आजमगढ़:-यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले एकता से ही आगे बढ़ेंगे

शुभम यादव ,

आजमगढ़ सिटी। यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट की बैठक रविवार को नगर के मोहल्ला तकिया स्थित दफ्तरी गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल समद इदरीसी की अध्यक्षता में हुई ।बैठक का संचालन मोहम्मद अफजल इदरीसी ने किया ।इस दौरान वक्ताओं ने दीनी और दुनियावी तालीम तथा बढ़ती बेरोजगारी पर अपने विचार व्यक्त किया । सभी वक्ताओं ने इदरीसी समाज के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार पर चिंता व्यक्त किया ।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल समद इदरीसी ने कहा कि आपसी एकता से ही आगे बढ़ाने के लिए हौसला मिलता है। आप की तरक्की तभी होगी, जब हमारे बच्चे शिक्षित होंगे। एक शिक्षित व्यक्ति ही अपने हक के लिए संघर्ष कर सकता है।

अगर समाज को लेकर आगे बढ़ाना है, तो अपनी सोच के दायरे को बढ़ाने की जरूरत है ।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कैसर जमाल इदरीसी ने कहा कि हम सभी को अपने बच्चों की शिक्षा देने की जरूरत है। इसके साथ ही समाज के दबे कुचले की मदद एवं आपसी एकता को मजबूत करने की जरूरत है। इदरीसी फ्रंट आपके साथ है ।

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमील अहमद आजमी ने तालीम हासिल करने के साथ ही आपसी एकता कायम रखने पर जाेर देते हुए कहा कि जब हम इस पर अमल करेंगे, तभी हमारी आपकी एकता मजबूत हो सकती है ।

इस मौके पर इदरीसी समाज फंड के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अबसार इदरीसी, फखरे आलम उर्फ बंटी,मोहम्मद इदरीश इदरीसी मोहम्मद वसीम इदरीसी , वाजिद अली गोरखपुर ,मोहम्मद अफसर ,मोहम्मद कलाम शफक अहमद ,शकील अहमद अकील अहमद, मोहम्मद अफसर, मोहम्मद कलाम, मोइनुद्दीन पप्पू ,नियाज अहमद उर्फ डब्बू ,इरशाद अहमद, मोहम्मद शाहिद, गोलू उर्फ मोहम्मद दानिश, इरशाद अहमद, शफात अहमद, मोहम्मद शफीक ,शाहनवाज अहमद, मोहम्मद आलम ,शकील अहमद ,शाह अहमद, नाजिम अहमद, अकील अहमद, मुन्ना इदरीसी आदि उपस्थित थे।

आजमगढ़ :- बीजेपी किसान मोर्चा ने घोषित की जिला कार्यकारिणी की सूची

शुभम यादव

आजमगढ़ सिटी। बीजेपी आजमगढ़ अध्यक्ष कृष्णपाल की अनुमति से बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरूण सिंह ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है।

बीजेपी किसान मोर्चा में अमित राय,दीनानाथ मिश्रा,धीरज सिंह, रमेश यादव, कृ्ष्ण किशन, राजेश सिंह , जिला उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। जबकि राकेश सिंह ,प्रशांत मिश्रा जिला महामंत्री, सत्यवीर सिंह जमुनी निषाद , शशिकांत राय, तारकेश्वर सिंह, अशोक मौर्य, चंद्रभान यादव जिला मंत्री बनाए गए।

इसके अलावा नागेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष, आशुतोष पांडेय जिला कार्यालय प्रभारी, अर्जुन पांडेय जिला मीडिया प्रभारी, नितेश सिंह जिला सोशल मीडिया प्रभारी, शैलेष सोनकर जिला शोध प्रमुख बनाए गए हैं।

आजमगढ़:- शहर में बीजेपी ने मनाई दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

शुभम यादव की रिपोर्ट

आजमगढ़ सिटी । नगर के सिविल लाइन स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बीजेपी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई।

इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा बताए गए अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए जन कल्याण के कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं।

