15 फरवरी को राहुल गांधी के औरंगाबाद के दौरान बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी होंगे साथ, राजद की ओर से स्वागत की पूरी तैयारी

औरंगाबाद - गुरुवार 15 फरवरी को राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत औरंगाबाद आ रहे है और यहां कार्यक्रम आयोजित करके उन्हे सासाराम जाना है। श्री गांधी के साथ बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी सासाराम में रहना है और वे पटना से सड़क मार्ग होते हुए औरंगाबाद पहुंचेंगे और सासाराम चले जाएंगे।

हालांकि तेजस्वी यादव औरंगाबाद नही रुकेंगे, लेकिन राजद कार्यकर्ता उनके आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं और औरंगाबाद की सीमा के साथ साथ कई जगहों पर स्वागत की तैयारी में जुट गई है।

श्री यादव के आगमन को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक होटल में बैठक की और 15 फरवरी के स्वागत कार्यक्रम के तैयारी की समीक्षा की।

राजद जिला प्रवक्ता डॉक्टर रमेश यादव ने बताया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री का राजद कार्यकर्ताओं द्वारा भखरुआ मोड़ पर शाम 5 बजे, ओबरा में शाम 5 बजकर 20 मिनट पर, भरथौली शरीफ में 5 बजकर 40 मिनट पर, जसोइया मोड़ पर शाम 6 बजे, जोगिया मोड़ पर शाम 6 बजकर 20 मिनट पर, सिरिस मोड़ शाम 6 बजकर 30 मिनट पर, बारुन मोड़ पर शाम 6 बजकर 40 मिनट पर स्वागत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जिले के सभी कार्यकर्ताओं, विधायकों एवं पार्टी के पदाधिकारियों को सूचना दे दी गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सरस्वती पूजा और वेलेंटाइनडे के दिन बारिश ने डाला खलल, सारी तैयारी फेल

औरंगाबाद : जिले में 24 घंटो से तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण सड़के सुनसान पड़ी है। जबकि आज सरस्वती पूजा और वेलेंटाइन डे है। बारिश ने सरस्वती पूजा को तो फीका किया ही साथ ही प्यार के इजहार करनेवालो को भी परेशानी में डाल दिया है। आज भी सुबह से तेज बारिश के कारण लोग घर से निकल नही रहे है।

मंगलवार की दोपहर से हो रही रुक रुक कर बारिश ने एक बार फिर से ठंड बढ़ा दी है।साथ ही मौसम का मिजाज भी बदल गया है। आज सुबह से बारिश हो रही है जिससे स्कूली बच्चों जिन्हे सरस्वती पूजा में स्कूल जाना था उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम वैज्ञानिक अनूप कुमार चौबे ने बताया कि 15 फरवरी तक बारिश होगी एवं 16 फरवरी से मौसम साफ होने की संभावना है।

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 14, 15, 16, 17 & 18 फरवरी 2024 को अधिकतम तापमान 27, 26, 24, 25 & 26 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 14, 13, 12, 11.5 & 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को भी आसमान में मध्यम बादल छाए रहेगा और बारिश होने की संभावना है।

16 फरवरी से मौसम साफ होगा 

राजधानी पटना में भी मंगलवार से हीं रिमझिम बारिश का दौर शुरु हो गया है। मंगलवार से हीं सूबे के मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम बदलने के साथ पटना जिले के कई इलाके में बूंदाबांदी हुई है। वहीं बारिश होने से ठंड के ग्राफ में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में पूर्वा और पछुआ हवाओं का मिश्रण होने और आर्द्रता में वृद्धि होने के कारण 13 से 15 फरवरी बारिश के आसार हैं। गया , सीवान , शेखपुरा समेत बिहार के लगभग सभी जिलों में मंगलवार को बारिश हुई। वहीं 15 फरवरी तक बक्सर,आरा,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर,दरभंगा, मधुबनी, गया,सीवान, गोपालगंज, छपरा, वैशाली,शेखपुरा, जमुई,मोतिहारी,बेतिया, औरंगाबाद समेत कई जिलों में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है। 15 फरवरी को भी बादलों का प्रभाव रहेगा और फिर 16 फरवरी से मौसम साफ होने की संभावना है.

