आजमगढ़ :अम्बारी स्थित कम्पोजिट स्कूल में मनायी गयी कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि, सम्मान समारोह एवं निकाली गयी जागरूकता रैली

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित कम्पोजिट विद्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर की 36वीं पुण्यतिथि नेहरू युवा कल्याण केन्द्र आजमगढ़ के तत्वावधान में मनायी गयी। इस दौरान बच्चों के द्वारा रैली निकाली गयी और युवाओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सर्व प्रथम लोगो ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।

फ़िल्म पट कथा लेखक इम्तियाज हुसैन ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक स्व कर्पूरी ठाकुर ने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बदौलत समाज और देश के उत्थान के लिए कार्य किया था । जो आज भी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है । हिंडाल्को के पूर्व बिशलेसक डॉ सुरेश यादव ने कहा कि स्व कर्पूरी ठाकुर सच्चे समाज सेवी थे । इनके द्वारा चलाये गए आंदोलन से समाज मे बड़ा परिवर्तन हुआ ,जो आज भी लोगों याद करते है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा करके स्व कर्पूरी ठाकुर के अनुनायियों का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है । उनका जन्म 24 जनवरी 1924 एवं मृत्यु 17 फरवरी 1988 को हुआ था । पूर्व प्रिंसिपल हरिबंश यादव एवं मेज़वा वेलफेयर सोसायटी के उप प्रबन्धक आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री तथा दो बार मुख्यमंत्री के रूप में सेवा दिया था । उनकी लोकप्रियता के कारण उन्हें 'जननायक' कहा जाता है। 36 वीं पुण्यतिथि पर 23 जनवरी 2024 को भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरान्त भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न से सम्मानित करने की घोषणा की है। इस दौरान नेहरू युवा कल्याण केन्द्र आजमगढ़ के तत्वावधान में बच्चों के द्वारा रैली निकालकर युवाओं एवं बच्चो को जागरूक किया गया । इस दौरान प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने बच्चो एवं समाज सेवा के प्रति समर्पित युवाओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता डॉ सुरेश यादव एवं संचालन दिनेश यादव ने किया ।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान राम चन्दर ,जितेंद्र यादव , विवेक विश्वकर्मा ,जय किशन पाण्डेय, अजराआज़मी ,सुमित्रा ,आरती , प्रियंका ,साधना ,सुनीता,कविता पाठक आदि लोग रहे प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

आजमगढ़ :पत्रकार जितेंद्र शुक्ल की माता कौशिल्या का निधन ,शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का लगा तांता

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ - फूलपुर तहसील क्षेत्र के पट्टी रूपधर गांव निवासी और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के फूलपुर के अध्यक्ष पत्रकार जितेंद्र शुक्ल की माता कौशल्या देवी का 80 वर्ष की उम्र में शुक्रवार देर शाम निधन हो गया।उनके निधन से गांव और क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई और उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का ताता लग गया।

शनिवार को उनका अंतिम संस्कार महर्षि दुर्वासा धाम के श्मशान घाट पर कर दिया गया। कौशल्या देवी काफी मिलनसार और धार्मिक महिला थी।15दिन पहले उनकी तबियत खराब थी और उनका इलाज अमन क्लीनिक माहुल में चल रहा था। कौशल्या के दो पुत्र है इनके बड़े पुत्र धर्मेंद्र शुक्ल मुंबई में एचडीएफसी बैंक में प्रबंधक और छोटे पुत्र जितेंद्र शुक्ल पत्रकार है।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के फूलपुर इकाई के संरक्षक नजमुस्शहेर आजमी,अध्यक्ष शशिकांत पांडेय,वरुण सिंह, सिद्धेश्वर पाण्डेय ,नरसिंह,डा अदील अहमद,अवनीश सिंह, रघुवंश मणि त्रिपाठी,रानाप्रताप सिंह ,अरविंद विश्वकर्मा,श्याम सिंह,प्रधान विजय यादव आदि रहे।

*आजमगढ़: मीरबक्सपुर गांव में बसपा के कैडर कैंप का आयोजन, लोगों को मायावती सरकार में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों मायावती के मुख्यमंत्रित्व काल में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को बताकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी विधानसभा निजामाबाद के सेक्टर लाहीडीह के मीरबक्सपुर गांव में कैडर कैम्प का आयोजन किया गया।

