आजमगढ़:-पुलिया निर्माण हेतु खोदे गए गड्ढे से आए दिन हो रही दुर्घटना
आजमगढ़- मार्टिनगंज फूलपुर बूढ़नपुर को जोड़नें वाला बरदह बूढ़नपुर मार्ग लम्बाई लगभग 75किमी इस मार्ग पर दीदारगंज से सवा किमी उत्तर तरफ स्थित संग्राम पुर गांव के पास मार्ग पर टूटी पुलिया के पुनर्निर्माण हेतु महीनों से गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है जिससे वाहनों के आवागमन में भारी कठिनाईयां होती हैं। अक्सर वाहन खोदे गए गड्ढे के पास -आपस में टकरा जाते है जिससे वाहन चालकों में आपस में तू तू मै मै गाली-गलौज होती रहती है कई वाहन चालक इन गड्ढो में गिरकर घायल भी हो चुके हैं।
अभी 16फरवरी को दीदारगंज की तरफ से अम्बारी की तरफ जा रहे एक मोटर साइकिल पर सवार तीन युवक गड्ढे में मोटर साइकिल से अनियंत्रित होकर गिर गए जिससे गम्भीर रुप से लोग घायल हो गए थे पुलिस की सक्रियता से घायलों को एम्बुलेंस से इलाज हेतु फूलपुर भेजा गया। क्षेत्रिय लोगों ने अतिशीघ्र टूटी हुई पुलिया को बनाए जानें की शासन प्रशासन से मांग की है जिससे सुचारु रुप से वाहनों का आवागमन हो सके और जानलेवा दुर्घटना से बचा जा सके।


















सिद्धेश्वर पाण्डेय




सिद्धेश्वर पाण्डेय


Feb 19 2024, 16:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k