*मेडिकल कालेज के प्रशासनिक एवं आवासीय भवन के निर्माण के लिए उपयुक्त जमीन चिन्हित*

बलरामपुर।जनपदवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए बहुप्रतीक्षित मेडिकल कालेज के शैक्षणिक ब्लाक, प्रशासनिक भवन, प्रोफेसर्स, चिकित्सकों तथा मेडिकल स्टाफ के ठहरने के लिए आवासीय भवन के लिए जमीन की उपल्बधता में आ रही अड़चनें दूर हो गई हैं और इसके लिए हाईवे के पास सबसे उपयुक्त 10.3590 हेक्टेयर जमीन चिन्हित कर ली गई है।

गुरूवार को डीएम अरविन्द सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उतरौला हाईवे पर मेडिकल कालेज के लिए प्रशासनिक भवन, प्रोफेर्स, डाक्टर एवं नर्सेस के ठहरने के लिए आवासीय भवन के निर्माण के लिए चिन्हित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

बताते चलें कि वर्ष 2017-18 से मेडिकल के प्रशासनिक भवन, प्रोफेर्स, डाक्टर्स एवं नर्सेस के ठहरने के लिए आवासीय भवन के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हांकित करने के कार्यवाही चल रही थी जिसे गति देते हुए भूमि के चिन्हांकन में शासन एवं मानक में आ रही दिक्कतों के निदान के लिए जिलाधिकारी अरविन्द सिंह द्वारा विगत दो महीने में व्यक्तिगत प्रयास किये गये। डीएम द्वारा दिक्कतों को हर स्तर पर दूर करने के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन कर आवश्यक निर्देश दिए गए थे।

जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने भूमि की उपलब्धता में आ रही कठिनाइयों को दूर कराते हुए उतरौला हाईवे के पास ही और उपयुक्त 10.3590 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध करा दी है।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि मेडिकल कालेज के लिए प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, प्रोफेर्स, डाक्टर्स एवं नर्सेस के ठहरने के लिए आवासीय भवन के निर्माण के लिए आगणन तैयार कराकर प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है जिसे शासन से जल्द स्वीकृति के लिए प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज के भवन के निर्माण के लिए 14 करोड़ 36 लाख 50 हजार 400 रूपए का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। शासन से स्वीकृति मिलते ही राज्य विश्व विद्यालय की तरह ही एक दो माह के अंदर समस्त कार्यवाही पूर्ण करा ली जाएगी।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के प्रशासनिक एवं आवासीय भवन बन जाने से वहां पर स्टाफ की तैनाती के साथ ही जनसामान्य को बेहतर एवं उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेगीं।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एसडीएम सदर राजेन्द्र बहादुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*चीनी मिल गन्ना ढुलाई में प्रयोग होने वाले बड़े ट्रैक्टर ट्रालो पर लगाए रोक : डीएम*

बलरामपुर।डीएम अरविंद सिंह द्वारा जिले में संचालित तीनो चीनी मिल के महाप्रबंधको के साथ बैठक कर वर्तमान पेराई सत्र में गन्ना मूल्य भुगतान एवं गन्ना आपूर्ति की समीक्षा की गई।

इस दौरान डीएम ने चीनी मिल के प्रबंधकों एवं महाप्रबंधको को निर्देशित करते हुए कहा की गन्ना किसानों को चीनी मिल द्वारा सभी सुविधाए ससमय एवं पारदर्शी रूप से मिलें।

चीनी मिल बलरामपुर एवं तुलसीपुर द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में 14 दिनों के अंदर का शत प्रतिशत भुगतान गन्ना किसानों को कर दिया गया है। चीनी मिल इटईमैदा द्वारा 12 फरवरी तक खरीदे गए क्रय किए गए 29.54 लाख कु० गन्ना के देय गन्ना मूल्य 8266.84 लाख से सापेक्ष 2275.30 लाख का भुगतान कर दिया गया है। जो की मूल्य भुगतान का 27.52 प्रतिशत हैं।