 

मौसम विभाग के अनुसार पर अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में क्रमिक गिरावट जारी रहेगा। इस कारण सुबह और शाम लोगों को ठंड के साथ कनकनी का भी एहसास होगा। बसंत पंचमी यानी 14 फरवरी को पटना, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल इसके अलावा दक्षिण मध्य भागों के गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद के एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार बिहार में अभी ठंड का अहसास होगा, तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

आखिर पक्ष विपक्ष का उम्मीदवार कौन? बीजेपी से सुशील, गोपाल शरण, रामाधार या प्रवीण इंडी से निखिल, अवधेश या अनुज

औरंगाबाद : मैं औरंगाबाद हूं। मैंने अब तक 17 लोकसभा चुनाव देखे हैं। इस बार 2024 में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव होने वाला है। इन चुनाव में मैं अलग-अलग दलों के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ते और हारते– जीतते देखा है। इस बार भी चुनावी बिसात बिछी है। हर दल और गठबंधन से उम्मीदवार आने वाले हैं। चुनावी फिजा में उनके नाम तैर रहे हैं। कई नाम है कोई अपने को किसी से कम आंकने को तैयार नहीं है। पर कहते हैं कि सब के निशाने पर वही होता है जो निवर्तमान विजेता हुआ करता है। यही बात औरंगाबाद में भी लागू हो रही है। 

अभी यहां से बीजेपी के सांसद सुशील कुमार सिंह सिटिंग एमपी होने के नाते अपनी पार्टी से टिकट कंफर्म मान कर चल रहे हैं। पर उन्हें अपने ही दल के लोग चुनौती देने को तैयार हैं। ऐसे कई लोग हैं जिनकी चाहत है कि सांसद को पार्टी टिकट नहीं दे और उन्हें ही टिकट मिले। बीजेपी में ऐसे नेताओं में पार्टी के राज्य कार्य समिति के सदस्य गोपाल शरण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व विधायक रामाधार सिंह और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण सिंह के नाम शुमार है। इतना तो तय है कि औरंगाबाद की लोकसभा सीट बीजेपी के सिटिंग होने के कारण पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है। 

लिहाजा यह भी तय है कि पार्टी जीत की संभावना को देखकर ही उम्मीदवार का नाम फाइनल करेगी। चुकी औरंगाबाद की लोकसभा सीट अभी बीजेपी के कब्जे में है । इस वजह से विपक्ष या विपक्षी इंडी गठबंधन भी मजबूत उम्मीदवार उतारने की ही तैयारी में है। यहां भी टिकट के मामले में भाजपा वाली ही स्थिती है। 

औरंगाबाद में पूर्व सांसद निखिल कुमार को कांग्रेस का सर्वमान्य नेता माना जाता रहा है।लिहाजा वे ईडी गठबंधन में कांग्रेस के प्रबल दावेदार उम्मीदवार हैं। लेकिन उन्हें भी अपने दल के अंदर चुनौती दी जा रही है। यहां भी पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह का नाम कांग्रेस के लोकसभा टिकट के प्रबल दावेदार के रूप में चर्चा में है। वहीं निखिल कुमार के पिछला दो लोकसभा चुनाव लगातार हार जाने के कारण इंडी गटबंधन की घटक आरजेडी भी इस सीट पर दावेदारी ठोक रही है। 

राजद की ओर से लोकसभा टिकट के दावेदार की बात करें तो प्रमुख नाम स्थानीय निकाय कोटे के विधान परिषद सीट से आरजेडी से चुनाव लड़ चुके अनुज कुमार सिंह का भी है। इन प्रमुख नाम के बीच कई अन्य छोटे दल भी औरंगाबाद की लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने को बेताब दिख रहे हैं।

