Patna

Feb 08 2024, 10:56

मोदी जी का 3.0 के लिए एजेंडा सेट है, एजेंडा देश के विकास का विकसित और आत्म भारत निर्भर का है : प्रभाकर मिश्रा

पटना : भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के चर्चा पर जवाब देते हुए अपना मनसा साफ कर दिया है। प्रधानमंत्री का 3.0 का एजेंडा साफ है। जिससे विपक्ष अपसेट है।  

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की पोल खोल कर रख दिया है उन्होंने कहा कि यह आज की बात नहीं है। नेहरू जी भी आरक्षण देने के पक्ष में नहीं थे। बाबा साहेब अंबेडकर नहीं होते तो आरक्षण लागू नहीं होता। 

कांग्रेस ने कभी भी ओबीसी का साथ नहीं दिया कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न देने को भी तैयार नहीं थी। भाजपा के सहयोग से सरकार बनी तो बाबा साहब को भारतरत्न दिया गया। 

प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि सीताराम केसरी पिछले समाज से आते थे तो उन्हें भी सड़क पर फेंक दिया गया।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 07 2024, 20:54

डा. आरएन सिंह से रंगदारी मांगे जाने के मामले में कंकड़बाग थाने में केस दर्ज,मामले की जांच में जुटी पुलिस

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के डा. आरएन सिंह से रंगदारी मांगे जाने के मामले में कंकड़बाग थाने में केस दर्ज.

 पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

 और रंगदारी मांगे जाने वालों की पहचान में लगी है. 

कई टीमों को लगाया गया है पुलिस जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

Patna

Feb 07 2024, 19:40

गोल इन्स्टीट्यूट की ओर से पटना स्थित एस.के मेमोरियल हॉल सेमीनार का किया गया आयोजन, नीट 2024 की तैयारी के अंतिम रूप देने के लिए ने बताई गई रणनीति

पटना :- नीट 2024 के लिए छात्रों के पास मात्र 80 दिन शेष रह गए है। ऐसे में मेडीकल की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह जानना आवश्यक हो जाता है कि अंतिम समय में अपने तैयारी को अंतिम रूप कैसे दे। छात्रों के इन्हीं उलझनों को सुलझाने के लिए गोल इन्स्टीट्यूट द्वारा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, गाँधी मैदान, पटना में सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें गोल के एक्सपर्टस के साथ-साथ गोल संस्थान के पूर्ववर्ति सफल छात्रों ने नीट 2024 की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस समारोह में हजारों छात्र एवं अभिभावक सम्मिलीत हुए।

छात्रों को संबोधित करते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विपिन सिंह ने छात्रों को निम्नलिखित सुझाव देते हुए कहा कि अंतिम समय में छात्रों को संयमीत होकर अपने लक्ष्य के लिए लगातार प्रयास करने से सफलता सुनिश्चित होगी।

• समय का प्रबंधन करते हुए प्रतिदिन 10 घंटे या ज्यादा की पढ़ाई करें।

• पॉजिटिव सोच एवं आत्म विश्वास के साथ प्रयास करें।

• एन॰ सी॰ ई॰ आर॰ टी॰ की पुस्तक को तैयारी के मुख्य केन्द्र में रखें।

• प्रत्येक चैप्टर के प्रश्नों से अभ्यास करें।

• डाउट्स वाले प्रश्नों के लिए शिक्षक एवं डिस्कशन का मदद लें।

• सही समय अंतराल पर बार-बार रिविजन करें।

• टेस्ट के माध्यम से अपने गलतियों को जानें एवं लगातार उसे सुधारने की कोशिश करें।

• सही एवं जानकार व्यक्ति की निगरानी में सही दिशा निर्देश को फॉलो करें।

छात्रों को सफलता का महत्वूपर्ण टिप्स देते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि अंतिम समय में छात्र किसी नए पुस्तक को पढ़ने से बचें एवं अपने निगेटीव स्कोर को कम करने के लिए पर्याप्त रिविजन एवं प्रैक्टिस करें। प्रत्येक दिन छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर उसे एचीव करने से बड़ा लक्ष्य आसानी से पा सकते हैं। योगा प्राणायाम एवं सकारात्मक सोच से अपने तन एवं मन को स्वस्थ रखते हुए पढ़ाई करें। अंतिम समय में पर्याप्त निंद लें एवं प्रत्येक दिन उसे पिछले दिन से बेहतर बनाने का प्रयास करें।

