‘ऑपरेशन कनविक्शन’ के तहत नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के 2 आरोपी को हुई 03-03 साल का कठोर कारावास व म अर्थदण्ड की सजा

गोण्डा- पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा प्राथमिकता से कराते हुए प्रभावी पैरवी कराई गई, जिसके फलस्वरूप छेड़छाड़ करने के आरोपी अभियुक्तों 01. दिलीप कुमार 02. सुनील कुमार को 03-03 वर्षो का कठोर कारावास व प्रत्येक को रू0 17,500/- के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।

थाना करनैलगंज पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की से छेडछाड़ करने के आरोप में 02 अभियुक्तों 01. दिलीप कुमार, 02. सुनील कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिसमें शासकीय अधिवक्ता, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल व थाना करनैलगंज के पैरोकार के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय ए0एस0जे0/एफ0टी0सी0 प्रथम कोर्ट गोण्डा द्वारा 03-03 वर्ष का कठोर कारावास व प्रत्येक को रू0 17,500/- के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी है।

मृतक की तीन माह की गर्भवती पत्नी से बात कर भेजी दो लाख रुपये की आर्थिक मदद

गोण्डा - सपा नेता सूरज सिंह ने बताया कि विधानसभा गोंडा सदर के खिराभा ग्रामसभा के कस्तूरी भाई के भतीजे नकछेद आयु 30 वर्ष की एक्सीडेंट से मृत्यु हो गई थी जो कि हमारे बूथ के एजेंट भी रहते थे, उनकी पत्नी तीन माह गर्भ से भी हैँ...इसकी सूचना जब राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को दी गयी तो उनके परिवार को ₹100000 की आर्थिक मदद की और साथ ही साथ फोन पर वार्ता कर संवेदना प्रकट की।

सूरज सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को यह भी अवगत कराया कि स्वर्गीय रामनारायण यादव पूर्व प्रधान प्रभारी जिला कार्यालय समाजवादी पार्टी ने पार्टी की सेवा पिछले 30 वर्षों से की है, कुछ दिन पहले उनका स्वर्गवास हो गया था, उस समय भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने उनके परिजन का हाल-चाल जाना और साथ ही साथ ₹100000 रू की मदद भी की थी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने फिर दोबारा ₹100000 की मदद कर परिवार को भरोसा दिलाया कि पूरी पार्टी उनके साथ है।

सूरज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी अति संवेदनशील व्यक्ति हैँ मैंने जनपद में किसी भी घटना की सूचना दी है तो उन्होंने मदद करने का काम किया है।

एसपी गोण्डा ने पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रो का किया निरीक्षण, दोनों पालियों की परीक्षा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

गोण्डा - शनिवार को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा- 2023 की प्रथम पाली व द्वितीय पाली की लिखित परीक्षा केन्द्र 01. शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज 02. सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल 03. फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इण्टर कॉलेज 04. श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा 05. राजकीय बालिका इण्टर कालेज, 06. फ़ातिमा इंटर कॉलेज आदि का निरीक्षण कर सकुशल सम्पन्न कराया गया।

निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष, सी0सी0टी0वी0 कैमरो व सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया । परीक्षा केन्द्रों पर लगे मजिस्ट्रेट, परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक व पुलिस के अधिकारी कर्मचारीगण से वार्ता कर परीक्षा को सुचारू रूप से सुचितापूर्ण, निर्विवाद एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया। इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय द्वारा अपने -अपने क्षेत्रो में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जनपद गोण्डा के परीक्षा केन्द्रों व आस-पास लगातार भ्रमण शील रहकर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग किया गया । पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट, परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक व 500 से अधिक पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा जनपद गोण्डा में परीक्षा को सुचारू रूप से सुचितापूर्ण, निर्विवाद, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से कराने हेतु लगी थी।

एसपी के निर्देशन में जनपद के समस्त पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों पर लगे CCTV कैमरों की मॉनीटरिंग हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें मजिस्ट्रेट व पुलिस टीम द्वारा एलईडी टीवी स्क्रीन पर CCTV कैमरों(तीसरी आंख) से जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रो पर सतर्क निगरानी रखते हुए निर्विवाद एवं शान्तिपूर्ण ढंग से आज के दोनो पालियों की परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराया गया।

इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दिनांक 18.02.2024 को जनपद गोण्डा में 25 परीक्षा केन्द्रों पर दोनो पालियों में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा।

पुलिस ने दहेज हत्या मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा- जनपद गोण्डा में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक गोण्डा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-23/2024, धारा 498ए, 304बी, 201 भादवि व 3/ 4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शिवचरन को पुलिस द्वारा अथक प्रयास से आज दिनांक 17.02.2024 को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 22.01.2024 को वादिनी ने थाना को0देहात को सूचना दिया की उसकी पुत्री के ससुरालजनों ने दहेज की माँग को लेकर प्रताड़ित करते हुए जान से मार दिया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 देहात में मु0अ0सं0-23/2024, धारा 498ए, 304बी, 201 भादवि व 3/ 4 डी0पी0 एक्ट बनाम रामप्रताप आदि 03 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। पूर्व में 02 वांछित अभियुक्तो 01. रामप्रताप वर्मा व अभियुक्ता 02. उर्मिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आज दिनांक 17.02.2024 को पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से वांछित अभियुक्त शिवचरन को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

*पुलिस ने फायरिंग कर हत्या करने के मामले में 2 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री राजेश सिंह के नेतृत्व में गठित थाना छपिया पुलिस टीम द्वारा 7 सी0एल0ए0 एक्ट से सम्बन्धित 02 और नामजद आरोपी दुर्गेश यादव और विकास यादव को रेलवे क्रासिंग बभनान रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

बताया जा रहा है कि 13 फरवरी को करीब 12.40 बजे थाना छपिया क्षेत्र के ग्राम महोलीखोरी में आस-पास के दो पक्षों के मध्य रास्ते में टीनशेड लगाने की बात को लेकर विवाद हुआ और मार-पीट व फायरिंग की घटना घटित हुई थी। जिसमें एक पक्ष के 06 लोग घायल हुए थे। घायलों को अस्पताल ले जाते समय एक घायल महिला उम्र लगभग 60 वर्ष की रास्ते में मृत्यु हो गयी।

इस मामले में गब्बर उर्फ राजू यादव आदि 09 नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा स्वाट/सर्विलांस, डाग स्क्वायड, फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुँचकर घटना स्थल निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने 05 टीमों का गठन कर अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष छपिया को निर्देशित किया गया है। दिनांक 14.02.2024 को पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत नामजद 04 आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

शनिवार 17 फरवरी को थाना छपिया पुलिस टीम द्वारा 02 और नामजद अभियुक्तो 01. दुर्गेश यादव व 02. विकास यादव को रेलवे क्रासिंग बभनान रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक, डीएम ने नगर निकाय से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण का दिया निर्देश*

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति/ जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न की गई। जिसमें उन्होंने इस वर्ष कराये गये वृक्षारोपण स्थल के जियो टैगिंग की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग मिले लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण करायें तथा सभी विभाग वृक्षारोपण कार्य में बेहतर प्रगति करके दिखाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के नालों एवं ड्रेन का चीनीकरण करते हुए वाटर ट्रीटमेंट संयंत्र लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में वेटलैंड को अतिक्रमण एवं जलकुंभी से मुक्त किया जाए साथ ही जो वेटलैंड मृत हो चुके हैं उन्हें पुनर्जीवित किया जाए। साथ ही उन्होंने खान निरीक्षक को अवैध खनन रोकने के निर्देश दिये। साथ ही डीएम ने स्थानीय निकाय से जनित नागरिक ठोस अपशिष्ट के अंतिम निस्तारण, अस्पतालों से उत्पन्न होने वाले बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण करने, सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला, डीपीआरओ सहित सभी संबंधित अधिकारी का उपस्थित रहे।

*पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों पर लगे CCTV कैमरों की मॉनीटरिंग के लिए एसपी कार्यालय में कण्ट्रोल रूम स्थापित*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद के समस्त पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों पर लगे CCTV कैमरों की मॉनीटरिंग हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

जिसमें मजिस्ट्रेट व पुलिस टीम द्वारा एलईडी स्क्रीन पर CCTV कैमरों से जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सतर्क निगरानी रखते हुए निर्विवाद एवं शान्तिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराया जा रहा है।

