अच्छे कार्य करने वाले आशाओं को किया गया सम्मानित

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़ )। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर में आशा सम्मेलन एवं कायाकल्प अवार्ड योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें आशाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। तथा पिछले वर्ष में अच्छे कार्य करने वाली आशाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहाकि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने एवं अच्छे कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह एक बहुत ही अच्छी पहल है।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के मिश्रा ने बताया कि आशा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आशाओं को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी देना है और अच्छे कार्य करने वाली आशाओं को प्रस्तुत करना पुरस्कृत करना साथ ही स्वच्छता को बढ़ावा देने एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत सम्मानित किया गया।

महिला चिकित्सक डॉ नाहिद तबस्सुम ने कहाकि आशा बहू अपने क्षेत्र में अच्छे कार्य करें और अधिक से अधिक प्रसव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराएं । डीसीपीएम विपिन बिहारी पाठक ने आशाओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य एवं दायित्व की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन बीसीपीएम अवधेश गुप्ता ने किया।

इस अवसर डॉ अतुल कुमार गुप्ता ,डॉ मनीष तिवारी, डॉ नाहिद तबस्सुम ,रजनीश ,सुनील विश्वकर्मा, पूनम, प्रियंका, सुंदरी, नीरज तिवारी ,आशीष , राधेश्याम आदि लोग उपस्थित थे।

आजमगढ़: सौ वर्ष से अधिक मतदाताओं के साथ सुपरवाईज़र लेगा सेल्फी,वोट दिलाने ले जायेगा बूथ तक

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़)। मतदाता सूची में 100 वर्ष से अधिक मतदाताओं की सुपरवाईज़र के साथ सेल्फी होगी।साथ ही मतदान के दिन सुपरवाईज़र को मतदान के दिन ले जाना होगा।

उप जिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने बताया कि मतदाता सूची में 100 वर्ष से अधिक मतदाताओं का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। सौ वर्ष की उम्र पार कर चुके मतदाताओं के साथ सुपरवाईज़र सेल्फ

लेगा। साथ ही मतदान के दिन उसका विशेष ख्याल रखा जायेगा। सुपरवाईज़र उन्हें सम्मान जनक तरीके से मतदान के लिए ले जायेंगे।

अच्छी पहल से बुजुर्ग मतदाओ को लुभाने की कोशिश की जा रही है।

आजमगढ़:-पुलिया निर्माण हेतु खोदे गए गड्ढे से आए दिन हो रही दुर्घटना

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- मार्टिनगंज फूलपुर बूढ़नपुर को जोड़नें वाला बरदह बूढ़नपुर मार्ग लम्बाई लगभग 75किमी इस मार्ग पर दीदारगंज से सवा किमी उत्तर तरफ स्थित संग्राम पुर गांव के पास मार्ग पर टूटी पुलिया के पुनर्निर्माण हेतु महीनों से गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है जिससे वाहनों के आवागमन में भारी कठिनाईयां होती हैं। अक्सर वाहन खोदे गए गड्ढे के पास -आपस में टकरा जाते है जिससे वाहन चालकों में आपस में तू तू मै मै गाली-गलौज होती रहती है कई वाहन चालक इन गड्ढो में गिरकर घायल भी हो चुके हैं।

अभी 16फरवरी को दीदारगंज की तरफ से अम्बारी की तरफ जा रहे एक मोटर साइकिल पर सवार तीन युवक गड्ढे में मोटर साइकिल से अनियंत्रित होकर गिर गए जिससे गम्भीर रुप से लोग घायल हो गए थे पुलिस की सक्रियता से घायलों को एम्बुलेंस से इलाज हेतु फूलपुर भेजा गया। क्षेत्रिय लोगों ने अतिशीघ्र टूटी हुई पुलिया को बनाए जानें की शासन प्रशासन से मांग की है जिससे सुचारु रुप से वाहनों का आवागमन हो सके और जानलेवा दुर्घटना से बचा जा सके।

आजमगढ़ : कड़ी सुरक्षा के बीच पहली पाली एवं द्वितीय पाली की पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ - आजमगढ़ जिले में पुलिस भर्ती के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर प्रथम दिन की परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई । फूलपुर तहसील क्षेत्र के जनता इंटर कालेज अंबारी को पुलिस भर्ती परीक्षा का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा संपन्न हो गयी । अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर चक्रमण करते रहे।