गोल इन्स्टीट्यूट में पढ़ाई कर सफलता पाकर पटना मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे अंकुर, मंसूर अली, स्नेहा कुमारी, सिद्धी, शिवम कुमारी एवं इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज, पटना में पढ़ रहे प्रभात रंजन, रणविजय एवं  अमन ने पिछले वर्ष तैयारी के दौरान के अपने अनुभवों को साझा किया एवं कहा कि गोल संस्थान द्वारा मिल रहे दिशा निर्देश को अगर ईमानदारी पूर्वक फॉलो करें तो सफलता सुनिश्चित है।

गोल इन्स्टीट्यूट के आर॰ एण्ड डी॰ हेड आनन्द वत्स ने टाइम मैनेजमेंट के महत्व को समझाते हुए कहा कि प्रकृति ने सभी छात्रों को दिन रात मिलाकर 24 घंटे का बराबर समय दिया है। इसी समय से जो छात्र ज्यादा समय इस्तेमाल कर लेते हैं वे सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँच जाते हैं।

छात्रों के बीच गौरव सिंह, संजीव जी एवं विनित जी ने भी अपने महत्वपूर्ण अनुभवों को साझा किया और बताया कि गोल इन्स्टीट्यूट छात्रों को सफलता दिलाने के लिए हर संभव मदद करने को प्रतिबद्ध है। 

इस कार्यक्रम में गोल संस्थान के निकेत वर्धन, संजित कुमार (पिण्टू), राहुल आदि भी उपस्थित थे।

Patna

Feb 07 2024, 18:25

प्रमंडलीय आयुक्त-सह-सचिव, भवन निर्माण विभाग कुमार रवि ने समाहरणालय परिसर का किया स्थल भ्रमण, नए समाहरणालय भवन के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

पटना : सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार-सह-आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि ने आज पटना समाहरणालय परिसर का स्थल भ्रमण किया तथा नए समाहरणालय भवन के निर्माण कार्य में भौतिक प्रगति का जायजा लिया। 

आयुक्त-सह-सचिव ने फ्लोरवाईज एवं ब्लॉकवाइज़ टाईमलाईन के अनुसार प्रगति, प्रवेश-निकास कन्ट्रोल, आपातकालीन स्थिति में व्यवस्थित निकासी की सुविधा, अन्य सुरक्षात्मक एवं आपातकालीन व्यवस्था, अग्नि सुरक्षा, पीएएस एवं इंटरकॉम की व्यवस्था, शौचालय, वेंटिलेशन, प्रकाश, कॉमन एरिया सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर समीक्षा किया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि नए समाहरणालय भवन का निर्माण कार्य 18 मई, 2022 को प्रारंभ किया गया था। एकरारनामा के अनुसार निर्माण कार्य की पूर्णता अवधि 25 महीने (जून, 2024) है। इससे पहले जिलेवासियों को यह सौगात मिलेगा। स्थल पर तेजी से काम किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में भौतिक प्रगति काफी अच्छी है। संरचना का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसे फिनिशिंग टच दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहाँ आम जनता के लिए उत्कृष्ट सुविधा रहेगी। बैठने के लिए पर्याप्त जगह के साथ-साथ शौचालय एवं पेयजल की बेहतरीन व्यवस्था रहेगी। मुख्य भवन में 39 विभाग संचालित होगा। समाहरणालय में बेसमेन्ट एवं भूतल के अलावा पाँच फ्लोर होगा। केन्द्रीय समाहरणालय भवन के अतिरिक्त परिसर में दो और ब्लॉक- एसडीओ एवं डीडीसी ब्लॉक तथा डिस्ट्रिक्ट बोर्ड ऑफिस एवं बहुउपयोगी (मल्टी-यूटिलिटी) भवन ब्लॉक रहेगा। एसडीओ एवं डीडीसी ब्लॉक में बेसमेन्ट एवं भूतल के अलावा चार फ्लोर होगा।

विदित हो कि प्रस्तावित नए समाहरणालय भवन परिसर के उत्तर मे गंगा नदी एवं दक्षिण में गाँधी मैदान है। इसका डिजायन विद्यमान एवं आधुनिक वास्तुशैली का सरलीकृत मेल है। 