बहरहाल दलों में टिकटार्थियों के तैरते नामो के बीच जनता ही असली मालिक है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सांसद सुशील कुमार सिंह द्वारा हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस का अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर ठहराव का किया शुभारंभ

औरंगाबाद : सांसद सुशील कुमार सिंह द्वारा आज 14 फरवरी बुधवार से गाड़ी संख्या 12311/12312 हावड़ा-कालका- हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का मंडल के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर सांसद द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हो रहे रेल विकास कार्यों का आभार व्यक्त करते हुए नेताजी एक्सप्रेस के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर ठहराव हेतु रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जी का धन्यवाद किया गया तथा रेलवे की सराहना की गई। इस दौरान डीडीयू मंडल के रेल अधिकारी व आम यात्री उपस्थित रहे। 

विदित हो कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं. 12311/12312 हावड़ा-कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस का अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है ।

दिनांक 14.02.2024 से गाड़ी सं. 12311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस 05.58 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पहुंचेगी और 06.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी सं. 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस 22.40 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पहुंचेगी और 22.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन से यात्रियों को अब एक और ट्रेन उपलब्ध हो गई है। इस ट्रेन के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर ठहराव शुरू हो जाने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को हावड़ा, धनबाद, गया, प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, दिल्ली, पानीपत, चंडीगढ़ सहित ट्रेन के मार्ग में आने वाले अन्य स्थानों तक आवागमन में काफी सुविधा होगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद के इस प्रखंड में कई स्कूलों में पेड़ की छांव तले चलती हैं 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं, खुले आसमान के नीचे पढाई करने को बच्चे मजबूर

औरंगाबाद – बिहार में शिक्षा की स्थिति को सुधारने में अपर मुख्य सचिव केके पाठक जुटे हुए हैं। लेकिन सख्ती के बाद भी गोह प्रखंड के कई स्कूलों की हालत में कोई सुधार नहीं देखने को मिल रहा है। प्रखंड के देवकुंड स्थित गंगाधारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संसाधन व भवन का घोर कमी है।

सबसे बड़ी समस्या इस विद्यालय में एक भी वर्ग कक्षा नहीं है। पहले से बने खपरैल भवन है। वे पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। 45 वर्ष पूर्व का बना विद्यालय भवन * पूरी तरह जर्जर हो गया है। नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के छात्र खुले आसमान के नीचे पढ़ने को विवश हैं। 

औरंगाबाद व अरवल जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित होने के कारण दोनों जिलों से करीब दर्जनों से अधिक गांवों के छात्र यहां पढ़ाई करते हैं। वर्तमान में इस विद्यालय में कुल नामांकित छात्र 720 है जिसमें 336 छात्र छात्राएं मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए सेंटअप हो चुके हैं। शिक्षा विभाग द्वारा पठन पाठन के 21 शिक्षक व शिक्षिका पदस्थापित है। शिक्षा पाने की ललक लिये इस विद्यालय पढ़ने वाले बच्चे ठंड, गर्मी और बरसात हर मौसम में परेशानी झेलकर पढ़ने की ललक है लेकिन शिक्षा विभाग मानो कुंभकर्णी नींद में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का हसीन सपना देखने में मशगुल है।

