आजमगढ़:-पांच माह पहले से लापता छात्रा का पुलिस नहीं लगा सकी सुराग, अहरौला थाना क्षेत्र के गनवारा का मामला
वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव से चार माह पूर्व स्कूल के लिए निकली छात्रा के गायब होने का पता लगाने में अभी तक पता नहीं चल सका है।हालाकि पुलिस उसकी तलाश में उत्तरप्रदेश के विभिन्न जनपदों की खाक छान रही फिर भी उसके सारे प्रयास विफल साबित हो रहे।
![]()
क्षेत्र के गनवारा गांव की रहने वाली अंजली मौर्य सर सैयद गर्ल्स इंटर कालेज में कक्षा 11 में पढ़ती है। 25 सितंबर 2023 को तैयार होकर घर से स्कूल के लिए निकली पर स्कूल नहीं पहुंची और रास्ते से ही गायब हो गई।घटना के दूसरे दिन उसके पिता गुलाब मौर्य ने मुकामी थाने पर पहुंच कर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।रास्ते से छात्रा के गायब होने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और पुलिस प्रशासन के कान खड़े हो गए।
पुलिस ने छात्रा की तलाश में आजमगढ़ के अलावा जौनपुर सुल्तानपुर,आंबेडकर नगर आदि जनपदों के बस स्टैंड रेलवे स्टेशन आदि की कांबिंग की फिर भी छात्रा का सुराग नहीं लगा।
घटना को चार माह से अधिक का समय बीत गया।
पुलिस पड़ोसी जनपदों के अलावा बनारस, प्रयागराज,मिर्जापुर, लखनऊ बलिया,अयोध्या आदि जनपदों में छात्रा की तलाश में लगातार समयांतराल पर छापेमारी कर रही,पर अभी तक उसके हाथ खाली है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी माहुल शिवसागर यादव का कहना है कि छात्रा का न मिलना पुलिस के लिए चुनौती है।हम उसका पता लगाने में हर संभव प्रयास कर रहे।जल्दी ही छात्रा को पुलिस बरामद कर लेगी।























Feb 12 2024, 19:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k