आजमगढ़:-कप्तानगंज पुलिस ने किया 90 साल के टंडवा पटखौली गांव के बुजुर्ग का शांति भंग में किया चालान, बुजुर्ग चलने फिरने में हैं असमर्थ,

संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर( आजमगढ़)। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टंडवा पटखौली गांव निवासी राम चेत पाठक ने बताया कि मेरी उम्र 90 वर्ष है। मै चलने फिरने में असमर्थ हूं। मेरे व मेरे पड़ोसी कमल नारायण पाठक के बीच कई वर्षो से जमीनी विवाद चल रहा था।

मेरे विपक्षी द्वारा मेरे खिलाफ थाने में तहरीर दी गई थी। कप्तानगंज पुलिस ने बिना मौके पर पहुंचे ही मेरे खिलाफ शांति भंग चालान कर दिया गया। जबकि मै चलने फिरने में असमर्थ हूं। लाठी के सहारे किसी तरह अपना क्रिया कर्म करने का काम करता हूं। क्या पुलिस की यह जिम्मेदारी नही बनती हैं कि मौके पर आकर घटना के सत्य जाने हुए मुझ बुजुर्ग को परेशान किया गया।

एक तरफ जहां जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद को अपराध मुक्त किया जा रहा है। वही कप्तानगंज पुलिस द्वारा मुझ बुजुर्ग के ऊपर कानून का सहारा लेकर परेशान किया जा रहा है। बयो बुजुर्ग ने जिले के वरिष्ठ अधिकारी लोगों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अविलंब मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

आजमगढ़:-रोड पर बह रहा नाबदान का गंदा पानी ,अधिकारी उदासीन

मीना यादव,पवई ( आजमगढ़ ) । मार्टिनगंज ब्लॉक लारपुर साहब अली रोड पर गंदा पानी बहने से ग्रामीण परेशान हैं । अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उदासीन बने हुए हैं । इस संबंध में प्रधान एवं अधिकारी से शिकायत किया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया । जल निकासी की व्यवस्था न होने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दिया है।

लारपुर साहब अली में रोड पर नाबदान का गन्दा पानी बह रहा है । गन्दा पानी के बदबू से ग्रामीण परेशान है । मच्छरों एवं संचारी रोग फैलने की सम्भावना बनी हुई है । कई महीने से रोड पर गन्दा पानी बह रहा है । आने जाने वाले लोग अधिकारियों को कोसते हुए चले जाते हैं । स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियाँ उड़ायी जा रही है ।

गांव के राम आसरे यादव ,मोनू यादव ,प्रदीप यादव, वीरू यादव, जगन राजभर का कहना है नाब दान का गंदा पानी रोड पर बहने बच्चे - बूढ़े गिर रहे हैं । गिरकर घायल हो रहे हैं । सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं स्वच्छता अभियान का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है । पानी का जल निकासी न होने के कारण नाब दान का गंदा पानी रोड पर बहता रहता है ।

जलजमाव बराबर बना रहता है । इस संबंध में प्रधान और अधिकारी से शिकायत किया गया लेकिन कोई निस्तारण नहीं किया गया । ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से तत्काल साफ सफाई एवं जल निकासी की व्यवस्था की करने की मांग किया है । लोगो ने चेतावनी दिया है कि अगर गंदा पानी की निकासी नही किया गया तो हम लोग विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे ।

पुलिस भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष एवं सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

पुलिस भर्ती परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु बैठक एमएलके पीजी कॉलेज में डीएम अरविंद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जनपद में 17 एवं 18 फरवरी को 14 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। जिसमे कुल 8016 अब अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पर्यवेक्षक लगाए जाएंगे।

बैठक में डीएम ने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा को शुचितपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने के लिए सेक्टर,स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पर्यवेक्षक सभी तैयारी पूर्ण कर लें। परीक्षा केदो का भ्रमण कर समस्त बिंदुओं का का आकलन कर ले। रेलवे स्टेशन एवं बसअड्डा पर बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न सुविधाए आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए।

परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक की भूमिका अति महत्वपूर्ण होगी। किसी भी दशा में कोई भी गड़बड़ी न हो यह केंद्र व्यवस्थापक सुनस्चित करेंगे।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा परीक्षा केदो पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

आजमगढ़:-पांच माह पहले से लापता छात्रा का पुलिस नहीं लगा सकी सुराग, अहरौला थाना क्षेत्र के गनवारा का मामला

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव से चार माह पूर्व स्कूल के लिए निकली छात्रा के गायब होने का पता लगाने में अभी तक पता नहीं चल सका है।हालाकि पुलिस उसकी तलाश में उत्तरप्रदेश के विभिन्न जनपदों की खाक छान रही फिर भी उसके सारे प्रयास विफल साबित हो रहे।

क्षेत्र के गनवारा गांव की रहने वाली अंजली मौर्य सर सैयद गर्ल्स इंटर कालेज में कक्षा 11 में पढ़ती है। 25 सितंबर 2023 को तैयार होकर घर से स्कूल के लिए निकली पर स्कूल नहीं पहुंची और रास्ते से ही गायब हो गई।घटना के दूसरे दिन उसके पिता गुलाब मौर्य ने मुकामी थाने पर पहुंच कर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।रास्ते से छात्रा के गायब होने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और पुलिस प्रशासन के कान खड़े हो गए।

पुलिस ने छात्रा की तलाश में आजमगढ़ के अलावा जौनपुर सुल्तानपुर,आंबेडकर नगर आदि जनपदों के बस स्टैंड रेलवे स्टेशन आदि की कांबिंग की फिर भी छात्रा का सुराग नहीं लगा।

घटना को चार माह से अधिक का समय बीत गया।

पुलिस पड़ोसी जनपदों के अलावा बनारस, प्रयागराज,मिर्जापुर, लखनऊ बलिया,अयोध्या आदि जनपदों में छात्रा की तलाश में लगातार समयांतराल पर छापेमारी कर रही,पर अभी तक उसके हाथ खाली है।

इस संबंध में चौकी प्रभारी माहुल शिवसागर यादव का कहना है कि छात्रा का न मिलना पुलिस के लिए चुनौती है।हम उसका पता लगाने में हर संभव प्रयास कर रहे।जल्दी ही छात्रा को पुलिस बरामद कर लेगी।

आजमगढ़:लोक सभा चुनाव एवं यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ )।लोक सभा चुनाव एवं यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर फूलपुर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक किया गया । इस दौरान लोकसभा के चुनाव और यूपी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया । पीस कमेटी की बैठक में प्रधानों , सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं डीजे संचालकों को सावधान किया गया ।

फूलपुर कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह ने पीस कमेटी में आये हुए लोगों से अपील किया कि सभी लोग सोशल मीडिया से सावधान रहें । किसी भी ढंग की टिप्पणी से बचे । कोई भी भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट हो तो उस पर ध्यान न दे ।

क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार बर्मा ने कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षा संचालित होने वाली है । उस परीक्षा में डीजे संचालक सहयोग करें । तेज आवाज में डीजे न बजावे , अनायास डीजे न बजावे । कानून का उलंघन करने वाले डीजे संचालको पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

बिलारमऊ के प्रधान तेज बहादुर कन्नौजिया ने बिलार मऊ में स्कूल के शराब के दुकान रहने और मारपीट के मुद्दे को उठाया ।वही में भी अम्बारी में माहुल रोड पर सघन आबादी के बीच के ठीके का मुद्दा उठाया गया ।

कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव एवं यूपी बोर्ड की परीक्षा में सभी लोग सहयोग करें । कही भी कोई भी दिक्कत हो पुलिस को तत्काल सूचना दे ।

