अर्जुन अवार्ड से सम्मानित ग्रैंडमास्टर देवेंदु बरुआ पहुंचे ज्ञान भवन, 12 वे इंटर स्कूल चेस चैंपियनशिप में शामिल खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

पटना : राजधानी पटना के ज्ञान भवन में चल रहे 12 वे इंटर स्कूल चेस चैंपियनशिप में आज अर्जुन अवार्ड से सम्मानित ग्रैंडमास्टर देवेंदु बरुआ पहुंचे। जहां उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

वहीं ग्रैंडमास्टर देवेंदु बरुआ ने कहा कि गार्जियन को बच्चों को खेलने के लिए बोलना पड़ेगा। तब बच्चे इस खेल में आगे बढ़ पाएंगे। अन्य खेलों की तरह इस खेल के लिए भी गार्जियन बच्चों को प्रोत्साहित करें।

यही नहीं ग्रैंड मास्टर ने यह भी कहा कि राज्य सरकार भी अधिक से अधिक टूर्नामेंट कराये जिससे कि अधिक से अधिक अवसर मिल पाएंगे।

वहीं खेल डीजी रविंद्र शंकरण ने कहा कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में नि:शुल्क शतरंज सीखने की व्यवस्था की गई है। आगे भी कई जिलों में इस तरह के केंद्र खोले जाएंगे। जहां पर प्रशिक्षकों के माध्यम से बच्चों को शतरंज सिखाने की व्यवस्था की जाएगी।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना में केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसी कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ऋतू चौधरी, लगाई यह बड़ा आरोप

पटना : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ऋतू चौधरी आज पटना में मीडिया को संबोधित की। इस दौरान उन्होंने केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि देश मे केवल जोड़ तोड़ की राजनीति हो रही है। लोकतंत्र को पैरो तले कुचला जा रहा है। पिछले 10 वर्ष से हमने विपक्ष की भूमिका निभा रहे है। हमेशा हमें ही कटघरे में खड़ा किया जाता है।

ऋतू चौधरी ने कहा कि इस सरकार में नौकरी नहीं है। युवाओं से नौकरी छिनी जा रही है। देश मे अग्निविर योजना इसका उदाहरण है। कांग्रेस इसके खिलाफ जनांदोलन करेगी। 

उन्होंने कहा कि 17 मार्च से 20 मार्च तक जिलों में पद यात्रा करेंगे। युवाओं के रोजगार को लेकर आंदोलन किया जायेगा।

पटना से मनीष प्रसाद

दिल्ली से पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार, कहा-पीएम और पार्टी के लोगों से हुई मुलाकात, फ्लोर टेस्ट में नहीं है कोई दिक्कत

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दिल्ली दौरे से आज पटना लौटे आए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात हुई। 

उन्होंने कहा कि पहले जहां थे वहीं आ गए है। थोड़े दिनों के ले इधर-उधर चले गए थे। लेकिन अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे। परमानेंट के लिए इधर आ गए है।

सीएम ने कहा कि बिहार के विकास के लिए 2005 से कम कर रहे है। हमारी सरकार ने बिहार के विकास के लिए काफी काम किया है। जो धरातल पर दिखता है। वहीं अब भी हम विकास के काम कर रहे है। अब एकबार फिर से पुराने जगह आ गए है। पुराने साथियों के साथ मिलकर बिहार के विकास के लिए काम करेंगे। 

वहीम बिहार में होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सब कुछ ठीक है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। फ्लोर टेस्ट में हमारी जीत होगी। 

पटना से मनीष प्रसाद

23 फरवरी को बापू सभागार में जीतनराम मांझी की पार्टी हम कार्यकर्ता करेगी सम्मेलन

23 फरवरी को बापू सभागार में जीतनराम मांझी की पार्टी हम कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी,आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यह सम्मेलन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।पार्टी के पंचायत स्तर पर करीब 15 हजार कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल होगे।

हम विधायक अनिल कुमार ने बताया की पार्टी हमारी इन्टैक्ट है,NDA के साथ हम मजबूती के साथ खड़े हैं।

वही 2 मंत्रीपद के डिमांड पर बोले विधायक अनिल कुमार कहा 

हमने कोई डिमांड नही किया है।

जो भी जिम्मेदारी मिलेगी हम स्वीकार करेंगे।वही खेला को लेकर विपक्ष जो भी दावा करें,

उस खेला में हमलोगों की ना तो कोई भूमिका है और उस खेला में हम शामिल है,फिर चाहे जो भी लोग ऑफर देते रहें।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हम मजबूती से खड़े हैं।इससे टस से मस नहीं होंगे,कोई खेला नहीं होगा।