श्री सिंह ने चीनी मिल इटईमैदा के महाप्रबंधक को भुगतान की स्थिति में सुधार लाते हुए शतप्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। भुगतान की स्थिति न सुधरी तो कारवाही की जाएगी।

डीएम श्री सिंह के नियमित पर्यवेक्षण से चीनी मिलों द्वारा शासन द्वारा गन्ना मूल्य में की गई 20 रुपए प्रति कु० के अंतर का सभी चीनी मिलों द्वारा शतप्रतिशत भुगतान कर दिया गया हैं।

बैठक में डीएम ने चीनी मिलों द्वारा गन्ना ढुलाई में प्रयुक्त किए जा बड़े ट्रैक्टर ट्रालो के प्रयोग को रोक जाने को लेकर कड़ा रुख दिखाते हुए चीनी मिल के प्रबंधकों को गन्ना ढुलाई में वैधानिक ट्रक एवं छोटे ट्रालियों के प्रयोग हेतु निर्देश दिया। जिससे यातयात बाधित न हो एवं सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सकें।

इस अवसर पर एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार,जिला गन्ना अधिकारी,चीनी मिलों के प्रबंधक उपस्थित रहें।

*सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव संपन्न*

बलरामपुर । सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमनापार्क बलरामपुर में सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि महाराज बलरामपुर जयेन्द्र प्रताप सिंह की दिव्य उपस्थित पूरे समय तक प्राप्त हुई विशिष्ट अतिथि संभाग निरीक्षक अवरीश,अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह,जिला पंचायत अध्यक्षा आरती तिवारी,एन.सी.सी कर्नल आर मोहंता उपस्थित रहे।

संघ के विभाग संघचालक सौम्य अग्रवाल प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारी पूर्व प्राचार्य पूर्व आचार्य पुरातन छात्र विभिन्न सेवा में लगे हुए समाज के पत्रकार बंधु सभी की उपस्थिति से पंडाल खचाखच भर गया। लक्ष्मीबाई की प्रस्तुति,शिव तांडव की प्रस्तुति,होली मिलन,राम सबरी मिलन,देशभक्त परक,देशभक्ति गीत एवं नृत्य से मंच संजीव हो उठा। विद्यालय के प्रबंधक डॉ.सतीश सिंह,अध्यक्षा डॉ.कौशल्या गुप्ता,सह प्रबंधक डॉ.दिव्य दर्शन तिवारी,हरिवंश सिंह,संजय शर्मा विद्यालय के प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव तथा समस्त आचार्य परिवार एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान एवं सहयोग रहा ।कार्यक्रम का संचालन डॉ.साधना श्रीवास्तव जी ने किया।

*75 गांवों में तीन दिन तक लगेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला*

बलरामपुर। गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य मेला सेवा यात्रा नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन सेवा यात्रा अवध प्रांत की ओर से नेपाल सीमा से सटे 75 गांव में तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 9 से 11 फरवरी तक लगेगा यह जानकारी संयोजक एवं आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने दिया। उन्होंने बताया कि नेपाल सीमा से सटे 75 ग्रामों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है।

