आजमगढ़ : अम्बारी के राजकीय महिला पीजी कालेज की छात्राओं ने श्रमदान के तहत चलाया सफाई अभियान , एनएसएस के उद्देश्यों पर हुई चर्चा
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को तृतीय एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया, इस दौरान छात्राओं द्वारा महाविद्यालय प्रांगण एवं आस-पास श्रमदान के तहत साफ सफ़ाई किया गया ।
महाविद्यालय परिसर को राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों की स्वयं सेविकाओं के द्वारा साफ सफाई की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नंदलाल चौरसिया द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एनएसएस के उद्देश्यों को विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी अरुण प्रताप यादव ने बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन का सबसे जरूरी हिस्सा है । आसपास का वातावरण स्वच्छ बनाकर कई बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दौरान प्रवीण कुमार ने छात्राओं को शारीरिक शिक्षा की जीवन में उपयोगिता के बारे में बताया। छात्रों को मार्च पास्ट प्रशिक्षण सुशील त्रिपाठी द्वारा जानकारी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापको में अनिल कुमार सिंह, पूजा मौर्या, विजय कुमार शुक्ल , अशोक कुमार,अरविंद कुमार, प्रगति दूबे, रानी राय एवं स्वयं सेविकाओं में बिंदु चौहान,करिश्मा यादव, पलक बरनवाल आदि उपस्थित रही।




















Feb 20 2024, 18:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.9k