राजद विधायक भाई विरेन्द्र ने फिल्मी गाने के माध्यम से किया बड़ा दावा, कहा-12 तारीख जो होगा उसे अभी पर्दे मे रहने दो

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि 12 तारीख को जो होगा पर्दे में रहने, दो पर्दा ना उठाओ पर्दा जो उठेगा तो फिर भेद खुल जाएगा। 

वहीं फ्लोर टेस्ट से पहले 11 फरवरी को जदयू विधायक दल की बैठक पर उन्होंने कहा कि विधायकों का बैठक कर एकजुट करने का जो प्रयास हो रहा है वह सफल नहीं होगा। सभी लोग नीतीश कुमार के विरोध में है। 

जो विधायक हमारी तरफ आना चाहते हैं उनका स्वागत होगा। हम किसी को तोड़ते नहीं है वह खुद परेशान है इसलिए आ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि 12 तारीख को जो खेला होगा वह खेल आप लोग देख लीजिएगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि डर नहीं था तो मिलने क्यों गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से यह कहने गए हैं कि आप हमको यही रहने दे। हम कहीं नहीं जाएंगे।  

यहां भी आए थे तो यही कहते थे कि जीवन में मर जाएंगे, लेकिन बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे। यही तो है नीतीश कुमार का कहना।

पटना से मनीष प्रसाद

मोदी जी का 3.0 के लिए एजेंडा सेट है, एजेंडा देश के विकास का विकसित और आत्म भारत निर्भर का है : प्रभाकर मिश्रा

पटना : भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के चर्चा पर जवाब देते हुए अपना मनसा साफ कर दिया है। प्रधानमंत्री का 3.0 का एजेंडा साफ है। जिससे विपक्ष अपसेट है।  

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की पोल खोल कर रख दिया है उन्होंने कहा कि यह आज की बात नहीं है। नेहरू जी भी आरक्षण देने के पक्ष में नहीं थे। बाबा साहेब अंबेडकर नहीं होते तो आरक्षण लागू नहीं होता। 

कांग्रेस ने कभी भी ओबीसी का साथ नहीं दिया कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न देने को भी तैयार नहीं थी। भाजपा के सहयोग से सरकार बनी तो बाबा साहब को भारतरत्न दिया गया। 

प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि सीताराम केसरी पिछले समाज से आते थे तो उन्हें भी सड़क पर फेंक दिया गया।

पटना से मनीष प्रसाद

डा. आरएन सिंह से रंगदारी मांगे जाने के मामले में कंकड़बाग थाने में केस दर्ज,मामले की जांच में जुटी पुलिस

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के डा. आरएन सिंह से रंगदारी मांगे जाने के मामले में कंकड़बाग थाने में केस दर्ज.

 पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

 और रंगदारी मांगे जाने वालों की पहचान में लगी है. 

कई टीमों को लगाया गया है पुलिस जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

गोल इन्स्टीट्यूट की ओर से पटना स्थित एस.के मेमोरियल हॉल सेमीनार का किया गया आयोजन, नीट 2024 की तैयारी के अंतिम रूप देने के लिए ने बताई गई रणनीति

पटना :- नीट 2024 के लिए छात्रों के पास मात्र 80 दिन शेष रह गए है। ऐसे में मेडीकल की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह जानना आवश्यक हो जाता है कि अंतिम समय में अपने तैयारी को अंतिम रूप कैसे दे। छात्रों के इन्हीं उलझनों को सुलझाने के लिए गोल इन्स्टीट्यूट द्वारा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, गाँधी मैदान, पटना में सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें गोल के एक्सपर्टस के साथ-साथ गोल संस्थान के पूर्ववर्ति सफल छात्रों ने नीट 2024 की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस समारोह में हजारों छात्र एवं अभिभावक सम्मिलीत हुए।

छात्रों को संबोधित करते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विपिन सिंह ने छात्रों को निम्नलिखित सुझाव देते हुए कहा कि अंतिम समय में छात्रों को संयमीत होकर अपने लक्ष्य के लिए लगातार प्रयास करने से सफलता सुनिश्चित होगी।