इस मौके पर आजमगढ़ सदर जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल , लालगंज के अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, आजमगढ़ लोकसभा प्रभारी सुनील गुप्ता ,नगर अध्यक्ष मृगांक शेखर सिन्हा ,माला द्विवेदी, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, अवनीश मिश्र, आनंद सिंह, प्रवीण सिंह ,डा. मनीष त्रिपाठी, डॉ श्याम नारायण सिंह, राकेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विवेक निषाद मौजूद रहे ।

आजमगढ़:- शशिकांत बने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष, वीरेंद्र यादव उपाध्यक्ष

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के माहुल बाजार के रामलीला मैदान में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने किया।बैठक में शशिकांत पांडेय को फूलपुर तहसील का अध्यक्ष और नजमुश्सहर को संरक्षक चुना गया।

बैठक को संबोधित करते हुए बृजभूषण उपाध्याय ने कहा कि आज के दौर में ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता दुरूह कार्य है। ग्रापए एक ऐसा संगठन है जो 1984 से ग्रामीण पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ रहा।

बैठक में जितेंद्र शुक्ला और वीरेंद्र यादव को उपाध्यक्ष,अदील अहमद को महामंत्री महेंद्र पाठक को प्रचार मंत्री,प्रमोद यादव को कोषाध्यक्ष,और अवनीश सिंह व नरसिंह को मंत्री चुना गया।

इस मौके पर ग्रा प ए के बूढ़नपुर अध्यक्ष अखिलेश चौबे ,रियासत हुसैन,वीरेंद्र यादव,श्याम सिंह,इमरान अहमद आदि पत्रकार मौजूद रहे।संचालन वरिष्ठ पत्रकार सिद्धेश्वर पांडेय ने किया।

आजमगढ़:- वियर का अधिक पैसा लेने का विरोध पड़ा भारी,लात घूसों से कर दी पिटाई

मीना यादव,पवई(आजमगढ़)। फूलपुर के मुड़ियार रोड स्थित वियर की दुकान पर अधिक पैसा लेने का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। आरोप है कि सेल्समैन ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर व्यक्ति को लात घूसों से पिटाई कर दी। पीड़ित से कोतवाली में तहरीर दी है।

फूलपुर थाना क्षेत्र के मुड़ियार रोड पर स्थित लाइसेंसी वियर की दुकान है। रविवार की दोपहर 12 जितेंद्र चौहान पुत्र राजमणि चौहान निवासी ऊदपुर फूलपुर अपने दोस्त सूरज के साथ वियर लेने गया था। सेल्समैन द्वारा 120 रुपये की जगह 150 रुपये मांगा गया।

जिसका विरोध जितेंद्र द्वारा किया और वीडियो बनाया गया। आरोप है कि सेल्समैन अपने दो साथियों के साथ जमकर मारा पीटा। जिससे जितेंद्र को काफी चोट लगी है। आरोप है कि सेल्समैन नशे में धुत था। राहगीरों के आने पर बीच बचाव किया गया।

घायल पीड़ित ने सेल्स मैन के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। थाना प्रभारी शशिचन्द चौधरी ने तत्काल सिपाही को भेजकर गिरफ्तार करने का आदेश दिया। वैसे सरकार जिले के उच्चाधिकारियों के आदेश का अनुपालन सही प्रकार से आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन नही करा पा रहा है।

सुबह दस के पहले शराब बिक्री पर रोक का पालन नही हो पा रहा है। सुबह पाच बजे से ही सेल्समैन दस रुपए अधिक मूल्य लेकर शराब की बिक्री कर रहे हैं। जिसके कारण नशेड़ियों का जमावड़ा दिन निकलते ही शुरू हो जा रहा है।

आज़मगढ़: दीदारगंज के महर्षि अरविन्द पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुआ वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक समारोह

एस के यादव,मार्टीनगंज(आजमगढ़)।

क्षेत्र के महर्षि अरविंद पब्लिक स्कूल खरसहन कला दीदारगंज का वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक सम्मेलन समारोह रविवार को धूम धाम से मनाया गया । इस दौरान छात्र छात्राओ ने रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को मन्त्र मुग्ध कर दिया ।

