आजमगढ़:-मां शारदा इंटर कालेज दीदारगंज में जूनियर छात्रों नें सीनीयर को दी विदाई

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)।दीदारगंज स्थित मां शारदा इंटर कालेज के जूनियर छात्रों नें सीनीयर को विदाई दी। कार्य क्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या सरिता गुप्ता नें मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद कक्षा 11के छात्रों नें कक्षा 12के छात्रों को तिलक लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा खेल एवम विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या सरिता गुप्ता ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर विद्यालय, परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन करें मैं आप सब के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं कि आप जहां भी रहें भानु की तरह प्रकाश बिखेरते रहें। इस अवसर पर प्रबन्धंक मुकेश गुप्ता सदन लाल यादव, रविकांत सोनी ,कामरान सलीम,राहुल प्रजापति, राहुल गुप्ता, राजनाथ यादव, राम कुमार यादव आदि लोग उपस्थित थे।

आजमगढ़:अंबारी रेलवे स्टेशन रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के अंबारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन पर जाने वाली सड़क अत्यंत ही जर्जर हो गयी है। नाबदान के गंदे पानी के जलजमाव को लेकर बाजार वासियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया ।

वर्षा होते जी जगह जगह जल जमाव और अधिक हो जाता है। इस सम्बंध में कई बार शिकायत किया गया लेकिन कोई निस्तारण नही किया गया ।

अम्बारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन पर जलजमाव से लोगों को आने जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है । रेलवे विभाग उदासीनता कारण 500 मीटर सड़क पूरा गड्ढे में तब्दील हो गया । रेलवे स्टेशन पर जाने वाली सड़क कई वर्षों से जर्जर है । विभाग के द्वारा गड्ढा को भरा नही जाता है । मात्र कही कही चकती लगा कर छोड़ दिया जाता है । बड़े बड़े गड्ढे जान लेवा साबित हो रहे है। नाबदान का गंदा और वर्षा होने पर गड्ढों में पानी भर जाता है। सड़क के गड्ढों में गिरकर लोग घायल होते रहते है। गन्दे पानी के वही जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप एवं संचारी रोग से लोग अक्सर लोग ग्रसित होते रहते है ।

इस सड़क के तरफ जनप्रतिनिधि भी ध्यान नही दे रहे है । इस सम्बंध में कई बार लोगों द्वारा सड़क बनवाने की मांग की गई। लेकिन विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उदासीन बने हुए है । विरोध प्रदर्शन कर रहे हनुमान यादव , योगेश पाण्डेय , सत्यम पाण्डेय ,अजीत यादव ,यासिर ,एजाज ,सारिक ,राम चंदर ,आदित्य पाण्डे ,कमलेश ,इंद्रावती यादव ,जगदीश विश्वकर्मा ,वसीम ,अंकित आदि का कहना है इस सम्बंध में कई बार बिभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से शिकायत किया गया ,लेकिन जलजमाव और जर्जर सड़क के मामले में कोई निस्तारण नही हुआ । जबकि इसी रेलवे स्टेशन मार्ग से अधिकारी आते जाते है ।

आजमगढ़:-अंबारी में तेजी से बढ़ रहा डिजिटल लाइब्रेरी का दौर

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)।फूलपुर तहसील क्षेत्र की अंबारी बाजार शिक्षा का हब मानी जाती है। वर्तमान समय में लाइब्रेरी का दौर बढ़ा है। बुधवार को एक और लाइब्रेरी का उदघाटन किया गया।

बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी फूलपुर राजीव कुमार यादव एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर सुनील कुमार यादव ने श्यामा प्रसाद डिजिटल लाइब्रेरी का उदघाटन किया। वक्ताओं ने कहा कि अंबारी बाजार अंग्रेजों के शासनकाल से ही शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहा है। स्कूल कालेज, कोचिंग संस्थान काफी संख्या में पहले से ही हैं। बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए शहर से दूर न जाना पड़े इसके लिए अंबारी क्षेत्र के लोगों द्वारा लाइब्रेरी की सुविधा भी दी जा रही है।

यह सुविधा शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। घर से ही बच्चे कंपटीशन की तैयारी कर सकेंगे। इस अवसर पर अनिल चौहान, जितेंद्र मिश्र, बृजनाथ यादव,विनोद यादव,केशवलाल यादव,अरुण चौहान, संजय चौहान, एसडी चौहान, बसंती चौहान आदि रहे।

