आजमगढ़:-कप्तानगंज पुलिस ने किया 90 साल के टंडवा पटखौली गांव के बुजुर्ग का शांति भंग में किया चालान, बुजुर्ग चलने फिरने में हैं असमर्थ,
संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर( आजमगढ़)। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टंडवा पटखौली गांव निवासी राम चेत पाठक ने बताया कि मेरी उम्र 90 वर्ष है। मै चलने फिरने में असमर्थ हूं। मेरे व मेरे पड़ोसी कमल नारायण पाठक के बीच कई वर्षो से जमीनी विवाद चल रहा था।
मेरे विपक्षी द्वारा मेरे खिलाफ थाने में तहरीर दी गई थी। कप्तानगंज पुलिस ने बिना मौके पर पहुंचे ही मेरे खिलाफ शांति भंग चालान कर दिया गया। जबकि मै चलने फिरने में असमर्थ हूं। लाठी के सहारे किसी तरह अपना क्रिया कर्म करने का काम करता हूं। क्या पुलिस की यह जिम्मेदारी नही बनती हैं कि मौके पर आकर घटना के सत्य जाने हुए मुझ बुजुर्ग को परेशान किया गया।
एक तरफ जहां जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद को अपराध मुक्त किया जा रहा है। वही कप्तानगंज पुलिस द्वारा मुझ बुजुर्ग के ऊपर कानून का सहारा लेकर परेशान किया जा रहा है। बयो बुजुर्ग ने जिले के वरिष्ठ अधिकारी लोगों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अविलंब मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
Feb 12 2024, 20:24