Patna

Feb 05 2024, 11:21

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे पीएम मोदी, बीजेपी ने पार्टी सांसदों के लिए जारी किया व्हिप

#pm_narendra_modi_reply_on_motion_of_thanks_in_lok_sabha_today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने वाले हैं। बजट सत्र के पहले दिन 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा में अपने सभी सांसदों को मौजूदा बजट सत्र के चौथे दिन निचले सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन-लाइन व्हिप जारी किया है।

सदन में आज होने वाले कार्यों की लिस्ट के मुताबिक, लोकसभा सांसद रवनीत सिंह और रामशिरोमणि वर्मा 14 दिसंबर, 2023 को सदन की बैठकों से सदस्यों की गैरमौजूदगी पर समिति की बारहवीं बैठक का विवरण सदन के पटल पर रखेंगे। लोकसभा सांसद पीपी चौधरी और एनके प्रेमचंद्रन 'क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक आतंकवाद का मुकाबला' विषय पर विदेश मामलों की समिति (सत्रहवीं लोकसभा) की 28वीं रिपोर्ट पेश करेंगे।

बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय से जुड़े 'प्रशिक्षण महानिदेशालय के कामकाज' पर श्रम, कपड़ा और कौशल विकास पर स्थायी समिति की 49वीं रिपोर्ट में शामिल सिफारिशों के लागू होने की स्थिति के बारे में एक बयान देंगे।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय का विवरण (हिंदी और अंग्रेजी वर्जन) प्रस्तुत करेंगी।

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 1974 में संशोधन के लिए जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) संशोधन विधेयक, 2024 विधेयक आज राज्यसभा में पेश करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी सत्र के इस साल अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है, जो 10 दिनों की अवधि में आठ बैठकों में चलेगा और 9 फरवरी को समाप्त हो सकता है।

संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र की शुरुआत के मौके पर लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। उन्होंने लगभग 74 मिनट के संबोधन में सरकार के विजन और देश में बीते 10 साल की अवधि में हुए कामकाज का विस्तार से जिक्र किया।

Patna

Feb 05 2024, 11:19

बिहार में एनडीए में अब कोई खेल नहीं बल्कि विकास का मेला होगा : प्रभाकर मिश्रा

पटना : बिहार में एनडीए की सरकार के बनने के बाद से महागठबंधन द्वारा लगातार प्रहार किया जा रहा है। राजद नेता व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार बोल रहे है कि अभी खेल बाकी है। 

इधर विपक्ष के इस बयान पर बिहार बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा जो बिहार मं विकास नहीं चाहते हैं बिहार में सिर्फ सियासत खेल का जगह बनाना चाहते हैं। एनडीए में कोई खेल नहीं होगा बल्कि विकास का मेला होगा। तरक्की और तामिल का मेला समृद्धि और विकास का मेला होगा। 

बिहार में एनडीए का सरकार मजबूत है। बिहार के विकास के मुख्य धारा में एनडीए या भाजपा में जो जुड़ना चाहते हैं वह किसी भी दल का हो उनका स्वागत है। 

एनडीए का एक ही लक्ष्य बिहार का तीव्र गति से विकास और उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रतिबद्ध है। अब बिहार में खेला नहीं विकास का रेला होगा।

Patna

Feb 05 2024, 09:47

जनता की भावना के अनुकूल पार्टी ने लिया निर्णय, बिहार को बचाना हमारी प्राथमिकता थी : विजय कुमार सिन्हा*

डेस्क : बिहार में एनडीए की सरकार बन गई है। वहीं मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के विभागों के बंटवाड़े के साथ अब कामकाज भी शुरु हो गया है। जिसके बाद अब बीजेपी कोटे से बिहार के डिप्टी सीएम बने विजय कुमार सिन्हा ने जदयू के साथ जाकर सरकार बनाने को लेकर बड़ी बात कही है। 

