डीएम की अध्यक्षता मे धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक, दिए कई निर्देश

औरंगाबाद: आज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। 

बैठक में अब तक जिला में हुए धान खरीद की समीक्षा की गई। जिलान्तर्गत अबतक 51% अधिप्राप्ति की गई है।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने कार्यभारित प्रखंडों में दैनिक कार्ययोजना बनाकर समितियों के अध्यक्षों एवं संबंधित पैक्स के किसानों से समन्वय स्थापित कर सप्ताह के अन्त तक 80% अधिप्राप्ति करना सुनिश्चित करेंगे। 

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों एवं उनके समितियों को यह निदेश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में समिति में क्रय किए गए धान के विरूद्ध किसानों को भुगतान 48 घंटे के अन्दर कर दिया जाए तथा किसी भी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के आवंटित समितियों में 100% से कम भुगतान नहीं होना चाहिए। 

उक्त बैठक में अपर समहर्त्ता ललित रंजन भूषण, अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद श्री विजयंत, वरीय उपसमाहर्ता (अधिप्राप्ति), जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री श्रीन्द्र नारायण, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, श्री विजय बहादुर सिंह, तथा दाउदनगर एवं कॉ-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन श्री संतोष कुमार सिंह भाग लिए। इसके अतिरिक्त समीक्षा हेतु औरंगाबाद जिलान्तर्गत सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सहायक महाप्रबंधक (सी०एम०आर०) एवं उसना राईस मिलों के व्यवस्थापक थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद में आत्मा योजनान्तर्गत दो दिवसीय किसान मेला-सह-कृषि प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

औरंगाबाद : जिले में आज 6 फरवरी को संयुक्त कृषि भवन, औरंगाबाद के प्रांगण में आत्मा योजनान्तर्गत दो दिवसीय ‘‘किसान मेला-सह-कृषि प्रदर्शनी ‘‘ कार्यक्रम 2023-24 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयुक्त रूप से उदघाटन श्रीमति प्रमिला देवी, जिला परिषद्, अध्यक्ष, औरंगाबाद, श्री ललित भुषण रंजन, अपर समाहर्त्ता, औरंगाबाद, श्री राम ईश्वर प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं वरिय वैज्ञानिक-सह-प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरीस के द्वारा किया गया।

‘‘किसान मेला-सह-कृषि प्रदर्शनी ‘‘ में विभिन्न प्रखंड से आये प्रगतिषिल किसानों के द्वारा कृषि प्रदर्शनी लगाया गया है। कृषि प्रदर्षनी में श्री संजय कुमार सिंह, ग्राम-बेलाड़ी के द्वारा फुलगोभी, बंन्दागोभी, पपीता, सलजम, परसबिन एंव ब्रौकली, श्रीमति शारदा कुमारी, कदु, बैगन, टमाटर श्री ब्रजेष कुमार, ग्राम-कदिआही, ओबरा के द्वारा सोंठ, लहसुन, चुकन्दर, अंजीर, आम एवं पुष्प, श्री सत्यनारायण सिंह, ग्राम-बेरी, मदनपुर के द्वारा षिमला मिर्च, करैला श्रीमति रेखा कुमारी, ग्राम-दधपी, गोह के द्वारा पपिता, शलजम, ब्रौकली, गाजर श्री ब्रजकिषोर मेहता, ग्राम-चिल्लहकी विगहा अम्बा के द्वारा स्ट्रा बेरी आदि के साथ जैविक खेती से किये गये खेती का यथा सब्जी, फल एंव फूल का कृषि प्रदर्षनी लगाया गया।

साथ ही कृषि वैज्ञानिक के द्वारा गरमा मौसम में उगाई जाने वाली फसलों की वैज्ञानिक खेती किसान भाई कैसे करें, ताकि फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ायी जा सके। अपर समाहर्त्ता द्वारा बताया गया कि परम्परागत कृषि के अतिरिक्त नई तकनिकी आधारित विषेष फसलों पर यथा सरसो, मक्का, स्ट्राबेरी, पपिता आदि की खेती करने हेतु विषेष जोड़ दिया गया।

इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा गराम बीज वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड, पी0किसान एवं अनुदान प्रत्यक्षण के बारे में जिला कृषि पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा बताया गया। सहायक निदेषक, पौधा संरक्षण द्वारा रबी एवं गराम फसलों में लगने वाले किट व्याधी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं पौधा संरक्षण विभाग से संचालित होने वाले योजनाओं यथा ड्रोन, खेती बाड़े कृषि क्लिनिक के बारे में सभी किसान भाईयों को जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में सहायक निदेषक, पौधा संरक्षण, सहायक निदेषक, रसायन, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, औरंगाबाद/दाउदनगर विभिन्न प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलहाकार, प्रखंड तकनिकी प्रबंधक, सहायक तकनिकी प्रबंधक एवं किसान बन्धु उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

मदनपुर प्रखंड में उमगेश्वरी महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर डीएम ने बैठक की, सर्वसम्मति से लिया गया यह निर्णय

औरंगाबाद : आज 6फरवरी को

जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में मदनपुर प्रखंड में उमगेश्वरी महोत्सव के सफल आयोजन की तैयारी से संबंधित एक बैठक आहूत की गई।

उमगेश्वरी महोत्सव का आयोजन सर्वसम्मति से महाशिवरात्रि के दिन अर्थात 8 एवं 9 मार्च को 2024 को कराने का निर्णय लिया गया।

दिनांक 8 मार्च 2024 को महोत्सव का उद्घाटन 10:30 बजे पूर्वाह्न में किया जाएगा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त कलाकार एवं स्थानीय कलाकार के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।

कलाकारों के चयन के संबंध में उपस्थित लोगों से विचार विमर्श किया गया। स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों का चयन कर बिहारी संस्कृति एवं भारतीय संस्कृति पर आधारित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया है।

यह भी निर्णय लिया गया कि यथासंभव जाने-माने स्थानीय जिले के कलाकारों एवं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय कलाकारों को समिति के माध्यम से समिति के सदस्यों द्वारा का चयन किया जाएगा।

कलाकारों के चयन के लिए अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में एक समिति गठन करने का निर्देश दिया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन का कार्यक्रम शाम 4:00 बजे तक सुरक्षा की दृष्टिकोण से समाप्त करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जिसकी जिम्मेदारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मदनपुर को दी गई।

कार्यक्रम स्थल एवं आवश्यक स्थलों को सुसज्जित एवं लेवलिंग करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रोग्राम पदाधिकारी मदनपुर को दिया गया साथ ही साथ संपर्क पथ की मरमती कराने हेतु कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल औरंगाबाद निर्देश दिया गया।

इसके अलावा महोत्सव स्थल पर चिकित्सा,पेयजल फायर ब्रिगेड की गाड़ी एवं एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

महोत्सव को आकर्षक बनाने हेतु पूरे महोत्सव क्षेत्र पहुंचने वाले सभी रास्तों पर जगह-जगह आकर्षक तोरण द्वार एवं लाइट की व्यवस्था की जाएगी।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूरे महोत्सव क्षेत्र को सुसज्जित ढंग से लाइट एवं डेकोरेटेड किया जाएगा ताकि दूर से ही उमगेश्वरी महोत्सव का भव्य स्वरूप नजर आए।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयप्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, वरीय उप समाहर्ता रत्ना प्रियदर्शनी,वरीय उप समाहर्ता श्वेता प्रियदर्शी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मदनपुर, जिला परिषद सदस्य मदनपुर,मंदिर न्यास समिति के सदस्य गण एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

शादी डांस में हत्या के आरोपी दोषी करार, 9 फरवरी को सुनाई जाएगी सजा

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय में एडीजे-10 रत्नेश्वर सिंह ने ओबरा थाना कांड संख्या -97/19 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए एकमात्र काराधीन बंदी अभियुक्त अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक गिरी रामपुर ओबरा को भादंवि धारा -302/34 और आर्म्स एक्ट की धारा -25(1- बी)ए,26 और 27 के अंतर्गत दोषी पाते हुए जेल भेज दिया।

वहीं सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई की तिथि 09/02/24 निर्धारित किया गया है।

अभियोजन की ओर से अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी सूचक चितरंजन दुबे रामपुर अरंडा ओबरा ने 17/04/19 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

