सरायकेला : झिमड़ी में सप्तम दिवसीय श्रीमदभागवत परायण महायज्ञ का कलश विसर्जन के साथ हुआ पूर्णाहुति


सरायकेला : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आदर्श ग्राम झिमड़ी में प्राचीन कालीन हरि हर मंदिर मंडप परिसर में आयोजित सप्तम दिवसीय श्री श्रीमद् भागवत परायण महायज्ञ का पूर्णाहुति झिमड़ी स्थित शंखा नदी के तटस्थ में बुधवार को कलश यात्रा विसर्जन के साथ हुई। 

30 जनवरी से 5 फरवरी से लगातार सात दिनों तक चली इस महायज्ञ में श्री श्री वृंदावन धाम से आगत प्रवाचक पंडित श्री अनुपमानंद जी तथा विरग्राम पश्चिम बंगाल से आगत श्री शुभंकर गोस्वामी जी ने अपने साथी- शिल्पी के साथ श्री श्रीमदभागवत कथा का प्रवचन दिया। 

इस कलश यात्रा में झिमड़ी गांव के विनोद बिहारी महतो, खिरोद चन्द्र महतो, नीलकमल गोस्वामी, हलधर महतो, बलराम महतो, शनू प्रामाणिक, श्रीचरण महतो, तरनी महतो, मोहन महतो, आदि तथा अनेक बालिकाएं शामिल हुई।

सरायकेला :"आद्रा मंडल में 3rd DRM CUP फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ "*

*

सरायकेला : साउथ ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट एसोसिएशन (सेरसा), आद्रा द्वारा 3rd DRM कप फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ दिनांक- 08.02.2024 से आद्रा स्तिथ रेलवे स्टेडियम में दोपहर 02:30 pm आद्रा मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमित नरूला जी के द्वारा होने जा रहा है।

 यह टूर्नामेंट 08.02.2024 से 19.02.2024 तक प्रतिदिन दोपहर 03:00 आयोजित होगी जिसमे दो ग्रुपो में कुल 12 टीम हिस्सा लेगी। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक आकर्षक ट्रॉफ़ी एवं 60,000 नकद तथा उपविजेता टीम ट्रॉफ़ी एवं 40,000 नकद राशि इनाम के तौर तथा अन्य कई आकर्षक इनाम भी प्रदान की जाएगी।

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सत्ता संभालने के बाद पहली बार अपने पैतृक आवास जीलिंगगोडा पहुंचे, लोगों ने किया स्वागत


सरायकेला : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सत्ता संभालने के बाद पहली बार अपने पैतृक आवास जीलिंगगोडा पहुंचे, जहा उनका स्वागत गांव और अन्य क्षेत्र के लोगो ने गर्म जोशी के साथ किया ।

गांव में पहुंचने के बाद गांव के जहेरथान गए जहा पूजा अर्चना किए । वही आप्त सचिव गुरु प्रसाद महतो के पिता के मृत्यु पर उनके घर दुख बाटने पहुंचे ।

जहाँ मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन ने बहुत काम किया उसको आगे ले जाना है और जैसे आदिवासियो की चिंता करते हुए उनके उत्थान का सोचते हुए काम करते रहे वैसे ही जाहेरथान का उत्थान करेंगे साथी सभी धर्म के पूजा पाठ स्थान का उत्थान करना है । वही बोले हमारे हेमंत सोरेन को सड़यंत्र में फसाया गया है ।

सरायकेला: जंगली हाथी ने दो मकानों को किया ध्वस्त, खाया अनाज और फसल।


सरायकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोज किसी ना किसी गांव में जंगली हाथी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। जंगली हाथियों के आतंक के कारण लोग शाम ढलने के बाद अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। देर शाम अावागमन करने के दौरान लोग विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप और अपने परिचितों के संपर्क में रहते हुए चलते हैं, ताकि उन्हें हर पल की सूचना मिलते रहे. मंगलवार की रात चांडिल वन क्षेत्र के सालडीह में दो जंगली हाथी ने धावा बोल दिया. 

इस दौरान हाथियों ने दो मकानों को अपना निशाना बनाया और उसे ध्वस्त कर दिया. सालडीह के उज्जवला महतो और सूची महतो के मकान को जंगली हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही हाथियों ने मकान के अंदर रखे अनाज को भी अपना निवाला बनाया. इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है.

