धनवा गांव में तीन घरों पर चला बुलडोजर, काफी संख्या में पुलिस बल की रही तैनाती
रफीगंज औरंगाबाद: प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के धनवा गांव में प्रशासन के मौजूदगी में तीन घरों पर बुलडोजर चलाया गया। गांव के मौजा थाना नं 735 ,खाता नं 90, खेसरा 914 गैर मजरुआ आम किस्म 6 है। जिससे अतिक्रमण मुक्त किया गया। महेंद्र यादव, मोहम्मद नसीम ,मोहम्मद इलियास का घर का अतिक्रमण हटाया गया।
अंचलधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव के ही बुधराम कुमार सिंह अनुमंडलीय लोग शिकायत में अतिक्रमण के लिए दायर किया था। इसी के आलोक में 18/ 2017/18 अतिक्रमण वाद चला और आदेश पारित हुआ ।जिसके विरुद्ध मुजफ्फर आलम उच्च न्यायालय द्वारा सीडब्ल्यूजेसी /24522 /2018 दायर किया गया। जिसमें न्यायालय के द्वारा यथा स्थिति बहाल करने का आदेश दिया। पुनः बुधराम सिंह के द्वारा उच्च न्यायालय सीडब्लूजेसी/ 18621 /2018 दायर किया गया। जिसमें अतिक्रमण हटाने का आदेश हुआ। लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण बुधराम सिंह के द्वारा न्यायालय में एमजेसी 513 /2021 दायर किया गया। जिसमें न्यायालय के द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया ।
इसके आलोक में औरंगाबाद जिला अधिकारी का ज्ञापन 318 / विधि दिनांक 8/2/24 के द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश प्राप्त हुआ ।लेकिन मुजफ्फर आलम के द्वारा दायर मामले में स्टे आर्डर के कारण उनके मकान पर अतिक्रमण खाली नहीं कराया गया। सिडब्लूजेसी /24522 /2018 मुजफ्फर आलम बनाम बिहार सरकार एवं अन्य में पारित स्टेटस को समाप्त करने हेतु उच्च न्यायालय में अंचल अधिकारी के द्वारा आई ए/ 2024 दायर किया गया । जिसमें इनको सुनवाई दिनांक 13/02 /24 को निर्धारित है।
उसमें जो आदेश आएगा अगरतर करवाई किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी मिलन ,बीपीआरओ अमर कुमार, अंचल कर्मी , अमीन ज्योति नारायण, मुखिया प्रतिनिधि इमरान ताहिर, कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम ,एस आई अमोद कुमार, ललन प्रसाद यादव ,शेख शेरअली , गोह थाना के एस आई कृष्ण कुमार, देवकुंड थाना एस आई राम कुमार प्रसाद, सहित सलैया , रफीगंज, कासमा देवकुंड, गोह, के पुलिस बल तैनात थे।
Feb 10 2024, 20:05