जीतन राम मांझी के द्वारा दो मंत्री पद की मांग,विपक्ष के दलों का भी मिल रहा है समर्थन
बिहार में अभी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा हो रही है. वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर ने शुक्रवार को जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया था
उन्होंने कहा कि कम से कम एक मंत्रिमंडल और मिलना चाहिए. निर्दलीय को मनचाहा मंत्रिमंडल का विभाग मिल रहा है.
जीतन राम मांझी के द्वारा दो मंत्री पद की मांग की गई थी जिस पर विपक्ष के दलों का भी समर्थन मिलने लगा है।राजद ने मांझी का समर्थन किया है।
सांसद मनोज झा ने इस मामले पर कहा यह पीड़ा का विषय है अगर किसी को उस समुदाय,जो हासिए पर है और वो समुदाय जिसने संघर्ष किया है राजनीति में उसको आप उन्ही विभागों में उलझा कर रखें कहीं ना कहीं पीड़ा का विषय है
तेजस्वी का ये कहने की खेला होगा इस मामले पर मनोज झा ने कहा समाज में जो जर्नी है जो मंथन जब विपक्ष में थे तो रोजगार के लिए सरकार को घेरते थे जब सत्ता में आए रोजगार सृजन किया
जाहिर है कि बिहार में बच्चों को भी माइक लगाकर रोजगार का मतलब पूछेंगे तो तेजस्वी यादव का नाम लेंगे और मुख्यमंत्री के बारे में अगर पूछेंगे तो मैं नहीं बोलना चाहता क्या बोलेंगे।
पटना से मनीष प्रसाद की रिपोर्ट
Feb 06 2024, 21:28