सोमवार की रात को भी ध्वस्त किया था मकान

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को भी जंगली हाथी ने रावताड़ा में एक मकान को ध्वस्त किया था. वहीं जंगली हाथी रोज किसी ना किसी गांव में खेतों में लगी फसल को अपना निवाला बना रहे हैं. जंगली हाथी ने कुकडू प्रखंड के पांडरा में बीते तीन दिनों से खलिहान में रखे धान और खेतों में लगी सब्जी की फसल को अपना निवाला बना रहे हैं.

 रोज किसी ना किसी गांव में हाथी द्वारा उपस्थिति दर्ज कराए जाने के बाद भी वन विभाग उसे वापस जंगल में पहुंचाने की दिशा में सार्थक कदम नहीं उठा रहा है.

 ग्रामीणों का कहना है कि जंगली हाथियों को लेकर बार-बार गुहार लगाए जाने के बाद भी विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है. जंगली हाथियों से ग्रामीणों को हो रही परेशानी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी दिखाई नहीं दे रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जंगली हाथियों से हो रही जान व माल की क्षति पर जनप्रतिनिधियों की चुप्पी का मतलब क्या है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन के पुरे परिवार पर जमीन घोटाले में संलिप्त होने का लगाया आरोप


राजधानी रांची स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई एवं इस वार्ता के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके पूरे परिवार को जमीन घोटाले में संलिप्ता का आरोप लगाया। 

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस प्रकार सदन में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भाषण के दौरान अपनी गिरफ्तारी, और जमीन घोटाले को लेकर कई सारे बयान दिए जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। 

प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस के शुरुआत में एक वीडियो क्लिप जारी करते हुए कहा कि इस जारी वीडियो क्लिप में साफ पता चल रहा है कि जो भी वीडियो क्लिप में बातचीत हो रही है वह जमीन संबंधित है और इस संबंधित मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम आ रहा है और यह इस प्रकार का नया मामला नहीं है झारखंड राज्य में जमीन संबंधित मामलों में लगातार पूर्व मुख्यमंत्री स परिवार नाम सामने देखा जा सकता है।

JSSC CGL EXAM: पेपरलीक मामले में सरकार एक्शन में,बाबू लाल मरांडी ने भी की आयोग के अध्यक्ष पर कांड दर्ज करने की मांग


झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की प्रश्न पत्र लीक होने के बाद उठे विवाद को देखते हुए राज्य सरकार ने आखिरकार इसकी जांच एसआईटी से करने का निर्णय लिया है। 28 जनवरी को हुई परीक्षा के प्रश्न लीक होने की जांच का जिम्मा रांची सदर के पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार बेसरा को दिया गया है।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस परीक्षा में करीब 6.50 लाख विद्यार्थी शामिल हैं जिनसे यह पता चला है कि परीक्षा से पहले 25 से 30 लाख रुपए में प्रश्न पत्र को बेचा गया। इस तरह से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। 

ऐसे में बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से इस मामले में जांच करने से पहले आयोग के अध्यक्ष और परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी पर कांड दर्ज करने की मांग की है। साथ ही यह भी कहा कि वह इसकी जांच सीबीआई से कराकर रहेंगे।

जल कनेक्शनधारी से बकाया राजस्व वसूली को लेकर नगर निगम ने की समीक्षा बैठक*

*

सरायकेला : आदित्यपुर नगर निगम द्वारा घरों में पीएचडी विभाग द्वारा दी गयी पानी के कनेक्शन और उपभोक्ताओं के यहां बकाया शुल्क वसूली को लेकर समीक्षा बैठक की गई ।

 इस बैठक में जिन उपभोक्ताओं द्वारा राजस्व का भुगतान नही किया है उसके विरुद्ध कार्रवाई करने तथा कनेक्शन की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया।

निगम द्वारा राजस्व वसूली होल्डिंग टैक्स सहित अन्य टैक्स वसूली में तेजी लाने का निर्देश जारी किया गया। जिसमें पूर्व में हुई 8 हजार कनेक्शन जिसके यहाँ आज भी पुराने घरों में पाईप लाइन द्वारा पानी जारी है और जिन्होंने अपना पानी का शुल्क आदित्यपुर नगर निगम को नही जमा कर रही है या फिर उनका बकया है उन्हें 11 हजार नगर निगम में जमा करने के साथ उनके पुराने बिल को माफ करेगी नही तो नगर निगम अगर अपने स्तर से घर घर जांच कर पानी सप्लाई का निरक्षण कर जांच करेगी तो उन्हें दुगने फाइन के साथ शुल्क जमा करना होगा।

जिसको लेकर नगर निगम की वसूली विभाग जल शुल्क वसूली में तेजी लाने को कहा गया.

