Aurangabad

Feb 18 2024, 16:55

औरंगाबाद में बड़े पैमाने पर हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने फसल को किया नष्ट

औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र के ढकपहरी पहाड़ के समीप बड़े पैमाने पर हो रही अफीम की खेती को पुलिस ने जेसीबी और ट्रैक्टर से न सिर्फ नष्ट किया है बल्कि आग लगाकर उसे जला दिया गया है।

 

जानकारी के अनुसार पहड़तल्ली पर करीब 18 एकड़ से अधिक भूमि में अफीम की खेती की जा रही थी। जिसकी भनक पुलिस को लग गई फिर क्या था एएसपी मुकेश कुमार के मौजूदगी में एक टीम गठित की गई और छापेमारी की गई।

 

विभिन्न जगहों पर हो रही अफीम की खेती को एक जेसीबी और आधा दर्जन ट्रैक्टर खेत में चलवा कर विनष्ट किया गया। करोड़ों रुपए का काला कारोबार इस अफीम की खेती से होने वाला था।

 इसकी जानकारी मिलने पर अधिकारियों की टीम ने दलबल के साथ यहां छापेमारी की ।इसमें सीआरपीएफ एसटीएफ जिला पुलिस उत्पाद विभाग वन विभाग की टीम शामिल थी। एएसपी अभियान ने बताया कि ज्यादातर फसल को नष्ट किया गया है यह अभियान अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा भारी संख्या में सुरक्षा बलों की मौजूदगी में या अभियान चलाया गया है।

Aurangabad

Feb 17 2024, 17:13

औरंगाबाद: यौन शौषण के मामले में दस साल की हुई सज़ा

औरंगाबाद: आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे सह स्पेशल पोक्सो कोर्ट सुनील कुमार सिंह ने गोह थाना कांड संख्या -53/21 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए एकमात्र काराधीन बंदी अभियुक्त अभय कुमार को सज़ा सुनाई है।

स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने बताया कि अभियुक्त अभय कुमार रफीगंज रोड गोह को 13/02/24 को दोषी ठहराया गया था आज़ सजा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए भादंवि धारा 376 और 4 पोक्सो एक्ट में दस साल की सजा और पच्चीस हजार जुर्माना लगाया गया है जुर्माना न देने पर छः माह अतिरिक्त कारावास होगी।

स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने बताया कि प्राथमिकी 07/09/21 को पीड़िता ने दर्ज कराया था जिसमें कहा था कि अभियुक्त ने दो साल से प्रेम संबंध के बाद शादी के झांसा देकर पिछले छः माह से शारीरिक संबंध रखा , फिर शादी से इंकार कर गया।

Aurangabad

Feb 17 2024, 16:45

औरंगाबाद: विवाद के बाद हुई मारपीट में मां-बेटी घायल

औरंगाबाद : मदनपुर थाना क्षेत्र के रामराज बिगहा गांव में शुक्रवार को डायन भूत के विवाद में हुई मारपीट में अनछी कुंवर एवं उसकी पुत्री छोटी कुमारी घायल हो गई। घटना की सूचना पर गांव पहुंच पुलिस ने दोनों का इलाज किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचाया।

 ड्यूटी पर रहे चिकित्सक सुजाता कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 बताया गया कि गांव में किसी की मौत हो गई थी जिसको लेकर डायन का आरोप लगाकर अनछी कुंवर को डंडे से पीटकर घायल कर दिया गया है। बचाने गई पुत्री छोटी कुमारी के साथ मारपीट की गई है।

Aurangabad

Feb 17 2024, 12:14

एनटीपीसी नबीनगर में शुरू हुआ सृजन मेला,मेले के दौरान 40 ग्रामीण छात्र, छात्राओं में बांटी गई छात्रवृत्ति

एनटीपीसी नबीनगर में आयोजित सृजन मेला का उ‌द्घघाटन परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता द्वारा किया गया। 

मेले के दौरान 40 ग्रामीण छात्र, छात्राओं को उत्कर्ष मेधावी छात्रवृत्ति से पुरस्कृत किया गया। यह छात्रवृत्ति एनटीपीसी नबीनगर नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत कई वर्षों से आस पास के गांवों के बच्चो को प्रदान करते आ रही है।

इस दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन एनटीपीसी नबीनगर के स्वरा महिला संघ ने किया है जिसमे सास्कृतिक कार्यकर्म के अलावा अनेको सुप्रदिद्ध दुकानों ने भी अपनी प्रदशनी लगायी है। 

इस कार्यकर्म को खास बनने के लिए स्वरा महिला संघ की सदस्यों ने विभिन्न भोजन एवं क्षेत्रीय पकवानो का स्टाल लगाया है।

मेले के पहले दिन बॉलीवुड की मशहूर गायिका इशिता विश्वकर्मा ने अपने सुरो का जादू बिखेरा और सांस्कृतिक कार्यकर्मों के अलावा विभिन्न दिलचस्प खेल एवं बच्चो के लिए किड्स जोन की भी व्यवस्था की गयी है।

 मेले के दौरान लकी ड्रा भी भी किया गया था, वहीं विजेताओं के लिए लक्की ड्रा में टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन समेत अनेको आकर्षक इनाम लकी ड्रा में सम्मिलित थे

