Patna

Feb 11 2024, 14:24

पटना विश्वविद्यालय के हथुआ हॉस्टल कैंपस मे मिला बम, मौके पर पहुंची पुलिस

पटना : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां पटना विश्वविद्यालय के हथुआ हॉस्टल कैंपस मे बम मिलने से सनसनी फैल गई है। 

बम मिलने की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय सुल्तानगंज थाने की पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम पहुंच गई है। 

फिलहाल बम स्क्वॉड की टीम ने बम को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे डिफ्यूज करने की तैयारी चल रही है। 

पुलिस को शक है कि असामाजिक तत्वों द्वारा बम को किसी मकसद से छिपा कर रखा गया था। 

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन भी कर रही है कि आखिरकार किन लोगों ने यहां पर बम छुपाया था और उनका मकसद क्या था।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 11 2024, 12:34

जदयू सांसद सुनिल कुमार पिंटू का बड़ा दावा, कल भारी संख्या के साथ अपना बहुमत साबित करेगी बिहार की नई एनडीए सरकार

पटना : आनेवाला कल यानि 12 फरवरी बिहार की राजनीति के लिए अहम दिन है। कल 12 फरवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी बिहार की नई एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। बिहार में जब से एनडीए की सरकार बनी है तभी से विपक्ष यह दावा करता रहा है कि अभी असली खेल बाकी है। विपक्ष के इस बयान का सीधा मतलब है कि प्रदेश की नई नीतीश सरकार अपना बहुमत साबित नहीं कर पायेगी। 

इन सब के बीच जदयू सांसद सुनिल कुमार पिंटू ने बड़ा दावा करते हुए मुख्य विपक्षी राजद पर बड़ा कटाक्ष किया है। कल होने वाले फ्लोर टेस्ट और तेजस्वी के खेला होने के पर जदयू सांसद सुनिल कुमार पिंटू ने कहा कि अगर खेला होगा तो तेजस्वी की बात में आधी सच्चाई जरूर है। 

पिंटू ने कहा कि अगर उनको लग रहा है कि उनके विधायक टूट रहे हैं। एनडीए के दोनों घटक दल के साथ संपर्क में है। तभी तो अपने विधायकों को 2 दिन से अपने घर में नजर बंद करके रखे हैं। विधायकों को अपने आवास पर बंद कर रखना यह सब साबित करता है कि उनके विधायक में खेला ऑलरेडी हो चुका है। हर विधायक आज के दिन में जानना चाहता है कि हमारा सीट सिक्योर होगा कि नहीं। यह सबसे बड़ा प्रश्न है। आज के दिन में पूरा देश राममय है हम भी राममय बनकर आगे के सीट को सुरक्षित रखें।

मांझी जी का मन नहीं डाल रहा है के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी का मन नहीं डोल रहा है । कल मुख्यमंत्री जी अपने नंबर से ज्यादा से ज्यादा बहुमत साबित करेंगे।

सांसद ने कहा कि कल फ्लोर पर आप देख लीजिएगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारी संख्या बल के साथ अपना बहुमत साबित करेंगे। वहीं राजद अपने संख्या बल को पूरा नहीं कर पाएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 11 2024, 11:48

12 फरवरी को होनेवाले फ्लोर टेस्ट को लेकर बीजेपी सांसद का बड़ा दावा, एनडीए साबित करेगा अपना बहुमत

पटना : आनेवाला कल यानि 12 फरवरी बिहार की राजनीति के लिए अहम दिन है। कल 12 फरवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी बिहार की नई एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। यह फ्लोर टेस्ट सत्तापक्ष व विपक्ष दोनों के लिए एक परीक्षा है। सरकार का दावा है कि उसके पास बहुमत के लिए जरूरी विधायकों की संख्या से अधिक का समर्थन प्राप्त है। वहीं विपक्ष सरकार बनने के बाद से ही यह दावा करता रहा है कि असली खेल तो 12 फरवरी को होगा। हालांकि इन सब के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अभी आशंकित है कि कही उनके विधायक इधर से उधर न हो जाए। इसे लेकर दोनो पक्षों द्वारा अपने-अपने विधायकों पर कड़ी नजर और एक जगह रखा गया है। 

वहीं इस मामले पर बीजेपी सांसद अजय निषाद ने कहा है कि बहुमत का आंकड़ा काफी करीबी है। इसलिए सभी लोग सजग है अपने-अपने विधायकों को लेकर। अपने विधायक को कंट्रोल कर रख रहे है की कोई इधर नहीं जाये। 

उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के सभी विधायक एकजुट है, गया में है। बोधगया में 2 दिन का प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम को अमित शाह भी संबोधित करेंगे। बीजेपी बीजेपी 365 दिन काम करती हैं और 15 तारीख से राष्ट्रीय अधिवेशन है। राजनीतिक में यह सब चलता रहता है इसको अगर कोई अदर वाइज लेता है तो लेने दीजिए। उनको चिंता करने की जरूरत नहीं। राजद अपने विधायकों को जहां रखना रखें। इससे बीजेपी को दिक्कत नहीं है। हम लोगों के पास अपना समर्थन पूरा है। 