कैडर कैंप में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता सागर राम रहें। बतौर उन्होंने कहा बहुजन समाज पार्टी की सरकार में प्रतेक गांव में पक्की सड़क, नाली , बिजली पानी की व्यवस्था सुचारु रूप से हो जाती थी। किसी गरीब असहाय ब्यक्ति को कोई परेशान नहीं करता था। बहन जी की सरकार में अभियान चला कर सरकारी विभागों के खाली पदों को बैकलॉग के तहत भरा गया। शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार पर विशेष ध्यान दिया गया। अधिकारी कर्मचारी कार्यलय छोड़ गांवों में जन समस्याओं का समाधान करते थे। गुण्डा मौवाली जेल में थे या फिर प्रदेश छोड़ दिया था। उन्होंने ने लोगों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में बहुजन समाज पार्टी के वगैर कोई सरकार नहीं बना सकता है। सिर्फ हमें एक जुट रहने की जरूरत है। उन्होंने ने कहा कि सभी ज़िम्मेदार हैं।वे गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को बहुजन समाज पार्टी की नीतियों एवं बहन मायावती के मुख्यमंत्रित्व काल में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें। जनता ऊब चुकी है।क बदलाव चाहती है।

कैडर कैंप की अध्यक्षता जितेंद्र कुमार व संचालन विधान सभा अध्यक्ष रामपूजन ने किया। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार विधानसभा सचिव डा0 बाबूराम, रविन्द्र कुमार भारती, राजेश कुमार, निकेलाल, के आलावा सेक्टर, बूथ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गांव के लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़:-जल जीवन मिशन के ठेकेदार की मनमानी हरी फसलों को रौंद बिछाई पाईप

एस के यादव

मार्टीनगंज(आजमगढ़)। विकास खंड क्षेत्र मार्टिनगंज के फुलेश गांव में जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार ने मनमाने ढंग से खेत में खड़ी हरी फसलों को रौंदते हुए 15-16की रात्रि में जल जीवन मिशन के तहत पाईप को बिछा दिया सुबह जब किसान अपनें अपनें खेत की तरफ निगरानी करनें गए तो अपनी हरी फसलों को देखकर दंग रह गए जब ठेकेदार से इस विषय में बात की तो ठेकेदार ने कहा कि हम इसी तरह से काम कराएंगे जो करना है कर लेना ।

गांव के किसान धनंजय मिश्रा, मंगल देव मिश्रा, मंटू शर्मा, पारस नाथ मिश्रा, दिनेश मिश्रा, आदित्य प्रसाद मिश्रा, सत्येंद्र अस्थाना, दिनेश अस्थाना, रमेश अस्थाना आदि लोगों ने ठेकेदार के द्वारा पाईप बिछानें में बर्बाद फसल की जांच कर दोषी ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनें की उच्चाधिकारियों से मांग की है जिससे हम किसानों को न्याय मिल सके।

इस विषय में जब खंड विकास अधिकारी मार्टिनगंज से बात की गई तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब न देकर ठेकेदार का नम्बर मांगनें लगे ,सीडीओ से कई बार फोन पर सम्पर्क साधनें की कोशिश की फोन नहीं उठा। किसानों में आक्रोष है।

आजमगढ़:-अंबारी में 1536 अभ्यर्थी देंगे पुलिस भर्ती परीक्षा

वी कुमार यदुवंशी,

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र का जनता इंटर कालेज अंबारी पुलिस भर्ती का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर 15 सौ से अधिक परीक्षार्थी एलाट किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा 17 और 18 जनवरी को पुलिस भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई है। इसी के लिए जनता इंटर कालेज अंबारी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

आगामी 17 एवं 18 फरवरी को सुबह 10 बजे से 12 बजे और शाम 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है। अभ्यर्थी वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिए हैं। जनता इंटर कालेज अंबारी में प्रत्येक पाली में 384 अभ्यर्थियों का एलॉटमेंट किया गया है।