वही प्रस्तुत नाटक शिक्षित समाज में बेटियो का अधिकार और क्रांतिकारियों की याद में नाटक की प्रस्तुति को लोगो ने खूब सराहा ।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह (आई ए एस) एवं बिद्यालय के संस्थापक अखिलेश कुमार सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश में हमेशा सुर्खियों में छाए रहे आई ए एस ऑफिसर अभिषेक सिंह ने कहा की ज्ञान एक अनमोल रत्न है ज्ञान से ही परिवार तथा समाज को बैभव शाली बनाया जा सकता है। इस लिए संस्कारित शिक्षा के माध्यम से ही संस्कारित समाज की स्थापना हो सकती है।

अभिषेक सिंह के अलग अंदाज में पहुंचते ही सभी छात्र-छात्राओं ने फूलो की वर्षा कर स्वागत किया तथा अभिषेक सिंह ने भी एक- एक कर सभी बच्चों से हाथ मिला कर उनको जीवन मे सफल होने का मंत्र दिया। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता अरुणांकर सिंह हैप्पी ने कहा कि शिक्षा से ही संस्कार एवं संस्कृति का निर्माण होता है।

कार्यक्रम की कड़ी में सरस्वती बन्दना ,गणेश बन्दना , स्वागत गीत, कैसेट डांस , कौव्वली ,देबी गीत, गजल ,राष्ट्र गीत , देश भक्ति गीत , लोकगीत , भजन , होली गीत , हास्य व्यंग, की प्रस्तुति से लोगो को खूब गुदगुदाया । वही नाटक शिक्षित समाज में बेटियो का अधिकार , नाटक क्रांतिकारियों की याद में , दहेज प्रथा के नाट्क माध्यम के लोगो को शिक्षा , देश प्रेम और समस्याओ के निराकरण के बारे में लोगो को प्रेरणा दी ।

इस अवसर पर राम अचल यादव, क्रान्ति सिंह, उमाकांत उपाध्याय, शेख सेराजुद्दीन, कृष्ण कान्त मिश्र, प्रवीण यादव, सुभाष यादव, पंकज गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह ने सभी का आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र मिश्र ने किया।

आजमगढ़ : पुराअचानक गांव में हुआ मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आज़मगढ़ )। उपजिलाधिकारी निजामाबाद के नेतृत्व में निजामाबाद विधानसभा में पड़ने वाले पुराअचानक गांव में मतदाता जागरूकता चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन के नेतृत्व में पुराअचानक गांव में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। लोगों ने मतदान से संबंधित नारे लगाए।

उपजिलाधिकारी ने संत रंजन ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। हमारे एक एक वोट की कीमत है। हमें मजबूत सरकार बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना जरूरी है। उन्होंने लोगों अधिक से अधिक मतदान करने की अपील किया। उन्होंने ने कहा कि लोग मतदाता सूची में नाम नहीं है वे मतदाता सूची देख ले। अगर सूची में नाम नहीं है तो नाम दर्ज करवा लें।उपजिलाधिकारी ने मतदाता सूची सत्यापन के साथ दिव्यांग मतदाताओं का भी सत्यापन किया।इस दौरान राजस्व लेखपाल लव कुमार राय,वी एल ओ चन्द्रावती के आलावा गांव के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

*आजमगढ़: इंटर का छात्र दूसरों के खाते में पैसे ट्रांसफर किया, फिर लापता हो गया, अनहोनी की आशंका*

शुभम यादव

आजमगढ़ सिटी। नगर के हीरापट्टी से इंटर का छात्र दूसरों के खाते में कुछ रूपये ट्रांसफर किया और इसके बाद से उसका पता नहीं चल पा रहा है। ऐसे में इकलौते बेटे के साथ अनहोनी की आशंका में उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

