ईचागढ़ के लाइफ लाइन कहें जाने वाले पातकुम, डुमटाड़ सें लावा तक 16.67 किमी सड़क का विधायक ने किया भूमिपूजन


सरायकेला : ईचागढ़ के लाइफ कहें जाने वाले पातकुम सें पाटपुर नहर होते हुए दुलमीडीह सें लावा तक 16.76 किमी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन मंगलवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चौहमुखी विकास के लिए मेरे पति स्वर्गीय सुधीर महतो दिन रात लोगों को सेवा करते थे। 

उनके अधूरे छोड़ें विकास कार्यों को जनता के बीच पहुंचाने का काम कर रहा हूं। विधायक ने कहा ईचागढ़ विधानसभा के लोग जो आशा और विश्वास के साथ आशीर्वाद देने का काम किया है उसे बखूबी निभाने का काम कर रहा हूं। विधायक ने कहा करीब 17 किमी सड़क का निर्माण 32 करोड़ 21 लाख रुपये के लागत सें किया जाएगा।

 विधायक सविता महतो ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईचागढ़ के महत्वपूर्ण सड़क की स्वीकृति देने के लिए धन्यवाद दिए। मालूम हो कि उक्त सड़क के निर्माण के लिए विधायक सविता महतो ने विधानसभा के सत्र में कई बार मांग कर चुके थे। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिलकर उक्त सड़क निर्माण के लिए आग्रह किया था। पातकुम सें डुमटाड़ होते हुए लावा तक सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन होने से कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जानते में भी काफी हर्ष दिखे गए। लोगों ने राज्य के पूर्ब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक सविता महतो के प्रति उक्त सड़क का भूमि पूजन करने से आभार व्यक्त किया। 

मौके पर ईचागढ़ के राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव, जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, जिप सदस्य ज्योति लाल मांझी, अनुमंडल पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार रजवाड़, प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो, अंचलअधिकारी दीपक प्रसाद, झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कु, पप्पू वर्मा, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष नीताई उरांव, हरिदास महतो, कृष्णा किशोर महतो, सपन सिंहदेव, प्रमुख गुरुपद मार्डी, मुखिया राखोहरि सिंह मुंडा, गुप्तेश्वर महतो, अभय यादव धरमु गोप, अमित सिन्हा, पंचान्न पातर, पशुपति बागची, सुदामा हेंब्रम, समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

चाईबासा: झींकपानी मुख्य मार्ग पर उड़ती धूल से ग्रामीण परेशान, ग्राम सभाकर जताया विरोध


विधायक ने संबंधित विभाग एवं संवेदक को चेताया, लगातार पानी छिड़काव करने का दिया निर्देश

चाईबासा: जीत अपनी प्रखंड अंतर्गत बिष्टुपुर गांव में मंगलवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से माननीय विधायक श्री दीपक बिरुवा आमंत्रित थे। ग्राम सभा में मुख्य रूप से चाईबासा-झींकपानी मुख्य मार्ग पर उड़ती धूल से हो रही ग्रामीणों की परेशानियों पर चर्चा हुई। 

ग्रामीण मुंडा विक्रम बिरुली की अध्यक्षता में हुई ग्रामसभा में ग्रामीणों ने कहा कि निर्माणाधीन मुख्य सड़क से उड़ रही धूलकण से ग्रामीण काफी परेशान है। इसे जल्द निजात दिलाई जाए। इस दौरान ग्रामीण काफी आक्रोश नजर आए। विभागीय पदाधिकारी एवं संवेदकों की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि पिछले दो सालों से यह मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है।

 चौड़ीकरण कार्य में गिट्टियां डालकर उसे रोलिग कर दिया गया। पानी न डाले जाने से धूल उड़ रही है, जिससे लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब बड़े बड़े भारी वाहन गुजरते हैं। बड़े वाहनों के पीछे चल रहे लोगों को धूल से कुछ दिखाई नहीं देता है। इससे सामने से आने वाले लोग भी स्पष्ट नहीं दिखाई पड़ते। धूल के चलते लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कुछ लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इसी रास्ते से स्कूली बच्चे भी आते जाते हैं। उनको भी परेशानी उठानी पड़ रही है। 

 ने कहा कि मार्ग पर पानी न डाले जाने से धूल उड़ रही है। इससे राहगीरों के साथ-साथ आसपास रह रहे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सड़क किनारे बसे लोगों के घर धूल से पट जा रहे हैं। यहां भारी वाहनों की लंबी कतारें दिनभर लगी रहती है। सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है। ग्रामीणों ने ग्राम सभा में विधायक जी से इन सारे समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की। मौके पर विधायक जी ने एनएच के पदाधिकारी एवं सड़क निर्माण कर रहे आरकेएस कंपनी के पदाधिकारी को भी मौके पर बुला लिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक जी ने एनएच के पदाधिकारी एवं आरकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी को सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने तक लगातार पानी छिड़काव करने का निर्देश दिया।