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि जनता की भावना के अनुकूल हमलोगों ने निर्णय लिया है। बिहार को बचाना हमारी प्राथमिकता थी। ऐसे में अपनी भावनाओं का महत्व कम हो जाता है, जनता की भावना का महत्व ज्यादा हो जाता है। 

दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद पर भी जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी बनने चले थे, पर वो असफल रहे। लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे परिवार ने सत्ता का दुरुपयोग किया। 

उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया एनडीए सरकार में शुरू हुई थी। जातिगत गणना में सदन के अंदर एनडीए ने निर्णय लिया था। जनता सब देख रही है। राजद के लोग जितनी उपलब्धि गिना रहे हैं, वो सभी निर्णय एनडीए सरकार में हुए थे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जनादेश एनडीए को दिया था। उन्होंने कहा कि राजद ने बिहार को बदनाम और भयभीत किया। नौजवानों को पलायन के लिए विवश किया। वो लोग तिकड़म करके सरकार में आये थे। भाजपा ने जनादेश का सम्मान किया है।

बताते चले कि पिछली बार एनडीए से अलग होकर जब नीतीश कुमार ने राजद के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाया था। उसके बाद से बीजेपी द्वारा लगातार यह बात की गई थी कि अब नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के सारे दरवाजे बंद हो चुके है। किसी भी कीमत पर अब बीजेपी उनके साथ गठबंधन नहीं करेगी। लेकिन बीते जनवरी माह के अंतिम सप्ताह मे अचानक बिहार की राजनीति में बड़ा उलट-फेर हुआ। जदयू और बीजेपी के बीच चल रही 17 माह की तल्खी और बयानबी के बीचे अचानक विराम लगते हुए दोनों साथ आकर बिहार में सरकार बना लिया।

Patna

Feb 05 2024, 09:46

एनआईटी पटना में बढ़ेगी एक हजार और सीटें, कैंपस में बनाया जाएगा इंक्यूबेशन सेंटर : मुख्यमंत्री

डेस्क : एनआईटी पटना में एक हजार सीटें और बढ़ेंगी। साथ ही राज्य सरकार की तरफ से एनआईटी पटना कैंपस में इंक्यूबेशन सेंटर बनाया जाएगा। एक सप्ताह में इसके लिए राशि का आवंटन कर दिया जाएगा। अगले साल तक यह सेंटर पूरा बन जाना चाहिए। उक्त एलान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते रविवार को एनआईटी परिसर में बीसीई-एनआईटी के पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम जब इस कॉलेज में पढ़ते थे, तो इसकी क्षमता पांच सौ थी, जो अब बढ़कर पांच हजार हो गई है। बिहटा में इसका दूसरा कैंपस 125 एकड़ में बन रहा है। इसके बन जाने के बाद क्षमता को छह हजार करा दें। इतनी बड़ी संख्या में देश में कहीं और नामांकन नहीं होता है।

इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार की तरफ से एनआईटी पटना कैंपस में इंक्यूबेशन सेंटर बनाया जाएगा। एक सप्ताह में इसके लिए राशि का आवंटन कर दिया जाएगा। अगले साल तक यह सेंटर पूरा बन जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि एनआईटी का कैंपस बिहटा में बन रहा है, पर पटना में स्थापित ही एनआईटी-1 कहलाएगा और यह सबदिन बना रहेगा। बिहटा में बन रहा भवन एनआईटी पटना का दूसरा हिस्सा होगा।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे इस संस्थान से पासआउट हुए 51 साल हो गये। इस समारोह में हर साल हम आते हैं। इसमें पुराने सहपाठियों से मिलने का मौका मिलता है। पुराने साथियों से मिलकर काफी खुशी होती है। पटना साइंस कॉलेज में पढ़ने के बाद मैंने इसमें नामांकन लिया था। उस समय यहां 500 विद्यार्थी पढ़ते थे। छात्र यूनियन के चुनाव में मेरे कहने पर 500 में 450 समर्थन में वोट करते थे। उस बात को हम कभी भूल नहीं सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी की सरकार में मैं मंत्री था, तब देश में 14 जगहों पर एनआईटी बन रहा था। हमने आग्रह किया कि बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग देश का छठा कॉलेज है, जिसे एनआईटी का दर्जा मिलना चाहिए। उसी समय वर्ष 2004 में इस कॉलेज को एनआईटी का दर्जा मिला। इसका विस्तार करने के लिए बिहटा में 125 एकड़ जमीन दी गई है, जहां कैंपस बनकर तैयार हो गया है। यहां भी छह हजार छात्रों के पढ़ने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमलोग पढ़ते थे तो लड़कियां इंजीनियरिंग कॉलेज में नहीं पढ़ती थीं। हमने राज्य के सभी जिलों में इंजीनियरिग कॉलेज की स्थापना करायी और उसमें लड़कियों के लिए 35 प्रतिशत सीटें आरक्षित की।

Patna

Feb 05 2024, 09:38

बिहार मे बदला मौसम का मिजाज, पटना समेत कई जिलों मे बारिस ने बढ़ाया ठंड

पटना : हिमालय और उत्तराखंड के पठारी इलाको में लगातार हो रही बारिश का बिहार में भी असर दिखाई देने लगा हैं। 

मालूम हो कि पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में देर रात्रि से हो रही बारिश से तापमान में लगातार गिरावट आने के चलते एक बार फिर से ठिठुरन वाली सर्दी ने दस्तक दे दी हैं।

मौसम विभाग ने इस बाबत पहले ही आशंका जाहिर कर चुका था। 

मिली जानकारी के अनुसार अभी इस स्थिति में कमोवेश सुधार घंटो बाद भी आने वाली नही है और इसके प्रभाव से दो से तीन दिनों तक कनकनी बढ़ सकती हैं। 

मालूम हो कि पिछले 24 घंटो में मौसम शुष्क बना रहा। रविवार को संध्या में मौसम ने करवट लिया और देखते ही देखते पटना, हाजीपुर,सारण, सिवान मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में बारिश होने की सूचना है। 

मौसम विभाग ने इस दौरान आसमान में गर्जना के साथ बारिश होने की जानकारी दी है। साथ ही लोगो को एहतियात के तौर पर सावधानी बरतने के लिए कहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 04 2024, 20:53

मैनेजिंग डायरेक्टर डा प्रवीण कुमार के अध्यक्षता में स्वास्थ्य योजना पर परिचर्चा एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया आयोजन

आज दिनांक 4 फरवरी 2024 दिन रविवार स्थान कुम्हार बिस्कोमान कोलनी ऑक्सीजन ट्रामा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से इस संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डा प्रवीण कुमार जी के अध्यक्षता में एक स्वास्थ्य योजना पर परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इस संस्थान के द्वारा आम जनों के लिए स्वास्थ्य सुविधा को कैसे

सुलभता के साथ पहुंचाया जाए एवं सरकार के माध्यम से जो निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ है उसको आसानी से गरीब से गरीब लोगों को दी जा सके इस पर परिचर्चा की गई इस अवसर पर अनेक डॉक्टर

समाजसेवी एवं विशिष्ट लोग उपस्थित हुए मुख्य रूप से पटना नगर निगम की मेयर श्रीमती सीता साहू जी ने उपस्थित होकर इस संस्थान के द्वारा गरीबों के लिए किया जा रहे हैं स्वास्थ्य योजनाओं पर

प्रकाश डालते हुए इसकी सराहना की इसी क्रम में इस संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर प्रवीण कुमार जी ने इस संस्थान में किए जा रहे स्वास्थ्य सुविधा एवं सरकार के द्वारा प्रदत निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा आम जनों को कैसे मिले इस पर