जिसमें 9 फरवरी को गैंसडी क्षेत्र के नेवलगढ़,बघेलखंड,भोजपुरी थारू,चमारबोझिया,कन्हईडीह,मोहकमपुर,बेतहनिया,बालापुर,दुल्हीनडीह,विजयनगर दुर्गापुर एंव तुलसीपुर क्षेत्र के ननमहरा,नैकिनिया,महादेव जमुनी,बेलीखुर्द,गढवावाल,फरेंन्दा कउशमहर,दुबौलिया,पिपरा,जीतपुर आदि गांवों के लोग शिविर का लाभ उठा सकते हैं। इसी तरह 10 फरवरी को पचपेड़वा के बेलदरिया,बेदमऊ,ठड़वलिया,बड़का कोहरगड़डी विशुनपुर विश्राम चन्दनपुर सहित दर्जन भर गांव के लोग लाभ उठा सकेगें। 11 फरवरी को श्री देवी पाटन मंदिर प्रागण में सुबह नौ बजे से तीन बजे तक मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। प्रत्येक गांवों में पांच चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेंगी उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुलाबो देवी माध्यमिक शिक्षामंत्री,मुख्य वक्ता एंव विशिष्ट अतिथि दयाशंकर सिंह मंत्री स्वतन्त्र प्रभार परिवहन एंव अध्यक्षता महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह,प्रो.मदन लाल ब्रम्हा भट्ट,सुनील कालरा एस ए एस हुंडई, लखनऊ,विशिष्ट अतिथि डॉ.मुकेश कुमार रस्तोगी, सीएमओ,रेनू भाटिया,वरिष्ठ समाजसेवी,डॉ एपी सिंह वरिष्ठ चिकित्सक बलरामपुर हास्पिटल,डॉ.ओ एन पान्डेय,रोहित अग्रवाल,सचिव एन एस ओ बाराबंकी,राजेश सिंह दयाल पैयराडाइज लखनऊ रहेगें। उक्त अवसर पर विभाग संघचालक सौम्य अग्रवाल,सहसंयोजक राम कृपाल शुक्ल,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने जानकारी दी।

*बांस की खेती,कुक्कुट पालन एवं फूलो की खेती जैसे कृषि कार्यों में आगे आए एफपीओ -डीएम*

बलरामपुर ।डीएम अरविंद सिंह की अध्यक्षता में कृषि उत्पादन संगठन के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक में डीएम द्वारा सभी कृषि उत्पादन संगठन के सीईओ से वार्ता की गई एवं उनके द्वारा किए जा रहे कृषि कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई।

उन्होंने कहा की कृषि उत्पादन संगठन एक उत्पादन कंपनी है,जिसका कार्य कंपनी/संगठन से जुड़े कृषको को बेहतर आय सुनिश्चित करना,कृषको को उभरते बाजार में अवसर उपलब्ध कराना,मध्यस्थो को हटाकर बेहतर मूल्य प्राप्ति,कृषको को आधुनिक तकनीकी और प्रशिक्षण प्रदान करना,सामूहिक खरीद एवं बिक्री है । एफपीओ के माध्यम से क्लस्टर आधारित कृषि व्यवसाय को बढ़ावा देना उद्देश्य हैं।

उन्होंने कहा की सभी एफपीओ पारंपरिक खेती के इतर व्यावसायिक खेती की ओर आगे आए। कृषि कार्यों से संबंधित विभिन्न व्यवसायों में संभावना तलाशे ।

जनपद जो की बाढ़ से प्रभावित रहता है यह बांस की खेती काफी संभावना है,बांस का बड़े पैमाने पर व्यवसायिक कार्यों में प्रयोग होता है। असम जैसे राज्य की इकोनॉमी काफी हद तक बांस के खेती का पर निर्भर है। उन्होंने कहा एफपीओ के सक्रिय सदस्य असम जैसे राज्यों का भ्रमण करे एवं बांस की खेती की शुरुवात बड़े पैमाने पर करें।

बैठक में एफपीओ द्वारा वन विभाग द्वारा संचालित मिशन बंबू में जनपद को शामिल किए जाने का मुद्दा उठाया गया। डीएम श्री सिंह ने कहा की मिशन बंबू में जनपद को शामिल किए जाने को उनके द्वारा शासन स्तर से पत्राचार किया जायेगा एवं इसके लिए व्यक्तिगत प्रयास भी किया जाएगा।

एफपीओ को कुक्कुट पालन,औषधीय खेती,फूलो के खेती में आगे आए।

उन्होंने कहा की एफपीओ अपनी क्रेडेबिलिट बढ़ाए। जिससे बैंक से आसानी से ऋण प्राप्त कर सकें।

