Aurangabad

Feb 14 2024, 09:52

औरंगाबाद के इस प्रखंड में कई स्कूलों में पेड़ की छांव तले चलती हैं 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं, खुले आसमान के नीचे पढाई करने को बच्चे मजबूर

औरंगाबाद – बिहार में शिक्षा की स्थिति को सुधारने में अपर मुख्य सचिव केके पाठक जुटे हुए हैं। लेकिन सख्ती के बाद भी गोह प्रखंड के कई स्कूलों की हालत में कोई सुधार नहीं देखने को मिल रहा है। प्रखंड के देवकुंड स्थित गंगाधारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संसाधन व भवन का घोर कमी है।

सबसे बड़ी समस्या इस विद्यालय में एक भी वर्ग कक्षा नहीं है। पहले से बने खपरैल भवन है। वे पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। 45 वर्ष पूर्व का बना विद्यालय भवन * पूरी तरह जर्जर हो गया है। नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के छात्र खुले आसमान के नीचे पढ़ने को विवश हैं। 

औरंगाबाद व अरवल जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित होने के कारण दोनों जिलों से करीब दर्जनों से अधिक गांवों के छात्र यहां पढ़ाई करते हैं। वर्तमान में इस विद्यालय में कुल नामांकित छात्र 720 है जिसमें 336 छात्र छात्राएं मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए सेंटअप हो चुके हैं। शिक्षा विभाग द्वारा पठन पाठन के 21 शिक्षक व शिक्षिका पदस्थापित है। शिक्षा पाने की ललक लिये इस विद्यालय पढ़ने वाले बच्चे ठंड, गर्मी और बरसात हर मौसम में परेशानी झेलकर पढ़ने की ललक है लेकिन शिक्षा विभाग मानो कुंभकर्णी नींद में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का हसीन सपना देखने में मशगुल है।

खुले आसमान तले पढ़ते हैं यहां बच्चे खुले आसमान के नीचे पेड़ एवं झाडियों के बीच बोरा, तिरपाल बिछा कर इस विद्यालय के छात्र विद्या अर्जन करते हैं। इस विद्यालय में ड्रेस कोड का पालन कर पंक्ति बद्ध बच्चों की भीड़ अनायास ही हर किसी की नजर खींच लेती है लेकिन अफसोस कि गोह प्रखंड का गंगाधारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वर्षों से विभागीय उपेक्षा का दंश झेल रहा है। विद्यालय पर आज तक सरकारी मुलाजिमों की नजरें इनायत नहीं हुईं, जो विभागीय कार्यशैली को दरशाता है। इस भवन विहिन व कक्षा विहिन विद्यालय की जमीनी हकीकत यह है कि खुले आसमान के नीचे अध्ययनरत सैकड़ों बच्चे बारिश शुरू होते ही सिर छपाने के लिए इधर-उधर भागते फिरते हैं फिर भी इस विद्यालय में 75 से 80 प्रतिशत रहती छात्रों की उपस्थिति रहती है।

विद्यालय में संसाधनों का अभाव विद्यालय के पुराने शिक्षकों में प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित कई शिक्षकों ने बताया कि वर्षों से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में भवन के अभाव में बच्चों की पढ़ाई लिखाई की जा रही है। यहां वर्तमान में छात्रों के उपस्थिति के अनुसार कम से कम 10 क्लास रूम, 01 लाइब्रेरी, 01 छात्राओं के लिए कॉमन रूम 01 शिक्षक कक्ष और कम-से-कम 05 शौचालय की जरूरत है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Feb 14 2024, 09:48

औरंगाबाद में राहुल गांधी का रोड शो स्थगित, हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे गांधी मैदान

औरंगाबाद – 15 फरवरी को औरंगाबाद में प्रस्तावित भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत अब राहुल गांधी सड़क मार्ग के बजाए सीधे हेलीकॉप्टर से गांधी मैदान पहुंचेंगे और रैली को संबोधित करेंगे। अंबा से लेकर औरंगाबाद शहर तक होने वाले रोड शो का स्थगित कर दिया गया है। उक्त जानकारी औरंगाबाद में मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश सिंह ने दी। 

उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में राहुल गांधी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी रैली में शामिल होंगे। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, भाकपा माले के राष्ट्रीय सचिव दिपांकर भट्टाचार्य सहित महागठबंधन के सभी साथियों को रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गांधी मैदान में रैली के बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से सासाराम के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने से कोई नुकसान नहीं होने वाला है। जहां भी वे रहते उस गठबंधन को नुकसान पहुंचाते हैं। यह सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है। जो लोग दूसरे दल के विधायकों को तोड़ते थे। इस बार उनके विधायकों ने ही सरकार के साथ खेला कर दिया। 