*सीएम डैशबोर्ड पर चल रही योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा, खराब रैंकिंग वाले विभागों को लगाई जमकर फटकार*

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही विकास योजनाओं की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी जी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, प्रोबेशन विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, खादी ग्रामोद्योग, उद्योग विभाग, लोक निर्माण विभाग, मत्स्य पालन, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग, सेतु निगम, ग्राम्य विकास विभाग आदि की समीक्षा की। खराब रैंकिग बाले विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुयें सुधार लाने की हिदायत दी।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निरंतर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहें और अपनी विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें, निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें। कहा कि संबंधित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से ले। मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को डाटा प्रस्तुत किया जाता है, डाटा फीड करते समय कोई भी फर्जीवाड़ा न किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग छोटी से छोटी कमी पर ध्यान देते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार लाएं यदि अगली बैठक में रैंकिंग में सुधार नहीं होता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जो विभाग लगातार खराब रैंकिंग ला रहे हैं वह क्षमता से अधिक कार्य कर करके रैंकिंग का सुधारें।

इन योजनाओं की हुई समीक्षा

जिलाधिकारी द्वारा बायोमेडिकल उपकरण का रखरखाव, विद्युत आपूर्ति, जल जीवन मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, पशु टीकाकरण, सैतुओं का निर्माण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित कई अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों औद्यौगिक सेवा प्रतिष्ठानों के स्वतन्त्र फेडरेशन द्वारा भारत बंद पर सौंपा ज्ञापन

गोण्डा। सीटू सहित संयुक्त किसान मोर्चा एवं अखिल भारतीय केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों औद्यौगिक सेवा प्रतिष्ठानों के स्वतन्त्र फेडरेशन द्वारा भारत बंद पर उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सहायक श्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने के पूर्व जन सभा का अयोजन किया गया ।

जिसकी अध्यक्षता स्वामीनाथ व राधा देवी ने किया तथा संचालन विनीत तिवारी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए सीआईटीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने बत्तीस सूत्रीय मांग पत्र को विस्तृत रुप से सभा में रखा जिसमें मुख्य रूप से न्यूनतम वेतनमान 26000/रूपये प्रति माह करने, चार लेबर कोड को समाप्त करने, किसानों और खेतिहर मजदूरों को पेंशन रूपये 10000/ प्रतिमाह, संविदा निविदा कर्मचारियों को स्थाई कर्मचारियों के रुप में नियुक्ति करना, पीएफ बोनस चिकित्सा सुविधा आदि शामिल करने, सार्वजनिक संपत्तियों का निजीकरण रोकने आदि मांग पत्र में कहा गया है।

 यूपीएमएसआरए के जिला अध्यक्ष सन्तोष कुमार शुक्ला ने कहा कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के लिए सेल्स प्रोमोशन इम्प्लाइज एक्ट 1976 को कड़ाई से लागू करने, फिक्स्ड टर्म एंप्लॉयमेंट को खत्म करने, जीपीएस से निगरानी बंद करने तथा सभी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के लिए पीएफ बोनस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने चाहिए।

पूर्वांचल चीनी मिल कर्मचारी यूनियन के नेता ईश्वर शरण शुक्ल ने कहा कि शुगर के लिए वेज बोर्ड के वेतनमान का पुनरीक्षण किया जाय तथा नई पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाय। धरने में रवींद्र सिंह, अंबरीश तिवारी, पवन पांडेय, आनन्द सिंह, अनंत राम पांडेय, सुनील तिवारी, कौशलेंद्र शुक्ला, गुड़िया, बबलू, पवन कुमार, दिनेश कुमार, मंदिरा , शैल कुमारी, दाया, बंटी, चंद्रेश , आनंद त्रिपाठी , गौरी शंकर मिश्रा सहित तमाम साथी शामिल थे।

अब 23 फरवरी को होगी जिला पंचायत की बैठक

गोण्डा । जिला पंचायत गोण्डा के सामान्य बैठक जिला पंचायत अध्यक्षता में 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभागार में आहूत की गई है।

बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 2024-25 हेतु जनपद गोंडा के श्रम बजट की स्वीकृति, वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत की विकास योजना की स्वीकृति, 2023-24 के पुनरीक्षित बजट की स्वीकृति, 2024-25 के मूल बजट की स्वीकृति आदि पर विचार किया जाएगा।