खुले आसमान तले पढ़ते हैं यहां बच्चे खुले आसमान के नीचे पेड़ एवं झाडियों के बीच बोरा, तिरपाल बिछा कर इस विद्यालय के छात्र विद्या अर्जन करते हैं। इस विद्यालय में ड्रेस कोड का पालन कर पंक्ति बद्ध बच्चों की भीड़ अनायास ही हर किसी की नजर खींच लेती है लेकिन अफसोस कि गोह प्रखंड का गंगाधारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वर्षों से विभागीय उपेक्षा का दंश झेल रहा है। विद्यालय पर आज तक सरकारी मुलाजिमों की नजरें इनायत नहीं हुईं, जो विभागीय कार्यशैली को दरशाता है। इस भवन विहिन व कक्षा विहिन विद्यालय की जमीनी हकीकत यह है कि खुले आसमान के नीचे अध्ययनरत सैकड़ों बच्चे बारिश शुरू होते ही सिर छपाने के लिए इधर-उधर भागते फिरते हैं फिर भी इस विद्यालय में 75 से 80 प्रतिशत रहती छात्रों की उपस्थिति रहती है।

विद्यालय में संसाधनों का अभाव विद्यालय के पुराने शिक्षकों में प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित कई शिक्षकों ने बताया कि वर्षों से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में भवन के अभाव में बच्चों की पढ़ाई लिखाई की जा रही है। यहां वर्तमान में छात्रों के उपस्थिति के अनुसार कम से कम 10 क्लास रूम, 01 लाइब्रेरी, 01 छात्राओं के लिए कॉमन रूम 01 शिक्षक कक्ष और कम-से-कम 05 शौचालय की जरूरत है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद में राहुल गांधी का रोड शो स्थगित, हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे गांधी मैदान

औरंगाबाद – 15 फरवरी को औरंगाबाद में प्रस्तावित भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत अब राहुल गांधी सड़क मार्ग के बजाए सीधे हेलीकॉप्टर से गांधी मैदान पहुंचेंगे और रैली को संबोधित करेंगे। अंबा से लेकर औरंगाबाद शहर तक होने वाले रोड शो का स्थगित कर दिया गया है। उक्त जानकारी औरंगाबाद में मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश सिंह ने दी। 

उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में राहुल गांधी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी रैली में शामिल होंगे। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, भाकपा माले के राष्ट्रीय सचिव दिपांकर भट्टाचार्य सहित महागठबंधन के सभी साथियों को रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गांधी मैदान में रैली के बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से सासाराम के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने से कोई नुकसान नहीं होने वाला है। जहां भी वे रहते उस गठबंधन को नुकसान पहुंचाते हैं। यह सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है। जो लोग दूसरे दल के विधायकों को तोड़ते थे। इस बार उनके विधायकों ने ही सरकार के साथ खेला कर दिया। 

प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, सदर विधायक आनंद शंकर, बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी, पूर्व विधायक मनोज सिंह,सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सूर्य नगरी देव में आयोजित सूर्य महोत्सव की प्रशासनिक तैयारी जोरों पर, सीओं ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

औरंगाबाद – जिले के ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में आयोजित सूर्य महोत्सव की प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। मंगलवार को सीओ आशुतोष कुमार ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच तैयारी का जायजा लिया। 

हालांकि दोपहर में एकाएक वर्षा होने के कारण कार्यक्रम स्थल पर काफी पानी जमा हो गया है। सरस मेला एवं स्टॉल पंडाल क्षेत्र में वर्षा के बाद कीचड़ की स्थिति हो गई है। 

विदित है कि आगामी 16 फरवरी से 18 फरवरी तक तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आयोजन होना है। जिसको लेकर जिला प्रशासन सजग है। लगातार तैयारी का जायजा लिया जा रहा है। 

महोत्सव प्रारंभ होने में महज दो दिन ही शेष रह गए हैं। यदि वर्षा होती रही तो परेशानी बढ़ सकती है। महोत्सव स्थल पर जमा वर्षा का पानी को हटाने की व्यवस्था पर ध्यान देने की जरुरत होगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

पुलिस टीम पर हमला कर जुआरियों को छुड़ाने, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने मामले में नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह गिरफ्तार

