*राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कारागार एवं होमगार्ड विभाग ने किया बंदियों के साथ संवाद*

बलरामपुर। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कारागार एवं होमगार्ड विभाग, उ०प्र० धर्मवीर प्रजापति द्वारा जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार, डिवीजनल कमांन्डेण्ड, होमगार्ड सुनील कुमार ,जिला कमांन्डेण्ट होमगार्ड चंदन सिंह के साथ जिला कारागार बलरामपुर का भ्रमण किया गया। कारागार के स्वागत कक्ष में सर्वप्रथम मंत्री द्वारा कारागार में बंदियों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें यह संकल्प दिलाया गया कि वे सन्मार्गी बनेगें, जिससे उन्हें दोबारा कारागार में न आना पड़े।

बंदियों के हृदय में सदविचार उत्पन्न करने के लिए मंत्री ने उन्हें अपने अपने ईष्टदेव की आराधना करने के लिए प्रेरित किया। उनके विचारों एवं वचनों में बंदी इतना सराबोर हो गये कि तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत कक्ष गूंज उठा। तत्पश्चात मंत्री ने बदियों को कारागार में संचालित कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यकमों में रूचि लेकर निरन्तर सीखते रहने के लिए उत्साहित किया। जिससे वे जेल से छूटने के बाद आत्म निर्भर बन सकें। मंत्री ने जरूरतमंद बदियों जैसे जिनकी मुलाकात नही आती है, जो मानसिक एवं शारीरिक रूप से असहाय हैं एवं 70 वर्ष से ऊपर वाले बंदियों को कम्बल एवं गर्म कपड़े के साथ-साथ हनुमान चालीसा एवं सुन्दरकाण्ड भी वितरण किया।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भी मंत्री के अमृत वचनों को जीवन में लागू करने के लिए बंदियों को अनुप्राणित किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक राम कुबेर सिंह के नेतृत्व में कारापाल शैलेष कुमार सिंह सोनकर, उपकारापाल निर्भय कुमार सिंह,उपकारापाल जन्मेजय सिंह, उपकारापाल धीरेन्द्र यादव उपकारापाल संयोगिता यादव, शारदा यादव व अन्य कर्मचारीगण ने पूर्ण गणवेश में रहते हुए मुत्री के भ्रमण कार्यकम को सकुशल सम्पन्न कराया।

*जंगली जानवरों के हमले पर प्रभावी कार्रवाई की मांग, सदर विधायक पल्टूराम ने मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री को लिखा पत्र*

बलरामपुर- जनपद बलरामपुर में तेंदुआ जंगली जानवर के आतंक एवं हमले से जनजीवन को बचाने के लिए सदर विधायक पलटू राम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वन एवं पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा है।

पत्र में अवगत कराया है कि गौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा त्रिकोलिया,मथुरा बिलासपुर,सिंगापुर,न्चौरी,भूसैलवा केवलपुर,पकड़ी पटोहा,गोविन्दपुर आज ग्राम सभा में तेंदुए के आतंक से किसान अपने खेतों में खड़े गाने को काट नहीं पाते हैं तथा स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं तथा आम जन में भय व्याप्त है सूर्यास्त के बाद लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं। तेंदुए के हमले से नीलगाय हिरण बच्चे और गाय,भैंस मवेशियों के बच्चों का शिकार कर चुका है।अभी हाल में ही बच्चे को उठाकर मार डाला है विभाग को सूचना देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे आम जनता में आक्रोश व्याप्त है। तेंदुए को पकड़ने के लिए कठोर निर्देश देने की आवश्यकता है।

*डीएम ने किया सहायक आयुक्त स्टांप कार्यालय का औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

बलरामपुर।डीएम अरविंद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सहायक आयुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने उपनिबंधक कार्यालयों में होने वाले जमीनों की रजिस्ट्री की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने कहा की उपनिबंधक कार्यालयों पर सर्किल रेट पर ही भूमि का बैनामा हो तथा जमीनों के बैनामे में स्टांप शुल्क में चोरी न हो यह सहायक आयुक्त स्टांप अवश्य सुनिश्चित करें।

उन्होंने सहायक आयुक्त स्टांप को सब रजिस्टर कार्यालयों पर बेहतर नियंत्रण रखे जाने एवं नियमित निरीक्षण किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा की उपनिबंधक कार्यालयों से सरकारी भूमियों की रजिस्ट्री किसी भी दशा में न हो,यह सुनिश्चित किया जाए।

