औरंगाबाद में बड़े पैमाने पर हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने फसल को किया नष्ट
औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र के ढकपहरी पहाड़ के समीप बड़े पैमाने पर हो रही अफीम की खेती को पुलिस ने जेसीबी और ट्रैक्टर से न सिर्फ नष्ट किया है बल्कि आग लगाकर उसे जला दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पहड़तल्ली पर करीब 18 एकड़ से अधिक भूमि में अफीम की खेती की जा रही थी। जिसकी भनक पुलिस को लग गई फिर क्या था एएसपी मुकेश कुमार के मौजूदगी में एक टीम गठित की गई और छापेमारी की गई।
विभिन्न जगहों पर हो रही अफीम की खेती को एक जेसीबी और आधा दर्जन ट्रैक्टर खेत में चलवा कर विनष्ट किया गया। करोड़ों रुपए का काला कारोबार इस अफीम की खेती से होने वाला था।
इसकी जानकारी मिलने पर अधिकारियों की टीम ने दलबल के साथ यहां छापेमारी की ।इसमें सीआरपीएफ एसटीएफ जिला पुलिस उत्पाद विभाग वन विभाग की टीम शामिल थी। एएसपी अभियान ने बताया कि ज्यादातर फसल को नष्ट किया गया है यह अभियान अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा भारी संख्या में सुरक्षा बलों की मौजूदगी में या अभियान चलाया गया है।
Feb 18 2024, 19:32