 विधायक जी ने यह भी कहा कि सड़क में भारी वाहनों के लंबी कतारो को देखते हुए पार्किंग की व्यवस्था के लिए पहल की जा रही है। जल्द ही भारी वाहनों को पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराकर इन समस्याओं से मुक्ति दिलाया जाएगा। मौके पर जोड़ापोखर पंचायत मुखिया गुरु चरण मुंडा, कैलेंडे पंचायत की पूर्व मुखिया सरिता अल्डा, सोमनाथ कुंकल, सेबोर बूड़ीउली, सोमनाथ बूड़ीउली, अनिल बूड़ीउली, हीरालाल करजी, गोपाल बूड़ीउली, वार्ड सदस्य प्रीति हेंब्रम, सोनाली, नंदिता बूड़ीउली, समेत एनएच के पदाधिकारी एवं आरकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

सरायकेला :"वितीय वर्ष 2022-23 सर्वश्रेष्ठ लोको शेड शील्ड बोकारो लोको शेड को मिला'।

सरायकेला : 68वां रेलवे सप्ताह कार्यक्रम दिनांक-09.02.2024 को कोलकाता स्तिथ दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय में आयोजित किया गया था। जिसमें दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न मंडलो को वितीय वर्ष 2022-23 में उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार मिश्रा के हाथों प्रदान किया गया। इस अवसर पर आद्रा मण्डल को कुल 9 क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा हेतू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

सर्वश्रेष्ठ लोको शेड शील्ड -बोकारो लोको शेड को प्रदान किया गया। महाप्रबंधक/दक्षिण पूर्व रेल के द्वारा लोको शील्ड मिलने से ELS/BKSC में उत्साह का माहौल है! शेड की लोको होल्डिंग अभी 180 है जो आगे भी बढ़ेगी !शेड अधिकतम आउटेज देने के लिए लगातार प्रयासरत है ! ELS/BKSC के एक पर्यवेक्षक श्री अजीत कुमार को GM लेवल पर उनके उत्कृष्ट कार्य ( E70 कार्ड टेस्ट बेंच बनाने ) के लिए पुरष्कृत किया गया ।

सरायकेला :उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न,

सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार के अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छ भारत मिशन तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की अध्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।

 इस दौरान हर घर नल जल कनेक्शन कि स्थिति, ओ डी एफ प्लस सहित विभिन्न कार्यों के प्रगति कि क्रमवार समीक्षा कर लंबित योजनाओ में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। अधिक से अधिक पंचायत को फाइव स्टार रेटिंग के रुप मे विकसित करने के निर्देश दिया गया। 

इसके अतिरिक्त जिला अंतर्गत ऐसे विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र जँहा पेयजल एवं शौचालय कि उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्माण एवं मरमती कार्य संचालित है में सुधरात्मक प्रगति लाते हुए सभी केन्द्रो में पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।

सरायकेला :राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के-29वें दिन जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देशानुसार वाहन चालकों का किया गया निशुल्क स्वस्थ जांच अभियान

सरायकेला चाईबासा मुख्य मार्ग सदर अस्पताल में वाहन चालकों का स्वस्थ जांच किया गया जांचों उपरांत उन्हें उचित सलाह दी गई । आंख जांच में सभी बड़े वाहन के चालक द्वारा आंखों में होने वाली परेशानी से अवगत कराया गया एवम स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा चालकों को बताया गया कि आप  खैनी , गुटखा ना खाएं इससे आंखों की रोशनी में कमी आती है और आंखों को ठंडे पानी से प्रतिदिन साफ करें।

  इसलिए चालकों को समय-समय पर अपनी आंख जांच करानी चाहिए ताकि उन्हें रात्रि के समय वाहन चलाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो और दुर्घटना का कारण ना बने

मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा, रोड इंजीनियर एनालिस्ट आशुतोष कुमार सिंह ,आईटी सहायक घृत कुमार एवम पुलिस अधिकारी सामिल थे।

सरायकेला :"आद्रा मंडल में 3rd DRM CUP फुटबॉल टूर्नामेंट का पांचवा दिन का मैच"