निगम के अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम पीएचडी के द्वारा जो पाइप लाइन में पानी दिया जा रहा उसकी भी राजस्व को लेकर काफी गम्भीर है। 

अपर नगर आयुक्त निर्देश पर देवाशीष प्रधान , सिटी मैनेजर

कहा कि नगर निगम की ओर से दोनों समय पेयजल आपूर्ति की जा रही है, लेकिन जल शुल्क वसूल नहीं हो पा रहा है।

 इस मामले में सक्रिय होना पड़ेगा बकायेदारों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की जरूरत है। ऐसे भी जलकर के बकायेदारों को लगातार नोटिस भेजने के बाद भी बकाया राशि जमा नहीं हो पा रहा है. बकायेदारों पर दबाव बना कर वसूली में तेजी लाना होगा।

इसको देखते हुए इस 

हर हाल में तीन दिनों के अंदर बकाया राशि को वसूल कर लेना होगा बकाया राशि नहीं देने पर कनेक्शन को काटने की कार्रवाई भी करनी होगी ।

सरायकेला :सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगो से मिले उपायुक्त,सुनी उसकी समस्याएं

 

सरायकेला : समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। 

जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को करते हुए यथोचित कारर्वाई के निर्देश दिए, कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि विवाद, सिंहभूम कॉलेज चांडील द्वारा रैयती भूमि पर अवैध निर्माण कराने, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राशन वितरण मे अनियमितता समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया।

सरायकेला : अयोध्या में श्री राम लला की दर्शन से लौटने पर आजसू नेता हरेलाल महतो ने साधु संतों का किया भव्य स्वागत।

*

सरायकेला : अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर झारखंड लौटने पर साधु संतों का मंगलवार को स्वागत हुआ। ईचागढ़ के मिलन चौक स्थित राम मंदिर में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में जूना अखाड़ा परिषद के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती, सोनारी मौनी बाबा आश्रम के महंत मेघानंद सरस्वती महाराज आदि संतों का ग्रामीणों ने स्वागत किया।

 साधु संतों को आजसू नेता हरेलाल महतो ने भगवा अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इस मौके पर महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर काफी गर्व की अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षों की तपस्या, संघर्ष और बलिदान के फलस्वरूप भारत वासियों को नवनिर्मित भव्य राम मंदिर देखने को मिल रहा है। 

आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि प्रभु श्रीराम भारत का प्रतिबिंब है। रामजी ने हम भारतवासियों को जीवन पद्धति का मार्ग बताए हैं। इस मौके पर ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो,बुद्धिजीवी जिला अध्यक्ष योगेंद्र महतो, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरु पदो सोरेन,जीतू महतो,दिलीप दास, मानोरंजन ठाकुर,देबू गोराई, शिवेस्वर महतो,अजित प्रामाणिक आदि मौजूद थे।

सरायकेला : अयोध्या में श्री राम लला की दर्शन से लौटने पर आजसू नेता हरेलाल महतो ने साधु संतों का किया भव्य स्वागत।*

*

सरायकेला : अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर झारखंड लौटने पर साधु संतों का मंगलवार को स्वागत हुआ। ईचागढ़ के मिलन चौक स्थित राम मंदिर में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में जूना अखाड़ा परिषद के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती, सोनारी मौनी बाबा आश्रम के महंत मेघानंद सरस्वती महाराज आदि संतों का ग्रामीणों ने स्वागत किया।

 साधु संतों को आजसू नेता हरेलाल महतो ने भगवा अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इस मौके पर महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर काफी गर्व की अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षों की तपस्या, संघर्ष और बलिदान के फलस्वरूप भारत वासियों को नवनिर्मित भव्य राम मंदिर देखने को मिल रहा है। 

आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि प्रभु श्रीराम भारत का प्रतिबिंब है। रामजी ने हम भारतवासियों को जीवन पद्धति का मार्ग बताए हैं। इस मौके पर ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो,बुद्धिजीवी जिला अध्यक्ष योगेंद्र महतो, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरु पदो सोरेन,जीतू महतो,दिलीप दास, मानोरंजन ठाकुर,देबू गोराई, शिवेस्वर महतो,अजित प्रामाणिक आदि मौजूद थे।