वहीं तेजस्वी यादव बोल रहे हैं खेला होगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि कल सब कुछ क्लियर हो जाएगा। जदयू के विधायकों के नहीं पहुंचने पर कहा कि जो विधायक नहीं पहुंचे वह लोग बीमार थे। उनकी जो भी जिम्मेदारी है ललन सिंह और नीतीश कुमार की है। बीजेपी के जितने विधायक के सब एक है। 

वहीं जीतन राम मांझी के खेल पर कहा कि वह एनडीए के साथ है कुछ नहीं होने वाला है। मांझी जी एनडीए के साथी रहेंगे भाजपा के सरकार बनेगी मांझी जी एनडीए में है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 10 2024, 20:46

पटना की सड़कों पर नियोजित शिक्षकों ने मसाल जुलूस निकाला

पटना की सड़कों पर नियोजित शिक्षकों ने मसाल जुलूस निकाला और के के पाठक के फरमान को चुनौती दी कहा अगर यह फरमान वापस नहीं लिया गया के के पाठक के फरमान में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं पहले तीन परीक्षा लिए जाने की बात के के पाठक ने की थी और कहा था कि राज्य कर्मी का अगर दर्ज चाहिए तो नियोजित शिक्षकों को परीक्षा देनी होगी और तीनों परीक्षाओं ने पास करनी होगी।

अगर वह पास नहीं करेंगे तो शिक्षक भी नहीं रहेंगे ऐसे में कहीं ना कहीं शिक्षकों के अंदर आक्रोश है गुस्सा है।

उसकी वजह से आज उन्होंने मसाल जुलूस निकालकर सरकार को चेतावनी दी है और किंतु पाठक को चेतावनी दी कहा कि अगर यह फरमान वापस नहीं लिया गया तो 13 फरवरी को विधानसभा का घेराव करेंगे बजट सत्र में हंगामा करेंगे और यह आंदोलन आगे जारी रहेगा।

जब तक सरकार इस फरमान को वापस नहीं लेती राज्य कर्मी का दर्जा नहीं दिया जाता तब तक यह आंदोलन करते रहेंगे आज पटना के इनकम टैक्स चौराहे से आर ब्लॉक तक मसाज जुलूस निकाला गया मसाल जुलूस के माध्यम से के पाठक को इन्होंने बताने की काम की जो शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव है उन्हें यह चेतावनी दे रहे हैं।

अगर वह हम पर फिर करेंगे कानूनी कार्रवाई करेंगे तो आंदोलन और उग्र होगा आज तो यह झांकी है लड़ाई हमारे आगे बाकी है क पाठक के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए नियोजित शिक्षकों ने।

Patna

Feb 10 2024, 15:47

बिग ब्रेकिंग: राजद विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान, क्या फ्लोर टेस्ट के दिन होगा खेला ?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा भंग करना चाहते है,

सभी दलों के विधायको से भाई वीरेंद्र ने किया अपील,

एक ही व्यक्ति हमेशा राजा रहेगा नही चलेगा,

नीतीश कुमार तो विधान परिषद चले जायेंगे बाकी का क्या होगा,

12 तारीख को देखिएगा क्या होगा,

राज को फिलहाल राज रहने दीजिए ,

राजद के विधायक दल की बैठक मे पहुंच रहे विधायक भी फ्लोर टेस्ट के दिन खेला होने की बात कर रहे है ।राजद विधायक रामानुज यादव ने कहा राजनीति संभावनाओं का खेल है।

राजनीति में जोड़ तोड़ होता रहता है।जो लोग बहुमत का दावा कर रहे हैं वो फेल हो जाएंगे।सदन में हमारे पास बहुमत है।खेला होना अभी बाकी है।

Patna

Feb 10 2024, 15:14

राजद विधायक दल की बैठक में विधायकों का पहुंचना जारी, विधायक अख्तरुल इस्लाम साहिन ने कहा– खेल होने की बात हमारे नेता ने नहीं किया

पटना: राजद विधायक दल की बैठक मे विधायकों का पहुंचना जारी है।विधायक मुकेश रौशन ने कहा की खेला अभी बाकी है।व ही विधायक अख्तरुल इस्लाम साहिन ने कहा खेल होने की बात मीडिया के लोग चला रहे हैं हम लोगों ने या हमारे नेता ने ऐसा शब्द का इस्तेमाल नहीं किया।

 उन्होंने कहा खेल बाकी है मतलब अभी नया-नया गठबंधन तोड़ के इधर-उधर गए हैं तो अभी लंबा खेल है खेल सरकार क्यों नहीं किया था आखिर येजस्वी यादव में क्या आकर्षण है कि भाजपा के विधायक जदयू के विधायक चाहत सब चाहते हैं तेजस्वी यादव के साथ आना सभी पार्टी के विधायकों को लगता है कि तेजस्वी यादव बिहार के बेहतर भविष्य हो सकते हैं।