सरायकेला : साउथ ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट एसोसिएशन (सेरसा), आद्रा द्वारा 3rd DRM कप फुटबाल का आज पांचवे दिन ग्रुप-B का पहला मैच हटिया ब्रदर रांची और SERSA खरगपुर के मध्य दोपहर 03:00 बजे आद्रा रेलवे स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। 

जिसमे को दोनों टीमो ने 3-3 गोल किये। मैच का फ़ैसला ट्राई ब्रेकर के माध्यम से हुआ जिसमें सेरसा खड़गपुर ने हटिया ब्रदर 4/2 से हरा कर जीत दर्ज की। इस मैच में मैन ऑफ द मैच जर्सी नो-11 के खिलाड़ी दिलीप मंडल को दिया गया।

चाईबासा:विधायक दशरथ गगराई के संबधी से एक करोड़ का ठगी करने वाला सुरेस हाईबुरू गिरफ्तार।

तांतनगर ओपी प्रभारी राहुल राम नें जगन्नाथपुर में वाहन सीसी चेकिंग के दौरान खदेड़ कर पकड़ा,दो साल से चल रहा था फरार



चाईबासा : खरसांवा विधायक दशरथ गगराई के सबंधी से मार्कस छोटे लाल देवगम से एक करोड़ का ठग्गी करने वाला सुरेस हाईबुरू को रविवार को तांतनगर ओपी प्रभारी राहुल राम नें जगन्नाथपुर में चल रहे वाहन चेकिंग के दौरान खदेड़ कर पकड़ा।बाद में गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रसतुत कर जेल भेज दिया साथ ही रिमांड पर लेने की अर्जी दी।इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सुरेस हाईबुरू पिता हरिचरण हाईबुरू नें खरसांवा धियाक दशर गगराई के सबंधी मर्कस छोटेलाल देवगम को रूपये दुगना तीगुना करने का झांसा देकर सुरेश हाईबुरू नें अपने एकाउंट में एक करोड़ रूपया ठग कर डालवा लिया था।

रूपये नहीं देने पर मर्कस छोटेलाल देवगम मंझारी अंतर्गत संचालित तांतनगर ओपी थाना में 13/4/2022 को सुरेस हाईबुरू के बिरूद्व कांड संख्या 4/22 धारा 420/34 भदवी के तहत दर्ज किया गया था।इसके बाद पुलिस सुरेस हाईबुरू को तलाश कर रही थी. रविवार को तांतनगर ओपी प्रभारी को गुप्त सुचना मिली की सुरेस हाईबुरू जगन्नाथपुर की ओर जा रहा है,इधर सुचना मिलते ही जगन्नाथपुर पुलिस के सहयोग से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया सुचना के अनुसार सुरेस हाईबुरू जगन्नाथपुर की ओर आ रहा था कि पुलिस को देख कर गाड़ी छोड़ भागने लगा इसी दौरान पुलिस नें सुरेस को दौड़ा कर पकड़ा।

पुछ ताछ के दौरान पुलिस को बताया की मैं सुरेस हाईबुरू पिता हरिचरण हाईबुरू मधुबन गोबरघाटीथाना कलिंगानगर जिला जजपुर निवासी बताया गया उसके बाद पुलिस नें उसे गिरफ्तार कर लिया।वहीं पुछ ताछ के दौरान सुरेस हाईबुरू ने बताया की मर्कस छोटेलाल देवगम जो काटभारी गांव थाना मंझारी तांतनगर ओपी क्षेत्र का रहने वाला है।मर्कस छोटेलाल देवगम से सुरेस हाईबुरू नें बैंक के माध्यम से अपने एकाउंट में जालसाजी कर और एक करोड़ रूपये को तीन गुना करने का प्रलोभन देकर डलवा लिया।लेकिन निर्धारित समय के अनुसार सुरेस हाईबुरू नें मर्कस छोटेलाल देवगम से लिया वापस नहीं लौटाया और ना रूपये तीन गुना हुआ।रूपये नहीं लौटाने के बाद मर्कस छोटेलाल देवगम नें सुरेस हाईबुरू के बिरूद्द 420 का मामला दर्ज कराया तांतनगर ओपी में 13/4/2022 में।उसके बाद से पुलिस कई बार छापेमारी भी की लेकिन सुरेस हाईबुरू भागा फिर रहा था।इधर पुलिस सुरेस को पकड़ने के लिए कई जाल बिछा रखा था।और अंततः आज सुरेस हाईबुरू तांतनगर ओपी प्रभारी राहुल राम के द्वारा बुने गये जाल में फस गया और गिरफ्तार हो गया।

