पूर्व डिप्टी पीएम एल.के आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर फोन कर सीएम नीतीश ने दी बधाई

डेस्क : बीजेपी के संस्थापक सदस्य व देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह ‘एक्स’ पर इसका ऐलान किया। उन्होंने इसे अपने जीवन का बेहद भावुक क्षण बताया।

इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिये जाने की घोषणा पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर श्री आडवाणी को इसकी बधाई दी। इसके बाद लालकृष्ण आडवाणी से दूरभाष पर बात की और बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनका अभिनंदन किया। 

मुख्यमंत्री ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि लालकृष्ण आडवाणी का देश के विकास में बड़ा योगदान है। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उन्होंने देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में काफी बेहतर कार्य किया। आडवाणी जी देश के सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं। वाजपेयी जी की सरकार में मुझे उनके सानिध्य में काम करने का मौका मिला। आडवाणी जी का स्नेह मुझे हमेशा मिलता रहा है और उनसे कई चीजें सीखने का भी मौका मिला है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आडवाणी जी को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिये जाने का केन्द्र सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन करता हूं।

बिहार की नई एनडीए सरकार का वर्ष 2020 के फॉर्मूला पर हुआ विस्तार, जदयू के पास 19 और बीजेपी को 2 अधिक के साथ 23 विभाग

डेस्क : बिहार में एनडीए सरकार बनने के कई दिन बीते जाने के बाद कैबिनेट का विस्तार नहीं होने को लेकर कई तरह के चर्चाओं का बाजार गरम था। विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा था, लेकिन शनिवार को इसपर विराम लग गया। बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए नीतीश सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। राजभवन के आदेश पर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी की। 

नीतीश की नई सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे में वर्ष 2020 का ही फॉर्मूला चला। एक को छोड़ सारे विभागों का बंटवारा उसी तर्ज पर हुआ है। उस समय सूचना प्रावैधिकी भाजपा के पास थी, इस बार हम को मिला है। वहीं तब की सरकार में शामिल वीआईपी पार्टी के हिस्से के दोनों विभाग भाजपा कोटे में आ गये हैं। वहीं ताजा गठित खेल विभाग भाजपा के पाले में है।

2020 के बाद गठित नीतीश सरकार में जदयू के पास 19 विभाग थे, इस बार भी उतने ही हैं। भाजपा 21 से 23 पर पहुंच गई। लघु जल संसाधन और पशु एवं मत्स्य संसाधन और खेल नए विभाग मिले हैं।

विभागों पर गौर करें तो 2020 की एनडीए सरकार में भाजपा कोटे के मंत्रियों को जो विभाग मिले थे, शनिवार को कमोवेश वही हिस्से में फिर से मिले हैं। अलबत्ता हम के कोटे में एक नया विभाग अवश्य आया है।

बिहार की नई एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने जारी की अधिसूचना

डेस्क : बिहार में एनडीए सरकार बनने के कई दिन बीते जाने के बाद कैबिनेट का विस्तार नहीं होने को लेकर कई तरह के चर्चाओं का बाजार गरम था। विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा था, लेकिन शनिवार को इसपर विराम लग गया। 

बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए नीतीश सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। राजभवन के आदेश पर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी की। हालांकि यह तात्कालिक व्यवस्था है। विश्वास मत हासिल करने के बाद एनडीए सरकार के मंत्रियों की सही तस्वीर सामने आएगी। 

जारी अधिसूचना के अनुसार विभागों का बंटवारा 2020 के फॉर्मूले पर ही किया गया है। हालांकि तब सरकार में शामिल वीआईपी के इस बार नहीं होने से भाजपा के विभागों में वृद्धि हुई है। बंटवारे के अनुसार, भाजपा के पास 23 जबकि जदयू के पास 19 विभाग होंगे। इसके अलावा हम को दो और निर्दलीय को एक विभाग आवंटित किया गया है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के बयान बिहार में खेला होना अभी बाकी है पर दी प्रतिक्रिया

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के बयान बिहार में खेला होना अभी बाकी है पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा जोड़ जल गया है लेकिन अभी आइठन नहीं छूटा है।

वहीं लालकृष्ण आडवाणी के भारत रत्न मिलने पर कहा आडवाणी जी राष्ट्र के प्रति संकल्पित और अपने पार्टी के प्रति संकल्पित व्यक्ति है उनकी धर्मपत्नी कमला आडवाणी जी ज़िंदा होते तो वह बहुत ख़ुश होती!

