गांव की ओर चले भाजपा कार्यकर्ता, मोदी के 400 पार के संकल्प को करेंगे पूरा

पटना : भाजपा के बिहार में गांव चलो अभियान के विशेष अभियान की आज शुरुआत हुई। यह अभियान 11 फरवरी तक चलेगा।

गांव चलो अभियान के संयोजक और प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने आज बताया कि इस अभियान में सभी प्रदेश के पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी और मंडल पदाधिकारी अपने निश्चित क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। ये सभी 24 घंटे के लिए किसी एक गांव में प्रवास करेंगे। 

उन्होंने बताया कि सभी प्रवासी कार्यकर्ता गांव में जाकर बूथ समिति की बैठक करेंगे, जिसमें पन्ना प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा ये कार्यकर्ता गांव में मतदाता बनने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेंगे और बनाएंगे तथा मतदाता सूची को भी देखेंगे। 

इसके अलावा ये नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार की योजनाओं में कुल कितने पंजीकृत व्यक्ति हैं, उसकी भी जानकारी इकट्ठा करेंगे। जनसंघकालीन एवं भाजपा के वरिष्ठ व्यक्तियों से भेंट मुलाकात कर उनका सरकार के प्रति विचार जानेंगे। गांव के युवाओं, किसान समूह, व्यवसाय समूह से भी ये भेंट मुलाकात करेंगे। 

श्री सिंह ने आगे बताया कि प्रवास के दौरान ये सभी लोग प्रतिभावान विद्यार्थी और खिलाड़ियों तथा छात्र नेताओं से भेंट कर उनकी योजनाओं की भी जानकारी प्राप्त करेंगे। 

कार्यकर्ता गांव में सैनिक परिवार, नक्सली हिंसा से पीड़ित एवं राजनीतिक हिंसा से पीड़ित व्यक्तियों से भेंट करेंगे और उनकी स्थिति जानेंगे। इस दौरान वे प्रभावी एवं विरोधी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी संपर्क कर सभी विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा नमो ऐप और सरल ऐप डाउनलोड भी करना है। 

उन्होंने बताया कि बिहार के संगठन के 45 जिला 1118 मंडल और 77000 बूथ में बूथ स्तर तक ग्राम प्रवासी नियुक्त करना है जिसमें 51000 से अधिक अभी तक ग्राम प्रवासी ( शहरी बूथ और ग्रामीण बूथ) नियुक्त हो चुके हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना में निगम पर्षद की पांचवी साधारण बैठक का हुआ आयोजन, कई विषयों पर हुई चर्चा

पटना : राजधानी पटना में निगम पर्षद की पांचवी साधारण बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगम आयुक्त अनिमेष पाराशर मेयर सीता साहू डिप्टी मेयर सहित तमाम पार्षद और अधिकारी मौजूद थे। 

इस बैठक में कुल 7 एजेंट पर चर्चा हुई। सबसे महत्वपूर्ण राजधानी में स्ट्रीट डॉग के चल रहे आतंक पर पार्षदों ने चिंता व्यक्त की। जिसपर जल्द ही नए नियम बनाने की बातें निगम आयुक्त ने कहीं।  

वहीं वायु प्रदूषण को सुधारने की कवायद् और ठोस कचरा प्रबंधन जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई और निगम आयुक्त ने इस पर समायोजन की बातें कही।

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार विधान परिषद में सर्वदलीय की बैठक खत्म, देवेश चंद्र ठाकुर ने कही यह बात

बिहार विधान परिषद में सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है

 बैठक खत्म हो जाने के बाद बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि यह परंपरा है कि किसी भी सत्र से पहले सर्व दलिए बैठक होती है इस बैठक में कई फैसले लिए गए हैं

 इस बैठक मैं सबसे बड़ा फैसला यह लिया गया है कि जिन सदस्यों को जितना भी समय दिया जाएगा उसमें वह अपना अपनी बात रखेंगे और

 दूसरे दल के सदस्य उसमें कोई टोका टोकी नहीं करेंगे और इस बात पर भी सहमति बनी की जनता के हितों के मुद्दों के साथ-साथ बैठक को शांतिपूर्वक चलाया जाएगा

बिहार में फ्लोर टेस्ट के दिन विपक्ष के खेला होगा बयान पर बीजेपी सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज का पलटवार, कहा-जो खेला होना था वह हो गया

पटना : बिहार की नई एनडीए सरकार को 12 फरवरी को विधान सभा में अपना बहुमत साबित करना है। वहीं विपक्ष की ओर से सत्ता परिवर्तन के बाद से ही यह दावा किया जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट के दिन बिहार में बड़ा खेला होगा। 

इधर विपक्ष के इस दावे पर बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जो खेला होना था हो गया। कितना दिन लूट मचाते, अब कोई खेला नही होना है। रस्सी जल गया है ऐंठन नही गई। 

उन्होंने स्पष्ट कहा कि 200% हम लोग बहुमत साबित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को बाहर ले जाने पर उन्होंने कहा कि आप इसकी चिंता ना करें कौन डरा हुआ है। कौन नहीं डरा हुआ है यह पता चल जाएगा

वहीं लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई पर कहा जो लिए है बताएंगे ,जो जैसा करेगा वो वैसा पाएगा। 

पटना से मनीष प्रसाद

राहुल गांधी द्वारा पीएम के उपर जाति को लेकर दिए बयान पर भड़के बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिन्हा, राहुल गांधी खुद बताए उनकी जात क्या है

पटना : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाति के ऊपर दिए बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के बने होते है उन्हे दूसरे के घर पर पत्थर नही फेकना चाहिए। पर इतनी समझ राहुल जी को आ जाती तो शायद कांग्रेस का यह हाल नही होता। खैर राहुल जी स्वयं देश की जनता को बता देम कि वे खुद किस जाति से आते है?

श्री सिन्हा ने कहा कि अगर जनता राहुल गांधी के जात पर प्रश्न उठाने लगी तो फिर वे क्या जवाब देंगे? जात तो छोड़िए अगर जनता यह पूछ ले कि आपके पिताजी किस जात तो छोड़िए किस धर्म के थे, वे किस धर्म के है तो राहुल जी की स्थिति वैसे ही हो जायेगी जैसा आज सभी राज्यों में कांग्रेस की स्थिति है। हमारे बिहार में एक कहावत है " बिना पेंदी के लोटा "। यह कहावत बिल्कुल फिट बैठती है उनके ऊपर।

ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आज से नही बल्कि काफी पहले से अच्छी तरह से जानती है कि वे देश के गुदरी के लाल है। बच्चा बच्चा यह जानता है कि वे वैश्य समाज से आते है और अगर राहुल जी भूल गए है तो उन्हें याद दिलाने की जरूरत है कि चायवाला से सफर शुरू कर आज वे भारत की जनता के आशीर्वाद से देश के प्रधानमंत्री के पद पर है।इसके बाद भी अगर उनकी यादशात कमजोर है तो वे 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद तीसरी बार उन्हें प्रधानमंत्री बनते देख ले।

अर्जुन अवार्ड से सम्मानित ग्रैंडमास्टर देवेंदु बरुआ पहुंचे ज्ञान भवन, 12 वे इंटर स्कूल चेस चैंपियनशिप में शामिल खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

पटना : राजधानी पटना के ज्ञान भवन में चल रहे 12 वे इंटर स्कूल चेस चैंपियनशिप में आज अर्जुन अवार्ड से सम्मानित ग्रैंडमास्टर देवेंदु बरुआ पहुंचे। जहां उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

वहीं ग्रैंडमास्टर देवेंदु बरुआ ने कहा कि गार्जियन को बच्चों को खेलने के लिए बोलना पड़ेगा। तब बच्चे इस खेल में आगे बढ़ पाएंगे। अन्य खेलों की तरह इस खेल के लिए भी गार्जियन बच्चों को प्रोत्साहित करें।

यही नहीं ग्रैंड मास्टर ने यह भी कहा कि राज्य सरकार भी अधिक से अधिक टूर्नामेंट कराये जिससे कि अधिक से अधिक अवसर मिल पाएंगे।

वहीं खेल डीजी रविंद्र शंकरण ने कहा कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में नि:शुल्क शतरंज सीखने की व्यवस्था की गई है। आगे भी कई जिलों में इस तरह के केंद्र खोले जाएंगे। जहां पर प्रशिक्षकों के माध्यम से बच्चों को शतरंज सिखाने की व्यवस्था की जाएगी।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना में केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसी कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ऋतू चौधरी, लगाई यह बड़ा आरोप

पटना : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ऋतू चौधरी आज पटना में मीडिया को संबोधित की। इस दौरान उन्होंने केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि देश मे केवल जोड़ तोड़ की राजनीति हो रही है। लोकतंत्र को पैरो तले कुचला जा रहा है। पिछले 10 वर्ष से हमने विपक्ष की भूमिका निभा रहे है। हमेशा हमें ही कटघरे में खड़ा किया जाता है।

ऋतू चौधरी ने कहा कि इस सरकार में नौकरी नहीं है। युवाओं से नौकरी छिनी जा रही है। देश मे अग्निविर योजना इसका उदाहरण है। कांग्रेस इसके खिलाफ जनांदोलन करेगी। 

उन्होंने कहा कि 17 मार्च से 20 मार्च तक जिलों में पद यात्रा करेंगे। युवाओं के रोजगार को लेकर आंदोलन किया जायेगा।

पटना से मनीष प्रसाद

दिल्ली से पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार, कहा-पीएम और पार्टी के लोगों से हुई मुलाकात, फ्लोर टेस्ट में नहीं है कोई दिक्कत

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दिल्ली दौरे से आज पटना लौटे आए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात हुई। 

उन्होंने कहा कि पहले जहां थे वहीं आ गए है। थोड़े दिनों के ले इधर-उधर चले गए थे। लेकिन अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे। परमानेंट के लिए इधर आ गए है।

सीएम ने कहा कि बिहार के विकास के लिए 2005 से कम कर रहे है। हमारी सरकार ने बिहार के विकास के लिए काफी काम किया है। जो धरातल पर दिखता है। वहीं अब भी हम विकास के काम कर रहे है। अब एकबार फिर से पुराने जगह आ गए है। पुराने साथियों के साथ मिलकर बिहार के विकास के लिए काम करेंगे। 

वहीम बिहार में होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सब कुछ ठीक है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। फ्लोर टेस्ट में हमारी जीत होगी। 

पटना से मनीष प्रसाद

23 फरवरी को बापू सभागार में जीतनराम मांझी की पार्टी हम कार्यकर्ता करेगी सम्मेलन

23 फरवरी को बापू सभागार में जीतनराम मांझी की पार्टी हम कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी,आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यह सम्मेलन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।पार्टी के पंचायत स्तर पर करीब 15 हजार कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल होगे।

हम विधायक अनिल कुमार ने बताया की पार्टी हमारी इन्टैक्ट है,NDA के साथ हम मजबूती के साथ खड़े हैं।

वही 2 मंत्रीपद के डिमांड पर बोले विधायक अनिल कुमार कहा 

हमने कोई डिमांड नही किया है।

जो भी जिम्मेदारी मिलेगी हम स्वीकार करेंगे।वही खेला को लेकर विपक्ष जो भी दावा करें,

उस खेला में हमलोगों की ना तो कोई भूमिका है और उस खेला में हम शामिल है,फिर चाहे जो भी लोग ऑफर देते रहें।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हम मजबूती से खड़े हैं।इससे टस से मस नहीं होंगे,कोई खेला नहीं होगा।

राजद विधायक भाई विरेन्द्र ने फिल्मी गाने के माध्यम से किया बड़ा दावा, कहा-12 तारीख जो होगा उसे अभी पर्दे मे रहने दो

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि 12 तारीख को जो होगा पर्दे में रहने, दो पर्दा ना उठाओ पर्दा जो उठेगा तो फिर भेद खुल जाएगा। 

वहीं फ्लोर टेस्ट से पहले 11 फरवरी को जदयू विधायक दल की बैठक पर उन्होंने कहा कि विधायकों का बैठक कर एकजुट करने का जो प्रयास हो रहा है वह सफल नहीं होगा। सभी लोग नीतीश कुमार के विरोध में है। 

जो विधायक हमारी तरफ आना चाहते हैं उनका स्वागत होगा। हम किसी को तोड़ते नहीं है वह खुद परेशान है इसलिए आ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि 12 तारीख को जो खेला होगा वह खेल आप लोग देख लीजिएगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि डर नहीं था तो मिलने क्यों गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से यह कहने गए हैं कि आप हमको यही रहने दे। हम कहीं नहीं जाएंगे।  

यहां भी आए थे तो यही कहते थे कि जीवन में मर जाएंगे, लेकिन बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे। यही तो है नीतीश कुमार का कहना।

पटना से मनीष प्रसाद