प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, सदर विधायक आनंद शंकर, बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी, पूर्व विधायक मनोज सिंह,सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Feb 14 2024, 09:43

सूर्य नगरी देव में आयोजित सूर्य महोत्सव की प्रशासनिक तैयारी जोरों पर, सीओं ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

औरंगाबाद – जिले के ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में आयोजित सूर्य महोत्सव की प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। मंगलवार को सीओ आशुतोष कुमार ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच तैयारी का जायजा लिया। 

हालांकि दोपहर में एकाएक वर्षा होने के कारण कार्यक्रम स्थल पर काफी पानी जमा हो गया है। सरस मेला एवं स्टॉल पंडाल क्षेत्र में वर्षा के बाद कीचड़ की स्थिति हो गई है। 

विदित है कि आगामी 16 फरवरी से 18 फरवरी तक तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आयोजन होना है। जिसको लेकर जिला प्रशासन सजग है। लगातार तैयारी का जायजा लिया जा रहा है। 

महोत्सव प्रारंभ होने में महज दो दिन ही शेष रह गए हैं। यदि वर्षा होती रही तो परेशानी बढ़ सकती है। महोत्सव स्थल पर जमा वर्षा का पानी को हटाने की व्यवस्था पर ध्यान देने की जरुरत होगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Feb 14 2024, 09:42

पुलिस टीम पर हमला कर जुआरियों को छुड़ाने, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने मामले में नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह गिरफ्तार

औरंगाबाद – जिले की नबीनगर पुलिस टीम पर हमला कर जुआरियों को छुड़ाने, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने मामले में अभियुक्त बने नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार के रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड समीप से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि दीपावली के मौके पर पुलिस के द्वारा जुआ खेलते दो जुआरियों को पकड़ा किया गया था। नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह एवं बेलाई पंचायत के मुखिया अम्बरीष प्रधान के द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दोनों जुआरियों को भगा दिया गया था। 

पुलिस टीम पर हमला करने, जुआरियों को भगाने तथा सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने मामले में नवीनगर थाना के तत्कालीन एसआई अनित कुमार के द्वारा नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह, मखिया अम्बरीष प्रधान एवं उनके चालक पर एफआईआर दर्ज कराया गया था।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। 

थानाध्यक्ष ने बताया मामले में शेष बचे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Feb 13 2024, 20:22

शादी के झांसा देकर यौन शौषण के मामले में एक अभियुक्त दोषी करार

आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे सह स्पेशल पोक्सो कोर्ट सुनील कुमार सिंह ने गोह थाना कांड संख्या -53/21 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए एकमात्र काराधीन अभियुक्त अभय कुमार को दोषी ठहराया है, 

स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने बताया कि अभियुक्त अभय कुमार रफीगंज रोड गोह को भादंवि धारा 376 और 04 पोक्सो एक्ट में दोषी पाया गया है सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई के तिथि 17/02/24 निर्धारित किया गया है,एक अन्य अभियुक्त शंभू साव को 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त किया गया है, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि पीड़िता ने प्राथमिकी 07/09/21 को दर्ज कराई थी

 जिसमें कहा था कि अभियुक्त ने दो वर्षों से प्रेम सम्बन्ध के बाद शादी के झांसा देकर छः माह से यौन शौषण कर रहा है और कहता है कि जब तुम बालिग हो जाएगी तो शादी करेंगे,जब उम्र 18 वर्ष पुरी हुई तो अभियुक्त कहता है कि छः लाख नगद और एक मोटरसाइकिल दोगी तो शादी करेंगे,

 दोनों के परिजनों में सुलह और शादी के प्रयास असफल रहे थे,तब न्याय के लिए न्यायालय की शरण ली,

Aurangabad

Feb 13 2024, 17:46

लाखो की लागत से कांडी ग्राम मे भव्य मां सतबहिनी मंदिर का हो रहा निर्माण, फरवरी माह के अंत तक काम पूरा करने का रखा गया है लक्ष्य

औरंगाबाद : जिले के नवीनगर- प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत गणेश कांडी ग्राम मे भव्य मां सतबहिनी मंदिर का निर्माण आम जन सहयोग से किया जा रहा है। इसके लिए मंदिर निर्माण समिति आपस में सहयोग राशि इकट्ठा कर मंदिर निर्माण कार्य में युद्ध स्तर पर जुट गये हैं। फाउंडेशन एवं पाइलिंग के साथ मंदिर गर्भगृह का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है।

