सरायकेला :"आद्रा मंडल में 05 से 11 फरवरी तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।"


सरायकेला :अगामी 05 फरवरी ;(सोमवार) से 11.02.2024 (रविवार) तक की अवधि के लिए संयुक्त (इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल) साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रद्द की गई ट्रेन:-

(1) 08671/08672 (आद्रा-भागा-आद्रा) मेमू दिनांक 05.02.2024 और 10.02.2024 को रद्द रहेगी।

(2)08667/08668 (भोजुडीह-भाग-भोजुडीह) मेमू दिनांक 05.02.2024 को रद्द रहेगी।

(3) 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू दिनांक 06.02.2024 को रद्द रहेगी।

शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड ट्रेन :-

(1) 08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांक- 06.02.2024 को बांकुडा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान बांकुडा-मिदनापुर-बांकुडा के बीच रद्द रहेगी।

(2) 08174/08652   

 ;(टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम) दिनांक-06.02.2024, 08.02.2024 औऱ 10.02.2024 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

(3)18035/18036 (खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर) एक्सप्रेस दिनांक- 07.02.2024 और 09.02.2024 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। 18035 एक्सप्रेस का रेक 18036 एक्सप्रेस के जैसा ही कार्य करेगी। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

 

(4) 03594/03593 (आसनसोल-पुरुलिया- आसनसोल) मेमू दिनांक-07.02.2024 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-पुरूलिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

* मार्ग परिवर्त्तन ट्रेन : -

(1) 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक- 05.02.2024, 07.02.2024 और 09.02.2024 को चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गूंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी।

(2)18115 (गोमो-चक्रधरपुर) एक्सप्रेस दिनांक 05.02.2024 और 10.02.2024 को महुदा-भागा-भोजुडीह के बजाय महुदा-तलगरिया-भोजुडीह के रास्ते चलेगी।

नियंत्रित की गई ट्रेन:-

(1) 18184 (दानापुर-टाटानगर) एक्सप्रेस दिनांक-06.02.2024 को नियमित समय पर चलने पर खंड में 30 मिनट के लिए नियंत्रित की जा सकती है।

सरायकेला :पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में तेन्तलो ने सारीडीह के टीम को आठ विकेट से हराया।


सरायकेला : जिला के नीमडीह ब्लॉक मैदान रघुनाथपुर में जय श्री राम क्लब रघुनाथपुर द्वारा सोमवार से आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को संपन्न हुआ। अंतिम मुकाबला में पश्चिम बंगाल के तेन्तलो के टीम ने सारीडीह के टीम को आठ विकेट से हराकर फाइनल मैच जीते। 

पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम पुरस्कार पत्रकार सुधीर गोराई के हाथों द्वारा विजेता टीम के कप्तान को नगद 20 हजार नगद रूपए एवं ट्रॉफी, उप विजेता के टीम कप्तान को समाजसेवी कृष्णदास महतो के हाथों द्वारा नगद 15 हजार रूपए एवं ट्रॉफी दिया गया। समाजसेवी खगेन महतो के हाथों द्वारा मैन ऑफ द सीरिज विपल्व को एक बल्ला, क्लब के संयोजक बलराम महतो के हाथों द्वारा मैन ऑफ द मैच जॉनी को ट्रैकसूट एवं क्लब के सदस्य बुलू माहली के हाथों द्वारा बेस्ट बॉलर विप्लव को ट्रैकसूट पुरस्कार दिया गया।

 तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले टीम को नगद सात - सात हजार रूपए एवं एक ट्रॉफी दिया गया। इस अवसर पर कल्ब के सदस्य बलराम महतो, प्रभात प्रमाणिक, सुरेश योगी, राकेश धवन, मुकेश पांडे, मंगल सिंह, जेपी महतो, गुडु महतो, बिरेन माहली, लक्ष्मण महतो, कबीर प्रमाणिक, सनातन मार्दी, चंडी मछुआ आदि उपस्थित थे।

सरायकेला : चिलगु कॉलोनी में सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन में उमड़ रही लोगों की भीड़, तृतीय दिन मधुरम रसपान में डूबे भक्त


सरायकेला : कोल्हान के चिलगु पुनर्वास कॉलोनी में श्रीमद्भागवत कथा प्रचारक समिति,चांडिल चिलगु की ओर से 31 से 7 जनवरी तक सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया है। 

30 जनवरी को सुवर्णरेखा नदी से कलश यात्रा निकाली गई और कार्यक्रम स्थल पर कलश स्थापना किया गया। यहां प्रतिदिन सुबह से दोपहर तक महायज्ञ के साथ श्रीमद्भागवत कथा का मूल श्लोक पाठ किया जा रहा है। 

वहीं, शाम को संगीतमय सुमधुर श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन सुनाई जा रही हैं, जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में सनातन धर्म को मानने वालों की भीड़ जुट रही हैं। शुक्रवार को श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन के तृतीय दिन बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने मधुरम रसपान किया। वहीं, प्रभु श्रीराम, हनुमान संवाद का वाचन किया गया। 