जिसमें कहा था कि गांव में बराती आई थी। रात 10 बजे कुछ ग्रामीणों के साथ मेरा पुत्र

बबलू दूबे भी नाच रहा था।

अभियुक्त के साथ नाचते समय बबलू का विवाद हो गया तो अभियुक्त ने देशी कट्टा से

गोली मारकर बबलू दूबें को बुरी तरह से ज़ख्मी कर दिया।

सदर अस्पताल से जमुहार अस्पताल गए। जहां बेहतर इलाज के लिए बनारस जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई थी।

जाप्ती सूची मनोज कुमार पांडेय पु .अ. नि.ओबरा ने बनाया था।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

मखदुमपुर विधानसभा के विधायक सतीश कुमार दास जी को राजद के जिला संगठन प्रभारी बनाए जाने पर आभार व्यक्त किया गया

 राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय द्वारा राज्य के सभी जिलों में संगठन को मजबूत और कार्यकर्ताओं को धारदार बनाने के लिए प्रत्येक जिला में संगठन प्रभारी का मनोनयन किया गया है जिस क्रम में औरंगाबाद जिला संगठन प्रभारी मखदुमपुर विधानसभा के तेज तर्रार और प्रखर वक्ता माननीय विधायक सतीश कुमार दास जी को बनाया गया है।

औरंगाबाद राजद परिवार इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जननायक माननीय लालू प्रसाद यादव प्रदेश अध्यक्ष माननीय जगदानंद सिंह एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री युवाओं के आइकॉन माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव जी को आभार व्यक्त किया जाता है।

औरंगाबाद राजद परिवार की और से इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए। विदित हो कि सतीश कुमार दास बहुत ही प्रखर वक्ता एवं अंबेडकरवादी सोच रखने वाले वक्ता हैं। इनके दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में औरंगाबाद के राजद कार्यकर्ताओं को काफी बल मिलेगा। औरंगाबाद राजद परिवार उनको संगठन प्रभारी बनाए जाने पर सतीश कुमार दास को बहुत ही बधाई और शुभकामना दिया है।

बधाई देने वालों में राजद जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार कुशवाहा प्रदेश सचिव पूर्व विधायक सुरेश मेहता इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह कालेश्वर प्रसाद यादव जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव प्रधान महासचिव अनिल कुमार टाइगर प्रदेश उपाध्यक्ष आपदा प्रकोष्ठ उदय उज्जवल राघवेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश सचिव युसूफ आजाद अंसारी एहसान उल हक वरिष्ठ नेता शहजादा शाही अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सरुण पासवान युवा राजद जिला अध्यक्ष इंजीनियर राहुल कुमार महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुमन कुमारी आपदा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विवेक कुमार उर्फ बुचन यादव जिला पार्षद शंकर यादवेंद अनिल यादव वरिष्ठ नेता संजय यादव इंदल यादव बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर श्याम नारायण सिंह उपाध्यक्ष बादशाह यादव मनीष कुशवाहा

शादी के बाद अन्य लड़की से हुआ प्यार, पत्नी की फांसी लगा उतारा मौत के घाट

औरंगाबाद : जिले में एक विवाहिता की ससुराल वालों ने फांसी लगा कर हत्या कर दी है। घटना सलैया थाना क्षेत्र के सदोई सराई गांव की है।  

मृतका की पहचान उसी गांव निवासी मीरा देवी पति अनुज शर्मा के रूप में की गई है। 

मृतका की बहन शोभा कुमारी ने बताया कि 5 साल पहले अपनी बहन की शादी अनुज शर्मा के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से किया था। 

शादी के कुछ दिन बीत जाने के बाद अनुज शर्मा की किसी लड़की के साथ अफेयर चलने लगा। इसके बाद से अपनी पत्नी को हमेशा प्रताड़ित करते रहता था और देर रात सास ससुर और ननद ने विवाहिता फांसी लगाकर हत्या कर दी। 

इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सड़क हादसा में एक आशा की दर्दनाक मौत, परिवार मे मचा कोहराम

औरंगाबाद : जिले मे सड़क हादसा में एक आशा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना अंबा थाना क्षेत्र के चौक के पास की है।