विस्तार से चर्चा की गई इसके साथ ही इसी संस्थान में महिला विशेषज्ञ डॉक्टर रजनी कुमारी जी ने महिलाओं के लिए उपलब्ध इस संस्थान की स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रकाश डाला इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्री दिलीप कुमार गुप्ता जी ने की एवं

उन्होंने डॉक्टर प्रवीण साहू जी के द्वारा समाज के लिए किया जा रहे हैं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यों के लिए प्रशंसा की इस अवसर पर अनेकगणमान्य लोग उपस्थित हुए समाज सेवी विपुल कुमार डॉ अजय प्रकाश डॉ प्रेम गुप्ता प्रोफेसर संजय साहू अमित कुमार प्रमोद जी वार्ड

पार्षद श्रीमती गायत्री जी श्री राजू गुप्ता जी,तारा देवी वार्ड 62, किरण मेहता वार्ड 53, विनय कुमार वाला वार्ड 54, बलराम चौधरी पार्षद प्रतिनिधि,सतीश कुमार गुप्ता वार्ड पार्षद 47, डॉ राज कमल,नवीन कुमार सिन्हा, अधिवक्ता, राज कुमार गुप्ता, अनन्त अरोरा, प्रोफेसर दिनेश पटेल, मुकेश कुमार मंटू, ललन

अंबेडकर, प्रेम कुमार गुप्ता इंजीनियर सुंदर साहू देवरत्न प्रसाद, हरेंद्र मिश्रा, उमेश पंडित के गणमन डॉक्टर लोग भी उपस्थित हुए इत्यादि लोग उपस्थित हुए

Patna

Feb 04 2024, 19:23

मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार सीजन-4 के ग्रैंड फिनाले में छाया मम्मियों का जलवा

पटना : रैंप पर जब मम्मियों ने खूबसूरत परिधानों में सज-धजकर मॉडलिंग करनी शुरू की तो हर कोई देखता रह गया। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था की कल तक घर का काम सँभालने वाली महिलाएं आज रैंप पर इतनी बढ़िया कैट वॉक कर पूरे आत्मविश्वास से निर्यायकों के सवालों का जवाब दे सकेंगी। 

मौका था न्यू बूगी वूगी अकेडमी द्वारा रविवार को सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित अदिति कम्युनिटी हॉल में आयोजित मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार सीजन-4 के ग्रैंड फिनाले का। 

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी। इसके पश्चात अकेडमी के बच्चों द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। आगंतुक अतिथियों को अकेडमी द्वारा बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 

फिनाले में बिहार के विभिन्न जिलों से चुनी गई 15 महिलाओं ने निर्णायकों के सामने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागी ने एक दूसरे को कड़ी प्रतिस्पर्धा देते हुए अपने हुनर का लोहा मनवाया। 

निर्णायक के रूप में डॉ. रोहिणी झा, डॉ. ममता कुमारी, कल्पना झा, आशीष अग्रवाल ने प्रतिभागियों का चयन 3 राउंड के प्रदर्शन के आधार पर किया जिसमें इंट्रो, एथनिक व वेस्टर्न राउंड शामिल था। 

मौके पर उपस्थित कार्यक्रम संयोजक व न्यू बूगी वूगी अकेडमी के निदेशक अनिल राज ने बताया कि इस कार्यक्रम में पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, भागलपुर सहित बिहार के अन्य जिलों की महिलाओं ने हिस्सा लिया। 

उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य फैशन के क्षेत्र में रुचि रखने वाली महिलाओं को उनके मुकाम तक पहुँचाना है। इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बिहार की महिलाओं को कला के क्षेत्र में आगे लाना है। शादी के बाद घर के कामकाज में उलझ कर रह जाने वाली महिलाओं के अधूरे सपने को पूरा करने का है। 

उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता उन महिलाओं को सशक्त मंच प्रदान करता है जिससे वो अपने सपने को पूरा कर सकती हैं। 

