बिहार में एनडीए नीतीश के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी और बिहार को विकास की नई ऊंचाई पर ले जायेगी : मंगल पांडेय
पटना : बिहार में एनडीए की सरकार बनी है मंत्रिमंडल का गठन हुआ है। इसपर बीजेपी के नेता व बिहार के पूर्व मंत्री मंगल पांडे ने बड़ी बात कही है।
उन्होंने कहा कि बिहार में जो सरकार बनी है वह बिहार की जनता इच्छा के अनुरोध पर बनी है। बिहार की जनता जिस प्रकार सुशासन डबल इंजन की सरकार से चाहती है वैसी सरकार फिर से एक बार गठित हुई है।
नीतीश कुमार और हम सबों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार और तेजी से आगे बढ़ेगा।
कहा कि लगभग 16-17 महीने के पीछे के कार्यकाल में विकास में रुकावट आ गई थी। कानून व्यवस्था का संकट खड़ा हो गया था।
अब मुझे इस बात का पूरा विश्वास है कि जैसे पूर्व में एनडीए की सरकार ने अच्छा परफॉर्म किया था। एनडीए की सरकार एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से सहयोग लेते हुए बिहार में एनडीए नीतीश के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी और बिहार को विकास की नई ऊंचाई पर ले जायेगी।
वहीं कांग्रेस के द्वारा अपने सभी विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किए जाने पर मंगल पांडे ने कहा यह कतई उचित नहीं लगता है कि किसी जन प्रतिनिधि को आप कैद कर लीजिए, बंद कर लीजिए किसी जगह पर लेकर चले जाइए।
जिस पार्टी का अपने कार्यकर्ताओं अपने विधायक पर विश्वास और भरोसा नहीं है। जिस पार्टी के अंदर इतना अविश्वास हो जो पार्टी अपने विधायक पर भरोसा नहीं कर सकती, वह लोकतंत्र पर कैसे भरोसा कर सकती है।
पटना से मनीष प्रसाद
Feb 05 2024, 16:33