नवादा :- गॉधी इंटर विद्यालय में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और उप विकास आयुक्त के ने संयुक्त रूप से किया औचक निरीक्षण।

    आज वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक), परीक्षा-2024 के क्रम में गॉधी इंटर विद्यालय, नवादा में जिला पदाधिकारी नवादा, पुलिस अधीक्षक नवादा और उप विकास आयुक्त नवादा के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

गॉधी इंटर विद्यालय में 01, कन्या इंटर विद्यालय में 01, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में 02 परीक्षार्थी चीट-पुर्जा के साथ कदाचार में लिप्त पाये गए, जिन्हें परीक्षा से निष्कासित करते हुए नियमानुकूल कार्रवाई किया गया। निष्कासित परीक्षार्थियों के संबंधित कमरों के वीक्षकों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए वीक्षण कार्य से मुक्त करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा को दिया गया।

साथ ही संबंधित केन्द्राधीक्षकों से स्पष्टीकरण करने का निदेश जिला पदाधिकारी, नवादा द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा को दिया गया। 

प्रतिनियुक्त स्टैटिक उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों के स्टैटिक एवं फ्रिस्किंग कार्य हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/कर्मी को सख्त फटकार लगायी गयी। सभी अभिभावकों से अपेक्षा है कि अच्छे शैक्षणिक माहौल बनाये रखने में मदद करेंगे।

     जिला नियंत्रण कक्ष नवादा से प्राप्त सूचना के अनुसार अन्य सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण स्वच्छ और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई। अपर समाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त परीक्षा केन्द्रों पर लागातार निरीक्षण और पर्यवेक्षण करते रहे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा :- (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का होगा आयोजन।

   

 श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेषानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक-19.02.2024 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एस0 -एन0 स्टाफींग सॉल्यूसन कम्पनी भाग ले रही है।

जिसमें मशीन ऑपरेटर 20 पद के लिए योग्यता वारहवीं,

आई0टी0आई0 एवं डिप्लोमा होना चाहिए। वेतन 17500 सी0टी0सी0 के साथ ई0पी0एफ0, ई0एस0आई0सी0 की सुविधा। उम्र 18 से 35 वर्ष। जॉब लोकेषन राजस्थान है।

    इच्छुक आवेदक अपने  शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से

आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नही हैं वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के षर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा :- डीएम ने संयुक्त रूप से जिले के पदाधिकारी के साथ की समीक्षात्मक बैठक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा एवं श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर लोक सभा आम निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निश्चित समय पर सम्पन्न कराने के लिए अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल

पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक किए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सभी अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता दें। 

    जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण करें। मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर आधारभूत सुविधाएं (पानी, बिजली, शौचालय आदि) का फिडबैक दें।

मतदान केन्द्रों पर इंटरनेट सेवा के लिए निरीक्षण करें। मतदान केन्द्रों का रूट चार्ट एवं कम्यूनिकेशन प्लान बनाकर निर्वाचन में भेजेंगे। उन्होंने असैनिक बलों के आवासन के लिए आवासन स्थल का चयन कर सूची भेजने का निर्देश दिया। अन्तर्राजीय/अन्तर्जिला के समीप स्थित मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर फिडबैक लेंगे एवं थाना स्तर पर बैठक भी करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वीवीआई एवं वीआईपी जनप्रतिनिधियों का नाम का सत्यापन करा लेंगे। 

   जिला पदाधिकारी द्वारा परिवहन विभाग को निर्देश दिया गया कि गाड़ी का आकलन कर लेना है। उन्होंने उत्पाद अधीक्षक को हॉट स्पॉट स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान के पूर्व, मतदान के समय तथा मतदान के बाद सम्पन्न होने वाली क्रियाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी उपस्थित अधिकारियों को दिया। 

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के दायित्व का निर्वहन सभी अधिकारियों को करना है। प्रखंड विकास पदाधिकारी कौआकोल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी हिसुआ को बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर जिला पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण पूछने का दिया निर्देश। 