फिनाले के अंत में प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 04 2024, 17:33

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेदांता पटना में पूर्वी भारत की पहली वेरियन एज मशीन का किया शुभारंभ

पटना : आज रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के अग्रणी हॉस्पिटल मेदांता अस्पताल के कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर केयर प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का लक्ष्य बिहार में कैंसर उपचार और देखभाल के विश्वस्तरीय उपचार मानकों के अनुसार कैंसर रोगियों को सटीक उपचार प्रदान करना है। 

इस कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही मेदांता अस्पताल अब पूर्वी भारत का पहला अस्पताल बन गया है जहां कैंसर उपचार के लिए पहली वेरियन एज रेडिएशन मशीन स्थापित की गई है। यह मशीन कैंसर उपचार के बेहतर परिणामों के लिए सटीक विकिरण तकनीक की सुविधा प्रदान करती है। इस अत्याधुनिक कार्यक्रम में मशीन के अलावा अनुभवी कैंसर डॉक्टरों की एक टीम और प्रतिष्ठित चिकित्सकों वाला एक ट्यूमर बोर्ड है जो कैंसर रोगियों के इलाज से पहले उनके रोग का आंकलन कर बेहतर से बेहतर इलाज प्रक्रिया की सिफारिश करता है। 

यह मशीन डॉक्टरों को कैंसर प्रभावित हिस्से के स्वस्थ ऊतकों पर न्यूनतम प्रभाव डालते हुए उच्च परिशुद्धता के साथ का रेडिएशन करने की सुविधा प्रदान करेगी। 

मेदांता समूह के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा, मेदांता अस्पताल, पटना में कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर केयर प्रोग्राम बिहार और इसके आसपास के राज्यों के लोगों के लिए विश्व स्तर की उन्नत कैंसर उपचार की सुविधा प्रदान करेगा। वेरियन एज की विशेष तकनीक हमारे अनुभवी डॉक्टरों को सब-मिलीमीटर तक सटीक तरीके से रोगियों को रेडिएशन थेरेपी देने की सुविधा देगा। मेदांता के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग में मल्टी-सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों, आधुनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और उन्नत इमेजिंग और डायग्नोस्टिक उपकरणों की सुविधा उपलब्ध है, जो इसे भारत में उपलब्ध कैंसर इलाज के लिए सर्वश्रेष्ठ सुविधा बना देता है। मरीजों और उनके देखभाल करने वालों को अब सेकंड ओपिनियन या कैंसर उपचार के लिए लंबी दूरी की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी, उन्हें यह सुविधा पटना में ही उपलब्ध होगी। 

मेदांता अस्पताल, पटना के मेडिकल डायरेक्टर, डॉ. रवि शंकर सिंह ने कहा, “हाई एंड वेरियन एज रेडिएशन मशीन से लैस मेदांता के कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर केयर प्रोग्राम का शुभारंभ बिहार में कैंसर के खिलाफ लड़ाई में एक मील का पत्थर साबित होगा। अपनी तरह की यह पहली मशीन शरीर के किसी भी हिस्से, किसी भी साइज और आकार के ट्यूमर का इलाज करने में मदद करेगी। जिन ट्यूमर तक पहुंचना या जिनका ऑपरेशन करना कठिन है, उनका इलाज होने से निश्चित रूप से बीमारी और इससे होने वाली मौतों की संख्या में कमी आएगी। अब हम उन्नत कैंसर उपचार देने और गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए चौबीसों घंटे विशेष देखभाल सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित हैं। हमारा लक्ष्य व्यक्तिगत देखभाल प्रदान करना है जो रोगियों को सर्वोत्तम संभव परिणाम और जीवन की गुणवत्ता प्रदान करता है।“ इस सुविधा में विशेष डॉक्टरों की टीमें हैं जो विशिष्ट अंगों और कैंसर के प्रकारों का इलाज प्रदान करती हैं। 