भूमि की रजिस्ट्री के दौरान गाटा संख्या,मालिकाना हक आदि अवश्य देखा जाए।

उपनिबंधक कार्यालय पर जनमानस को बेहतर सुविधा प्रदान किया जाए एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार,अपर एसडीएम संतोष कुमार ओझा, सहायक आयुक्त स्टांप व अन्य संबंधित ।

*गांव चलो अभियान नगर मंडल की कार्यशाला आयोजित*

बलरामपुर। गांव चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत नगर मण्डल की मण्डल कार्यशाला के बैठक में मुख्यअतिथि सदर विधायक पल्टूराम ने नगर मंडल के कार्यकत्र्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इन्जन की सरकार ने देश एंव प्रदेश में नौ वर्षों में ऐतिहासिक कार्य किये है कोई भी वर्ग समाज क्षेत्र विकास से छूटा नहीं है पांच सौ वर्ष व सैकड़ों वर्षों से लंबित प्रकरणों को सहजता से हल किया है।

हमारे पास उपल्बधियां ही उपल्बधियां है हम इसे लेकर आमजन मानस में जाकर गर्व से रख सकते हैं।

हमें हर कार्यकत्र्ताओं को बूथ स्तर पर जा कर सम्पर्क करके डबल इन्जन की सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए लाभ दिलाना है एंव बूथ मजबूत करना है।

उक्त अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,जिलाउपाध्यक्ष भाजपा बृजेन्द्र तिवारी,जिलाउपाध्यक्ष भाजपा/जिला कार्यक्रम संयोजक आद्या सिंह पिंकी,पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष दुष्यंत वर्मा,जिला मंत्री भाजपा सुनीता मिश्रा,नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा,ललिता तिवारी,नगर कार्यक्रम संयोजक अविनाश शुक्ला व नगर के सम्मानित पदाधिकारी/सभासदगण व कार्यकर्ताबन्धु उपस्थित रहे।

*एकल विद्यालय अभियान बलरामपुर के पदाधिकारीगण के लोगों ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रेशर कुकर वितरण करके सम्मान किया*

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर के एकल अभियान जो की पंचमुखी शिक्षा को लेकर पूरे देश में 34 वर्षों से वनवासी ग्राम वासी समाज में जागरूकता एवं संस्कार का काम कर रहा है भगवतीगंज बलरामपुर नगर के कार्यालय पर कार्यक्रम किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर कौशल्या गुप्ता,विशिष्ट अतिथि मंगल प्रसाद बाबू,प्रमोद चौधरी,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,मीरा सिंह आदि लोगों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें सभी सेवावर्ती को प्रेशर कुकर देकर किया गया सम्मानित जिसमें जिले के अंचल अध्यक्ष मंगल प्रसाद बाबू ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया एवं अंचल संरक्षक प्रमोद चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एवं कार्य में प्रगति हो ऐसा आशीर्वचन प्रदान किया।

व युवा अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए होने वाले स्वास्थ्य कैंप में एकल विद्यालय के सभी आचार्य आचार्या अधिक से अधिक गांव मे जाकर मरीज को कैंप पर लाये और आए हुए सभी डॉक्टर का कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत करते हुए उनका सम्मान किया जाए व आशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया गया।

व ओम प्रकाश केंद्रीय हनुमान प्रमुख ने बताया कि कि गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य शिविर बॉर्डर से सटे संचो के ग्रामों में लगेंगे इसके लिए विस्तार से केंद्रीय हनुमान प्रमुख जी ने विषय रखा जो की 9 फरवरी 10 फरवरी को लखनऊ से चलकर आए हुए डॉक्टर निशुल्क मरीजों को देखेंगे एवं 11 फरवरी को देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर के प्रांगण में मेगा कैंप लगाया जाएगा।

जिसमें पूरे जनपद बलरामपुर के सभी गांव से आए हुए मरीज अपना चेकअप करवाएंगे जिसमें सभी समितियां से आग्रह किया गया एवं आरोग्य समिति की महिला अध्यक्ष कौशल्या गुप्ता ने सभी क्षेत्र में होने वाले स्वस्थ शिविर में उपस्थित रहने का आश्वासन दिया।