एफपीओ विशेषज्ञता एवं बेहतर तकनीक के लिए आईटीसी जैसे कृषि कार्यों से जुड़ी कंपनियों से साथ टाईअप करें।

कृषि एवं संबंधित विभाग अपनी योजनाओं से एफपीओ को जागरूक करे एवं योजना का लाभ कैसे एफपीओ से माध्यम से बड़ी संख्या में कृष्ण को मिले इसके लिए पहल करे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, डीडी एग्रीकल्चर,जिला कृषि अधिकारी,जिला उद्यान अधिकारी,सहायक निदेशक मत्स्य व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

*भीषण सड़क हादसे में दो की मौत*

बलरामपुर । तुलसीपुर बलरामपुर एनएच 730 मार्ग पर आज दो भीषण सड़क हादसा हुआ। थाना तुलसीपुर के अंतर्गत नथुनिया मोड़ पर बाइक सवार रजा नाम का व्यक्ति जो बलरामपुर का रहने वाला है ट्रक के हादसे का शिकार हो गया। जिसका शरीर दो हिस्से में कट गया और मौके पर उसकी मौत हो गई।

दूसरी घटना देहात कोतवाली बलरामपुर के अंतर्गत बिजलीपुर के पास हुआ जहां पर सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

*विकास खण्ड रेहरा बाजार में रोजगार मेले का किया गया आयोजन*

बलरामपुर।दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत आज 05/02/2024 को विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन विकास खण्ड कार्यालय रेहरा बाजार के प्रांगड़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन कुमार शुक्ला जिला प्रमुख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोण्डा द्वारा युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना अन्तर्गत संचालित विभिन्न प्रशिक्षण स्कीम के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाकर अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार दिलाया जायेगा।

रोजगार मेले में 140 अभ्यर्थियो ने प्रतिभाग किया, कुल 12 कम्पनी के नियोक्ताओ ने ऑनलाइन / ऑफलाइन के माध्यम से 103 अभ्यर्थियो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया, जिसमें सहायक अधिकारी द्वारा 10 नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

विशिष्ट अतिथि के रूप इरफ़ान उल्ला खां सहायक विकास अधिकारी, जिला समन्वयक मैथिली शरण, राजकीय आईटीआई प्लेसमेंट आफिसर महेंद्र पाल सिंह, नोडल अधिकारी आशीष भूषण, कार्यदेशक राम नारायण, सुरेंद्र गिरी प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई उतरौला, कृष्ण देव यादव, सतीश कुमार इंस्टक्टर राजकीय आईटीआई उतरौला, जिला कौशल प्रबन्धक पंकज कुमार सिंह, वकील अहमद, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सत्यम कुमार शुक्ला, कंपनियों के प्रतिनिधि, सेवायोजन लिपिक रतन कुमार मौजूद रहे।

*राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कारागार एवं होमगार्ड विभाग ने किया बंदियों के साथ संवाद*

बलरामपुर। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कारागार एवं होमगार्ड विभाग, उ०प्र० धर्मवीर प्रजापति द्वारा जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार, डिवीजनल कमांन्डेण्ड, होमगार्ड सुनील कुमार ,जिला कमांन्डेण्ट होमगार्ड चंदन सिंह के साथ जिला कारागार बलरामपुर का भ्रमण किया गया। कारागार के स्वागत कक्ष में सर्वप्रथम मंत्री द्वारा कारागार में बंदियों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें यह संकल्प दिलाया गया कि वे सन्मार्गी बनेगें, जिससे उन्हें दोबारा कारागार में न आना पड़े।