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि गंगा नदी के किनारे अवस्थित यह परिसर स्थापत्य कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण होगा। उच्च तकनीकों पर आधारित एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह भवन निर्माण के बाद राज्य की राजधानी में एक महत्वपूर्ण केन्द्र होगा। जिलेवासियों के लिए यह वन-स्टॉप सॉल्यूशन का काम करेगा। एक छत के नीचे जिला प्रशासन के सभी कार्यालय अवस्थित रहेंगे। इससे कार्य-संस्कृति और सुदृढ़ होगी तथा नागरिकों को अधिक सुगमता से सेवा प्रदान की जा सकेगी।

गौरतलब है कि इसका निर्माण भवन निर्माण विभाग के निर्माण प्रमंडल-1 द्वारा किया जा रहा है। भू-खण्ड का क्षेत्रफल (प्लॉट एरिया) 43,454 वर्ग मीटर अर्थात 10.74 एकड़ है। बिल्ट-अप एरिया 28,388 वर्ग मीटर है।  

आयुक्त ने कहा कि नए समाहरणालय में सभी विभागों का अलग-अलग प्रवेश रहेगा। परिसर में एक केन्द्रीय हरित पब्लिक प्लाजा भी होगा। अंडरग्राउण्ड एवं खुला पार्किंग भी रहेगा। पर्याप्त प्राकृतिक प्रकाश एवं हवा की सुविधा रहेगी। भवन वीआरवी प्रणाली आधारित केन्द्रीकृत एयर कंडिशनर से लैस रहेगा। कैन्टीन एवं बैंक की भी सुविधा रहेगी। 

प्रस्तावित नया समाहरणालय भवन परिसर में लगभग 205 ओपेन पार्किंग एवं लगभग 240 बेसमेन्ट पार्किंग की सुविधा रहेगी। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से इस परिसर में उत्कृष्ट मापदण्डों का अनुपालन किया जाएगा। सीसीटीवी सर्विलैन्स, अत्याधुनिक अग्नि सुरक्षा तंत्र, प्रवेश-निकास कन्ट्रोल, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, भूकम्प रोधी संरचना तथा आपातकालीन स्थिति में व्यवस्थित निकासी की सुविधा से यह भवन लैस रहेगा। 200 से 225 की संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा। 200 लोगों के बैठने के लिए एक कॉन्फ्रेन्स रूम, 80 लोगों के लिए दूसरा कॉन्फ्रेन्स रूम तथा 40 लोगों के लिए एक अन्य कॉन्फ्रेन्स रूम रहेगा। सभी कॉन्फ्रेन्स रूम प्रोजेक्टर एवं ऑडियो-विजुअल प्रणाली से सुसज्जित रहेगा। परिसर में चार उद्यान रहेगा जिसका कुल हरित क्षेत्र लगभग 3,484 वर्गमीटर होगा। मानदण्डों के अनुसार रेनवाटर हार्वेस्टिंग तथा ऊर्जा संरक्षण हेतु सोलर पैनल अधिष्ठापित की जाएगी।

इस अवसर पर आयुक्त श्री रवि के साथ संयुक्त सचिव, भवन निर्माण विभाग श्री राजेश कुमार; उप निदेशक, आईपीआरडी, पटना प्रमंडल श्री लोकेश कुमार झा; अधीक्षण अभियंता, भवन निर्माण विभाग श्री पवन कुमार; कार्यपालक अभियंता श्री अभय कुमार; अन्य पदाधिकारीगण तथा अभियन्तागण भी उपस्थित थे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 07 2024, 16:23

बिहार मे खत्म हुआ गुंडाराज, अब एनडीए के राज में स्थापित होगा रामराज्य और सुशासन : बीजेपी

पटना : बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से सत्ताधारी बीजेपी प्रदेश की मुख्य विपक्षी राजद पर लगातार हमलावर है। इसी कडी में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुमीत शशांक ने एकबार फिर राजद पर हमला बोला है। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार और गुंडाराज पूरी तरह से खत्म हो गया है। बिहार में एनडीए का शासन है। अब बिहार में रामराज्य और सुशासन की सरकार आई है। 

इससे पहले बालू माफिया और गुंडो की सरकार चल रही थी वह लगभग खत्म हो गई है और एनडीए पूरी तरह से इंटैक्ट है।  