परीक्षा शुरू होने से पहले से ही परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिला। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे सम्पन्न हुई। द्वितीय पाली की परीक्षा 3 बजे से 5 बजे तक हुई । जनता इंटर कालेज अंबारी में पहली पाली में 384 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे, वही जोनल मजिस्ट्रेट, उड़न दस्ता समेत अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते रहे।

उप जिलाधिकारी फूलपुर श्यामप्रताप सिंह ने बताया कि अम्बारी स्थित जनता इंटर कालेज को पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है । कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा सकुशल संपन्न हुई है।

आजमगढ़:-कम्पोजिट विद्यालय फुलेश का तृतीय वार्षिकोत्सव एवम विदाई समारोह सम्पन्न

एस के यादव

आजमगढ़- शिक्षा क्षेत्र मार्टिनगंज के कम्पोजिट विद्यालय फुलेश का तृतीय वार्षिकोत्सव एवम विदाई समारोह बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्य क्रम के मुख्य अतिथि अश्विनी सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मार्टिनगंज व अरविंद कुमार मौर्य प्रवक्ता डायट द्वय के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पहले मां सरस्वती गीत गाया गया इसके उपरांत स्वागत गीत गाया गया तत्पश्चात बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्य क्रम प्रस्तुत किए गए जैसे स्कूल में नमवा लिखावा जा ,देश प्यारा है -राष्ट्रीय गीत, देवी गीत (काली-काली लट),रंगीलो मारो ढोलना, झण्डा ऊंचा रहेगा, एगो गेरुवा कलर साड़ी, देश रंगीला-रंगीला, अमृत के धार केहु कितनों पियाई, भारत है पहचान मेरी, बारिस की जाए, जिंदगी एक किराए का घर है , देश भक्ति गीत पर डांस,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, विदा क्या करें हम भरे इन नयन से आदि प्रस्तुतियों ने उपस्थित जन समुदाय को मंत्र मुग्ध कर दिया।

कार्य क्रम के मुख्य अतिथि द्वय तथा विशिष्ट अतिथियों एवम पत्रकारों का प्र0अध्यापक राजेश गुप्ता के द्वारा बैज लगा, माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम तथा डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा0चंद्र भान सिंह ब्लाक अध्यक्ष मार्टिनगंज, राम पाल गुप्ता,दिग्विजय सिंह उपाध्यक्ष, राजनरायन यादव के आर पी,कैलाश राम, अशोक कुमार गुप्ता, आतिका सदफ, जगदीश, प्रमोद कुमार, शिव प्रकाश मिश्रा, मंजू मिश्रा, सुमन यादव, अनीता गौतम, सीमा यादव आदि लोग उपस्थित थे। कार्य क्रम का संचालन राजेश यादव एआरपी ने किया। प्र0अध्यापक राजेश गुप्ता ने कार्य क्रम की सफलता पर तथा आए हुए आगंतुकों का आभार जताया।

आजमगढ़ : हत्या का आरोपी गिरफ्तार ,एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में,आलाकत्ल तमंचा व कारतूस बरामद

के एम उपाध्याय

आजमगढ़ - तहबरपुुुुर थाने के तहबरपुुुुर गांव निवासी विवेक कुमार यादव लिखित तहरीर थी कि 13 फरवरी को लगभग 11.30 बजे मैं व मेरे पिता राम प्रकाश यादव घर से खेत की निगरानी करने चिरावल गये थे । मै खेत की निगरानी कर 12.30 बजे घर वापस आ गया। और मेरे पिता वही खेत पर रुक गये और कहे कि तुम चलो मै कुछ देर बाद घर आ रहा हूं । काफी समय हो जाने के बाद जब वह वापस नही आये तो मैने उनके नम्बर पर फोन किया, फोन नही उठा तब मुझे शंका हुई । मैं व मेरे चाचा विनोद पुत्र रमेश अपने पिता की ढुढने के लिये खेत पर गये। शाम लगभग 5 बजे शाम राजेन्द्र यादव के सरसों के खेत में मेरे पिता का रक्त रंजीत शव मिला।