मंदिर निर्माण समिति सदस्य रौशन कुमार सिंह सचिव देवपुजन सिंह ने बताया कि आमलोगों सहित ग्राम वासियों के सहयोग से मां सतबहिनी मंदिर का भव्य निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। फरवरी माह के अंत तक पूर्ण करा लिये जाने का लक्ष्य रखा गया है। हर सभी श्रद्धालु भक्तों के सहयोग से भव्य मां का मंदिर निर्माण कराये जाने की योजना है। 

मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने तक करीब ग्यारह लाख रुपए खर्च किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। सतबहिनी मां की कृपा से मीट्टी फीलींग के साथ अन्य सभी कार्य प्रगति पर है।आगे का कार्य भी सभी श्रद्धालु भक्तों के सहयोग से पूरा किया जाएगा। 

भव्य मंदिर निर्माण के नीचे तल गर्भगृह में मां सतबहिनी ग्राम देवी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मां की भव्य मूर्ति ब्लैक स्टोन संगमरमर का बना होगा। मंदिर के चारों तरफ फूल पत्तियों का बागवानी सहित नक्काशी दार आधुनिक शैली पर आधारित भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Feb 13 2024, 17:32

जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद कार्यसमिति 2024-26 का 26 पदों का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, अध्यक्ष-महासचिव समेत 58 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी में बंद

औरंगाबाद : आज़ जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में कार्यसमिति 2024-26 का 26 पदों का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। कुल 823 मतदाताओं में से 730 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। मतदान के लिए तीन बुथ बने थे पहले बुथ पर 273 वोट पड़े। दू सरे बुथ पर 267 वोट पड़े और तीसरे बुथ पर 190 वोट पड़े। 

अध्यक्ष, महासचिव समेत 26 पदों पर 58 उम्मीदवार अपना अपना भाग्य आजमा रहे हैं। अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार सिंह, परशुराम सिंह, विजय कुमार पाण्डेय, रामप्रवेश ठाकुर, महासचिव पद पर नागेंद्र सिंह, जगनरायण सिंह, अमरेंद्र नारायण सिंह, राजीव रंजन सिंह, अखिलेश कुमार, नवीन कुमार, सतीश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर गिरजेश कुमार सिंह सुजीत कुमार सिंह, प्रदीप कुमार,अजय कुमार, सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पद पर उदय कुमार सिन्हा, अशोक कुमार सिंह, अमित कुमार, ओंकार कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, सुदर्शन यादव, क्षितिज रंजन, संयुक्त सचिव पद पर अनिल कुमार सिंह, काली प्रसाद, दिलीप कुमार सिंह, देवी नंदन सिंह, धिरेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, रामपरिखा सिंह, शम्भू नाथ मिश्र, सियाराम पांडे, सहायक सचिव पद पर सतीश कुमार स्नेही,संत सिंह, श्याम नंदन तिवारी,पवन कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ सदस्य पद पर मो अकमल हसन, यमुना प्रसाद सिंह, अम्बुज कुमार सिन्हा, मिथलेश कुमार,महेश प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह,विनय कुमार मिश्रा, निगरानी सदस्य पद पर अनिल आशुतोष, हरेंद्र कुमार,अभय कुमार सिंह, अंकेक्षक पद पर राजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिन्हा, कार्यसमिति सदस्य इम्तेयाज अंसारी, धनश्याम ठाकुर, नीरज कुमार सिंह, योगेश कुमार मिश्रा,विनय द्विवेदी, साकेत कुमार, सुरेश प्रसाद, संजय कुमार, शशि भूषण कुमार,का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया है। 

मतगणना 14 फरवरी से परिणाम आने तक जारी रहेगा। सबसे पहले अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर गिनती शुरू होगी।  

मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने पर अधिवक्ताओं ने निवार्चन समिति के अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद सिंह, सहायक सदस्य कामता प्रसाद सिंह, अवध किशोर पांडे, सरोज रंजन सिन्हा और अभय कुमार सहित अन्य सहयोगी सदस्यों को बधाई दी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Feb 13 2024, 14:57

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की हुई बैठक, हाईकोर्ट में दायर CWJC/MJC वादों का निष्पादन समय पर पूर्ण न होने पर डीएम ने जताई

औरंगाबाद : आज मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के कार्यों एवं उसकी प्रगति की समीक्षा की गई एवं संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद ने जनजीवन हरियाली अंतर्गत विभिन्न कार्य योजना से संबंधित कार्य प्रगति एवं उपलब्धियां की जानकारी दीI उप विकास आयुक्त ने बताया कि चिन्हित किए हुए अतिक्रमित सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को 100% अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। साथ ही कुल 3159 पइन एवं 2233 आहर के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण किया गया है। 

