आजमगढ़:-रोड पर बह रहा नाबदान का गंदा पानी ,अधिकारी उदासीन
मीना यादव,पवई ( आजमगढ़ ) । मार्टिनगंज ब्लॉक लारपुर साहब अली रोड पर गंदा पानी बहने से ग्रामीण परेशान हैं । अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उदासीन बने हुए हैं । इस संबंध में प्रधान एवं अधिकारी से शिकायत किया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया । जल निकासी की व्यवस्था न होने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दिया है।
लारपुर साहब अली में रोड पर नाबदान का गन्दा पानी बह रहा है । गन्दा पानी के बदबू से ग्रामीण परेशान है । मच्छरों एवं संचारी रोग फैलने की सम्भावना बनी हुई है । कई महीने से रोड पर गन्दा पानी बह रहा है । आने जाने वाले लोग अधिकारियों को कोसते हुए चले जाते हैं । स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियाँ उड़ायी जा रही है ।
गांव के राम आसरे यादव ,मोनू यादव ,प्रदीप यादव, वीरू यादव, जगन राजभर का कहना है नाब दान का गंदा पानी रोड पर बहने बच्चे - बूढ़े गिर रहे हैं । गिरकर घायल हो रहे हैं । सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं स्वच्छता अभियान का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है । पानी का जल निकासी न होने के कारण नाब दान का गंदा पानी रोड पर बहता रहता है ।
जलजमाव बराबर बना रहता है । इस संबंध में प्रधान और अधिकारी से शिकायत किया गया लेकिन कोई निस्तारण नहीं किया गया । ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से तत्काल साफ सफाई एवं जल निकासी की व्यवस्था की करने की मांग किया है । लोगो ने चेतावनी दिया है कि अगर गंदा पानी की निकासी नही किया गया तो हम लोग विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे ।
Feb 12 2024, 20:19