यहां पश्चिम बंगाल के नदिया - श्रीधाम नवद्वीप से आए हुए कथा वाचक गिरिधारी शास्त्री महाराज एवं उनके टीम द्वारा श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन सुनाई जा रही हैं। सनातन धर्म सम्मेलन के समापन दिवस पर श्रीमद्भागवत परिक्रमा तथा भोग वितरण किया जाएगा। कथा वाचक गिरिधारी शास्त्री महाराज ने कहा कि चांडिल के चिलगु में वे बीते कई वर्ष से कथा प्रवचन करने आ रहे हैं, इस क्षेत्र के सनातनी अपने धर्म के प्रति काफी जागरूक हैं। लोग बड़े ही विनम्र और श्रद्धा से श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन सुनने को उपस्थित हो रहे हैं।

चंपई को मुख्य मंत्री नियुक्त किए जाने पर कांग्रेसियों ने लड्डू बाट कर खुशी जाहिर की


सरायकेला :- जिला के लोकप्रिय मंत्री चंपई सोरेन को मुख्य मंत्री नियुक्त किए जाने पर सम्पूर्ण झारखंड समेत कोल्हान बसियों में हर्ष उल्लास देखी गई वही सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में आदित्यपुर आकाशवाणी चौक पर कांग्रेस जनों के साथ सैकड़ों राहगीरों व आमजनों के बीच लड्डू वितरण किया गया.

अंबुज कुमार ने नव नियुक्त मुख्य मंत्री चंपई सोरेन को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि चंपई सोरेन के नेतृत्व में झारखंड का तेजी से विकास होगा. अंबुज कुमार ने हेमन्त सोरेन के गिरफ्तारी की निन्दा करते हुए कहा कि भाजपा लोक तंत्र की गला घोंट रही है।

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेश धारी जिला महासचिव रमाशंकर पाण्डेय लालबबु सरदार बैजयंती बरी मीरा तिवारी जगदीश नारायण चोबे सिद्धेश्वर उपाध्याय नटवर करुआ प्रदीप मुखी मनसा लोहार मुकेश श्रीवास्तव प्रकाश मंडल रामविचार राय अनिल पांडे अरुण कुमार पाण्डेय रवि कुमार दीपू ठाकुर निरंजन श्रीवास्तव बबीता सिन्हा आदि उपस्थित रहे।

श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन शुक्रवार को काफी संख्या में उमड़ी भक्तों की उमड़ी भीड़


सरायकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र रावताड़ा गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण परिसर में श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन शुक्रवार को काफी संख्या में भक्तों मंडली की उमड़ी भीड़ 

बृंदावन से आए कथावाचक अनुपानंद महाराज जी ने कहा कि जो हरि का नाम लेगा वह सीधे वैकुंठ में जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जो लोग जीव जंतु को मारकर खाते हैं वे सीधे नरक में जाते हैं। प्राण से प्यारा दुनिया में कुछ भी नही है। सबको अपनी प्राण प्यारा है, तो जीवों की हत्या क्यों कि जाती है। आज संधा में सैकडो की तादात से भक्तमंडली कथा सुनने ही झूमने लगा ।इस अवसर पर कृष्णा कुंभकार, धीरेन प्रामाणिक, मृत्युंजय प्रामाणिक, अशोक शेट्टी, झंटु सिंह, अनंत महतो, बुधेश्वर महतो, भजन महतो, नुनिचोरा गोप आदि के साथ सैकडो की संख्या दूरदराज गांव से महिलाए पुरुष श्रीमद भागवत कथा सुनने पहुंचे ।

भोजपुरी गायकी में फूहड़पन जरुरत से ज्यादा हो गया है:भरत शर्मा व्यास

सरायकेला : भजन सम्राट के रुप में प्रसिद्ध तथा जाने-माने भोजपुरी गायक भरत शर्मा ब्यास ने कहा है कि आज भोजपुरी गायकी में फूहड़पन जरुरत से ज्यादा हो गया है. 

चाहे भोजपुरी फिल्म हो अथवा भोजपुरी गाने, उनमें इतना फूहड़पन हो गया है, जो भोजपुरी के लिए कोढ़ साबित हो रहा है. 

जिस भोजपुरी के विकास में भिखारी ठाकुर तथा महेन्द्र मिश्र जैसे गायकों/साहित्यकारों ने अपना योगदान दिया, उस पर अभी भी शोध चल रहा है. परन्तु आज सिर्फ पैसा के लिए भोजपुरी सभ्यता और संस्कृति का क्षरण हो रहा है, जो कि भोजपुरी समाज के लिए ठीक नहीं है. 

