जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की हुई समीक्षा बैठक, डीएम ने दिए कई निर्देश
औरंगाबाद : जिलाधिकारी श्री कांत शास्त्री द्वारा समाहरणालय के सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारीयों सहित, जिले के सभी उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं डेवलपमेंट पार्टनर प्रतिनिधियों को विभिन्न समीक्षित बिंदुओं पर निर्देश दिए गए।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी द्वारा इस विषय पर जोर दिया गया कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों की सेवाओं को सुदृढ़ किया जाए तथा निर्धारित समय के अनुसार खुलवाया जाए। इस क्रम में किसी भी स्तर पर होने वाली लापरवाही के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
लिंगानुपात की समीक्षा के क्रम में अवैध क्लिनिकों एवं अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों को चिंहित कर विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
इस क्रम में सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल में सिजेरियन सेक्शन की संख्या में कमी को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा निर्देश दिया गया कि हर जरूरतमंद को ऑपरेशन की सुविधा मिलनी चाहिए।
सदर अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केदो के लिए यह निर्देश दिया गया कि इंज्यूरी एवं पोस्टमार्टम का रिपोर्ट यथाशीघ्र तैयार कराया जाए तथा हर संभव अद्यतन रखा जाए।
स्वास्थ्य सेवाओं के कंप्यूटरीकरण की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना का इंप्लीमेंटेशन प्रभावी तरीके से कराने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में यदि किसी चिकित्सक को कंप्यूटर संबंधित काम में दिक्कत हो रही हो तो उन्हें हैंड होल्ड सपोर्ट करवाने का निर्देश दिया गया।
ओपीडी कार्यों में रुचि नहीं देने वाले चिकित्सकों का वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया। प्रसव पूर्व जांच एवं प्रसव की उपलब्धि में संख्या कम होने को लेकर नबीनगर एवं दाउदनगर के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों का मानदेय स्थगित रखने का निर्देश दिया गया।
टीकाकरण सत्रों को निर्धारित कार्य योजना के अनुसार संचालित करने तथा सत्र के दौरान प्रसव पूर्व जांच की व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया।
मिशन बुनियाद के तहत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सुदृढ़ीकरण हेतु कार्य योजना की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि अपर मुख्य सचिव बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिए गए निर्देशों का बिंदु बार अनुपालन कराया जाए।
इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. किशोर कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह, जिला लेखा प्रबंधक मोहम्मद अफरोज हैदर, जिला एपिडेमोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चौबे, डीसीएम आनंद प्रकाश, आरबीएसके कोऑर्डिनेटर नीलम रानी, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, जिला एमई पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित जिला स्वास्थ्य समिति, औरंगाबाद के तमाम अधिकारी एवं डेवलपमेंट पार्टनर के प्रतिनिधि, सभी उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं अन्यान्य उपस्थित रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Feb 11 2024, 16:21