उपजिलाधिकारी फूलपुर श्यामप्रताप सिंह का कहना है कि फूलपुर में अम्बारी स्थित जनता इंटर कालेज को पुलिस भर्ती परीक्षा बोर्ड के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया । यहाँ पर 17 और 18 फरवरी को परीक्षा होगी । जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गयी है ।

आजमगढ़ : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय,निजामाबाद ( आजमगढ़ ) । निजामाबाद थाने के मोहज्जमुर गांव निवासी विद्यासागर पुत्र अवधराज मौर्या ने थाना सरायमीर पर लिखित तहरीर दी कि 12 फरवरी को वादी की सुपर स्पलेण्डर मोटरसाइकिल संजरपुर के इकबाल नर्सिंग होम से चोरी हो गयी।

जिसके सम्बन्ध थाना सरायमीर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया ।थाने के उ0नि0 योगेन्द्र कुमार हमराही पुलिस बल के साथ मौजूद थे। सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गये मोटरसाइकिल लेकर एक व्यक्ति खण्डवारी नहर से आ रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची व उक्त व्यक्ति को पकड़कर उससे पूछताछ की गयी तो अपना नाम शहजान अहमद पुत्र सेराज अहमद सा0 भादी चुंगी थाना शाहगंज जनपद जौनपुर बताया ।

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त का चालान कर दिया। गिरफ्तारी में थाने के का0 पवनेश प्रताप सिंह, का0 अरविन्द गौतम मौजूद रहे।

किसान व मजदूर संयुक्त होकर भरें हुंकार

के एम उपाध्याय,निजामाबाद ( आजमगढ़ )। संयुक्त किसान मोर्चा आजमगढ़ के तत्वावधान में विभिन्न किसान-मजदूर-कर्मचारी-छात्र संगठन -क्रांतिकारी किसान यूनियन, किसान संग्राम समिति,भारतीय किसान यूनियन,अ.भा.किसान सभा,अ.भा.किसान महासभा,जय किसान आंदोलन, संयुक्त किसान-खेत मजदूर संघ, खेत मजदूर किसान संग्राम समिति, जन मुक्ति मोर्चा -किसान मंच, अ.भा.प्रगतिशील छात्र मंच,एआईपईएसएफ,बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन के आनंद, पोस्ट आफिस,बैंक कर्मचारी संगठन आदि ने मिलकर औद्योगिक क्षेत्रीय हड़ताल और ग्रामीण भारत बंद के अवसर पर जज्जी मैदान से स्वामी विवेकानंद चौक से नेहरू हाल, त्रिमूर्ति चौक, गांधी चौक से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक जुलूस मार्च निकाला और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम बीस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

जुलूस में किसान मजदूर महिलाओं, छात्रों के हाथ में तख्तियां थीं। तख्तियों पर भारत रत्न स्वामीनाथन की सिफारिश के अनुसार C2 +50% फार्मूले से सभी फसलों के सम्पूर्ण लागत का डेढ़ गुना एम.एस.पी. की कानूनी गारंटी ; आजमगढ़ एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना को रद्द करो, स्कीम वर्कर्स, कर्मचारियों, मजदूरों आदि मुद्दों से जुड़े नारे लिखे हुए थे।

वक्ताओं ने कहा कि 16 फरवरी भारत के संविधान में निहित लोकतंत्र, संघवाद, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के बुनियादी सिद्धांतों को बचाने के मूल भावना से प्रेरित बताया।उन्होंने सभी धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों से अनुरोध किया कि वे घृणित धार्मिक कट्टरता और अंधराष्ट्रवाद का मुकाबला करने और लोगों की वास्तविक आजीविका के मुद्दों को राष्ट्रीय एजेंडे में वापस लाने के लिए किसानों और श्रमिकों के जारी इस संयुक्त संघर्ष का हिस्सा बनने का अनुरोध किया।

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 सिर्फ मोदी-मोदी, मंदिर -मस्जिद पर नहीं, मुद्दों पर होगा। मुद्दों की लड़ाई अब किसान-मजदूर शुरू कर चुके हैं।इससे सुंदर राजनीति हो सकती, इससे बड़ी देशभक्ति नहीं हो सकती। क्योंकि मामला सिर्फ किसान मजदूर का नहीं,पूरे देश का है। पैसा यदि गांव में पहुंचेगा तो गांव से पलायन कर होगा, मजदूरों को स्लम में रहने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा, पर्यावरण संरक्षण होगा। किसानों के साथ न्याय का मतलब भारत के साथ न्याय है।