• समय का प्रबंधन करते हुए प्रतिदिन 10 घंटे या ज्यादा की पढ़ाई करें।

• पॉजिटिव सोच एवं आत्म विश्वास के साथ प्रयास करें।

• एन॰ सी॰ ई॰ आर॰ टी॰ की पुस्तक को तैयारी के मुख्य केन्द्र में रखें।

• प्रत्येक चैप्टर के प्रश्नों से अभ्यास करें।

• डाउट्स वाले प्रश्नों के लिए शिक्षक एवं डिस्कशन का मदद लें।

• सही समय अंतराल पर बार-बार रिविजन करें।

• टेस्ट के माध्यम से अपने गलतियों को जानें एवं लगातार उसे सुधारने की कोशिश करें।

• सही एवं जानकार व्यक्ति की निगरानी में सही दिशा निर्देश को फॉलो करें।

छात्रों को सफलता का महत्वूपर्ण टिप्स देते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि अंतिम समय में छात्र किसी नए पुस्तक को पढ़ने से बचें एवं अपने निगेटीव स्कोर को कम करने के लिए पर्याप्त रिविजन एवं प्रैक्टिस करें। प्रत्येक दिन छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर उसे एचीव करने से बड़ा लक्ष्य आसानी से पा सकते हैं। योगा प्राणायाम एवं सकारात्मक सोच से अपने तन एवं मन को स्वस्थ रखते हुए पढ़ाई करें। अंतिम समय में पर्याप्त निंद लें एवं प्रत्येक दिन उसे पिछले दिन से बेहतर बनाने का प्रयास करें।

गोल इन्स्टीट्यूट में पढ़ाई कर सफलता पाकर पटना मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे अंकुर, मंसूर अली, स्नेहा कुमारी, सिद्धी, शिवम कुमारी एवं इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज, पटना में पढ़ रहे प्रभात रंजन, रणविजय एवं  अमन ने पिछले वर्ष तैयारी के दौरान के अपने अनुभवों को साझा किया एवं कहा कि गोल संस्थान द्वारा मिल रहे दिशा निर्देश को अगर ईमानदारी पूर्वक फॉलो करें तो सफलता सुनिश्चित है।

गोल इन्स्टीट्यूट के आर॰ एण्ड डी॰ हेड आनन्द वत्स ने टाइम मैनेजमेंट के महत्व को समझाते हुए कहा कि प्रकृति ने सभी छात्रों को दिन रात मिलाकर 24 घंटे का बराबर समय दिया है। इसी समय से जो छात्र ज्यादा समय इस्तेमाल कर लेते हैं वे सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँच जाते हैं।

छात्रों के बीच गौरव सिंह, संजीव जी एवं विनित जी ने भी अपने महत्वपूर्ण अनुभवों को साझा किया और बताया कि गोल इन्स्टीट्यूट छात्रों को सफलता दिलाने के लिए हर संभव मदद करने को प्रतिबद्ध है। 

इस कार्यक्रम में गोल संस्थान के निकेत वर्धन, संजित कुमार (पिण्टू), राहुल आदि भी उपस्थित थे।

प्रमंडलीय आयुक्त-सह-सचिव, भवन निर्माण विभाग कुमार रवि ने समाहरणालय परिसर का किया स्थल भ्रमण, नए समाहरणालय भवन के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

पटना : सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार-सह-आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि ने आज पटना समाहरणालय परिसर का स्थल भ्रमण किया तथा नए समाहरणालय भवन के निर्माण कार्य में भौतिक प्रगति का जायजा लिया। 

आयुक्त-सह-सचिव ने फ्लोरवाईज एवं ब्लॉकवाइज़ टाईमलाईन के अनुसार प्रगति, प्रवेश-निकास कन्ट्रोल, आपातकालीन स्थिति में व्यवस्थित निकासी की सुविधा, अन्य सुरक्षात्मक एवं आपातकालीन व्यवस्था, अग्नि सुरक्षा, पीएएस एवं इंटरकॉम की व्यवस्था, शौचालय, वेंटिलेशन, प्रकाश, कॉमन एरिया सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर समीक्षा किया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि नए समाहरणालय भवन का निर्माण कार्य 18 मई, 2022 को प्रारंभ किया गया था। एकरारनामा के अनुसार निर्माण कार्य की पूर्णता अवधि 25 महीने (जून, 2024) है। इससे पहले जिलेवासियों को यह सौगात मिलेगा। स्थल पर तेजी से काम किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में भौतिक प्रगति काफी अच्छी है। संरचना का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसे फिनिशिंग टच दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहाँ आम जनता के लिए उत्कृष्ट सुविधा रहेगी। बैठने के लिए पर्याप्त जगह के साथ-साथ शौचालय एवं पेयजल की बेहतरीन व्यवस्था रहेगी। मुख्य भवन में 39 विभाग संचालित होगा। समाहरणालय में बेसमेन्ट एवं भूतल के अलावा पाँच फ्लोर होगा। केन्द्रीय समाहरणालय भवन के अतिरिक्त परिसर में दो और ब्लॉक- एसडीओ एवं डीडीसी ब्लॉक तथा डिस्ट्रिक्ट बोर्ड ऑफिस एवं बहुउपयोगी (मल्टी-यूटिलिटी) भवन ब्लॉक रहेगा। एसडीओ एवं डीडीसी ब्लॉक में बेसमेन्ट एवं भूतल के अलावा चार फ्लोर होगा।