जिला पदाधिकारी ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को विभागों में होने वाले कच्चे काम को मनरेगा के माध्यम से कराने के लिए उप विकास आयुक्त से समन्वय स्थापित करने का आदेश दिया। उन्होंने वर्षा जल संचयन के कार्य में प्रगति लाने पर जोर देते हुए शिक्षा पदाधिकारी को नई बन रही भावनाओं में जल संचयन का प्रावधान करने का निर्देश दिया। साथ ही वर्षा जल संचयन से संबंधित जागरूकता प्रचार प्रसार के माध्यम से बढ़ाने को सभी कार्यपालक पदाधिकारीयों को निर्देश दिया। 

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत जिला स्तर पर कुल 13, सदर अनुमंडल के स्तर पर कुल 20 एवं दाउदनगर अनुमंडल के स्तर पर कुल 4 परिवाद लंबित है। जिला में सीपीग्राम से संबंधित 39 आवेदन, ई-डैशबोर्ड पर 286 आवेदन एवं "जनता के दरबार में मुख्यमंत्री" कार्यक्रम से संबंधित 321 आवेदन लंबित हैं। इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी द्वारा लंबित मामलों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया गया।

लोक सेवा के अधिकार (आरटीपीएस) अंतर्गत विभिन्न सेवाओं में कुल 620 आवेदन अपने समय सीमा अवधि से ज्यादा लंबित होने पर जिलापदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी एवं इस यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में कुल 196 आवेदन लंबित पाए गए जिसके लिए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन कुल 486 समय सीमा अवधि से ज्यादा के लंबित पाए गए जिस पर जिला पदाधिकारी ने यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी ने उच्च न्यायालय में दायर CWJC/MJC वादों का निष्पादन समय पर पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं निष्पादन ससमय पूर्ण करने का निदेश जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा सांसद क्षेत्रीय विकास योजना एवं मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत लंबित योजनाओं पर एनओसी देने हेतु अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही अतिक्रमण वाद के मामलों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का आदेश भी सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया। सदर एवं दाउदनगर भूमि सुधार उपसमाहर्ता को अतिक्रमण वाद से संबंधित मामलों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।

 इस कार्यक्रम में डीडीसी अभयेंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सहायक समाहर्ता गौरव कुमार, जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Feb 13 2024, 14:22

इलाज के दौरान 17 दिन के बच्चे की हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

औरंगाबाद : जिले नवीनगर के जनकपुर पोखरा स्थित एक शिशु क्लीनिक में इलाज के क्रम में बसडीहा जानकीपुर निवासी मनोज कुमार यादव के 17 दिन के बच्चे रौशन कुमार की मौत हो गई। मृतक के चाचा अनोज कुमार ने बताया कि पांच दिन से बच्चे को सर्दी-बुखार था। इलाज के लिए क्लीनिक में लाए थे।

डॉक्टर के द्वारा बच्चे के नाक में पाइप डाली गई जिससे उसके नाक से खून आ गया और फिर उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर भाग निकला। बच्चों की मां शांति देवी, का रो-रोकर बुरा हाल था। 

घटना की सूचना परिजनों के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। एसआई सुदर्शन चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे के परिजनों को समझा- बुझाकर थाना ले गए।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Feb 13 2024, 11:20

नबीनगर उपप्रमुख के पति पर एक लाख रुपये लेने का आरोप, थाने में प्राथमिकी दर्ज

औरंगाबाद : जिले के नबीनगर उपप्रमुख के पति गुड्डू सिंह पर सीओ और माली थानाध्यक्ष से कार्य कराने के नाम पर एक लाख रुपये लेने के मामले में रविवार को नबीनगर थाना में प्राथमिकी हुई है। 

माली थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी महेंद्र वैद्य के द्वारा कराई गई प्राथमिकी में सीओ और थानाध्यक्ष से कार्य कराने के नाम पर एक लाख रुपये लेकर कार्य नहीं कराने का आरोप लगाया गया है। 

प्राथमिकी के अनुसार महेंद्र के फुफेरा साला अंबा के बलिया गांव निवासी अभय पांडेय की जमीन झरहा मिश्रबिगहा में है। जमीन पर गांव के अनिल पांडेय ने उमेश राम के सहयोग से जबरन कब्जा करना चाहते हैं। खेत में लगे फसल को काट लेते हैं। इस विवाद में उमेश के द्वारा दलित अत्याचार की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र