वक्ताओं ने कहा कि किसानों की कोई भी मांग नई नहीं है, वे अपनी पुरानी मांगों को ही दोहरा रहे हैं, जिन पर सरकार के साथ अनेकों बार बातचीत कर ज्ञापन दे चुके हैं। अभी किसान और मजदूर संगठन भी एक साथ आ गये हैं तो उन दोनों की मांगें एक साथ जुड़ गई हैं, जिसमें ग्रामीण मजदूरों के लिए मनरेगा के तहत 200 दिन की मजदूरी और 700 रूपये प्रतिदिन मजदूरी देने की बात कही गई है।

साथ ही न्यूनतम मजदूरी लागू करने और श्रम संहिताओं को रद्द करने की बात कही गई है।साथ ही आजमगढ़ एयरपोर्ट विस्तारीकरण में बहुफसली जमीन, घनी आबादी के मकानों को बचाने के लिए खिरिया बाग में 488दिनों से किसानों का धरना जारी है, चीनी मिल चलाने की मांग को लेकर देवरिया में 105दिनों से किसान धरना दे रहे हैं। किसानों की जायज मांगों को सरकार कब तक नजरअंदाज करेगी।

सरकार, पूंजीपति पक्षीय मीडिया और बुद्धिजीवियों से प्रचारित करवा रही है कि MSP का बोझ देश सहन नहीं कर पायेगा। पूंजीपतियों को लाखों करोड़ रूपये की छूट दी जाती है; उनको सस्ती दर पर जमीनें आवंटित की जाती हैं और 25 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा का बैंक लोन को माफ (बट्टे खाते में डाल दिया गया) कर दिया जाता है।

दूसरी तरफ किसानों को सब्सिडी वाला खाद भी नहीं मिल पाता है और उनको महंगे दाम पर यूरिया, पोटाश और डीएपी बाजार से लेने पड़ते हैं। उन्हें खाद पाने के लिये और फसल का उचित दाम मांगने पर भी पुलिस की लाठियां खानी पड़ रही है।

जुलूस मार्च और ज्ञापन सौंपने में अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का.जय प्रकाश नारायण, सुदर्शन,किसान संग्राम समिति से दुखहरन राम , तेज बहादुर, रामाश्रय यादव, समाजिक न्याय आंदोलन के जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव,क्रांतिकारी किसान यूनियन के आजमगढ़ मंडल प्रभारी रामनयन यादव,अ.भा.किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य का.वेद प्रकाश उपाध्याय,अ.भा.खेत मजदूर सभा के रामजनम यादव,जय किसान आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष राजनेत यादव,खेत-मजदूर किसान संग्राम समिति के का. नंदलाल,जनमुक्ति मोर्चा (किसान मंच) के राजेश आज़ाद, जनवादी लोकमंच से दानबहादुर मौर्य,एआईपईएस के राहुल विद्यार्थी, संदीप, संयुक्त किसान मजदूर संघ के रामराज , अवधेश यादव, सुनील भाई,भाकियू से भीमराम,का.विनोद सिंह ,चंद्रधारी, सत्येन्द्र, प्रेमनारायण, जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा (खिरिया बाग) से फूलमती, विद्या, तारा, निर्मल, नकछेद राय, तुफानी सरोज, नंदलाल, गिरधारी, रिजवान, हरिओम, राजनाथ,मंगरू, रामनिहोर, इंद्रजीत, लालमन, हरिलाल, रामपति, जंगबहादुर, रमेश, रामपलट, मिसरी वर्मा ,सुबेदार, सुरेन्र्द ,रामकरन यादव,गोपाल यादव, गोविंद ,विजय, लाभई यादव , रामनाथ,जगनंदन मास्टर,श्रीराम,फूलचन्द,दिनेश राम,जगरोपन यादव-बाढ़पीड़ीत संगठन-संथापक,वैरागी,राम किशुन, राम दुलार,रामसिंगार राजभर ,रामचरनराम,टेकई राम, रामदुलार,दयाराम,नन्दलाल,रामरूप यादव,बलिराम,दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार,राम शब्द राम, विरेन्द्र , रामजीत प्रजापति, मंगन यादव, का.हरचरन, हरिश्चन्द्र राजभर, हीरा, हवलदार,भीम आदि शामिल रहे।