विदित हो कि प्रस्तावित नए समाहरणालय भवन परिसर के उत्तर मे गंगा नदी एवं दक्षिण में गाँधी मैदान है। इसका डिजायन विद्यमान एवं आधुनिक वास्तुशैली का सरलीकृत मेल है। 

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि गंगा नदी के किनारे अवस्थित यह परिसर स्थापत्य कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण होगा। उच्च तकनीकों पर आधारित एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह भवन निर्माण के बाद राज्य की राजधानी में एक महत्वपूर्ण केन्द्र होगा। जिलेवासियों के लिए यह वन-स्टॉप सॉल्यूशन का काम करेगा। एक छत के नीचे जिला प्रशासन के सभी कार्यालय अवस्थित रहेंगे। इससे कार्य-संस्कृति और सुदृढ़ होगी तथा नागरिकों को अधिक सुगमता से सेवा प्रदान की जा सकेगी।

गौरतलब है कि इसका निर्माण भवन निर्माण विभाग के निर्माण प्रमंडल-1 द्वारा किया जा रहा है। भू-खण्ड का क्षेत्रफल (प्लॉट एरिया) 43,454 वर्ग मीटर अर्थात 10.74 एकड़ है। बिल्ट-अप एरिया 28,388 वर्ग मीटर है।  

आयुक्त ने कहा कि नए समाहरणालय में सभी विभागों का अलग-अलग प्रवेश रहेगा। परिसर में एक केन्द्रीय हरित पब्लिक प्लाजा भी होगा। अंडरग्राउण्ड एवं खुला पार्किंग भी रहेगा। पर्याप्त प्राकृतिक प्रकाश एवं हवा की सुविधा रहेगी। भवन वीआरवी प्रणाली आधारित केन्द्रीकृत एयर कंडिशनर से लैस रहेगा। कैन्टीन एवं बैंक की भी सुविधा रहेगी। 

प्रस्तावित नया समाहरणालय भवन परिसर में लगभग 205 ओपेन पार्किंग एवं लगभग 240 बेसमेन्ट पार्किंग की सुविधा रहेगी। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से इस परिसर में उत्कृष्ट मापदण्डों का अनुपालन किया जाएगा। सीसीटीवी सर्विलैन्स, अत्याधुनिक अग्नि सुरक्षा तंत्र, प्रवेश-निकास कन्ट्रोल, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, भूकम्प रोधी संरचना तथा आपातकालीन स्थिति में व्यवस्थित निकासी की सुविधा से यह भवन लैस रहेगा। 200 से 225 की संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा। 200 लोगों के बैठने के लिए एक कॉन्फ्रेन्स रूम, 80 लोगों के लिए दूसरा कॉन्फ्रेन्स रूम तथा 40 लोगों के लिए एक अन्य कॉन्फ्रेन्स रूम रहेगा। सभी कॉन्फ्रेन्स रूम प्रोजेक्टर एवं ऑडियो-विजुअल प्रणाली से सुसज्जित रहेगा। परिसर में चार उद्यान रहेगा जिसका कुल हरित क्षेत्र लगभग 3,484 वर्गमीटर होगा। मानदण्डों के अनुसार रेनवाटर हार्वेस्टिंग तथा ऊर्जा संरक्षण हेतु सोलर पैनल अधिष्ठापित की जाएगी।

इस अवसर पर आयुक्त श्री रवि के साथ संयुक्त सचिव, भवन निर्माण विभाग श्री राजेश कुमार; उप निदेशक, आईपीआरडी, पटना प्रमंडल श्री लोकेश कुमार झा; अधीक्षण अभियंता, भवन निर्माण विभाग श्री पवन कुमार; कार्यपालक अभियंता श्री अभय कुमार; अन्य पदाधिकारीगण तथा अभियन्तागण भी उपस्थित थे।

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार मे खत्म हुआ गुंडाराज, अब एनडीए के राज में स्थापित होगा रामराज्य और सुशासन : बीजेपी

पटना : बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से सत्ताधारी बीजेपी प्रदेश की मुख्य विपक्षी राजद पर लगातार हमलावर है। इसी कडी में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुमीत शशांक ने एकबार फिर राजद पर हमला बोला है। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार और गुंडाराज पूरी तरह से खत्म हो गया है। बिहार में एनडीए का शासन है। अब बिहार में रामराज्य और सुशासन की सरकार आई है। 

इससे पहले बालू माफिया और गुंडो की सरकार चल रही थी वह लगभग खत्म हो गई है और एनडीए पूरी तरह से इंटैक्ट है।  

12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट में सरकार अपना बहुमत साथ साबित करेगी और डबल इंजन के साथ सरकार बिहार का विकास करेगी।

पटना से मनीष प्रसाद