आजमगढ़:एसडीएम के आदेश पर लेखपाल ने हटवाया कब्जा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के अंबारी ग्राम पंचायत में एसडीएम के आदेश पर लेखपाल के द्वारा आर सी केंद्र के लिए जमीन को चिन्हित करते हुए गांव के लोगों द्वारा किये गए कब्जा को हटवाया गया ।

अंबारी ग्राम पंचायत में आर सी सेंटर के लिए काफी दिनों से जमीन तलाश थी । ग्रामीणों के द्वारा अंबारी के गोबरहा में ग्राम सभा की मिलजुमला गाटा नम्बर 295 जमीन पर उपली पाथा जा रहा था । ग्राम सभा की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह ने लेखपाल सौरभ राय को आदेशित किया । बुधवार को लेखपाल सौरभ राय एवं प्रधान अंबारी अमित आदि।

आजमगढ़:महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर गूंजा, पढ़ा लिखा भैया कलमियय में जान बा

वी कुमार यदुवंशीख्फूलपुर(आजमगढ़)।बुधवार को नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में महाराजा सुहेलदेव की 1015वीं जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा सुहेलदेव के चित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव में कार्यक्रम की शुरुआत एसबीएसपी के युवा ब्रिगेड ले अध्यक्ष कृष्ण कुमार राजभर एवं व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम अवतार गुप्ता से महाराजा सुहेलदेव के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

वक्ताओं ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव ने समाज की उन्नति के लिए कार्य किया। हमें अपने पूर्वजों के बताये गए मार्ग पर चलकर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहिए। डॉ भीमराव अंबेडकर ने कहा है कि शिक्षा के बल पर ही हम अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों के बारे के जान सकते हैं। बिना शिक्षा के कुछ मिलने वाला नहीं है। कार्यक्रम के दौरान पढ़ा लिखा बहिनी कलमियय में जान बा, पढ़ा लिखा भैया कलमियय में जान बा गूंजता रहा। बृजेश यादव प्रतिनिधि अजय नरेश यादव, राजाराम, शिवप्रसाद, अंगद राजभर, रामअचल राजभर, रविन्द्र यादव, लालचंद, हरिराम, रामदुलार, मोतीलाल, श्यामलाल, बलराम, संजय, सियाराम राजभर प्रधान, अमरेंद्र, मुकेश, रामनाथ आदि रहे।

फोटो:- आंधीपुर गांव में सुहेलदेव की जयंती पर पुष्प अर्पित करते लोग।

आजमगढ़:ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज फुलेश में पूजी गई मां सरस्वती जी

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। दीदारगंज क्षेत्र के मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश स्थित ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी का किया गया पूजन अर्चन। ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज फुलेश में बुधवार को बड़े ही धूमधाम एवम हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में छात्र-छात्राओं,शिक्षको,तथा विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों की गरिमामई उपस्थिती में गणेश जी, मां सरस्वती जी के एवम स्व0ओमप्रकाश मिश्र के चित्र पर प्रधानाचार्य आलोक शुक्ला के द्वारा पुष्प अर्पित कर एवम दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य नें उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसंत पंचमी हमें सिर्फ बाहरी रंग ही नहीं दिखाती बल्कि भीतर भी एक नई शुरुआत की प्रेरणा देती है जिस प्रकार से वृक्ष अपनें पुरानें पत्ते को गिराकर नए पत्ते उगाते हैं हमें भी पुरानी आदतों को त्याग कर नई चीजें सीखनें का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर प्रबन्धंक कृष्ण कांत मिश्र ,राम चंद्र मिश्र, छोटेलाल चतुर्वेदी, प्रदुम्न मिश्र, विजय चौहान, अमित सिंह, हेमंत चतुर्वेदी, जियालाल मौर्य, रविचंद्र यादव, अनीता मिश्रा, मनीषा मिश्रा, आदि लोग उपस्थित थे।

मेरे पूर्वज आजमगढ़ के रहने वाले :मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश डॉ मोहन यादव

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़।भारतीय जनता पार्टी कीलोकसभा क्लस्टर बैठक सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल कन्धरापुर में हुई।

आजमगढ़ लोकसभा क्लस्टर में लोकसभा आजमगढ़ सदर, लालगंज, सलेमपुर, घोसी, बलिया की लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति,जिलाध्यक्ष गण, विधानसभा संयोजक,

विधानसभा प्रभारी और सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य सहित सभी जनप्रतिनिधिओ की बैठक हुई।

इस बैठक के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव रहे।

तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी रहें!

मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश डा मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़े, लोग भाजपा से जुड़े इसके लिए पूरे देश में अभियान चल रहा है। इसी सिलसिले में अखिल भारतीय प्रवास कार्यक्रम चालू है। उत्तर प्रदेश में मेरा पहला प्रवास आजमगढ़ का है। मेरे लिए और गौरव की बात है, करीब 4 पीढ़ी पहले मेरे पूर्वज यहीं से इंदौर गए थे। आजमगढ़ और उत्तर प्रदेश से मेरा विशेष रिश्ता भी है।

मैं अपने पुस्तो की धरती पर परिवार के बीच आकर अत्यंत आनंदित हूं। कहा कि लगातार तीसरी बार मोदी की सरकार बनाने के लिए हम लोग कृत संकल्पित हैं।

भले ही मैं एक बड़े राज्य का मुख्यमंत्री हूं। लेकिन मूल रूप से एक बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अलग-अलग नेताओं के लिए प्रवास कार्यक्रम बनाए हैं उसी के क्रम में मैं आजमगढ़ यूपी में हूं।

आगामी लोकसभा चुनाव में जीत तय करने के लिए लोकसभा प्रभारी, संयोजक से लेकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसका कुशलतापूर्वक निर्वहन किया जा रहा है ।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद जो दृश्य बन रहा है वह विकास का नया कीर्तिमान बना रहा है। सौ करोड़ से ज्यादा की जनसंख्या के लिए मोदी एक चेहरा बन कर सामने आए है। लगातार तीसरी बार उनको प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं और जैसे ही लोकसभा के चुनाव की घोषणा होगी। अपने उद्देश्यों की पूर्ति में लग जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने जिलाध्यक्ष, लोकसभा संयोजक /प्रभारी से चुनाव की तैयारी का जायजा लिया व समीक्षा किया, सभी जनप्रतिनिधिओ को दायित्व बोध कराया तथा सभी को अपने विधानसभा क्षेत्र-ब्लॉक क्षेत्र या नगर क्षेत्र जो भी उनकी जिम्मेदारी है की भाजपा वहा पर सबसे ज्यादा वोट पाएं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओ से सभी सीटों को जिताने का आह्वाहन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा गोरखपुर क्षेत्र सहजानंद राय ने किया तथा मंच का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता ने किया।

भारतीय जनता पार्टी लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव व सदर जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल ने पुष्प गुक्ष,अंग वस्त्र और वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट की ब्लैक पॉटरी दे कर सभी अतिथियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सांसद नीलम सोनकर, प्रदेश महामंत्री भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला एमएलसी,

क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री आजमगढ़ जिला के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, खेल मंत्री गिरीश यादव,परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा,दानिश आजाद अंसारी,आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव,राज्य सभा सांसद नीरज शेखर,विधान परिषद सदस्य दारा सिंह चौहान,रामसूरत राजभर,रामविलास चौहान,

जिला पंचायत अध्यक्ष मऊ मनोज राय,जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर श्रीकृष्ण पाल, जिलाध्यक्ष मऊ नूपुर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा बलिया संजय यादव सहित ब्लॉक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह,ब्लॉक प्रमुख संतोष यादव,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आजमगढ़:-पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन, शांतिपूर्ण कराये जाने हेतु प्रशासन ने कसी कमर

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़) । जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता मे हरिऔध कला भवन मे उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा को नकल विहीन, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक हुई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया की उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 17 फरवरी एवं 18 फरवरी (शनिवार एवं रविवार) को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर दो सत्र में (पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक एवं अपराह्न 03ः00 से 05ः00 बजे तक) जनपद के 68 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हो रही है। जिसमें कुल 31944 (प्रति पाली) अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

उन्होने ने बताया की जनपद में निर्धारित 68 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की सुचिता बनाए रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं शान्ति विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने व परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सामग्री पहुँचाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा परीक्षा को नकल विहीन, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक केन्द्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है।

उन्होने निर्देश दिए कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपनी देख-रेख में शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा को सम्पादित करायेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा तिथि पर सेक्टर के केन्द्रों से प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा से सम्बन्धित गोपनीय परीक्षा सामग्री (प्रश्न पत्र ओ०एम०आर० एवं पैकेजिक सामग्री) के ट्रंक/बण्डल कोषागार के डबल लाक से समय से प्राप्त करने व उन्हें अपने परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय तक पहुँचाने के लिए उत्तरदायी होंगे।