मृतक महिला की पहचान कुटुंबा के दाधपा निवासी अनीता देवी के रूप में की गई है। 

मृतक महिला के परिजनो ने बताया कि महिला आशा के काम करती थी और आज सुबह बैंक में पैसा निकालने के लिए घर से गई थी। तभी तेज रफ्तार हाईवे ने अपने चपेट में ले लिया जिससे कि महिला की दर्दनाक मौत हो गई। 

घटना के बाद आकर्षित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। 

इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुड़ गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

दोष मुक्त करार दिए जाने पर बोले विधायक विजय सिंह, न्यायालय पर था पूरा विश्वास

औरंगाबाद : आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एसीजेएम वन औरंगाबाद के कोर्ट ने बारूण थाना कांड संख्या -24/21,जी. आर -191/21, टी. आर -2224/22 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबलू सिंह समेत 21 आरोपियों साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त किया है।  

अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह तथा जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक सभी अभियुक्त विजय कुमार सिंह, कामता सिंह, अरबिन्द सिंह, मनीष कुमार, सुशील कुमार, हरेंद्र पाल, रणधीर सिंह, सरोज कुमार चौधरी, युगल यादव, चन्दन कुमार,ददन सिंह,राजा सिंह, सतीश कुमार सिंह, ललन सिंह,बलि सिंह, सुनील यादव,अमरेश शर्मा,अनुज कुमार, संजय कुमार,नितीश कुमार तथा सतीश कुमार को भादंवि धारा -186,188,434,290,341,147,149,427,353 और 3/4 सरकारी सम्पत्ति विरूपण अधिनियम में साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त किया है। 

अधिवक्ता ने आगे बताया कि प्राथमिकी 03/02/21 को दर्ज की गई थी। जिसमें कहा गया था कि कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सोननगर स्थित रेलवे ब्रिज के दोनों तरफ लगें हाइट गेज को तोड़ा जा रहा है। जो रेलवे ब्रिज को बड़े वाहनों से क्षतिग्रस्त होने से बचाने और अवैध खनन कर राजस्व चोरी से बचाने के लिए लगाया गया था। 

प्राथमिकी सूचक मुकेश कुमार ने फोन पर मिले सूचना के आधार पर प्राथमिकी उल्लेखित ओ पर दर्ज कराई थी। 

नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबलू सिंह ने बताया कि हम सब पर परेशान करने के लिए झूठा मुकदमा दर्ज कराई गई थी। हमें न्याय के लिए न्यायालय पर पूरा विश्वास था और आज सत्य की जीत हुई है। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

नवीनगर के इस विद्यालय के शिक्षक को किया गया निलंबित, शिक्षक नियोजन समिति के सचिव ने जारी किया पत्र

औरंगाबाद : जिले के नवीनगर स्थित राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक सुदर्शन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। नवीनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सह नगर शिक्षक नियोजन समिति के सचिव ने एक पत्र जारी किया है। 

जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि उच्चतर माध्यमिक शिक्षक सुदर्शन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। इस अवधि में उनका मुख्यालय राजकीय कृत कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवीनगर होगा। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुकूल जीवन यापन भत्ता दिया जाएगा। 

वहीं विभागीय कार्रवाई संचालित करने के लिए अलग से पत्र निर्गत करने की बात कही गई है। इसकी प्रतिलिपि संबंधित शिक्षक के अलावा प्रभारी प्रधानाध्यापक और स्थापना डीपीओ सहित अन्य अधिकारियों को दी गई है। 

औरंगाबाद के स्थापना डीपीओ के निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बड़ी खबर : बहुमत साबित करने से पहले दिल्ली जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, पीएम मोदी समेत बीजेपी के इन नेताओं से करेंगे मुलाकात

डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। 12 फरवरी को विधानसभा में नई एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर जा रहे है। जहां वे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार 7 फरवरी को दो दिन के लिए दिल्ली दौरे पर जाएंगे। जहां वह नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। 

मंत्रिमंडल के विस्तार और फ्लोर टेस्ट के पहले सीएम और पीएम की यह मुलाकात अहम बताई जा रही है। 

गौरतलब है कि इसके पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पीएम मोदी सहित बीजेपी के आलाकमानों से मुलाकात की है। वहीं अब सीएम नीतीश दो दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं।