Patna

Feb 07 2024, 13:09

अपनी दिल्ली यात्रा को उपेंद्र कुशवाहा ने बताया सामान्य, सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर कही यह बात

पटना : सीएम नीतीश कुमार आज दिल्ली दौरे पर जा रहे है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा भी दिल्ली जा रहे है।

मीडिया द्वारा दोनो के एक ही दिन यात्रा को लेकर सवाल किया तो सीएम नीतीश के दिल्ली जाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री किस कारण से दिल्ली जा रहे हैं वह खुद बताएंगे।

लेकिन मेरी यात्रा सामान्य यात्रा है। दिल्ली जाते ही रहते हैं यह उसी क्रम की यात्रा है। कोई अलग से या राजनीतिक की नजर से देखने की जरूरत नही है।

बीजेपी के नेताओ से मुलाकात पर कहा चुनाव का वक्त होता ही है । वही 12 तारीख के फ्लोर टेस्ट पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कोई अरचन नहीं है। संख्या अधिक है भ्रम फैलाने वाले फैलाते रहे मन में लड्डू पालना है तो पालते रहे। कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है।

कांग्रेस के विधायकों के बाहर जाने पर का महागठबंधन के लोग हैं। उनको अपने अंदर की परेशानी उनके विधायक इधर-उधर संपर्क में है। वो कैसे अपने विधायक को बचाए राजद के लोग कांग्रेस के लोग इस बात की चिंता करें । एनडीए गठबंधन में कहीं कुछ नही है सब कुछ ठीक है। राजद में टूट के सवाल पर कहा कि मैं यह नहीं कहता हूं लेकिन कई लोग संपर्क में है। क्योंकि आरजेडी में बेचैनी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इतना बड़ा गठबंधन बन गया। आम जनता का इतना ट्रस्ट है इनके ऊपर की महागठबंधन के जो भी माननीय है उनके ऊपर परेशानी बढ़ गई है। राजद और कांग्रेस के कई लोग संपर्क में है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 07 2024, 12:01

राजद कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, सीएम नीतीश पर किया गया है यह कटाक्ष

पटना : बिहार में सरकार बदलने के बाद पहली बार राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय के सामने एक पोस्टर लगाया गया है। जिसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया गया है। 

उसमें लिखा गया है कि मैं नीतीश कुमार हूं, पलटू राम हूं। मैं जनसेवा के लिए कोई काम नहीं करता हूं।  

इस पोस्टर में यह भी लिखा गया है की जन-जान मांगे तेजस्वी और यह भी कहा गया है कि नीतीश कुमार सिर्फ कुर्सी के हैं।  

इस पोस्टर में यह भी कहा गया है कि मैं जनसेवा नहीं, करता हूं व्यापार और बार-बार पलटता हूं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 07 2024, 09:49

मुकेश साह हत्याकांड मामले में पुलिस की शिथिल रवैये से वैश्य समाज में आक्रोश, किया प्रदर्शन

वैशाली : जिले के चर्चि मुकेश साह हत्याकांड मामले में पुलिस-प्रशासन के शिथिल रवैया से वैश्य समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं इस मामले को लेकर आक्रोशित वैश्य समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया गया। 

जिला मुख्यालय हाजीपुर के गांधी चौक में बिहार वैश्य समाज एवं वैशाली जिला तैलिक साहू सभा के तत्वाधान में एक विशाल धरना प्रदर्शन एवं सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान अपराधियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी एवं हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई।

अपराधियों के अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु लालगंज प्रखंड में लगातार विभिन्न संगठनों ने जोरदार मांग की एवं कैंडल मार्च इत्यादि निकला। स्थानीय प्रशासन के शिथिल रवैया को लेकर वैशाली जिला तैलिक साहू सभा एवं बिहार वैश्य समाज की बैठक हाजीपुर में हुई। जिसमें वैश्य समाज के लोग काफी आक्रोश में आकर चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया। 

इसी कड़ी में आज राजन कुमार साह उर्फ राजन कुंद्रा के नेतृत्व में जिला पुलिस प्रशासन के विरोध में गांधी चौक हाजीपुर में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया एवं सभा हुई। सभा का संचालन संजय कुमार गुप्ता ने किया।

आज के धरना में वैश्य समाज के लोग काफी आक्रोश में थे और सभी ने अपराधियों की अविलम्ब गिरफ्तारी एवं हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की। साथ ही साथ यह मांग किया गया कि लालगंज थाना प्रभारी एवं अनुमंडल पुलिश पदाधिकारी हाजीपुर इन दोनों लोगो को अविलंब निलंबित किया जाय। जिला प्रशासन परिवार के लोगो सुरक्षा मुहैया कराने का काम करे। मृतक मुकेश साह की पत्नी को सरकारी नौकरी दिया जाय। उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई की पूरी व्यवस्था की जाय एवं मृतक के आश्रित को 50 लाख का मुआवजा दिया जाय।

मुख्य रूप से तैलिक साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं मोरवा विधायक रणविजय साहू ने पुलिस महानिदेशक पटना से बात कर और कल पाँच सदस्यी लोगो के साथ मिलने का समय लिया एवं विधानसभा सत्र शुरु होने पर विधानसभा में मुकेश साह के हत्या की बात को रखने का वादा किया।

भामाशाह विचार मंच के प्रदेश संयोजक नरेश साह एवं बिहार प्रदेश से शम्भू साह ने मांग किया कि अगर तीन दिनों में अपराधियों की गिरफ्तारी नही होती है तो हमलोग उग्र आंदोलन करने का काम करेंगे। वही पूर्व मुखिया चंदेशर साह ने पुलिस प्रशासन पर आग उगलने का काम किया।

सुनील साह राजेंद्र साह, अरुण साह, मुखिया जी, चंदू साह, बच्चा बाबू जी ,रामेश्वर साह, संतोष स्वराज ,राजीव साह, आशीष कुमार लालू ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम लोग वैशाली जिला बंद करने का आह्वान करने को विवश होंगे। इस आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा इसके लिए वैशाली जिला प्रशासन जिम्मेदार होगी।

मौके पर मौजूद वैश्य समाज के मजबूत साथी जयप्रकाश साह, हीरा लाल साह, महेश साह, रवि साह मुखिया, वैशाली जिला सांसद प्रतिनिधि विक्रम चौधरी, राजेश गांधी, रंजीत साह, विकाश साह, सुजीत साह, राजेन्द्र साह, अरुण साह, फुदेनी साह, विश्वनाथ साह, शम्भू साह, ललन साह, गंगा सागर साह, राजकुमार साह, सतेंद्र साह, उमेश साह, प्रमोद गुप्ता, सोनेलाल साह, दुर्गा प्रसाद साह, ओमप्रकाश साह, विशेश्वर साह मौजूद रहे।

विदित हो कि 10 दिन पहले लालगंज के पूर्व विधायक राजकुमार साह के छोटे भाई एवं लालगंज के वर्तमान नगर पंचायत कंचन साह के बड़े भाई मुकेश साह की निर्मम हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई थी।

Patna

Feb 06 2024, 21:28

बिग ब्रेकिंग : दिल्ली में बुधवार को संसद भवन के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे नीतीश कुमार।


बिग ब्रेकिंग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सुबह दिल्ली पहुंचेंगे।

बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार कल दिल्ली पहुंचेंगे नीतीश कुमार।

दिल्ली में बुधवार को संसद भवन के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे नीतीश कुमार।

कल शाम 4 बजे के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात करेंगे नीतीश कुमार

दिल्ली में बुधवार को नीतीश कुमार गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर बधाई देने के लिए जा सकते हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Patna

Feb 06 2024, 21:26

बाहुबली नेता आनंद मोहन को सुप्रीम कोर्ट का तगड़ा झटका, पासपोर्ट सरेंडर करने का आदेश.

बाहुबली नेता आनंद मोहन को सुप्रीम कोर्ट का तगड़ा झटका.

पासपोर्ट सरेंडर करने का आदेश.

15 दिन पर थाने में हाजिरी लगाने का निर्देश.

IAS जी. कृष्णैया की हत्या के आरोपी हैं आनंद मोहन .

हाल ही में हुई थी जेल से रिहाई.

जेल नियमावली में संशोधन कर हुई थी रिहाई.

आनंद मोहन की रिहाई को लेकर उठे थे सवाल.

जी. कृष्णैया की पत्नी ने दायर की थी SC में याचिका.

याचिका पर 27 फ़रवरी को अगली सुनवाई.

Patna

Feb 06 2024, 18:53

गांव चलो अभियान में बिहार के 45 हजार गांव और 268 नगर पंचायत में प्रवास करेंगे भाजपा के नेता और कार्यकर्ता

पटना : भाजपा का गांव चलो अभियान के तहत बिहार के 45 हजार गांव और 268 नगर पंचायत के अधिकांश मतदान केंद्रों तक भाजपा के नेता और कार्यकर्ता पहुंचेंगे और 24 घंटे तक प्रवास करेंगे।

बिहार में गांव चलो अभियान के संयोजक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने आज बताया कि इस अभियान को लेकर लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांवों में प्रवास करने वाले पदाधिकारियों की सूची तैयार कर ली गई है तथा कार्यकर्ताओं की सूची भी एक दो दिन में तैयार कर ली जाएगी।