वह अपने सेक्टर

के परीक्षा केन्द्रों की जनपद मुख्यालय से दूरी को ध्यान में रखते हुए कोषागार से उक्त सामग्री प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के बाद दोनों पाली की सभी परीक्षा सामग्री केन्द्र व्यवस्थापक एवं पर्यवेक्षक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट से प्राप्त कर कोषागार द्वितालक में जमा करायेंगे।

सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान अपने सेक्टर के परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहते हुए पर्यवेक्षक से समन्वय बनाये रखेंगे तथा सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा की शुचिता बनी रहे।

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा केन्द्र में परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी व्यवस्थाओं के लिए उत्तरदायी होंगे।

वे परीक्षा में पूर्ण की जाने वाली सभी तैयारी सुनिश्चित करायेंगे तथा परीक्षा सम्बन्धी सामग्री का सुरक्षित रख-रखाव सुनिश्चित करायेंगे। समस्त केन्द्र व्यवस्थापक नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराये जाने तथा परीक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्था हेतु उत्तरदायी होगें। उन्होने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभ्यर्थीयो की फ्रिस्किंग ठीक से कराये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राहुल विश्वकर्मा, डीआईओएस उपस्थित रहे।

आजमगढ़:-काग्रेस नेता के माता के निधन पर शोक संवेदना देने वालों का लगा रहा तांता


के एम उपाध्याय।निजामाबाद (आज़मगढ़)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रत्याशी गंभीरपुर थाना क्षेत्र के छाऊ निवासी तौकीर आजमी उर्फ अच्छू भाई के माता आबिदा खातून का इंतकाल घर पर ही सोमवार को 3:15 बजे हो गया। जिनका शव मंगलवार को सुबह लगभग 10 बजे गाँव की कब्रिस्तान में दफनाया गया। 

मुफ्ती अब्दुल कुद्दुस जनाजा की नमाज अदा कराई। वरिष्ठ काग्रेस नेता की खबर सुनकर शोक सवेंदना देने वालों का तांता लगा रहा। जिसमें मुख्य रूप से मुफ्ती अब्दुल कादिर, नदीम खान जिलाध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक आजमगढ़, पूर्व विधायक आदिल पूर्व बसपा प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, काग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व बसपा राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र जावेद सिद्धिकी ,हाफिज इल्तेफात विषहमी, वशीम विषहमी,

डॉ सरवत आलम प्रधान, मुफ्ती अहमदुल्लाह,मुफ्ती अशरफ़, अनीश अहमद दौना, अब्दुल्लाह,

 अजफर सिद्दिकी, अबु फैज,वसीम भाई, अजीम भाई, मो तारिक आदि लोगों ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया।

आजमगढ़:पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर बड़ा हादसा ,सरिया लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से घुसा अनियंत्रित स्कॉर्पियों

मीना यादव,पवई(आजमगढ़) । अहरौला थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन पर सोमवार रात नौ बजे सरिया लदी ट्राली में पीछे से स्कार्पियो आ घुसी।जिसमे ट्राली से पीछे की तरफ निकली स्कार्पियो में घुस गई ।

जिसमे स्कार्पियो चालक की दर्दनाक मौत हो गई और आगे बैठा उसका एक साथी गम्भीररूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायल एवं मृतक को बाहर निकलवाया ।

मृतक मनोज यादव पुत्र अच्छेलाल यादव उम्र 30 वर्ष फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के वजीराबाद का निवासी था। वह अपने एक साथी के साथ अपनी स्कार्पियो को चलाते हुए गांव की एक बारात में शामिल होने अहरौला थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव जा रहा था। जैसे ही उसका वाहन स्कार्पियो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन के रास्ते निजामपुर गांव के समीप पहुंचा।गति इतनी तेज थी कि वह सामने से जा रहे ट्रेक्टर की ट्राली पर लदी सरिया नहीं देख पाया। और पीछे से टक्कर मार दी ।

जिसमें ट्राली से बाहर निकली सरिया में स्कार्पियो वाहन फस गया । जिसमे मनोज यादव की दर्दनाक मौत हो गई। और साथ में बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस के माध्यम से मौके पर पहुंची माहुल चौकी की पुलिस ने हायर सेंटर भेज दिया। बताया जा रहा है उसका घायल साथी फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अताईपुर गांव का निवासी है। समाचार लिखे जाने तक उसके नाम का पता नही चल सका है। पुलिस मौके पर पहुँचकर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है ।