इन डॉक्टरों में सर्जन, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट, हेमाटो-ऑन्कोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट और ऑन्कोलॉजी नर्स शामिल हैं। वे प्रत्येक रोगी का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करने और सभी प्रकार के कैंसर के इलाज के लिए नवीनतम शोध और सबूतों के आधार पर एक व्यक्तिगत उपचार योजना बनाने के लिए मिलकर काम करते हैं। यह सुविधा बिहार में बोन मैरो ट्रांसप्लांट के रोगियों के लिए आवश्यक संपूर्ण शारीरिक विकिरण की पेशकश करने वाली अपनी तरह की पहली सुविधा है। यहां दिए जाने वाले अन्य उन्नत उपचार में स्टीरियोटैक्टिक रेडियोसर्जरी (एसआरएस), स्टीरियोटैक्टिक रेडियोथेरेपी (एसआरटी) और रैपिड आर्क (वॉल्यूमेट्रिक आर्क थेरेपी) शामिल हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 04 2024, 14:38

राजधानी पटना मे डकैती समेत अन्य घटना में शामिल अपराधी गौतम चौधरी को किया गिरफ्तार

पटना : राजधानी पटना में बीते 1 फरवरी को हुई डकैती और अन्य घटना में शामिल अपराधी गौतम चौधरी को गिरफ्तार किया है। 

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी भारत सोनी ने बताया कि पटना के राम कृष्ण नगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक स्थित निजी स्कूल प्रबंधक मनोज कुमार के घर में घुसकर छह की संख्या में अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। 

वही फरार होने के क्रम में ग्रामीणों के हाथ दो अपराधकर्मी लगे, जिनको गुस्साई भीड़ ने बेरहमी से पिटाई किया। 

पिटाई के दौरान अधमरा हुए अपराधियों को बचाने रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस टीम पहुंची थी। जहां पर ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया था। 

इस मामले में पुलिस पर हुए घटना में हमलावरों की तलाश कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वही इस मामले में दो अपराधी दीपक और सोनू घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाजरत है। 

पूर्वी एसपी ने कहा कि पुछताछ में दोनो की निशानदेही पर घटना में शामिल तीसरे अपराधकर्मी गौतम चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से घटना में प्रयुक्त एफजेड बाइक, एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है ।

बताया जा रहा है कि निजी स्कूल संचालक मनोज कुमार के घर पर बीते 1 फरवरी को डकैती डालने गए 6 की संख्या में अपराधी थे जिसमें लाइनर की भूमिका खेमनीचक इलाके के ही रहने वाले किसी अन्य के द्वारा किया गया है। 

फिलहाल पुलिस फरार अपराधियों और लाइनर की तलाश में जुटी है

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 04 2024, 10:29

लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग ने मांझी की दो मंत्री पद की मांग को बताया जायज, लोकसभा चुनाव को लेकर कही यह बात

पटना : बिहार की नई एनडीए सरकार में शामिल हम को एक मंत्री पद दिया गया है। लेकिन पार्टी सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने दो मंत्री पद की मांग की है। इधर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान उनकी मांग को जायज बताया है। 

चिराग ने जीतन राम मांझी के मंत्रिमंडल में दो सीट मांगे जाने पर कहा कि निश्चित तौर पर उनका महत्व काफी ज्यादा है। पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं उनका ध्यान रखा जाना चाहिए।

वहीं इंडिया में सीट बंटवारे पर कहा कि लोकसभा सत्र के बाद एडीए की बैठक होगी और जल्द ही औपचारिक तौर पर सीटों के बंटवारे का ऐलान भी कर दिया जाएगा। बिहार में खेला होने पर उन्होंने कहा कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

विपक्ष तो इस तरह की चीज चाहेगा ही। उन्होंने कहा कि बहुत कुछ बातें गठबंधन के अंदर ही कही जाती हैं।

पटना मनीष प्रसाद