   बैठक में अपर समाहर्त्ता नवादा, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा जिले में मौसम का पूर्वानुमान व किसान एडवाइजरी पर संकट, केवीके 1 मार्च से एक मात्र कृषि मौसम इकाई को बंद करने का जारी किया पत्र

नवादा : जिले में मौसम पूर्वानुमान और मौसम के हिसाब से किसानों के लिए जारी होने वाली एडवाइजरी पर संकट आ गया है। अगले महीने से न तो मौसम का पूर्वानुमान मिलेगा और न ही किसानों के लिए एडवाइजरी मिलेगी।

जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल कृषि विज्ञान केन्द्र सेखोदेवरा में संचालित जिले की एक मात्र कृषि मौसम इकाई 1 मार्च से बंद हो जाएगी। सरकार की ओर से कृषि विज्ञान केन्द्र को पत्र जारी कर दिया गया है। अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की है। 

कृषि विज्ञान केंद्र स्थित जिला कृषि मौसम इकाई को 29 फरवरी के बाद बंद किया जा रहा है। इसके कारण अब जिले के किसानों को मौसम से संबंधित जानकारी समय पर नहीं मिल पाएगी। इससे किसानों को फसल उत्पादन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जबकि जिले में अधिकतम लोग खेती किसानी पर ही निर्भर है। बंद किये जाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, सभी लाईसेंसी शस्त्रों एवं उपलब्ध कारतूसों का इस तिथि को फिजिकल वेरिफिकेशन कराने का जारी किया

नवादा :- जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में जिला के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को सूचित किया गया है कि आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर विधि व्यवस्था, स्वच्छ, भयमुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से नवादा जिला अर्न्तगत सभी लाईसेंसी शस्त्रों एवं उपलब्ध कारतूसों का भौतिक सत्यापन (फिजिकल वेरिफिकेशन) कराया जाना अनिवार्य है। 

उक्त आलोक में नवादा जिला के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्र एवं उपलब्ध कारतूस का संबंधित थाना पर शस्त्र सत्यापन के लिए दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कार्यक्रम (थानावार) दिनांक 27 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक निम्नवत निर्धारित किया जाता है:-

    

नगर थाना/मुफस्सिल का अंचल अधिकारी, नवादा द्वारा किया जायेगा। बुन्देलखण्ड/कादिरगंज ओपी-राजस्व अधिकारी नवादा सदर, हिसुआ थाना- अंचल अधिकारी हिसुआ, वारिसलीगंज थाना-अंचल अधिकारी वारिसलीगंज, काशीचक थाना-अंचल अधिकारी काशीचक, शाहपुर ओपी-राजस्व अधिकारी काशीचक, पकरीबरावां थाना-अंचल अधिकारी पकरीबरावां, धमौल ओपी-राजस्व अधिकारी पकरीबरावां, कौआकोल थाना-अंचल अधिकारी कौआकोल, रूपौ ओपी-राजस्व अधिकारी कौआकोल, नारदीगंज थाना-अंचल अधिकारी नारदीगंज, रोह थाना-अंचल अधिकारी रोह, गोविन्दपुर थाना-अंचल अधिकारी गोविन्दपुर, अकबरपुर थाना-अंचल अधिकारी अकबरपुर, सिरदला थाना-अंचल अधिकारी सिरदला, नरहट थाना-अंचल अधिकारी नरहट, रजौली थाना-अंचल अधिकारी रजौली, मेसकौर थाना-अंचल अधिकारी मेसकौर, सीतामढ़ी ओपी-राजस्व अधिकारी मेसकौर द्वारा शस्त्र सत्यापन किया जायेगा।  

     

सभी संबंधित प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी निर्धारित तिथि को शस्त्रों एवं उपलब्ध कारतूस का भौतिक सत्यापन निर्धारित स्थल पर करना सुनिष्चित करेंगे। सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्तिधारियों के विरूद्ध आयुध अधिनियम-1959 की धारा 19 की उपधारा-2 के अधीन दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 24 घंटे के अंदर 36 फरार अपरधियों को किया गिरफ्तार

नवादा :- जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बड़ी संख्या फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी देते हुए एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि 14 फरवरी 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं। 

