आजमगढ़ : कड़ी सुरक्षा के बीच पहली पाली एवं द्वितीय पाली की पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न
आजमगढ़ - आजमगढ़ जिले में पुलिस भर्ती के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर प्रथम दिन की परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई । फूलपुर तहसील क्षेत्र के जनता इंटर कालेज अंबारी को पुलिस भर्ती परीक्षा का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा संपन्न हो गयी । अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर चक्रमण करते रहे।
परीक्षा शुरू होने से पहले से ही परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिला। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे सम्पन्न हुई। द्वितीय पाली की परीक्षा 3 बजे से 5 बजे तक हुई । जनता इंटर कालेज अंबारी में पहली पाली में 384 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे, वही जोनल मजिस्ट्रेट, उड़न दस्ता समेत अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते रहे।
उप जिलाधिकारी फूलपुर श्यामप्रताप सिंह ने बताया कि अम्बारी स्थित जनता इंटर कालेज को पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है । कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा सकुशल संपन्न हुई है।
Feb 17 2024, 20:10