12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट में सरकार अपना बहुमत साथ साबित करेगी और डबल इंजन के साथ सरकार बिहार का विकास करेगी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 07 2024, 13:09

अपनी दिल्ली यात्रा को उपेंद्र कुशवाहा ने बताया सामान्य, सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर कही यह बात

पटना : सीएम नीतीश कुमार आज दिल्ली दौरे पर जा रहे है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा भी दिल्ली जा रहे है।

मीडिया द्वारा दोनो के एक ही दिन यात्रा को लेकर सवाल किया तो सीएम नीतीश के दिल्ली जाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री किस कारण से दिल्ली जा रहे हैं वह खुद बताएंगे।

लेकिन मेरी यात्रा सामान्य यात्रा है। दिल्ली जाते ही रहते हैं यह उसी क्रम की यात्रा है। कोई अलग से या राजनीतिक की नजर से देखने की जरूरत नही है।

बीजेपी के नेताओ से मुलाकात पर कहा चुनाव का वक्त होता ही है । वही 12 तारीख के फ्लोर टेस्ट पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कोई अरचन नहीं है। संख्या अधिक है भ्रम फैलाने वाले फैलाते रहे मन में लड्डू पालना है तो पालते रहे। कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है।

कांग्रेस के विधायकों के बाहर जाने पर का महागठबंधन के लोग हैं। उनको अपने अंदर की परेशानी उनके विधायक इधर-उधर संपर्क में है। वो कैसे अपने विधायक को बचाए राजद के लोग कांग्रेस के लोग इस बात की चिंता करें । एनडीए गठबंधन में कहीं कुछ नही है सब कुछ ठीक है। राजद में टूट के सवाल पर कहा कि मैं यह नहीं कहता हूं लेकिन कई लोग संपर्क में है। क्योंकि आरजेडी में बेचैनी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इतना बड़ा गठबंधन बन गया। आम जनता का इतना ट्रस्ट है इनके ऊपर की महागठबंधन के जो भी माननीय है उनके ऊपर परेशानी बढ़ गई है। राजद और कांग्रेस के कई लोग संपर्क में है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 07 2024, 12:01

राजद कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, सीएम नीतीश पर किया गया है यह कटाक्ष

पटना : बिहार में सरकार बदलने के बाद पहली बार राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय के सामने एक पोस्टर लगाया गया है। जिसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया गया है। 

उसमें लिखा गया है कि मैं नीतीश कुमार हूं, पलटू राम हूं। मैं जनसेवा के लिए कोई काम नहीं करता हूं।  

इस पोस्टर में यह भी लिखा गया है की जन-जान मांगे तेजस्वी और यह भी कहा गया है कि नीतीश कुमार सिर्फ कुर्सी के हैं।  

इस पोस्टर में यह भी कहा गया है कि मैं जनसेवा नहीं, करता हूं व्यापार और बार-बार पलटता हूं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 07 2024, 09:49

मुकेश साह हत्याकांड मामले में पुलिस की शिथिल रवैये से वैश्य समाज में आक्रोश, किया प्रदर्शन

वैशाली : जिले के चर्चि मुकेश साह हत्याकांड मामले में पुलिस-प्रशासन के शिथिल रवैया से वैश्य समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं इस मामले को लेकर आक्रोशित वैश्य समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया गया। 

जिला मुख्यालय हाजीपुर के गांधी चौक में बिहार वैश्य समाज एवं वैशाली जिला तैलिक साहू सभा के तत्वाधान में एक विशाल धरना प्रदर्शन एवं सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान अपराधियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी एवं हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई।

अपराधियों के अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु लालगंज प्रखंड में लगातार विभिन्न संगठनों ने जोरदार मांग की एवं कैंडल मार्च इत्यादि निकला। स्थानीय प्रशासन के शिथिल रवैया को लेकर वैशाली जिला तैलिक साहू सभा एवं बिहार वैश्य समाज की बैठक हाजीपुर में हुई। जिसमें वैश्य समाज के लोग काफी आक्रोश में आकर चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया। 

इसी कड़ी में आज राजन कुमार साह उर्फ राजन कुंद्रा के नेतृत्व में जिला पुलिस प्रशासन के विरोध में गांधी चौक हाजीपुर में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया एवं सभा हुई। सभा का संचालन संजय कुमार गुप्ता ने किया।