इस अवसर पर क्राइम इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ,पुलिस चौकी प्रभारी अम्बारी रज्जन द्विवेदी , अरबिंद यादव ,प्रदीप कुमार ,अजय जायसवाल ,दानिश ,फरहान आदि लोग रहे ।

आजमगढ़:-यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले एकता से ही आगे बढ़ेंगे

शुभम यादव ,

आजमगढ़ सिटी। यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट की बैठक रविवार को नगर के मोहल्ला तकिया स्थित दफ्तरी गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल समद इदरीसी की अध्यक्षता में हुई ।बैठक का संचालन मोहम्मद अफजल इदरीसी ने किया ।इस दौरान वक्ताओं ने दीनी और दुनियावी तालीम तथा बढ़ती बेरोजगारी पर अपने विचार व्यक्त किया । सभी वक्ताओं ने इदरीसी समाज के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार पर चिंता व्यक्त किया ।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल समद इदरीसी ने कहा कि आपसी एकता से ही आगे बढ़ाने के लिए हौसला मिलता है। आप की तरक्की तभी होगी, जब हमारे बच्चे शिक्षित होंगे। एक शिक्षित व्यक्ति ही अपने हक के लिए संघर्ष कर सकता है।

अगर समाज को लेकर आगे बढ़ाना है, तो अपनी सोच के दायरे को बढ़ाने की जरूरत है ।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कैसर जमाल इदरीसी ने कहा कि हम सभी को अपने बच्चों की शिक्षा देने की जरूरत है। इसके साथ ही समाज के दबे कुचले की मदद एवं आपसी एकता को मजबूत करने की जरूरत है। इदरीसी फ्रंट आपके साथ है ।

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमील अहमद आजमी ने तालीम हासिल करने के साथ ही आपसी एकता कायम रखने पर जाेर देते हुए कहा कि जब हम इस पर अमल करेंगे, तभी हमारी आपकी एकता मजबूत हो सकती है ।

इस मौके पर इदरीसी समाज फंड के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अबसार इदरीसी, फखरे आलम उर्फ बंटी,मोहम्मद इदरीश इदरीसी मोहम्मद वसीम इदरीसी , वाजिद अली गोरखपुर ,मोहम्मद अफसर ,मोहम्मद कलाम शफक अहमद ,शकील अहमद अकील अहमद, मोहम्मद अफसर, मोहम्मद कलाम, मोइनुद्दीन पप्पू ,नियाज अहमद उर्फ डब्बू ,इरशाद अहमद, मोहम्मद शाहिद, गोलू उर्फ मोहम्मद दानिश, इरशाद अहमद, शफात अहमद, मोहम्मद शफीक ,शाहनवाज अहमद, मोहम्मद आलम ,शकील अहमद ,शाह अहमद, नाजिम अहमद, अकील अहमद, मुन्ना इदरीसी आदि उपस्थित थे।

आजमगढ़ :- बीजेपी किसान मोर्चा ने घोषित की जिला कार्यकारिणी की सूची

शुभम यादव

आजमगढ़ सिटी। बीजेपी आजमगढ़ अध्यक्ष कृष्णपाल की अनुमति से बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरूण सिंह ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है।

बीजेपी किसान मोर्चा में अमित राय,दीनानाथ मिश्रा,धीरज सिंह, रमेश यादव, कृ्ष्ण किशन, राजेश सिंह , जिला उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। जबकि राकेश सिंह ,प्रशांत मिश्रा जिला महामंत्री, सत्यवीर सिंह जमुनी निषाद , शशिकांत राय, तारकेश्वर सिंह, अशोक मौर्य, चंद्रभान यादव जिला मंत्री बनाए गए।

इसके अलावा नागेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष, आशुतोष पांडेय जिला कार्यालय प्रभारी, अर्जुन पांडेय जिला मीडिया प्रभारी, नितेश सिंह जिला सोशल मीडिया प्रभारी, शैलेष सोनकर जिला शोध प्रमुख बनाए गए हैं।

आजमगढ़:- शहर में बीजेपी ने मनाई दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

