों की स्वयं सेविकाओं के द्वारा साफ सफाई की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नंदलाल चौरसिया द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एनएसएस के उद्देश्यों को विस्तार से बताया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी अरुण प्रताप यादव ने बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन का सबसे जरूरी हिस्सा है । आसपास का वातावरण स्वच्छ बनाकर कई बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दौरान प्रवीण कुमार ने छात्राओं को शारीरिक शिक्षा की जीवन में उपयोगिता के बारे में बताया। छात्रों को मार्च पास्ट प्रशिक्षण सुशील त्रिपाठी द्वारा जानकारी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापको में अनिल कुमार सिंह, पूजा मौर्या, विजय कुमार शुक्ल , अशोक कुमार,अरविंद कुमार, प्रगति दूबे, रानी राय एवं स्वयं सेविकाओं में बिंदु चौहान,करिश्मा यादव, पलक बरनवाल आदि उपस्थित रही।

आजमगढ़ : औधोगिक विकास परियोजनाओं के लाइव प्रसारण को देखा

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़ )।उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र आजमगढ़ द्वारा ब्लाक मुहम्मदपुर में विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के औद्योगिक विकास परियोजना का शुभारंभ का लाइव प्रसारण सोमवार को देखा गया।

जिसमें ब्लाक के अधिकारी, कर्मचारी, व आम जनमानस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के उद्बोधन को सुना । जिला उद्योग विभाग के सुमित कुमार श्रीवास्तव ने पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा को शाल व मेमोंटो देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहाकि प्रदेश व केंद्र के भाजपा सरकार ने औद्योगिक विकास के क्षेत्र में काफी प्रगति की है। परियोजनाओं का शुभारंभ करते रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं आदित्यनाथ योगी के सोच है कि देश व प्रदेश को औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ा जाए।

उपायुक्त उद्योग , जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र जनरल मैनेजर साहब शरन रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के औद्योगिक विकास परियोजनाओं के शुभारंभ का लाइव प्रसारण जनपद के प्रत्येक विकासखंड में जिला उद्योग विभाग द्वारा एलसीडी के माध्यम से लोगों को दिखाया जा रहा है , जिसका उद्देश्य है कि सरकार के विकास कार्य को जनता तक पहुँचाना है।