आज के धरना में वैश्य समाज के लोग काफी आक्रोश में थे और सभी ने अपराधियों की अविलम्ब गिरफ्तारी एवं हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की। साथ ही साथ यह मांग किया गया कि लालगंज थाना प्रभारी एवं अनुमंडल पुलिश पदाधिकारी हाजीपुर इन दोनों लोगो को अविलंब निलंबित किया जाय। जिला प्रशासन परिवार के लोगो सुरक्षा मुहैया कराने का काम करे। मृतक मुकेश साह की पत्नी को सरकारी नौकरी दिया जाय। उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई की पूरी व्यवस्था की जाय एवं मृतक के आश्रित को 50 लाख का मुआवजा दिया जाय।

मुख्य रूप से तैलिक साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं मोरवा विधायक रणविजय साहू ने पुलिस महानिदेशक पटना से बात कर और कल पाँच सदस्यी लोगो के साथ मिलने का समय लिया एवं विधानसभा सत्र शुरु होने पर विधानसभा में मुकेश साह के हत्या की बात को रखने का वादा किया।

भामाशाह विचार मंच के प्रदेश संयोजक नरेश साह एवं बिहार प्रदेश से शम्भू साह ने मांग किया कि अगर तीन दिनों में अपराधियों की गिरफ्तारी नही होती है तो हमलोग उग्र आंदोलन करने का काम करेंगे। वही पूर्व मुखिया चंदेशर साह ने पुलिस प्रशासन पर आग उगलने का काम किया।

सुनील साह राजेंद्र साह, अरुण साह, मुखिया जी, चंदू साह, बच्चा बाबू जी ,रामेश्वर साह, संतोष स्वराज ,राजीव साह, आशीष कुमार लालू ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम लोग वैशाली जिला बंद करने का आह्वान करने को विवश होंगे। इस आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा इसके लिए वैशाली जिला प्रशासन जिम्मेदार होगी।

मौके पर मौजूद वैश्य समाज के मजबूत साथी जयप्रकाश साह, हीरा लाल साह, महेश साह, रवि साह मुखिया, वैशाली जिला सांसद प्रतिनिधि विक्रम चौधरी, राजेश गांधी, रंजीत साह, विकाश साह, सुजीत साह, राजेन्द्र साह, अरुण साह, फुदेनी साह, विश्वनाथ साह, शम्भू साह, ललन साह, गंगा सागर साह, राजकुमार साह, सतेंद्र साह, उमेश साह, प्रमोद गुप्ता, सोनेलाल साह, दुर्गा प्रसाद साह, ओमप्रकाश साह, विशेश्वर साह मौजूद रहे।

विदित हो कि 10 दिन पहले लालगंज के पूर्व विधायक राजकुमार साह के छोटे भाई एवं लालगंज के वर्तमान नगर पंचायत कंचन साह के बड़े भाई मुकेश साह की निर्मम हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई थी।

Patna

Feb 06 2024, 21:28

बिग ब्रेकिंग : दिल्ली में बुधवार को संसद भवन के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे नीतीश कुमार।


बिग ब्रेकिंग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सुबह दिल्ली पहुंचेंगे।

बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार कल दिल्ली पहुंचेंगे नीतीश कुमार।

दिल्ली में बुधवार को संसद भवन के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे नीतीश कुमार।

कल शाम 4 बजे के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात करेंगे नीतीश कुमार

दिल्ली में बुधवार को नीतीश कुमार गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर बधाई देने के लिए जा सकते हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Patna

Feb 06 2024, 21:26

बाहुबली नेता आनंद मोहन को सुप्रीम कोर्ट का तगड़ा झटका, पासपोर्ट सरेंडर करने का आदेश.

बाहुबली नेता आनंद मोहन को सुप्रीम कोर्ट का तगड़ा झटका.

पासपोर्ट सरेंडर करने का आदेश.

15 दिन पर थाने में हाजिरी लगाने का निर्देश.

IAS जी. कृष्णैया की हत्या के आरोपी हैं आनंद मोहन .

हाल ही में हुई थी जेल से रिहाई.

जेल नियमावली में संशोधन कर हुई थी रिहाई.

आनंद मोहन की रिहाई को लेकर उठे थे सवाल.

जी. कृष्णैया की पत्नी ने दायर की थी SC में याचिका.

याचिका पर 27 फ़रवरी को अगली सुनवाई.