Aurangabad

Feb 16 2024, 21:49

पूर्व मंत्री,विधायक बागी प्रसाद वर्मा हुए रिहा

आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एमपी एमएलए कोर्ट एसीजेएम वन ने एक दशक पुरानी वाद देव थाना कांड संख्या -20/14 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए कुर्था विधायक बागी प्रसाद वर्मा को साक्ष्य के अभाव में

दोषमुक्त कर दिया है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी सूचक ललन प्रसाद सिंह अंचलाधिकारी देव 01/04/14 को बागी प्रसाद वर्मा, सुशील राम, अमरदीप चौधरी पर आदर्श आचार संहिता

उल्लंघन का केस किया था, अधिवक्ता प्रमोद मेहता ने बताया कि उस समय बाग़ी प्रसाद वर्मा औरंगाबाद लोकसभा से जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी थे, और उनका प्रचार वाहन देव में पकड़ा गया था, आज़ भरी न्यायालय में साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त किया गया है,

Aurangabad

Feb 16 2024, 19:13

तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आज से हुआ आगाज, पर्यटन मंत्री प्रेम कुमार ने किया उदघाटन

औरंगाबाद : तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आज से आगाज हो गया है। महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री प्रेम कुमार ने किया।  

 

भगवान सूर्य के जन्मोत्सव को लेकर ऐतिहासिक देव का सूर्य मंदिर दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार है। तीन दिनों तक पूरा देव जगमग रहेगा। बंगाल के कारीगरों द्वारा भव्य तरीके से मंदिर तथा आस पास के जगहों को सजाया गया है।

सूर्य नगरी देव में आज भगवान् सूर्य की भव्य रथ-यात्रा निकाली गयी। देव किला से निकाली गयी इस रथ-यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और नगर भ्रमण किया।रथ यात्रा को लेकर पुरे देव का माहौल भक्तिमय बना हुआ था।

तीन दिवसीय इस महोत्सव मे गायिका अपूर्वा प्रियदर्शी और प्रख्यात सिंगर कुणाल गांजावाला बिखेरेंगे अपना जलवा बिखेरेंगे।

 

उद्घाटन के बाद "सास गारी देवे देवरजी समझा लेवे, ससुराल गेंदा फूल। सैंया छेड़ देवे, ननद चुटकी लेवे, ससुराल गेंदा फूल".. गीत गाकर मशहूर हुई गायिका अपूर्वा प्रियदर्शी की प्रस्तुति होगी। साथ ही "दिल कह रहा है तुझसे युं रिश्ता जोड़ लूँ तेरी धड़कनों को छू लूँ तेरा जिस्म ओढ़ लूँ तेरी धड़कनों को छू लूँ तेरा जिस्म ओढ़ लूँ " से चर्चे में आए प्रख्यात सिंगर कुणाल गांजावाला की प्रस्तुति होगी। महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। 

महोत्सव के दौरान सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। सूर्य मंदिर में न्यास समिति के 'द्वारा भगवान सूर्य का जन्मोत्सव मनाया गया। विधिवत पूजन किया गया। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण की। इसके लिए न्यास समिति सभी तैयारी पूरी कर ली थी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Feb 16 2024, 15:39

जुलूस के दौरान मनचलेरद्वारा दरोगा की बहन तथा वाहन पर हमला मामले मे प्राथमिकी दर्ज, 1 गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले में बीती रात जुलूस के दौरान मनचले ने दरोगा की बहन तथा वाहन पर हमला बोला गया था वही जमकर चालक की पिटाई की गई थी।, जिससे वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ था। इस मामले मे बारुण थाना में प्रथमिकी दर्ज हुई है। वहीं एक को गिरफ्तार किया गया है। घटना बारुण थाना क्षेत्र के ग्राम मौआर खैरा विगहा की है।

आपको बता दू कि कल बीती रात बारुण थाना क्षेत्र के ग्राम मौआर खैरा  टोले बनाही के युवाओं ने सरस्वती पूजा के दौरान बीती रात माँ सारदा की मूर्ति विसर्जन में डीजे साउंड के साथ एक भव्य जुलूस निकाला था। जुलूस बनाही से चलकर जैसे ही खैरा ग्राम के विगहा पर नबीनगर, जम्होर मुख्य पथ पर पहुंची। 

इसी दौरान रिसियप थाना क्षेत्र के ग्राम दुधार निवास उपेंद्र राम अपने बोलेरो गाड़ी से सिरिस ग्राम निवासी सुदामा महतो जो बेतिया थाना में दरोगा के पद पर पोस्टेड है। 

उनके परिवार को लेकर उपेंद्र राम एक रिस्तेदार के घर जा रहे थे।इसी बीच खैरा ग्राम के विगहा पर उनकी सामना बनाही ग्राम की जुलूस से हो गई जुलूस वालो ने उन्हें जाने का रास्ता नही दे रहे थे। जिसको लेकर उन्हों ने युवाओं से रास्ता देने की बात कही। 