श्री सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत 50 हजार से अधिक नेता और कार्यकर्ता प्रदेश के 45 हजार गांवों के मतदान केंद्रों पर 24 घंटे के प्रवास में रहेंगे और लोगों के बीच जाएंगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के गरीब कल्याण के लिए किए गए कार्यों की धरातल पर जानकारी लेंगे और उसका पूरा फीडबैक लेंगे।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत भाजपा के कार्यों और मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर - घर पहुंचाया जाएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 06 2024, 15:33

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक नियुक्ति के लिए टीआर-3 के आयोजन का किया एलान

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक नियुक्ति के लिए TR-3 के आयोजन की घोषणा कर दिया है।

बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि 10 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जा सकेंगे। 

7 मार्च से लेकर 17 मार्च तक तीसरे चरण की परीक्षा होगी। परीक्षा प्राइमरी से प्लस टू तक के लिए ली जाएगी। शिक्षा विभाग और एससी स्ट वेलफेयर दोनों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

अध्यक्ष ने यह भी बताया कि विभागों के बीच में चयन का प्रावधान नहीं होगा। मल्टीपल रिजल्ट देने की आयोग की बाध्यता है। किसी भी वर्ग के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। 

अगस्त में चौथे चरण की शिक्षक बहाली होगी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 06 2024, 15:32

बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 14 एजेंडों पर लगी मुहर

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता मे आज कैबिनेट की बैठक हुई। इस कैबिनेट की बैठक में कुल 14 एजेंडा पर मुहर लगी है। 

बिहार के इंजीनियरिंग छात्रों को दस हजार रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा। इंटर्नशिप पर यह राशि दी जायेगी। B tech के सातवें सेमेस्टर में इंटर्नशिप करने पर राशि मिलेगी। 

विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रुप डी के आवेदन के लिए कोई fee नही लगेगा। तीन लाख 46 हजार 777 आवेदन कर्ता को लाभ मिलेगा। परीक्षा शुल्क माफी पर कैबिनेट की मुहर लगी है।

NIT पटना में इनक्यूबेशन सेंटर भवन बनेगा। B प्लस G प्लस 4 स्टोरी बिल्डिंग बनेगा। कुल 47.76 करोड़ रुपए खर्च से यह इमारत बनेगा। वित्तीय वर्ष 2024 25 में स्वीकृत दी गई है। 

पशु पालक को वेटनरी डॉक्टर उनके घर तक पहुंच कर जानवर को स्वास्थ्य देखेंगे। सात निश्चय पार्ट 2 के तहत बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन पर कुल 64 करोड़ रुपए 50 लाख रुपए खर्च होगी।

बिहार सरकार 2165 पंचायत भवन बनाएगी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 1083 और सामान्य क्षेत्र में 1082 भवन बनेंगे। कुल 6 हजार करोड़ 10 लाख 38 हजार 707 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

 पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 06 2024, 14:39

सरकार द्वारा पटना म्यूजियम की उपेक्षा किये जाने के विरोध मे म्यूजियम बचाओ संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन

पटना : बिहार सरकार के द्वारा पटना म्यूजियम की उपेक्षा किए जाने के विरोध में आज पटना म्यूजियम बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा पटना म्यूजियम के सामने धरना और प्रदर्शन किया। 

समिति के संयोजक नंदकिशोर सिंह ने बताया कि जिस तरह से पटना म्यूजियम की सरकार उपेक्षा कर रही है उस अपेक्षा को तत्काल रोका जाए। 

जो सुरंग बनाने की कवायद है पटना म्यूजियम को बिहार म्यूजियम से जोड़ने की उसे बंद किया जाए। साथ ही जो दुर्लभ पांडुलिपियों है उसकी सूची बनाकर आम लोगों के सामने रखा जाए।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 06 2024, 11:11

डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने ग्रहण किया पदभार, कही यह बात

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने आज वित्त विभाग का पदभार ग्रहण किया।  

इस मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि वित्त विभाग में लगातार सुशील कुमार मोदी तारकेश्वर प्रसाद विजय चौधरी ने बेहतर काम किया है और अब हम चाहेंगे कि हम अपने संसाधनों को कैसे विकसित करें। कैसे बिहार का विकास करें यह हमारा प्रमुख मुद्दा होगा।

वहीं दूसरी ओर बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले हो रही जोड़-तोड़ को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा हमारे पास पूर्ण बहुमत है जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन है। 

साथ ही साथ हम पार्टी का समर्थन में प्राप्त है तो किस तरह की कोई दिक्कत नहीं है कोई छेड़छाड़ करने का प्रयास करता है। 

कांग्रेस वाले अपने विधायक को हैदराबाद घूम रहे हैं तो ये बात वो समझे।

पटना से मनीष प्रसाद