आजमगढ़ : पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल ,घायल बदमाश ने दो छात्रों का किया था अपहरण

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ ।अहरौला थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह कोठरा मोड़ के पास पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश रामप्रवेश यादव उर्फ प्रवेश पुत्र सीताराम घायल हो गया, घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

उसके पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। घायल बदमाश द्वारा सोमवार को दो छात्रों का अपहरण कर लिया गया था, लेकिन पुलिस ने दोनों छात्रों को बरामद कर लिया था।

बताते चले कि फूलपुर के दुर्वासा निवासी देवप्रिय व राम किंकर गिरी ने अहरौला क्षेत्र के किसी स्कूल से बोर्ड परीक्षा का फार्म भरा था। सोमवार को दोनों प्रवेश पत्र लेने के लिए स्कूल पर आए थे। प्रवेश पत्र लेकर दोनों वापस लौट रहे थे। स्कूल के बाहर ही तीन युवकों ने उनकी बाइक की चाबी छीन ली।

आरोप है कि गहजी पोखरे पर ले जाकर उनकी पिटाई की गई। तमंचे से धमकाकर 20 हजार की मांग की गई। अपहरणकर्ताओं ने छात्रों से कहा कि जनसेवा केंद्र से पैसा निकालकर दो। छात्रों ने घर पूछने की बात कही तो दोनों के हाथ में तमंचा थमाकर फोटो खींच लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी गई।

अपहरणकर्ता दोंनो छात्रों को कार से लेकर वापस अहरौला की तरफ लौट रहे थे। इस बीच पुलिस की गाड़ी आती हुई दिखाई दी तो अपहरणकर्ताओं ने दोनों को अपने वाहन से उतार दिया और फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी थी कि आज सुबह कोठरा मोड़ के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से बदमाश रामप्रवेश यादव उर्फ प्रवेश घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आजमगढ़:कंपोजिट विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर (आजमगढ़)। शिक्षा क्षेत्र फूलपुर के पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय पुष्पनगर का वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक सम्मेलन गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि तहसीलदार मार्टिनगंज राजू कुमार, विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार, डायट मेंटर अरविंद कुमार मौर्य एवं कार्यक्रम संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी फूलपुर राजीव कुमार यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत, डीजे डांस, प्रहसन, लघुनाटिका, होली गीत कौवाली आदि की मनमोहक प्रस्तुतियों ने कार्य क्रम में उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। कार्यक्रम का संचालन विकास मिश्रा ने किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज फुलेश के प्रधानाचार्य आलोक शुक्ला, शैलेन्द्र कुमार सिंह, अखिलेश सिंह,जेसीआई फूलपुर धीरज मिश्रा, राम मिलन चौहान, कृष्ण चंद चौधरी, राज कुमार यादव, लक्ष्मीशंकर यादव ,सैयद हसन अख्तर, दुर्गेश मिश्र, दीपक राजभर आदि लोग उपस्थित थे।

आजमगढ़ : फरार अभियुक्त के घर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा

के एम उपाध्याय,निजामाबाद ( आजमगढ़ ) । अभियुक्त राम निवास यादव पुत्र गुरुचरन यादव साकिन सरदहा थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ सम्बन्धित मु0अ0सं0-513/2023 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ की विवेचना थानाध्यक्ष थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा सम्पादित की जा रही है। के घर विभिन्न तिथियों में दबिश दी गयी परन्तु अभियुक्त गिरफ्तार नहीं हुआ। और न ही न्यायालय में हाजिर हुआ।

न्यायालय ए0एस0जे0 कोर्ट नं0 06 (गैंगेस्टर कोर्ट) आजमगढ़ के आदेश के क्रम में 82 सीआरपीसी की नोटिस व्यापक प्रचार प्रसार तथा मुनादी कराते हुए घर तथा सर्वविदित स्थानों पर नोटिस की प्रति चस्पा की गयी है।