शुभम यादव की रिपोर्ट

आजमगढ़ सिटी । नगर के सिविल लाइन स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बीजेपी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई।

इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा बताए गए अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए जन कल्याण के कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं।

इस मौके पर आजमगढ़ सदर जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल , लालगंज के अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, आजमगढ़ लोकसभा प्रभारी सुनील गुप्ता ,नगर अध्यक्ष मृगांक शेखर सिन्हा ,माला द्विवेदी, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, अवनीश मिश्र, आनंद सिंह, प्रवीण सिंह ,डा. मनीष त्रिपाठी, डॉ श्याम नारायण सिंह, राकेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विवेक निषाद मौजूद रहे ।

आजमगढ़:- शशिकांत बने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष, वीरेंद्र यादव उपाध्यक्ष

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के माहुल बाजार के रामलीला मैदान में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने किया।बैठक में शशिकांत पांडेय को फूलपुर तहसील का अध्यक्ष और नजमुश्सहर को संरक्षक चुना गया।

बैठक को संबोधित करते हुए बृजभूषण उपाध्याय ने कहा कि आज के दौर में ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता दुरूह कार्य है। ग्रापए एक ऐसा संगठन है जो 1984 से ग्रामीण पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ रहा।

बैठक में जितेंद्र शुक्ला और वीरेंद्र यादव को उपाध्यक्ष,अदील अहमद को महामंत्री महेंद्र पाठक को प्रचार मंत्री,प्रमोद यादव को कोषाध्यक्ष,और अवनीश सिंह व नरसिंह को मंत्री चुना गया।

इस मौके पर ग्रा प ए के बूढ़नपुर अध्यक्ष अखिलेश चौबे ,रियासत हुसैन,वीरेंद्र यादव,श्याम सिंह,इमरान अहमद आदि पत्रकार मौजूद रहे।संचालन वरिष्ठ पत्रकार सिद्धेश्वर पांडेय ने किया।

आजमगढ़:- वियर का अधिक पैसा लेने का विरोध पड़ा भारी,लात घूसों से कर दी पिटाई

मीना यादव,पवई(आजमगढ़)। फूलपुर के मुड़ियार रोड स्थित वियर की दुकान पर अधिक पैसा लेने का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। आरोप है कि सेल्समैन ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर व्यक्ति को लात घूसों से पिटाई कर दी। पीड़ित से कोतवाली में तहरीर दी है।

फूलपुर थाना क्षेत्र के मुड़ियार रोड पर स्थित लाइसेंसी वियर की दुकान है। रविवार की दोपहर 12 जितेंद्र चौहान पुत्र राजमणि चौहान निवासी ऊदपुर फूलपुर अपने दोस्त सूरज के साथ वियर लेने गया था। सेल्समैन द्वारा 120 रुपये की जगह 150 रुपये मांगा गया।

जिसका विरोध जितेंद्र द्वारा किया और वीडियो बनाया गया। आरोप है कि सेल्समैन अपने दो साथियों के साथ जमकर मारा पीटा। जिससे जितेंद्र को काफी चोट लगी है। आरोप है कि सेल्समैन नशे में धुत था। राहगीरों के आने पर बीच बचाव किया गया।

घायल पीड़ित ने सेल्स मैन के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। थाना प्रभारी शशिचन्द चौधरी ने तत्काल सिपाही को भेजकर गिरफ्तार करने का आदेश दिया। वैसे सरकार जिले के उच्चाधिकारियों के आदेश का अनुपालन सही प्रकार से आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन नही करा पा रहा है।

सुबह दस के पहले शराब बिक्री पर रोक का पालन नही हो पा रहा है। सुबह पाच बजे से ही सेल्समैन दस रुपए अधिक मूल्य लेकर शराब की बिक्री कर रहे हैं। जिसके कारण नशेड़ियों का जमावड़ा दिन निकलते ही शुरू हो जा रहा है।