 उनके नेतृत्व में अगर सरकार बने तो जिस तरह पिछले 15 -17 महीने में ऐतिहासिक कार्य किया है अगर यह व्यक्ति मुख्यमंत्री बनता है तो बिहार का कायाकल्प होगा सबकी अंतरात्मा से आवाज निकल रही है कि तेजस्वी यादव को ही बिहार का मुख्यमंत्री होना चाहिए।

राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा सत्ताधारी दल के लोग जिनकी केंद्र में सत्ता है बिहार में सत्ता है उनके विधायक देश यादव के साथ आना चाहते हैं उनके साथ सरकार में आना चाहते हैं बिहार में चाहते हैं उनको मुख्यमंत्री बनाएं। 

वही फ्लोर टेस्ट के बारे पर पूछने पर विधायक ने कहा कि अगर विहिप् लागू नहीं हो तो सभी दल के विधायक अधिकांश विधायक 200 सदस्य हम लोगों के पास जाएंगे 243 के हाउस में 200 सदस्य हम लोगों के पास आ जाएंगे अगर विहिप जारी नहीं किया जाए ।

पटना से मनीष

Patna

Feb 10 2024, 14:26

भोज के बाद निकल पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह ने कहा– कोई खेल नहीं होगा, सभी विधायक एकजुट है

पटना: भोज के बाद निकल पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह ने कहा कि कोई खेल नहीं होगा बिल्कुल सभी विधायक एकजुट है कई लोग नहीं आए हैं वह कल विजय चौधरी की आवास पर होने वाले भोज में आ जाएंगे।

Patna

Feb 10 2024, 12:56

बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता जनक राम का बीजेपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस,कहा 2004 से 2014 तक यूपीए की सरकार थी

बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता जनक राम का बीजेपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस, यूपीए के कार्यकाल और नरेंद्र मोदी बीजेपी के कार्यकाल की तुलना की 

कहा की 2004 से 2014 तक यूपीए की सरकार थी 

यूपीए के कालखंड में भ्रष्टाचार आम लोगो में चर्चा बना रहता था, कई घोटाला उस समय में हुआ ,15 घोटाला सुर्खियों में हुआ करता था

हमारी सरकार आने के बाद ऐसे निर्णय लिए गए जिसके कारण हर तबके के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला ,ये काम देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने किया

यूपीए कार्यकाल में महंगाई तेजी से बढ़ी लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महंगाई को घटाया गया 

बिहार की जनता की तरफ से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का धन्यवाद देते है जो 2014 से 2024 का श्वेत पत्र जारी कर कहा ये गरीबी गुरबा की सरकार है

पूरे देश में मोदी सरकार की योजना का लाभ दिया गया, सकारात्मक बदलाव का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है

Patna

Feb 10 2024, 12:51

विश्वास मत को लेकर राजनीतिक हलको में हड़कंप,महबूब आलम पहुंचे जीतनराम मांझी के आवास में

 

विश्वास मत को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर है. सभी दलें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई है. इस बीच कयासों का बाजार भी गरम है.

इसी बीच विश्वास मत से पहले लेफ्ट का नया दाव. भाजपा विधायक दल के नेता महबूब आलम, जीतन मांझी से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे l

दोनों की मुलाकात बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है विश्वास मत पहले से यह मुलाकात राजनीतिक हलको में हड़कंप मच गया है

पटना से मनीष प्रसाद की रिपोर्ट

Patna

Feb 09 2024, 21:06

कृषि अनुसंधान परिसर पटना में प्रक्षेत्र दिवस का किया गया आयोजन


 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 09 फरवरी 2024 को जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम परियोजना के अंतर्गत प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें गया और बक्सर जिले के लगभग 100 किसानों ने भाग लिया | 

 इस दौरान किसानों ने संस्थान में विभिन्न जलवायु अनुकूल कृषि पद्धति, जैसे प्राकृतिक खेती, समेकित कृषि प्रणाली, कदन्न आधारित फसल प्रणाली, सब्जी आधारित फसल विविधीकरण प्रणाली, पोषण वाटिका, संरक्षित कृषि प्रणाली आदि प्रक्षेत्र का भ्रमण किया |

 इसके अलावे किसानों ने बायोफ्लॉक, रेन आउट शेल्टर, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली इत्यादि को भो प्रत्यक्ष रूप से समझा | किसानों ने सेम के विभिन्न प्रजातियों का भी चयन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |

  भ्रमण के दौरान किसानों को खाद की सही मात्रा का उपयोग, ग्लोबल वार्मिंग, शून्य जुताई आदि विषयों पर जानकारी दी गई, जिसके बाद संस्थान के सबजपुरा फ़ार्म में चल रहे जलवायु अनुकूल कार्यक्रमों के बारे में किसानों को अवगत कराया गया | 

विदित हो कि इस प्रक्षेत्र भ्रमण का आयोजन संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास एवं डॉ. संजीव कुमार, प्रमुख, फसल अनुसंधान प्रभाग की देख-रेख में संपन्न हुआ |

 किसान इस प्रक्षेत्र दिवस से काफी लाभान्वित हुए |