आरोग्य उपाध्यक्ष मीरा सिंह ने भी उपस्थित रहने का आश्वासन दिया जिसमें एकल अभियान के बाबू मंगल प्रसाद अंचल अध्यक्ष,प्रमोद कुमार अंचल संरक्षक,डॉक्टर कौशल्या गुप्ता अध्यक्ष अंचल महिला आरोग्य,रवीन्द्र कुमार कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय अभियान युवा समिति मीरा सिंह उपाध्यक्ष अंचल महिला आरोग्य, ओम प्रकाश केंद्रीय हनुमान प्रमुख,सरोज कुमार जिला संगठन मंत्री,अंचल बलरामपुर सुरेश कुमार भाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख अवध भाग,सुभाष कुमार अंचल कार्यालय प्रमुख बलरामपुर एवं रितु अंकिता धर्मपाल,मुन्नालाल,आशीष गुड़िया,अवध राम,रवि प्रकाश, रामदास आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*विकासखंड गैंडासबुजुर्ग में रोजगार मेला का किया गया आयोजन*

बलरामपुर।31 जनवरी, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अन्तर्गत आज 31.01. 2024 को विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन विकास खण्ड गैंडास बुजुर्ग के प्रांगण में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश कुमार वर्मा प्रतिनिधि गैंडास बुजुर्ग प्रधान कार्यकम के विशिष्ठ अतिथि जगमोहन प्रतिनिधि प्रेलामाफी प्रधान ने व्यवसायिक शिक्षा के ऊपर प्रकाश डाला कार्यक्रम में अशीष कुमार भूषण प्लेमेन्ट अधिकारी राजकीय आई०टी०आई०, पंकज कुमार सिंह, वकील अहमद, सत्यम कुमार शुक्ला जिला कौशल प्रबन्धक, रतन कुमार, नन्दलाल आदि ने प्रतिभाग किया।

कार्यकम में 153 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया जिसमें से 06 कम्पनियो द्वारा 120 को चयनित करके 20 को नियुक्ति प्रमाण-पत्र 13500 रुपए पर जनपद के समीपवर्ती क्षेत्रों रोजगार का आफर दिया गया।

*नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना पंजीकरण कैंप*




बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के अंगूठे प्रयास के अंतर्गत योजनाएं आपके द्वारा के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु पंजीकरण कैंप का आयोजन नगर पालिका सभागार में कराया गया।




जिसमें टूटा विभाग के कर्मचारियों द्वारा 308 नये पंजीकरण एवं 9 पात्रों ने द्वितीय किस्त 21 पात्रों ने तीसरी किस्त न मिलने की समस्याओं से अवगत कराया जिसके समाधान जल्द कराये जाने का कर्मियों द्वारा आश्वासन दिया गया। 




उक्त अवसर पर अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीप सिंह बैस,गौरव मिश्रा एसी/डीसी शशांक सिंह किशन तिवारी एंव सभासदगण उपस्थित रहे।

*नगर पालिका मेंप्रधानमंत्री आवास योजना पंजीकरण कैंप*

बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के अंनुठे प्रयास के अंतर्गत योजनाएं आपके द्वारा के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु पंजीकरण कैंप का आयोजन नगर पालिका सभागार में कराया गया ।

जिसमें डूडा विभाग के कर्मचारियों द्वारा पंजीकरण एवं समस्याओं का समाधान कराया गया।

*नगर के विकास,सौंदर्यीकण एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदु पर व्यापक हुई चर्चा*

बलरामपुर।आदर्श नगरपालिका परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने नगर विकास एंव उर्जा मंत्री ए.के.शर्मा के लखनऊ स्थिति सरकारी आवास पर भेंट कर बलरामपुर नगर के विकास,सुंदरीकरण एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर व्यापक चर्चा किया।

बंधन योजना के अंतर्गत झारखंडी मंदिर स्थित अटल सरोवर के समुद्रीकरण एवं छठ पूजा स्थल के निर्माण,नगर के सभी रोडों के निर्माण,अंत्येष्टि स्थलों के निर्माण,जल निकासी,बलरामपुर के हृदय स्थल वीर विनय चौराहे का समुद्रीकरण एवं निर्माण तथा अन्य विकास कार्यों से संबंधित बिंदुओं पर विचार विमर्श किया। जिस पर मंत्री ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

*दाना चारा वाह रखरखाव के अभाव में मर रहे हैं गौशाला के पशु*

बलरामपुर ।चारा-पानी, साफ-सफाई और उचित व्यवस्था के अभाव गोवंशों की दुर्दशा को बरसात ने और बदतर बना दिया है। । चार दिनों से खुले कीचड़ में मरने को मजबूर बछड़े ने गौ आश्रय व्यवस्था की कलई खोल रही है।