पटना से मनीष

बीजेपी नेता बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा– बीजेपी को जो विभाग विभाग मिला है, सब मिलकर काम करेंगे

पटना: बीजेपी के नेता बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जो भी फैसला हुआ है हम उनका स्वागत करते हैं और बिहार के विकास के लिए हम काम करेंगे जो भी बीजेपी को विभाग मिला है और बीजेपी के दोनों उपमुख्यमंत्री को विभागों का बंटवारा हो गया है और सब मिलकर काम करेंगे।

और गृह विभाग को लेकर अटकालीन केवल लगाया जा रहा था लेकिन ऐसा कुछ नहीं है जीतन राम मांझी के संबंध में एनडीए के नेता तय करेंगे उनको ऑफर मिला होगा।

इसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन हम सब परिवार हैं और परिवार मिलकर एक साथ काम करेंगे और जीतन राम मांझी हमारे साथ हैं 2005 से हम सरकार से में काम कर रहे हैं कई बार कई विभागों को हमने चलाया है और हमारा राजनीति करियर बहुत लंबा है इससे कृषि विभाग से लेकर स्वास्थ्य कल्याण विभाग तमाम ऐसे विभाग हमने चलाएं हैं लोगों के लिए और बिहार के लोगों के लिए काम करूंगा यह डबल इंजन की सरकार है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बिहार को जो पहले मिला है और आज भी मिलेगा नरेंद्र मोदी के सपनों का साकार करने की कोशिश करेंगे।

बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे और विकसित राज्य बनाने की कोशिश करेंगे लोकसभा चुनाव में एक लहर है बीजेपी की और 40 में 40 हम जीतेंगे बिहार में इंडिया गठबंधन जीरो पर आउट होगा बिहार में जो लोग भी फ्लोर टेस्ट को लेकर बातें कर रहे हैं वह सब क्लियर हो जाएगा और हम फिर से फ्लोर टेस्ट में सरकार बहुमत साबित करेगी 2025 तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इंडिया की सरकार चलेगी।

बिहार सरकार में मंत्रीमंडल का बटवारा, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

पटना: नीतीश सरकार के मंत्रियों का विभाग का बंटवारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गृह सामान प्रशासन के साथ-साथ कैबिनेट सचिवालय के विभाग मिले

बिहार सरकार में मंत्री मंडल का बटवारा।

नीतीश के पास हैं गृह विभाग , सामान्य प्रशासन , निगरानी , कैबिनेट विभाग मिला ।

सम्राट के पास स्वास्थ और नगर विकास , वित्त , खेल और पंचायती राज और उद्योग।

विजय चौधरी को जल संसाधन और भवन निर्माण और शिक्षा विभाग और परिवहन विभाग ।

 वीजेंद्र यादव को ऊर्जा , योजना विकास , मढ़ निषेध , ग्रामीण कार्य विभाग ।

प्रेम कुमार सहकारिता विभाग , पिछड़ा और पिछड़ा विभाग मिला ।

सुमित सिंह को आईटी विभाग ।

संतोष सुमन को अनुसूचित जाति और जन जाति विभाग मिला ।

विजय सिन्हा कृषि , पथ निर्माण , राजस्व एवम् भूमि सुधार विभाग मिला ।

स्वाद बिहार का’ वीडियो सीरीज के माध्यम से बिहार की समृद्ध साहित्यिक विरासत को बताएंगे 14 कलाकार