बताया गया मर्कस छोटेलाल नौकरी करता था और वह सेवानिवृत होने बाद उन्हे 60 लाख रूपया रिटायरमेंट में मिला तथा 40 लाख रूपया लौन लेकर सुरेस हाईबुरू के झांसे में आकर सुरेस को दे दिया इसी चाहत में की एक करोड़ का तीन करोड़ हो जायेगा।ज्ञांत हो की इस कड़ी का मुख्य सुत्रधार धनुज केराय जिला छोड़ कर फरार है और इसी धनुज केराई का सुत्रधार सुरेस हाईबुरू भी है।इनलों नें ज्यादा तर रेटायरमेंट कर्मी और शिक्षक को ही अपने झाँसा में लेकर फसाने का काम करता है और झांसा देकर रूपये ठगने का काम करता है।इधर सुरेस हाईबुरू की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है।

कुकड़ू के पीडब्लूडी रोड सें महलीडीह तक 1.87 किमी सड़क निर्माण कार्य का विधायक सविता महतो ने किया भूमिपूजन

सरायकेला : विधायक सविता महतो ने सोमवार को कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के अति महत्वपूर्ण सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना सें स्वीकृत पीडब्लूडी रोड सें महलीडीह सड़क का भूमिपूजन व चौड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्र तथा चांडिल डैम रोड में जिला परिषद मार्केट कंपलेक्स की दूसरी मंजिल में दो हॉल एवं कमरा उन्यन कार्य का शिलान्यास विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया।

 इस क्रम में विधायक ने कुकड़ू प्रखंड के चौड़ा में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट निधि से स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य 55 लाख रुपये कि लागत सें, कुकड़ू के महलीडीह में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना सें स्वीकृत करीब डेढ़ करोड़ कि लागत सें पीडब्लूडी पथ से महलीडीह तक 1.87 किमी सड़क व चांडिल प्रखंड के चांडिल डैम रोड में जिला परिषद मार्केट कंपलेक्स की दूसरी मंजिल में दो हॉल एवं कमरा उन्यन कार्य 19 लाख 80 हाजार 389 रुपये कि किया जाएगा। 

इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा ग्रामीणों की बहु प्रतीक्षित मांगो को पूरा किया जा रहा है। विधायक ने कहा उनके पति स्वर्गीय सुधीर महतो के अधूरे विकास कार्य को तेजी से ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहा है। विधायक ने उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण करने वाले, सड़क निर्माण करने वाले व उन्यन कार्य करने वाले संवेदक को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व ससमय करने का निर्देश दिए। 

इस दौरान विधायक ने महलीडीह में मुखिया मंजीत सिंह व प्रमुख प्रतिमा वाला पातर को जंगली हाथी का प्रकोप को देखते हुए टॉर्च लाइट व पटाखे दिए। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, काबलु महतो, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, कुकड़ू प्रखंड प्रमुख प्रतिमा वाला पातर, उप प्रमुख एकरम अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, मुखिया रीना मुंडा, मंजीत सिंह, नव किशोर महतो, नव किशोर हांसदा, परेश महतो, कित्तीवास महतो, धीरज महतो, निरंजन महतो, मंगल महतो,बनु सिंह सरदार, अशोक दास,राहुल वर्मा, मिलन तंतुवाई आदि काफी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

कांग्रेस पार्टी ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय कुमार साहू ने दिया इस्तीफा

सरायकेला : जिला कांग्रेस कमेटी के ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय कुमार साहू ने सोमवार को अपने पद सहित पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय को भेजे गये त्याग पत्र में उन्होंने कहा है कि वे निजी एवं पारिवारिक कारणों से पदत्याग कर रहे हैं।

चांडिल के चाकुलिया में ग्रामीणों को सुनाया जेपी नड्डा के सीधा प्रसारण।

सरायकेला : चांडिल प्रखंड अंतर्गत चाकुलिया में सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव की अध्यक्षता में "ग्राम परिक्रमा यात्रा" कार्यक्रम के अंतर्गत मोदी सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संवाद को ग्रामीणों सीधा प्रसारण के द्वारा सुना।

 सीधा प्रसारण कार्यक्रम से पहले उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने मोदी सरकार की जन हितकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उसके बाद ग्रामीणों को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह ने भी संबोधित किया। 

कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा के अध्यक्ष मनोज महतो ने किया, धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष खगेन महतो ने किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों के अलावा ईचागढ़ के पूर्व विधायक स्वर्गीय साधु महतो की धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री सारथी महतो, सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा, शंभू पति, चौका मंडल अध्यक्ष मोती लाल कुंभकार, चमुराम भुइयां, जगदीश महतो, गुरु चरण महंती आदि उपस्तिथ थे।