बावजूद इसके संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। ये हालात बलरामपुर जनपद के पचपेड़वा अन्तर्गत ईमिलीया कोरड़ में ‘गोवंश आश्रय स्थल का है जहां पर गोवंश के नाम पर लाखों रुपए खर्च किया जाता है इसके बावजूद भी महीनों से गौ आश्रय में रह रहे गायों को खाने के लिए दाना चारा नहीं है जिससे गौवंश बाहर छुट्टा घूम रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में खुले ‘गोवंश आश्रय स्थल’ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण योजनाओं यानि ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। बावजूद इसके गोवंश आश्रय स्थलों की दुर्व्यवस्था समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है।

पानी में सड़ते जिंदा गोवंश

योगी सरकार गोवंशों की सुरक्षा व संरक्षण के दावे करते नहीं थकती लेकिन तस्वीर बिल्कुल उलट है। सरकार राज्य ने सभी जनपदों में जगह-जगह अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों का निर्माण कराया है, ताकि आवारा और खुले में घूमते गोवंशों को आसरा मिल सके, लेकिन सरकार की यह योजना परवान चढ़ने की बजाए नित्य नई विफलताओं की गाथा सुना रही है।

पचपेड़वा विकास खण्ड का शायद ही ऐसा कोई गोवंश आश्रय स्थल हो जो दुर्व्यवस्थाओं का शिकार ना हो। बलरामपुर के ग्राम पंचायत इमीलिया कोड़र में अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल। ताजा मामला बलरामपुर जनपद के विकास खंड पचपेड़वा के ग्राम पंचायत इमीलिया कोड़र में गोवंशों की दयनीय स्थिति देख कर व्यवस्था पर रोना आता है और सवाल भी उठता है कि इसका कसूरवार कौन है।

25अगस्त 2023 को ‘ मीडिया’ की टीम थारु बाहुल्य क्षेत्र इमीलिया कोड़र के अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पहुंचती है, जहां पिछले कई दिन से कीचड़ में तड़पते पड़े गोवंश को देख मन द्रवित हो उठता है। दुर्व्यवस्था और लापरवाही इस कदर की बछड़े को कोई उठा कर उचित स्थान पर नहीं कर सकता ।

सूचना के बाद अधिकारियों ने भी साध ली चुप्पी मीडिया की टीम का कैमरा देख अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पर मौजूद कर्मचारी खामोश हो जाता है। काफी कुरेदने पर बताता है कि गोवंश बीमार व दाना चारा न होने की सूचना जिम्मेदारों को दे दी गई है। लेकिन सूचना के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचने की जहमत नहीं उठाया है।

कर्मचारी ने बताया कि “इसकी सूचना उसने ग्राम पंचायत के प्रधान को दे दिया है गोवंश आश्रय स्थल पर मौजूद कर्मचारी नानबाबू ने बताया कि गौ आश्रय राम भरोसे है यहां पर गायों को खाने के लिए दाना चारा की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे गौवंशो को गौशाला के बाहर कर दिया जाता है तो वहीं पर ग्रामीण किसानों ने बताया कि गौ वंश हम लोगों के फसलों को काफी नुकसान करते हैं जिससे रात रात भर जाग कर अपने खेतों की देखभाल करना पड़ता है।

ईमिलीया कोरड़ के दर्जनों लोगों का कहना है कि “अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों के रखरखाव में बरती जा रही लापरवाही किसी से छिपी नहीं है। कर्मचारी मीडिया के लोगों को देख सच्चाई बताने से कतराते हैं, तो जिम्मेदार मुलाजिम मुंह छिपाए हुए नजर आते हैं। और तो और इनके स्वास्थ्य के नजरिए से देखें तो गौशाला में रहने वाले बीमार और बेजुबान गोवंशों को लेकर भी बड़ी लापरवाही देखने को मिलती है।

”वो कहते हैं कि “चारा-पानी, साफ-सफाई के अभाव में बीमार होकर दम तोड़ते गोवंशों के स्वास्थ्य की देखभाल में भी घोर लापरवाही बरती जाती है। पशु चिकित्सक समय-समय पर इनके देखभाल की बजाए कागजों में ही सब कुछ सामान्य दिखा कर इन बेजुबानों की बेबशी, पीड़ा और जख्मों पर मरहम के बजाय कोरम पूरा करते हैं।

प्रमोद सिंह सचिव

बता रहे हैं की जो आपका इच्छा कहे वह करो हमें नहीं पता उसके बारे में।