इतना कहते ही जुलूस में शामिल युवाओ ने वाहन पर हमला बोल दिया और उसका शीशा तोड़ डाला। जिसकी विरोध करने पर चालक उपेंद्र राम को भी जमकर पिटाई कर डाली। 

घायल उपेंद्र राम ने बताया कि हमे तथा दरोगा जी के परिवार के साथ भी लोगो ने मारपीट किया है और गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।

उन्होंने यह भी बताया है कि घटना को लेकर मैने बारुण थाना को आवेदन दिया हूँ जहाँ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 

बारुण थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया है और आगे की प्रक्रिया में जुट गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Feb 16 2024, 14:26

औरंगाबाद मे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ग्रामीण चिकित्सक की मौत, मरीज देखकर लौटने के दौरान हुआ हादसा

औरंगाबाद : जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के गोवासपुर गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ग्रामीण चिकित्सक की में हो गई। 

ग्रामीण चिकित्सक की पहचान हसपुरा के मखबलपुर निवासी हरिहर यादव के पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है। 

आज शुक्रवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के परिजनों ने बताया कि सूरज रात्रि में हसपुरा के हिबेक नर्सिंग होम में किसी मरीज को देखने गया था और सुबह आने के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने इसे टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही इसकी मौत हो गई। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है।

इधर घटना के बाद परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Feb 16 2024, 13:16

औरंगाबाद मे भीषण सड़क दुर्घटना, कंटेनर और कार की आमने-सामने टक्कर मे पिता-पुत्री की मौत

औरंगाबाद: जिले के वारुण थाना क्षेत्र से एक बहुत ही दर्दनाक सड़क दुर्घटना होने की मामला प्रकाश में आया है. जिसमें दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. मरने वालों में पिता और पुत्री शामिल है. 

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के अहले सुबह ही थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित शिव शक्ति होटल के समीप सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें दो वाहनों में टक्कर हुई है.जिसमें वैगनआर नामक चार पहिया वाहन पर सवार दो लोगों की मौत हो गई है.

टक्कर कंटेनर जिसका नम्बर UP21CN5051 और वैगेनोर नामक कार जिसका नम्बर BR02BJ2215 है. 

थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि उक्त स्थल पर कंटेनर और एक चार पहिया वाहनमें टक्कर हुई. जिससे की चार पहिया वाहन पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं गाड़ी में अन्य सवार तीन लोग सुरक्षित हैं. 

मृतकों की पहचान गया जिले के खिजरसराय के निवासी अनूप प्रसाद(55 वर्ष) व उनकी पुत्री अर्पणा कुमारी(25 वर्ष) के रूप में हुई है. शव को पुलिस में कब्जे में लेकर पोस्मार्टम कराया.

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Feb 16 2024, 13:06

गेल सीएसआर और सांसद सुशील सिंह की बड़ी पहल, प्राथमिक मोबाइल चिकित्सालय का होगा शुभारंभ

औरंगाबाद : सांसद सुशील कुमार सिंह के समन्वय से सीएसआर पहल कार्यक्रम के तहत गेल अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा निःशुल्क चिकित्सा वाहन सेवा औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत औरंगाबाद और गया जिलों में चार मोबाइल मेडिकल वैन चलाने के लिए प्राथमिक मोबाइल चिकित्सालय शुरू किया जा रहा है। 

मेडिकल वैन में एक डॉक्टर (एमबीबीएस) के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम के साथ औरंगाबाद और गया जिले के गांवों में आज 16 फरवरी से एक वर्ष के लिए मुफ्त प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल और मुफ्त दवाएं प्रदान करने के लिए मोबाइल वैन जाएगा ताकि मेरे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य देखभाल प्रदान की जा सके।

सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की ओर से मैं गेल के अध्यक्ष संदीप गुप्ता और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी और गेल के वरिष्ठ प्रबंधन को लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल देने के लिए धन्यवाद देता हूं और लोगों से इस महान सीएसआर से अधिकतम लाभ उठाने का भी अनुरोध करता हूं। 

पूरे भारत मे गैस का कारोबार करने वाली सरकारी कंपनी गेल का बहुत बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं।

जाँच जो उपलब्ध है

ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, हेपेटाईटिस, मलेरिया टायफायड, डेंगू, बी.पी, बुखार एवं जेनरल फिजिकल चेकप।

डॉक्टर का टीम

डॉ. नैयर इकबाल,नजीमुद्दीन अंसारी, राज मोहम्मद फार्मासिस्ट, डॉ. सुभाष कुमार पंडित,ए.एन.एम प्रियंका कुमारी, रोजली एंथोनी। जेनरल सभी मेडिसिन उपलब्ध है।

मौके पर भाजपा वरीय नेता सुनील सिंह, डॉ.आशुतोष कुमार सिंह,देव पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक, जिला महामंत्री मुकेश सिंह,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शुभेन्दु शेखर, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा नेता सह वार्ड पार्षद अशोक सिंह,रविन्द्र शर्मा, विनय शर्मा,रवि सिंह,बुलबुल सिंह,पूर्व जिला मीडिया प्रभारी नलिनी रंजन,ऋषि सिंह,पिन्टू सिंह,उपेन्द्र सिंह एवं सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र