औरंगाबाद – जिले की नबीनगर पुलिस टीम पर हमला कर जुआरियों को छुड़ाने, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने मामले में अभियुक्त बने नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार के रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड समीप से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि दीपावली के मौके पर पुलिस के द्वारा जुआ खेलते दो जुआरियों को पकड़ा किया गया था। नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह एवं बेलाई पंचायत के मुखिया अम्बरीष प्रधान के द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दोनों जुआरियों को भगा दिया गया था। 

पुलिस टीम पर हमला करने, जुआरियों को भगाने तथा सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने मामले में नवीनगर थाना के तत्कालीन एसआई अनित कुमार के द्वारा नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह, मखिया अम्बरीष प्रधान एवं उनके चालक पर एफआईआर दर्ज कराया गया था।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। 

थानाध्यक्ष ने बताया मामले में शेष बचे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

शादी के झांसा देकर यौन शौषण के मामले में एक अभियुक्त दोषी करार

आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे सह स्पेशल पोक्सो कोर्ट सुनील कुमार सिंह ने गोह थाना कांड संख्या -53/21 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए एकमात्र काराधीन अभियुक्त अभय कुमार को दोषी ठहराया है, 

स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने बताया कि अभियुक्त अभय कुमार रफीगंज रोड गोह को भादंवि धारा 376 और 04 पोक्सो एक्ट में दोषी पाया गया है सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई के तिथि 17/02/24 निर्धारित किया गया है,एक अन्य अभियुक्त शंभू साव को 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त किया गया है, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि पीड़िता ने प्राथमिकी 07/09/21 को दर्ज कराई थी

 जिसमें कहा था कि अभियुक्त ने दो वर्षों से प्रेम सम्बन्ध के बाद शादी के झांसा देकर छः माह से यौन शौषण कर रहा है और कहता है कि जब तुम बालिग हो जाएगी तो शादी करेंगे,जब उम्र 18 वर्ष पुरी हुई तो अभियुक्त कहता है कि छः लाख नगद और एक मोटरसाइकिल दोगी तो शादी करेंगे,

 दोनों के परिजनों में सुलह और शादी के प्रयास असफल रहे थे,तब न्याय के लिए न्यायालय की शरण ली,

लाखो की लागत से कांडी ग्राम मे भव्य मां सतबहिनी मंदिर का हो रहा निर्माण, फरवरी माह के अंत तक काम पूरा करने का रखा गया है लक्ष्य

औरंगाबाद : जिले के नवीनगर- प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत गणेश कांडी ग्राम मे भव्य मां सतबहिनी मंदिर का निर्माण आम जन सहयोग से किया जा रहा है। इसके लिए मंदिर निर्माण समिति आपस में सहयोग राशि इकट्ठा कर मंदिर निर्माण कार्य में युद्ध स्तर पर जुट गये हैं। फाउंडेशन एवं पाइलिंग के साथ मंदिर गर्भगृह का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है।

मंदिर निर्माण समिति सदस्य रौशन कुमार सिंह सचिव देवपुजन सिंह ने बताया कि आमलोगों सहित ग्राम वासियों के सहयोग से मां सतबहिनी मंदिर का भव्य निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। फरवरी माह के अंत तक पूर्ण करा लिये जाने का लक्ष्य रखा गया है। हर सभी श्रद्धालु भक्तों के सहयोग से भव्य मां का मंदिर निर्माण कराये जाने की योजना है। 

मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने तक करीब ग्यारह लाख रुपए खर्च किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। सतबहिनी मां की कृपा से मीट्टी फीलींग के साथ अन्य सभी कार्य प्रगति पर है।आगे का कार्य भी सभी श्रद्धालु भक्तों के सहयोग से पूरा किया जाएगा। 

भव्य मंदिर निर्माण के नीचे तल गर्भगृह में मां सतबहिनी ग्राम देवी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मां की भव्य मूर्ति ब्लैक स्टोन संगमरमर का बना होगा। मंदिर के चारों तरफ फूल पत्तियों का बागवानी सहित नक्काशी दार आधुनिक शैली पर आधारित भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र