लूट में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 06, हत्या के प्रयास में 01, महिला उत्पीड़न में 03, मद्व निषेध में 05 एवं अन्य गिरफ्तारी 20 कुल 36 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 35 लीटर महुआ शराब 21.375 लीटर विदेशी बरामद किया गया। वाहन जॉच के क्रम में कुल 620 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 01 लाख 09 हजार रूपया वसूला गया है। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत 01 लाख 40 हजार रूपया, ट्रैक्टर 01, देशी कट्टा 01 एवं जिंदा कारतूस 05 बरामद किया गया।

      

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा-हिसुआ मुख्य मार्ग पर हथियार के बल पर हुई लूट कांड का पुलिस ने किया सफल उद्वेदन, 2 को किया गिरफ्तार

 नवादा : जिले के नवादा हिसुआ मुख्य मार्ग एसएच 8 पर एक व्यक्ति से 8-10 की संख्या में रहे अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर लूट जैसे वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसका पुलिस ने सफल उद्वेदन कर लिया। 

इस संबंध में नवादा के डीएसपी मुख्यालय कल्याण आनंद ने नगर थाना में आज प्रेस वार्ता के माध्यम से पूरी जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि घटना होने के 48 घंटे के अंदर ही मामले को सुलझा लिया गया। इस मामले में दो अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस ने की है और अपराधी के निशानदेही पर एक बाइक बरामद किया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर किया लूट के कांड में संलिप्त 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, नगद रुपए बरामद

नवादा : जिले की पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर लूट के कांड में संलिप्त 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से 32 हजार रुपए बरामद किया है। 

अपराधियों ने पार्सल कंपनी के कार्यालय में हथियार का भय दिखा कर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

दरअसल वरिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर के डेल्हीवरी लिमिटेड के सुरक्षा मैनेजर द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी कि उनके पार्सल कंपनी से 2,18,000रू तथा 02 मोबाईल की चोरी हो गई है।

प्राथमिकी दर्ज कर मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर चोरी का सामान जप्त कर तथा इस कांड में संलिप्त 02 अभियुक्तों का गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अन्य अभियुक्तों के खिलाफ निरंतर छापेमारी जारी है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा पुलिस ने महज 05 घंटे के अंदर चोरी के कांड में संलिप्त सभी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नवादा – जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस महज 5 घंटे के अंदर चोरी की घटना को अंजाम देने सभी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर कांड का सफल उद्भेदन किया है। सरकारी विद्यालय से लोहे की पोल तथा 02 क्विंटल चावल की चोरी की गई थी।

नेमदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करम गांव के सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी कि उनके विद्यालय से लोहे के पोल तथा 02 क्विंटल चावल की चोरी हो गई है।

प्राथमिकी दर्ज कर मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस ने मात्र 5 घंटे के अंदर चोरी का सामान जप्त कर तथा इस कांड में संलिप्त सभी अभियुक्तों का गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

केवीके कार्यक्रम के तहत पशु स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 325 पशुओं का किया गया इलाज

नवादा : कृषि विज्ञान केंद्र, ग्राम निर्माण मंडल, सर्वोदय आश्रम, सोखोदेवरा, के द्वारा रोह प्रखंड के ग्राम घोराही गांव में अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत पशु स्वास्थ्य शिविर सह पशु स्वास्थ्य सुधार, उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ में पशुओं के रखरखाव, खानपान एवं बीमारी प्रबंधन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। 

कार्यक्रम में गायों में बांझपन व बार-बार मदकाल (ताव) में आने के प्रबंधन के बारे में भी बताया गया और जांच भी किया गया। कार्यक्रम में कुल 325 पशुओं का इलाज तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया गया और बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण, दस्त की दवाइयां, लिवर टॉनिक, बचदानी सफाई की दवाई, भूख लगने की दवाई, मिनरल मिक्सचर इत्यादि का मुफ्त में वितरण किया गया। 

कार्यक्रम में कुल 52 पशुपालक के साथ-साथ कृषि विज्ञान केंद्र नवादा के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉक्टर धनंजय कुमार , सहायक रोहित कुमार और विकाश कुमार उपस्थित रहे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन