पातकोम दिशोम मांझी पारगाना महल का वार्षिक सम्मेलन में सीएम चंपई सोरेन को दिया गया आमंत्रण

सरायकेला : चांडिल डैम स्थित शीशमहल में आगामी मार्च माह में तीन दिवसीय पातकोम दिशोम मांझी पारगाना महल का वार्षिक सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को न्योता दिया गया। गुरुवार को रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पर परगाना के सदस्यों ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात की।

Image 2Image 3Image 4Image 5

वहीं, चांडिल में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को न्योता दिया। परगाना के सदस्यों ने बताया मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ मुलाकात कर संथाल समाज के विकास का आग्रह किया गया।

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने वार्षिक सम्मेलन में शामिल होने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर बुद्धेश्वर मार्डी, श्यामल मार्डी, नेपाल बेसरा, महेंद्र नाथ टुडू, समचांद मार्डी, परेश हांसदा, जगन्नाथ किस्कु आदि मौजूद थे।

कर्नाटक के नागराज नौकरी छोड़ भारत भ्रमण कर मतदाताओं को कर रहे हैं जागरूक


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : स्वाधीनता दिवस के ऐतिहासिक दिन 15 अगस्त से कर्नाटक के नागराज एस के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत भ्रमण पर अकेले निकले है। 

नागराज एमएससी, एमटेक आईटी सेक्टर से पढ़े लिखे है। चांडिल के पाटा टोल प्लाजा में मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 में लोकसभा का चुनाव है और भारत के भविष्य का फैसला होने वाला है। उनका कहना है कि हर लोग कमा खा रहे है लेकिन देश के विकास के लिए हम सब पढ़े लिखे युवा को आगे आना होगा। 

इस प्रकार का जागरूकता अभियान में सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी कीमती वोट को न बेचें। उन्होंने अपील किया कि जाति धर्म के नाम पर वोटिंग न करे, शिक्षा की बात करे उसे। 

वे रांची से होते हुए जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से कोलकाता की और जा रहे है। कर्नाटक के बागलकोट जिले के रहने वाले है नागराज और बैंगलोर में आईटी सेक्टर में जॉब करते है। फिलहाल देश के जनता को जागरूक करने के लिए अपने नौकरी से त्यागपत्र दे चुके है।

सात दिवसीय सनातन धर्म सम्मेलन नगर कीर्तन, हवन यज्ञ पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण के साथ संपन्न


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : श्रीमद्भागवत कथा प्रचारक समिति, चिलगु की ओर से आयोजित सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन बुधवार को श्रीमद्भागवत परिक्रमा, नगर कीर्तन, हवन, पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। सम्मेलन समापन के अवसर पर ब्राम्हण भोजन और भोग वितरण का आयोजन किया गया। 

धर्म सम्मेलन का शुभारंभ 31 जनवरी को कलश यात्रा के साथ हुआ था। धर्म सम्मेलन में पश्चिम बंगाल के श्रीधाम नवद्वीप, नदिया से आए कथा वाचक गिरिधारी शास्त्री महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सुनाई गई। इस दौरान प्रतिदिन महायज्ञ के साथ प्रातः छह से दोपहर 12 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का मूल श्लोक पाठ हो रहा था। 

वहीं, शाम चार से रात्रि आठ बजे तक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा पर प्रवचन दिया जा रहा था। प्रतिदिन कथा सुनने के लिए आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते थे। इस दौरान आकर्षक झांकी और भजनों पर भक्त नाचते-झूमते कथा का आनंद लेते रहे। सनातन धर्म सम्मेलन में मंगलवार को जागरण रात्रि था।

जागरण रात्रि में चिलगु व आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और कथा का श्रवण किया।

 जागरण रात्रि पर श्री कृष्ण विवाह, बलराम विवाह, कृष्ण सुदामा मिलन, श्री कृष्ण के द्वराकाधीश बनने समेत कई प्रसंगों का सुंदर व संगीतमय प्रवचन दिया गया। अंतिम दिन कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और कथा सुनकर पुण्य के भागी बने। जागरण रात्रि पर आजसू पार्टी की ओर से भक्तों के बीच पुड़ी, सब्जी और खीर का वितरण किया गया। बुधवार को नगर कीर्तन के साथ दोपहर बाद हवन किया गया।

 इसके पूर्व अनुष्ठान स्थल पर 64 महंत भोग लगाया गया। इसे कलश उठाने वाले सभी श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया जाएगा। यहां सनातन धर्म सम्मेलन के समापन के बाद गुरुवार को भंडारा लगाया जाएगा।

सरायकेला : जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा कुकड़ू एवं ईचागढ़ प्रखण्ड सभागार में सम्बन्धित पीडीएस डीलरों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री झुनू कुमार मिश्रा के द्वारा कुकड़ू एवं ईचागढ़ प्रखण्ड सभागार में सम्बन्धित पीडीएस डीलरों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई। 

बैठक के दौरान NFSA अंतर्गत खाद्यान्न वितरण, हरा राशन कार्ड योजना अंतर्गत चावल का वितरण, NFSA एवं गहरा राशन कार्ड में चना दाल का वितरण, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजनाओं की क्रमवर समीक्षा की गई। 

इस दौरान ऐसे पीडीएस डीलर जिनके द्वारा NFSA में 90% से अधिक खाद्यान्न का वितरण किये हैं उन्हें सम्मानित भी किया गया एवं जो PDS 90% से कम खाद्यान्न का वितरण किये हैं उन्हें स्पष्टीकरण किया गया। साथ ही बेस्ट परफॉर्मर को सम्मान स्वरुप अंग वस्त्र प्रदान किया गया।

आज आयोजीत समीक्षा बैठक मे कुकड़ू प्रखंड जे 9 पीडीएस डीलर को स्पष्टीकरण तथा 

ईचागढ़ प्रखंड के 18 पीडीएस डीलरों को स्पष्टीकरण किया गया।

बैठक मे जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ मुख्य रुप से सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

कोल्हान के ग्रामीणों के काफी विरोध के बावजूद चौका कांड्रा मार्ग स्थित नरसिंह इस्पात कंपनी ने विधायक सविता महतो के हाथों कंबल बंटवाया


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के ग्रामीणों के काफी विरोध के बावजूद चौका कांड्रा मार्ग स्थित नरसिंह इस्पात कंपनी ने विधायक सविता महतो के हाथों कंबल बंटवाया।

 बता दें कि विगत एक माह पूर्व कंप कंपाती ठंड के दौरान नर्सिंग इस्पात कंपनी ने खूंटी पंचायत भवन पर कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा था। 

जिसमें विधायक के हाथों कंबल बटवाना था परंतु किसानों एवं ग्रामीणों के विरोध के चलते कार्यक्रम को स्थगित किया गया था। फिर अचानक बुधवार को नर्सिंग इस्पात कंपनी के प्रबंधन ने अपने चहेते के हाथों टोकन बटवा कर गर्मी का मौसम पहुंचने के पूर्व विधायक सविता महतो के हाथों कंबल बंटवाया। 

इसमें कंपनी प्रबंधन की कार्यशाली की बात तो दूर जब विधायक सविता महतो कंबल वितरण करने पंचायत भवन पहुंचे तो किसानों ने उनके हाथों में कंपनी द्वारा की जा रही पानी चोरी करने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा तथा विधायक को किसानों ने यह भी कहा कि कंपनी प्रबंधन रातों-रात कैनाल को खोद कर चोरी छुपे सिंचाई के लिए कैनाल जाने वाली पानी की चोरी करती है। मैडम जी ! पहले आप उक्त जगह को पहले देख लीजिए उसके बाद ही कंबल का वितरण करें। परंतु विधायक ने किसानों की बात नहीं सुनी। कंपनी प्रबंधन की ओर से मिले कंबल को लोगों के हाथों थमा दिया। 

जैसे ही विधायक कंबल बांट कर चली गई तो कंपनी ने बाकी कंबल को पंचायत भवन के एक कमरे में ताला मार कर चलता बना। बाद में ग्रामीण हो हल्ला करने पड़े कि आखिर कैसा कंपनी प्रबंधन और कैसी विधायक जो अपने चहेते को कंबल बांटकर रफू चक्कर हो गए।

नरसिंग इस्पात लिमिटेड के सैजन्य से दो सौ जरुरतमंद लोगो के बीच विधायक ने किया कंबल का वितरण


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के खुंटी पंचायत भवन परिसर में बुधवार को खुंटी पंचायत के सैकड़ो जरुरतमंद असहाय महिला व पुरुष के बीच खुंटी स्थित नरसिंग इस्पात लिमिटेड कंपनी की और से सामाजिक दायित्व का निर्वाह व बढ़ते ठंड को देखते हुए दो सौ कंबल का वितरण किया गया। 

लोगों के बीच कंबल का वितरण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक सविता महतो के द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा बढ़ते ठंड में लोगों को कंबल मिलने से ठंड से राहत मिलेगा।

 विधायक ने लोगो से कहा ठंड से बचने के लिए लोग घरों में कंबल का उपयोग अवश्य करें। इस अवसर पर कंपनी के विराट सिंह, तरणजीत कौर, पंचायत के मुखिया सुकराम बेसरा, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, समर भूईया, शिवचरण महतो, संजीव टुडू, अपूर्व सिंह आदि उपस्थित थे।

सरायकेला : झिमड़ी में सप्तम दिवसीय श्रीमदभागवत परायण महायज्ञ का कलश विसर्जन के साथ हुआ पूर्णाहुति


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आदर्श ग्राम झिमड़ी में प्राचीन कालीन हरि हर मंदिर मंडप परिसर में आयोजित सप्तम दिवसीय श्री श्रीमद् भागवत परायण महायज्ञ का पूर्णाहुति झिमड़ी स्थित शंखा नदी के तटस्थ में बुधवार को कलश यात्रा विसर्जन के साथ हुई। 