बंदियों के हृदय में सदविचार उत्पन्न करने के लिए मंत्री ने उन्हें अपने अपने ईष्टदेव की आराधना करने के लिए प्रेरित किया। उनके विचारों एवं वचनों में बंदी इतना सराबोर हो गये कि तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत कक्ष गूंज उठा। तत्पश्चात मंत्री ने बदियों को कारागार में संचालित कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यकमों में रूचि लेकर निरन्तर सीखते रहने के लिए उत्साहित किया। जिससे वे जेल से छूटने के बाद आत्म निर्भर बन सकें। मंत्री ने जरूरतमंद बदियों जैसे जिनकी मुलाकात नही आती है, जो मानसिक एवं शारीरिक रूप से असहाय हैं एवं 70 वर्ष से ऊपर वाले बंदियों को कम्बल एवं गर्म कपड़े के साथ-साथ हनुमान चालीसा एवं सुन्दरकाण्ड भी वितरण किया।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भी मंत्री के अमृत वचनों को जीवन में लागू करने के लिए बंदियों को अनुप्राणित किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक राम कुबेर सिंह के नेतृत्व में कारापाल शैलेष कुमार सिंह सोनकर, उपकारापाल निर्भय कुमार सिंह,उपकारापाल जन्मेजय सिंह, उपकारापाल धीरेन्द्र यादव उपकारापाल संयोगिता यादव, शारदा यादव व अन्य कर्मचारीगण ने पूर्ण गणवेश में रहते हुए मुत्री के भ्रमण कार्यकम को सकुशल सम्पन्न कराया।

*जंगली जानवरों के हमले पर प्रभावी कार्रवाई की मांग, सदर विधायक पल्टूराम ने मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री को लिखा पत्र*

बलरामपुर- जनपद बलरामपुर में तेंदुआ जंगली जानवर के आतंक एवं हमले से जनजीवन को बचाने के लिए सदर विधायक पलटू राम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वन एवं पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा है।

पत्र में अवगत कराया है कि गौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा त्रिकोलिया,मथुरा बिलासपुर,सिंगापुर,न्चौरी,भूसैलवा केवलपुर,पकड़ी पटोहा,गोविन्दपुर आज ग्राम सभा में तेंदुए के आतंक से किसान अपने खेतों में खड़े गाने को काट नहीं पाते हैं तथा स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं तथा आम जन में भय व्याप्त है सूर्यास्त के बाद लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं। तेंदुए के हमले से नीलगाय हिरण बच्चे और गाय,भैंस मवेशियों के बच्चों का शिकार कर चुका है।अभी हाल में ही बच्चे को उठाकर मार डाला है विभाग को सूचना देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे आम जनता में आक्रोश व्याप्त है। तेंदुए को पकड़ने के लिए कठोर निर्देश देने की आवश्यकता है।

*डीएम ने किया सहायक आयुक्त स्टांप कार्यालय का औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

बलरामपुर।डीएम अरविंद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सहायक आयुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने उपनिबंधक कार्यालयों में होने वाले जमीनों की रजिस्ट्री की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने कहा की उपनिबंधक कार्यालयों पर सर्किल रेट पर ही भूमि का बैनामा हो तथा जमीनों के बैनामे में स्टांप शुल्क में चोरी न हो यह सहायक आयुक्त स्टांप अवश्य सुनिश्चित करें।

उन्होंने सहायक आयुक्त स्टांप को सब रजिस्टर कार्यालयों पर बेहतर नियंत्रण रखे जाने एवं नियमित निरीक्षण किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा की उपनिबंधक कार्यालयों से सरकारी भूमियों की रजिस्ट्री किसी भी दशा में न हो,यह सुनिश्चित किया जाए।

भूमि की रजिस्ट्री के दौरान गाटा संख्या,मालिकाना हक आदि अवश्य देखा जाए।

उपनिबंधक कार्यालय पर जनमानस को बेहतर सुविधा प्रदान किया जाए एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार,अपर एसडीएम संतोष कुमार ओझा, सहायक आयुक्त स्टांप व अन्य संबंधित ।