पटना: बिहार की साहित्यिक विरासत बेहद समृद्ध रही है। इस समृद्ध साहित्यिक विरासत को दिखाने के लिए ''स्वाद बिहार का'' वीडियो सीरीज बनाई जा रही है।

 इस सीरीज में बिहार के 14 स्पोकन-वर्ड आर्टिस्ट अपनी प्रतिभाओं के माध्यम से बिहार की सांस्कृतिक और साहित्यिक विविधताओं को दिखाएंगे। इसमें वे काव्य, हास्य, संगीत समेत कई विधाओं में अपनी प्रस्तुति देंगे। इन कलाकारों में स्वास्तिका राजपूत और अंशुमान सिंह जैसे कलाकार शामिल हैं जो आटीसी सनराइज़ मसाले के इस स्पोकन-वर्ड पोएट्री के जरिये अपनी बात कहेंगे। वहीं प्रियेश सिंह हास्य के माध्यम से क्षेत्रवाद से रूढ़ीवादी मान्यताओं की असलियत बताएंगे।

 साहिल कुमार अपनी बेहतरीन कविताओं के जरिये बिहार की सांस्कृतिक जड़ों की याद दिलाएंगे। सभी कलाकारों को मिलाकर 14 आकर्षक विडियो रिलीज़ किए जाएंगे, जिनमें बिहारी साहित्य के खजाने की झलक देखने मिलेगी। बिहार के समृद्ध साहित्य को वैश्विक पहचान और बिहारी कलाकारों को राष्ट्रीय मंच देने की यह पहल आईटीसी सनराइज़ मसाले की ओर से की जा रही है।

 इस अनूठे पहल से जुड़े कलाकार इस मंच के जरिये बिहार से अपने निजी जुड़ाव के बारे में बताते हैं और अपनी मधुर यादों को ताज़ा करते हुए, अपने गृह जिलों के अनुभव साझा करते हैं। 

बता दें कि आटीसी ने पिछले वर्ष ही ‘स्वाद बिहार का’ पहल शुरू की थी। इसके जरिए मधुबनी चित्रकारी को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयोजन किए गए थे। इस पहल को छठ महापर्व के समय शुरू किया गया था और इसे काफी सराहना मिली थी।

पटना से मनीष

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर खुशी जाहिर की

पटना: पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर बीजेपी के नेता काफी प्रसन्न है।पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा हमलोग काफी खुश है।

हमलोगो के अभिवाभक है लाल कृष्ण आडवाणी और जनसंघ के समय से पार्टी के लिए सम्पर्पित है और उनके द्वारा सांस्कृतिक विरासत को लेकर निकाले गये रथ यात्रा का परिणाम है की आज राम मंदिर का निर्माण हुआ है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए ध्यनवाद है और पार्टी के लिए मिल का पत्थर है ये।

पटना से मनीष

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को 'भारत रत्न' से सम्मानित होने पर दी बधाई

पटना: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को 'भारत रत्न' से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई दी और इस निर्णय के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से आभार प्रकट किया।

भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा का बयान, कहा– शिक्षकों की नियुक्ति का क्रेडिट तेजस्वी यादव का नहीं सिर्फ नीतीश कुमार का है

पटना: बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति अब चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है जहां शिक्षकों की ढेर सारी नियुक्ति का क्रेडिट तेजस्वी यादव लेना चाहते है वही जदयू के नेताओं का कहना है कि शिक्षकों की नियुक्ति नीतीश कुमार के कारण हुई है और उनकी इच्छा शक्ति के कारण यह नियुक्तियां हुई है।

वही इस मामले पर भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा का कहना है कि तेजस्वी शिक्षकों की नियुक्ति का जो क्रेडिट ले रहे हैं वह ठीक नहीं है शिक्षकों की नियुक्ति सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार के कारण हुई है और नीतीश कुमार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उत्तरदायित्व है और यह चुनावी मुद्दा बन चुका है।