नगर के हीरापट्टी निवासी मनोज यादव रोजी-रोटी के लिए लुधियाना में रहते हैं। उनका इकलौता 17 साल का बेटा सूरज यादव लक्षिरामपुर में राहुल सांकृत्यायन स्कूल में 12 वीं कक्षा का छात्र है।परिजनों की मानें तो 5 फरवरी की शाम को सूरज घर में अपनी मां से भूख लगने की बात कह कहकर कुछ बनाने की बात कहते हुए घर से बाहर निकल गया।इसके बाद से सूरज लौट कर नहीं आया। सूरज एक दिन पहले ही उसके पिता ने 25 हज़ार रुपए भेजा था। इस पैसे को उसे खाते में जमा करना था। सूरज ने उसमें से चौबीस हज़ार रुपए अपने खाते में एक जनसेवा केंद्र के जरिए जमा किया और फिर किसी अन्य खाते में कुछ पैसे ट्रांसफर किए थे।

उसके बाद से ही सूरज का कोई पता नहीं चल रहा है और मोबाइल स्विच आफ बता रहा है। इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने प्राथमिक सूचना दर्ज प्राथमिकी दर्ज़ कर ली है। साथ ही बलरामपुर के रहने वाले एक संदिग्ध से पूछताछ भी कर रही है। इधर उसकी मां का अनहोनी आशंका से रो-रो कर बुरा हाल हाे गया है। नगर कोतवाली प्रभारी शशि मौली पाण्डेय के अनुसार इस मामले में प्राथमिकी दर्ज़ कर विवेचना जारी है ।

*आजमगढ़: मनचाही रिपोर्ट न लगाने पर लेखपाल को बनाया बंधक,तीन पर मुकदमा*

शुभम यादव

आजमगढ़ सिटी।नगर के सदर तहसील के लेखपाल संघ भवन में कुछ लोगों ने मनचाही रिपोर्ट न लगाने पर लेखपाल को बंधक बना लिया। कमरा बंद कर लेखपाल के साथ मारपीट भी की। इस मामले में पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर तीन के खिलाफ नगर कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सदर तहसील के बेहटा हल्के के लेखपाल सुबाष यादव लेखपाल संघ भवन में फाइलों का सत्यापन कर रहे थे। तब तक बेहटा गांव का एक व्यक्ति आया और कृषि योग्य भूमि पर सत्यापन रिपोर्ट लगवाने के लिए को दबाव बनाने लगा। लेखपाल का कहना था कि वर्तमान में में गेंहू की बोआई हुई है। लेखपाल का आरोप है कि मनचाही रिपोर्ट लगवाने के लिए काश्तकार बार-बार दबाव बना रहा था।

रिपोर्ट लगाने से इंकार कर वहां से चले आने पर सदर तहसील से सटे लेखपाल भवन में कार्य निबटाने के दौरान वह दो अन्य साथियों के साथ भवन में आया और कमरा बंदकर मारने लगा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो बीच-बचाव किए। तहसीलदार के आदेश पर आरोपित के खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। कोतवाल शशिमौलि पांडेय ने बताया कि एक नामजद और दो अज्ञात समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

*आजमगढ़:-सूरज अग्रहरि बने नेहरू युवा केन्द्र आजमगढ़ के सलाहकार समिति के सदस्य, बधाई देने वालों का लगा तांता*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। आजमगढ़ जिले में युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विधानसभा फूलपुर पवई के ग्रामसभा ओरिल के निवासी मैगना भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार अग्रहरि को नेहरू युवा केन्द्र आजमगढ़ का युवा कार्यकम पर जिला युवा सलाहकार समिति सदस्य के रूप में नामित किया गया। जिनके नामित होने पर समर्थकों में खुशी का माहौल है। उन्हें बधाई देने का तांता लगा हुआ है।

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा युवा कार्यकम पर जिला युवा सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में सूरज कुमार अग्रहरि को नामित किया गया। जिस संदर्भ में नितेश कुमार मिश्रा महानिदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा जारी पत्र भी सूरज कुमार अग्रहरि ने प्राप्त हुआ है। मैगना मण्डल अध्यक्ष सूरज कुमार अग्रहरि ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है। उससे मैं बहुत खुश हूं। मै वादा करता हूं कि मैं पूरी निष्ठा पूर्वक अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा। संगठन में जिम्मेदारी मिलने से लोगों में हर्ष व्याप्त है।