तहबरपुुुुर पुलिस मुकदमा पंजीकृत करके विवेचना शुरू कर दी।विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक रामप्रकाश यादव की महिलाओं के प्रति उसके गांव व आस पड़ोस में आम सोहरत ठीक नही थी। गांव का कोई भी व्यक्ति मृतक को अपने घर पर आना पसन्द नही करता था। मृतक का (आरोपी) राहुल कुमार के घर छिपे तौर पर आना जाना था । जब इसकी जानकारी राहुल कुमार को हुई तो उसने मृतक को अपने घर से आने से मना किया किन्तु मृतक नही माना। उससे क्षुब्ध होकर राहुल कुमार ने अपनी बहन (बाल अपचारी) के साथ मिलकर रामप्रकाश (मृतक) को रास्ते से हटाने की योजना बनायी और योजनानुसार 13 फरवरी को दोपहर मे धोखे से उसे राजेन्द्र यादव के सरसों के खेत मे बुलाया और पीछे से जाकर रामप्रकाश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी । घटना के बाद असलहे को घर मे छिपाकर दोनों फरार हो गये ।

तहबरपुुुुर थानाध्यक्ष मधुपनिका हमराही पुलिस बल के साथ मुकदमे में प्रकाश में आये अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र स्व0 ओमकार भारती निवासी चिरावलपुर थाना तहबरपुर को किशुनदासपुर जाने वाली नहर पटरी पक्की के पास से गिरफ्तार कर लिया। तथा 01 बाल अपचारी (अभियुक्त की बहन) को समय 06.35 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया । पुलिस ने अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल 01 तमंचा व 01 खोखा कारतूस .315 बोर को अभियुक्त के घर से बरामद किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम ने थानाध्यक्ष मधु पनिका के साथ श्रीप्रकाश यादव ,महिला आरक्षी गीता मौर्या, कल्याण सिंह, हरदीश कुमार सिंह मौजूद रहे।

आजमगढ़ : नाबालिक लड़की को अगवा कर सामुहिक दुष्कर्म करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संतोष कुमार मिश्र

आजमगढ़- जिले के थाना कप्तानगंज अंतर्गत एक गांव में एक नाबालिक लड़की के साथ तीन लोगों से रास्ते से अगवा करने के बाद सामुहिक दुष्कर्म किया गया है। लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मेरी लड़की कक्षा आठ की छात्रा है। जो अपने खेत में आलू खोदने जा रही थी। तब तक गांव के तीन मनबढ़ लोगों द्वारा उसे अगवा कर लिया गया। साथ ही किसी अन्य स्थान पर ले जाया गया। उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया गया।

सुबह लड़की रोती हुई घर पर आई तो परिजनों से रो कर आप बीती कहने लगी। इस बात पर नाबालिक लड़की के परिजनों द्वारा कप्तानगंज थाना में तहरीर दी गई। कप्तानगंज पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

इस संबंध में कप्तानगंज इंस्पेक्टर संजय कुमार पाल ने बताया कि पीड़िता के परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए महिला पुलिस के साथ भेजा गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

आजमगढ़ :अम्बारी स्थित कम्पोजिट स्कूल में मनायी गयी कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि, सम्मान समारोह एवं निकाली गयी जागरूकता रैली

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित कम्पोजिट विद्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर की 36वीं पुण्यतिथि नेहरू युवा कल्याण केन्द्र आजमगढ़ के तत्वावधान में मनायी गयी। इस दौरान बच्चों के द्वारा रैली निकाली गयी और युवाओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सर्व प्रथम लोगो ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।

फ़िल्म पट कथा लेखक इम्तियाज हुसैन ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक स्व कर्पूरी ठाकुर ने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बदौलत समाज और देश के उत्थान के लिए कार्य किया था । जो आज भी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है । हिंडाल्को के पूर्व बिशलेसक डॉ सुरेश यादव ने कहा कि स्व कर्पूरी ठाकुर सच्चे समाज सेवी थे । इनके द्वारा चलाये गए आंदोलन से समाज मे बड़ा परिवर्तन हुआ ,जो आज भी लोगों याद करते है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा करके स्व कर्पूरी ठाकुर के अनुनायियों का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है । उनका जन्म 24 जनवरी 1924 एवं मृत्यु 17 फरवरी 1988 को हुआ था । पूर्व प्रिंसिपल हरिबंश यादव एवं मेज़वा वेलफेयर सोसायटी के उप प्रबन्धक आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री तथा दो बार मुख्यमंत्री के रूप में सेवा दिया था । उनकी लोकप्रियता के कारण उन्हें 'जननायक' कहा जाता है। 36 वीं पुण्यतिथि पर 23 जनवरी 2024 को भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरान्त भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न से सम्मानित करने की घोषणा की है। इस दौरान नेहरू युवा कल्याण केन्द्र आजमगढ़ के तत्वावधान में बच्चों के द्वारा रैली निकालकर युवाओं एवं बच्चो को जागरूक किया गया । इस दौरान प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने बच्चो एवं समाज सेवा के प्रति समर्पित युवाओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता डॉ सुरेश यादव एवं संचालन दिनेश यादव ने किया ।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान राम चन्दर ,जितेंद्र यादव , विवेक विश्वकर्मा ,जय किशन पाण्डेय, अजराआज़मी ,सुमित्रा ,आरती , प्रियंका ,साधना ,सुनीता,कविता पाठक आदि लोग रहे प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

