मदनपुर प्रखंड में उमगेश्वरी महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर डीएम ने बैठक की, सर्वसम्मति से लिया गया यह निर्णय
औरंगाबाद : आज 6फरवरी को
जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में मदनपुर प्रखंड में उमगेश्वरी महोत्सव के सफल आयोजन की तैयारी से संबंधित एक बैठक आहूत की गई।
उमगेश्वरी महोत्सव का आयोजन सर्वसम्मति से महाशिवरात्रि के दिन अर्थात 8 एवं 9 मार्च को 2024 को कराने का निर्णय लिया गया।
दिनांक 8 मार्च 2024 को महोत्सव का उद्घाटन 10:30 बजे पूर्वाह्न में किया जाएगा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त कलाकार एवं स्थानीय कलाकार के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।
कलाकारों के चयन के संबंध में उपस्थित लोगों से विचार विमर्श किया गया। स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों का चयन कर बिहारी संस्कृति एवं भारतीय संस्कृति पर आधारित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया है।
यह भी निर्णय लिया गया कि यथासंभव जाने-माने स्थानीय जिले के कलाकारों एवं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय कलाकारों को समिति के माध्यम से समिति के सदस्यों द्वारा का चयन किया जाएगा।
कलाकारों के चयन के लिए अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में एक समिति गठन करने का निर्देश दिया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन का कार्यक्रम शाम 4:00 बजे तक सुरक्षा की दृष्टिकोण से समाप्त करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जिसकी जिम्मेदारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मदनपुर को दी गई।
कार्यक्रम स्थल एवं आवश्यक स्थलों को सुसज्जित एवं लेवलिंग करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रोग्राम पदाधिकारी मदनपुर को दिया गया साथ ही साथ संपर्क पथ की मरमती कराने हेतु कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल औरंगाबाद निर्देश दिया गया।
इसके अलावा महोत्सव स्थल पर चिकित्सा,पेयजल फायर ब्रिगेड की गाड़ी एवं एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
महोत्सव को आकर्षक बनाने हेतु पूरे महोत्सव क्षेत्र पहुंचने वाले सभी रास्तों पर जगह-जगह आकर्षक तोरण द्वार एवं लाइट की व्यवस्था की जाएगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूरे महोत्सव क्षेत्र को सुसज्जित ढंग से लाइट एवं डेकोरेटेड किया जाएगा ताकि दूर से ही उमगेश्वरी महोत्सव का भव्य स्वरूप नजर आए।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयप्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, वरीय उप समाहर्ता रत्ना प्रियदर्शनी,वरीय उप समाहर्ता श्वेता प्रियदर्शी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मदनपुर, जिला परिषद सदस्य मदनपुर,मंदिर न्यास समिति के सदस्य गण एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Feb 06 2024, 19:27