नवादा : अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से नारदीगंज प्रखंड के धनियामा गांव के एक युवक की मौत

नवादा: जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के बालाबिघा गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर के सड़क पर पलटने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। पुलिस का शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। 

बताया जाता है नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के धनियांवा गांव के रवीन्द्र यादव का 25 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार ट्रैक्टर के डाला पर बैठकर घर वापस आ रहा था। तभी बालाबिघा गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क के बीचों बीच पलट गया। 

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने जख्मी को बाहर निकाल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। 

मृतक के जीजा मुकेश कुमार ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व शादी हुयी थी। फिलहाल मृतक को दस माह की एक बच्ची है। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के आज तीसरे दिन जिले के सभी 37 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न

    

     

नवादा: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के आज तीसरे दिन जिले के सभी 37 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। आज डॉ0 गंगा रानी सिंहा इंटर कॉलेज नवादा और सप्तऋषि कॉलेज रजौली में एक प्रथम पाली में कुल दो परीक्षार्थियों को कदाचार में लिप्त पकड़ा गया, जिन्हें परीक्षा से निष्कासित करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई की गई। 

  

प्रथम पाली में 22479 परीक्षार्थियों के बदले 22230 उपस्थित रहे एवं 239 अनुपस्थित पाये गए। 

   

    

द्वितीय पाली में कदाचार के आरोप में इंटर स्कूल आंती से 03 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया, जिन्हें विधि-सम्मत कार्रवाई के लिए भेज दी गयी। सीताराम साहु कॉलेज, नवादा से एक परीक्षार्थी को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। उसपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। 10710 परीक्षार्थियों के बदले 10525 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 185 अनुपस्थित पाये गए। 

   

आज विभिन्न केन्द्रों पर जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा, रजौली तथा एसडीपीओ के द्वारा लगातार निगरानी किया गया। जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि केन्द्रों पर मुन्ना भाईयों पर पैनी नजर बनाये रखें। जिला नियंत्रण कक्ष से जिलाधिकारी लगातार सम्पर्क में रहे और आवश्यक निर्देश देते रहे।

   

आज जिला नियंत्रण कक्ष में श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री मुकुद्दीन डीपीओ शिक्षा, आरती रानी डीपीओ शिक्षा, सुशान्त कुमार सहायक अभियंता, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के क्रम में गॉधी इंटर विद्यालय का डीएम-एसपी और अनुमंडल पदाधिकारी सदर के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया

नवादा : आज इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के क्रम में गॉधी इंटर विद्यालय, नवादा में जिला पदाधिकारी नवादा, पुलिस अधीक्षक नवादा और अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। गॉधी इंटर विद्यालय में 08 परीक्षार्थी चीट-पुर्जा के साथ कदाचार में लिप्त पाये गए, जिन्हें परीक्षा से निष्कासित करते हुए नियमानुकूल कार्रवाई किया गया है।

  

साथ ही गॉधी इंटर विद्यालय के केन्द्राधीक्षक पर सम्यक कार्य अनुपालन सुनिश्चित नहीं करने, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं परीक्षा सम्पन्न कराने में नकारात्मक शैली अपनाने आदि के कारण स्पष्टीकरण पूछते हुए बर्खाश्त किया गया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अकबरपुर और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी वारिसलीगंज से यथोनिर्देशित कार्य सम्पन्न नहीं करने के कारण पृच्छा किया गया है।

  

उक्त केन्द्र के 07 वीक्षकों को भी नियमोचित एवं कार्य सम्पन्न नहीं कराने के आलोक में वीक्षण कार्य से मुक्त किया गया है तथा उनके विरूद्ध अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की गयी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निदेश के आलोक में स्वच्छ तथा कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने के लिए सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/कर्मी क्रियाशील हैं। सभी अभिभावकों से अपेक्षा है कि अच्छे शैक्षणिक माहौल बनाये रखने में मदद करेंगे। 

  

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि अप्रैल 2024 में इंटरमीडिएट वार्षिक पूरक परीक्षा आयोजित की जायेगी जिसमें छुटे हुए परीक्षार्थियों को शामिल होने का अवसर होगा। 

   

आज प्रथम पाली में गॉधी इंटर विद्यालय से 08, केएलएस कॉलेज-02 और सीताराम साहु कॉलेज-04 और द्वितीय पाली में कन्हाई लाल इंटर विद्यालय-04, गंगारानी इंटर विद्यालय-02 और दिक्षा स्कूल, नवादा से 01 कुल 21 परिक्षार्थियों को कदाचार में लिप्त पाये गए जिन्हें परीक्षा से निष्कासित करते हुए नियमानुकूल कार्रवाई किया गया है। 