आजमगढ़ :पत्रकार जितेंद्र शुक्ल की माता कौशिल्या का निधन ,शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का लगा तांता

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ - फूलपुर तहसील क्षेत्र के पट्टी रूपधर गांव निवासी और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के फूलपुर के अध्यक्ष पत्रकार जितेंद्र शुक्ल की माता कौशल्या देवी का 80 वर्ष की उम्र में शुक्रवार देर शाम निधन हो गया।उनके निधन से गांव और क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई और उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का ताता लग गया।

शनिवार को उनका अंतिम संस्कार महर्षि दुर्वासा धाम के श्मशान घाट पर कर दिया गया। कौशल्या देवी काफी मिलनसार और धार्मिक महिला थी।15दिन पहले उनकी तबियत खराब थी और उनका इलाज अमन क्लीनिक माहुल में चल रहा था। कौशल्या के दो पुत्र है इनके बड़े पुत्र धर्मेंद्र शुक्ल मुंबई में एचडीएफसी बैंक में प्रबंधक और छोटे पुत्र जितेंद्र शुक्ल पत्रकार है।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के फूलपुर इकाई के संरक्षक नजमुस्शहेर आजमी,अध्यक्ष शशिकांत पांडेय,वरुण सिंह, सिद्धेश्वर पाण्डेय ,नरसिंह,डा अदील अहमद,अवनीश सिंह, रघुवंश मणि त्रिपाठी,रानाप्रताप सिंह ,अरविंद विश्वकर्मा,श्याम सिंह,प्रधान विजय यादव आदि रहे।

*आजमगढ़: मीरबक्सपुर गांव में बसपा के कैडर कैंप का आयोजन, लोगों को मायावती सरकार में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों मायावती के मुख्यमंत्रित्व काल में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को बताकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी विधानसभा निजामाबाद के सेक्टर लाहीडीह के मीरबक्सपुर गांव में कैडर कैम्प का आयोजन किया गया।

कैडर कैंप में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता सागर राम रहें। बतौर उन्होंने कहा बहुजन समाज पार्टी की सरकार में प्रतेक गांव में पक्की सड़क, नाली , बिजली पानी की व्यवस्था सुचारु रूप से हो जाती थी। किसी गरीब असहाय ब्यक्ति को कोई परेशान नहीं करता था। बहन जी की सरकार में अभियान चला कर सरकारी विभागों के खाली पदों को बैकलॉग के तहत भरा गया। शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार पर विशेष ध्यान दिया गया। अधिकारी कर्मचारी कार्यलय छोड़ गांवों में जन समस्याओं का समाधान करते थे। गुण्डा मौवाली जेल में थे या फिर प्रदेश छोड़ दिया था। उन्होंने ने लोगों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में बहुजन समाज पार्टी के वगैर कोई सरकार नहीं बना सकता है। सिर्फ हमें एक जुट रहने की जरूरत है। उन्होंने ने कहा कि सभी ज़िम्मेदार हैं।वे गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को बहुजन समाज पार्टी की नीतियों एवं बहन मायावती के मुख्यमंत्रित्व काल में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें। जनता ऊब चुकी है।क बदलाव चाहती है।

कैडर कैंप की अध्यक्षता जितेंद्र कुमार व संचालन विधान सभा अध्यक्ष रामपूजन ने किया। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार विधानसभा सचिव डा0 बाबूराम, रविन्द्र कुमार भारती, राजेश कुमार, निकेलाल, के आलावा सेक्टर, बूथ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गांव के लोग मौजूद रहे।