आजमगढ़ में मुन्ना भाई के जेल जाते ही पुलिस की डर से पुलिस भर्ती के परीक्षार्थी ने मौत को गले लगाया
शुभम यादव,आजमगढ़ सिटी। जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में एक मुन्ना भाई से एक परीक्षार्थी काे भाईगिरी करना जानलेवा साबित हो गया।
![]()
मुन्ना भाई के जेल जाते ही पुलिस की डर से वास्तविक परीक्षार्थी ने मौत काे गले लगा लिया।
जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढोलीपुर गांव निवासी 24 वर्षीय प्रशांत कुमार पुलिस की वर्दी पहनने का सपना सजोए पुलिस भर्ती परीक्षा में आवेदन किया था।
17 फरवरी को पहले दिन की दूसरी पाली में उसको परीक्षा देनी था। उसकाे परीक्षा केंद्र रानी की सराय के राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल पर परीक्षा देनी थी।मगर वह परीक्षा देने नहीं गया। वह बिहार के मुन्ना भाई के भाईगिरी के चक्कर में पड़ गया।
वह अपनी जगह पर बिहार के मधुबनी जिला के आंध्रामठ थाने के रौआही गांव निवासी राजेश कुमार यादव को परीक्षा देने के लिए भेज दिया था। परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई राजेश कुमार को केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ लिया था। मुन्ना भाई को पुलिस के हवाले कर दिया गया ।
इधर मुन्ना भाई से भाईगिरी करने वाले वास्तविक परीक्षार्थी प्रशांत को भी पुलिस खोजने लगी। प्रशांत पुलिस की डर से शहर से सटे हथिया गांव में अपने बुआ के घर में छिपा था। 19 फरवरी को पुलिस प्रशांत को खोजते हुए उसके ढोलीपुर घर पर भी धमक पड़ी।
प्रशांत मौके पर नहीं मिला,तो पुलिस उसके बड़े भाई को पूछताछ के लिए उठा ले गई थी। इधर 19 फरवरी की रात में प्रशांत ने अपने बुआ के घर में ही फंदे से लटक कर मौत को गले लगा लिया ।




















Feb 21 2024, 20:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k