   

प्रथम पाली में 07 वीक्षकों पर एवं द्वितीय पाली में 06 वीक्षकों (दीक्षा स्कूल-01, कन्हाई लाल इंटर विद्यालय-04 एवं गंगारानी इंटर विद्यालय-01) पर नियमोचित एवं कार्य सम्पन्न नहीं कराने के कारण वीक्षण कार्य से मुक्त किया गया है तथा उनके विरूद्ध अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की गई है। 

   

जिला नियंत्रण कक्ष नवादा से प्राप्त सूचना के अनुसार अन्य सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण स्वच्छ और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई। अपर समाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त परीक्षा केन्द्रों पर लागातार निरीक्षण और पर्यवेक्षण करते रहे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

24 घंटे के अंदर 13 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी : एसपी

नवादा : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 13 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 

इस बात की जानकारी देते हुए एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि 31 जनवरी 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, मद्य निषेध में 03, हत्या के प्रयास में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 08 कुल 13 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 87 लीटर महुआ शराब एवं विदेशी शराब 0.75 लीटर बरामद किया गया। वारंट का निष्पाद की संख्या 14 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 716 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 35 हजार रूपया वसूला गया है। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 01, अपहृता 01, अपहृत 01, भट्टी विनष्ट 01 एवं महुआ घोल विनष्ट 1000 लीटर बरामद किया गया।

      

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

भीषण ठंड से बचाव को लेकर जरूरतमंद लोगों के बीच डीएम और उप विकास आयुक्त वितरित किया कंबल

नवादा : कंपकपाती ठंड से बचाव को लेकर जरूरतमंद लोगों के बीच जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा और उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा के द्वारा प्रखंड- कौआकोल, पंचायत-शेखोदेवरा के ग्राम-बगवा टांड़ में 15 बिहोर जनजाति को कंबल का वितरण किया। गरीब कंबल पाकर राहत महसूस करने लगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि लगातार बढ़ रही ठंड के प्रकोप से बचाव के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है।

इस अवसर पर अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मुकेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरविंद कुमार प्रधानमंत्री ग्राम निर्माण मंडल के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

डा. श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न नही देने पर हिसुआ के खनवां गांव वालों मे आक्रोश,आत्मदाह की दे रहे चेतावनी

नवादा :- डॉ श्री कृष्ण सिंह की 63 वीं पुण्यतिथि पर उनकी जन्म भूमि जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र के खनवां के ग्रामिणों का गुस्सा फट पड़ा है। गुस्सा अबतक भारत रत्न न देने को लेकर है। इसके लिए ग्रामीण आत्मदाह तक की चेतावनी देने लगे हैं। 

इसके पूर्व डॉ श्रीकृष्ण सिंह युवा मंच के तत्वाधान में 63 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। 

डॉ श्रीकृष्ण सिंह युवा मंच के अध्यक्ष कुश कुमार भास्कर ने कहा कि श्रीबाबू को भारत रत्न मिले एवं तमाम लोगों नें एक स्वर में कहा कि श्री बाबू को भारत रत्न दे सरकार। 

मौके पर पूर्व मुखिया शंकर रजक, देवेंद्र शर्मा,

परमानंद भास्कर, तनिक सिंह, पप्पु सिंह, महेन्द्र सिंह, प्रधानाध्यापक अखलाक गौहर, प्रसून दीक्षित, शिक्षक, मुकेश कुमार शिक्षक सहित सैकड़ों छात्र नौजवान आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

पुलिस पर हमला के मामले में 04 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया

नवादा : पुलिस पर हमला के मामले में 04 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 29.01.24 नारदीगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत पुलिस पर हमला के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।

पुलिस के द्वारा कांड की गंभीरता को देखते हुए सघन छापेमारी कर आज दिनांक 31.01.24 को कांड में संलिप्त 04 व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया एवं एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया।

कांड में संलिप्त शेष सभी अभियुक्त की गिरफ़्तारी शीघ्र सुनिश्चित की जायेगी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

पुलिस ने चोरी,छिनतई व लूट जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को दबोचा

नवादा :- जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने चोरी,छिनतई व लूट जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्यों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है।

ग़ौरतलब है कि बीते 29 जनवरी को वारिसलीगंज थाना अंतर्गत एक फोटोग्राफी कैमरा,5 वीडियो कैमरा, 50,000/- रू एवं एक मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी

पुलिस द्वारा कांड को गंभीरता से लेते हुए कांड में संलिप्त दो अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया तथा उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार में कांड में संलिप्त 2 अन्य अभियुक्त को लख़ीसराय से गिरफ़्तार किया गया।

शेष अभियुक्त की गिरफ़्तारी एवं समान की बरामदगी हेतु छापामारीं जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

इंटरमीडिएट परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर डीएम, एसपी ने दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

नवादा : श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा एवं श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक नवादा ने आज नगर भवन, नवादा में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किये। 

जिलाधिकारी ने उपस्थित केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिये कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी के उपरान्त प्रवेश होगा।

  

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 01 फरवरी से 12 फरवरी तक दोनों पालियों में संचालित होगी। इसके लिए जिला में 37 केन्द्र बनाये गए हैं। 

इस परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 35 हजार 233 है, जिसमें बालक परीक्षार्थी 18 हजार 796 एवं बालिका परीक्षार्थी 16 हजार 193 है। परीक्षा केन्द्र नवादा, वारिसलीगंज, हिसुआ और रजौली में बनाये गए हैं। प्रथम पाली की परीक्षा 09ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः45 अप0 तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 02ः00 बजे अप0 से 05ः15 अप0 तक सम्पन्न होगी। परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पहले अपने-अपने परीक्षा केन्द्र में अवश्य प्रवेश कर लें। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा। 

प्रथम पाली की परीक्षा में 09ः00 बजे पूर्वा0 तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा में 01ः30 बजे अप0 तक ही प्रवेश की अनुमति होगी। विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं है। 

   

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी वीक्षकों की नियुक्ति, रेंडेमाईजेशन विधि से की गई है। जिला में वीक्षकों की संख्या कुल 1799 है। 

   

सभी परीक्षार्थियों की मुख्य प्रवेश द्वार पर एवं परीक्षा कक्ष में वीक्षकों के द्वारा भी सघन तलाशी ली जायेगी। वीक्षक घोषणा पत्र भी देंगे कि किसी परीक्षार्थी के पास चीट-पुर्जा आदि नहीं है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफर, फोटोग्राफर आदि की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि होटल आदि में औचक छापामारी करें। सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को आई कार्ड जारी करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है। 

परीक्षा में सघन निगरानी करने के लिए चार स्तरीय दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों के अलावे कोई भी अनधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे। 

     

जिला नियंत्रण कक्ष 01 फरवरी से प्रारंभ होकर 12 फरवरी 2024 तक संचालित रहेगा। जिसका दूरभाष संख्या- 06324-212261 है। 06ः00 बजे प्रातः से 06ः00 बजे अप0 तक नियंत्रण कक्ष संचालित होगा। 

    

पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल ने कहा कि किसी के पास परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी वीक्षक अपना पहचान पत्र लगाकर रखेंगे। केन्द्र के चारों तरफ 100 मीटर की परिधि में भीड़-भाड़ या जमावड़ा नहीं लगाना है। सभी दंडाधिकारी केन्द्र अधीक्षक के साथ बैठक अवश्य कर लेंगे। परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग सख्ती से करने के लिए कहा गया लेकिन परीक्षार्थियों के साथ दुर्व्वहार नहीं करना है।

  

बैठक में श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, नोडल पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा भी इंटरमीडिएट परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सभी केन्द्रों पर मुन्ना भाई पर पैनी नजर रहेगी। 

   

आज की बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, एसडीपीओ, गोपनीय प्रभारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 

नवादा से राकेश कुमार चंदन

शीत लहरी से बचाव के लिए डीएम ने किया निःसहायों के बीच कम्बल का वितरण

   

नवादा : भीषण ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा के द्वारा नवादा सदर प्रखंड के आंती पंचायत अंतर्गत (अटौआ) गंगटी मुसहरी टोला में, 40 से अधिक कंबल वितरण किया गया। 

जिला पदाधिकारी ने कहा कि सर्दी का प्रकोप इनदिनों लोगों को झेलना पड़ रहा है। रात में हालात और भी ज्यादा खराब हो रही है। ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव को कंबल का वितरण किया जा रहा है। 

उन्होंने 40 गरीबों, बुजुर्गाें और असहाय लोगों (सुहागी देवी, समुन्द्री देवी, राधा देवी, अरूणा देवी, सुखलाल मांझी, धनवंती देवी, जीतन मांझी, अशोक मांझी, दासो राम एवं अन्य) के बीच कल देर रात के  जाकर सर्दी से ठिठुरते लोगों को कंबल ओढ़ाकर राहत प्रदान किया। कंबल पाने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी। 

   

जिला पदाधिकारी द्वारा दिये गये कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी के भाव स्पष्ट दिख रहे थे। उन्होंनेे बताया कि गरीब के चेहरे में खुशी देख कर आत्म संतुष्टि होती है।

  

इस अवसर पर श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा, श्री अंजनी कुमार सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी नवादा उपस्थित थेे।