30 जनवरी से 5 फरवरी से लगातार सात दिनों तक चली इस महायज्ञ में श्री श्री वृंदावन धाम से आगत प्रवाचक पंडित श्री अनुपमानंद जी तथा विरग्राम पश्चिम बंगाल से आगत श्री शुभंकर गोस्वामी जी ने अपने साथी- शिल्पी के साथ श्री श्रीमदभागवत कथा का प्रवचन दिया। 

इस कलश यात्रा में झिमड़ी गांव के विनोद बिहारी महतो, खिरोद चन्द्र महतो, नीलकमल गोस्वामी, हलधर महतो, बलराम महतो, शनू प्रामाणिक, श्रीचरण महतो, तरनी महतो, मोहन महतो, आदि तथा अनेक बालिकाएं शामिल हुई।

सरायकेला :"आद्रा मंडल में 3rd DRM CUP फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ "*

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : साउथ ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट एसोसिएशन (सेरसा), आद्रा द्वारा 3rd DRM कप फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ दिनांक- 08.02.2024 से आद्रा स्तिथ रेलवे स्टेडियम में दोपहर 02:30 pm आद्रा मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमित नरूला जी के द्वारा होने जा रहा है।

 यह टूर्नामेंट 08.02.2024 से 19.02.2024 तक प्रतिदिन दोपहर 03:00 आयोजित होगी जिसमे दो ग्रुपो में कुल 12 टीम हिस्सा लेगी। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक आकर्षक ट्रॉफ़ी एवं 60,000 नकद तथा उपविजेता टीम ट्रॉफ़ी एवं 40,000 नकद राशि इनाम के तौर तथा अन्य कई आकर्षक इनाम भी प्रदान की जाएगी।

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सत्ता संभालने के बाद पहली बार अपने पैतृक आवास जीलिंगगोडा पहुंचे, लोगों ने किया स्वागत


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सत्ता संभालने के बाद पहली बार अपने पैतृक आवास जीलिंगगोडा पहुंचे, जहा उनका स्वागत गांव और अन्य क्षेत्र के लोगो ने गर्म जोशी के साथ किया ।

गांव में पहुंचने के बाद गांव के जहेरथान गए जहा पूजा अर्चना किए । वही आप्त सचिव गुरु प्रसाद महतो के पिता के मृत्यु पर उनके घर दुख बाटने पहुंचे ।

जहाँ मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन ने बहुत काम किया उसको आगे ले जाना है और जैसे आदिवासियो की चिंता करते हुए उनके उत्थान का सोचते हुए काम करते रहे वैसे ही जाहेरथान का उत्थान करेंगे साथी सभी धर्म के पूजा पाठ स्थान का उत्थान करना है । वही बोले हमारे हेमंत सोरेन को सड़यंत्र में फसाया गया है ।

सरायकेला: जंगली हाथी ने दो मकानों को किया ध्वस्त, खाया अनाज और फसल।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोज किसी ना किसी गांव में जंगली हाथी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। जंगली हाथियों के आतंक के कारण लोग शाम ढलने के बाद अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। देर शाम अावागमन करने के दौरान लोग विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप और अपने परिचितों के संपर्क में रहते हुए चलते हैं, ताकि उन्हें हर पल की सूचना मिलते रहे. मंगलवार की रात चांडिल वन क्षेत्र के सालडीह में दो जंगली हाथी ने धावा बोल दिया. 

इस दौरान हाथियों ने दो मकानों को अपना निशाना बनाया और उसे ध्वस्त कर दिया. सालडीह के उज्जवला महतो और सूची महतो के मकान को जंगली हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही हाथियों ने मकान के अंदर रखे अनाज को भी अपना निवाला बनाया. इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है.

सोमवार की रात को भी ध्वस्त किया था मकान

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को भी जंगली हाथी ने रावताड़ा में एक मकान को ध्वस्त किया था. वहीं जंगली हाथी रोज किसी ना किसी गांव में खेतों में लगी फसल को अपना निवाला बना रहे हैं. जंगली हाथी ने कुकडू प्रखंड के पांडरा में बीते तीन दिनों से खलिहान में रखे धान और खेतों में लगी सब्जी की फसल को अपना निवाला बना रहे हैं.

 रोज किसी ना किसी गांव में हाथी द्वारा उपस्थिति दर्ज कराए जाने के बाद भी वन विभाग उसे वापस जंगल में पहुंचाने की दिशा में सार्थक कदम नहीं उठा रहा है.

 ग्रामीणों का कहना है कि जंगली हाथियों को लेकर बार-बार गुहार लगाए जाने के बाद भी विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है. जंगली हाथियों से ग्रामीणों को हो रही परेशानी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी दिखाई नहीं दे रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जंगली हाथियों से हो रही जान व माल की क्षति पर जनप्रतिनिधियों की चुप्पी का मतलब क्या है।