उन्होंने कहा कि आज की नई पीढ़ी के भोजपुरी गायक गायिकी पर कम, नाचने पर ज्याद ध्यान दे रहे हैं. इससे गायिकी का स्तर गिरता जा रहा है. होटल दि ओनेक्स, आदित्यपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने वर्तमान समय में भोजपुरी गायकी में बढ़ती अश्लीलता के लिए गायकों के साथ-साथ लेखक, श्रोता तथा म्यूजिक कंपनी को भी दोषी ठहराया तथा सभी लोगों से फूहड़ और अश्लील गानों का बहिष्कार करने तथा ऐसे गाने नहीं सुनने की भी अपील की. 

साथ ही भोजपुरी से अश्लीलता हटाने और अपनी भाषा-संस्कृति को बचाने के लिए गीत भी गुनगुनाया, " गीत भोजपुरी से अश्लीलता मिटावल जाईत, त कतना निमन होईत. दूषित समाज के भईला से बचावल जाईत, त कतना निमन होईत." उन्होंने भोजपुरी भाषा तथा उसकी मिठास की सराहना की तथा कहा कि हम सभी लोगों को अपनी माटी, अपना गाँव, अपनी भाषा और अपनी संस्कृति से लगाव रखना चाहिये. साथ हीं आने वाली पीढ़ियों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिये. उन्होंने ऊंची से ऊंची तालीम लेने वालों से भी अपने घर-परिवार तथा टोले-मुहल्ला में अपनी माटी की भाषा भोजपुरी में बतियाने का अनुरोध किया तथा एक गीत के जरिए भोजपुरी भाषा-भाषियों को प्रेरित किया, " वही अपने सुर में गाने भी गुनगुने के दौरान गाए

दिल्ली, बंबई, कोलकत्ता, चाहे रहिहअ मंसूरी में, पढ़िहअ लिखिहअ कौनो भाषा, बतिअईह भोजपुरी में.

पुरेन्द्र के नेतृत्व में हुआ भरत शर्मा ब्यास का स्वागत

इससे पूर्व आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह के नेतृत्व में होटल दि ओनेक्स, आदित्यपुर में विश्व प्रसिद्ध भोजपुरी सम्राट गायक भरत शर्मा ब्यास का शॉल ओढ़ाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया.ओर कहा

अक्टूबर में होगा भरत शर्मा ब्यास का प्रोग्राम

भोजपुरी गायक भरत शर्मा ब्यास का वृहद कार्यक्रम आगामी अक्टूबर माह में आरआईटी थाना मैदान में आहूत किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए आदित्यपुर नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि पूर्व में वर्ष 2007 तथा वर्ष 2008 में भी उक्त स्थान पर कार्यक्रम आहूत किया गया था ।

जमशेदपुर में तीन दिवसीय बी 2 बी इंडस्ट्रीयल मशीनरी एंड इंजिनियरींग एक्सपो (इंडोमैक जमशेदपुर) का हुआ शुभारम्भ


सरायकेला : कोल्हान के आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर स्थित इंडोमैक बिजनेस सौल्युशन्स द्वारा आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर एवं एशिया के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय (2 से 4 फरवरी) बी 2 बी इंडस्ट्रीयल मशीनरी एंड इंजिनियरींग एक्सपो (इंडोमैक जमशेदपुर) का हुआ शुभारम्भ।

 मुख्य अतिथि सरायकेला खरसावाँ के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जियाडा आदित्यपुर के रिजनल डायरेक्टर प्रेम रंजन, आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के प्रबंध निदेशक श्री एस एन ठाकुर, एसिया के अध्यक्ष श्री इंदर अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से उक्त एक्सपो का उद्घाटन किया गया। 

उक्त अतिथियों के अलावा एसिया के अन्य मेम्बरों एवं जाने-माने लोगों की उपस्थिति में उक्त एक्सपो के बारे में श्री रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि आदित्यपुर इडस्ट्रीयल एरिया देश का एक महत्तवपूर्ण एवं एशिया का सबसे बड़ा लघु उद्योग है जहाँ बड़ी संख्या में छोटे, मझौले एवं बड़े उद्योग स्थापित हैं और इस तरह के इंडस्ट्रीयल एक्सपो के आयोजन से देश-विदेश में इंडस्ट्री के क्षेत्र में नवीनतम बदलाव एवं नये-नये तकनीक से यहां के उद्योगपति रूबरू होंगे एवं टेक्नीकल जानकारी से एक दूसरे से अवगत होंगे। साथ ही जियाडा आदित्यपुर के रिजनल डायरेक्टर श्री प्रेम रंजन, श्री एस एन ठाकुर एवं श्री इंदर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि इंडोमैक एक्सपो का आयोजन पिछले कई वर्षों से हम सभी के सहयोग से होता आ रहा है और इस तरह के आयोजन की समय-समय पर और अधिक आयोजन की आवश्यकता है और हम यथासंभव इस तरह के आयोजनकर्ताओं को हर संभव मदद करेंगे ताकि यहां के उद्योगों का और अधिक विकास हो सके एवं तकनीकी रूप से न केवल जमशेदपुर बल्कि झारखंड के सभी उद्योगपति इसका लाभ उठा सकें। 

उक्त उद्घाटन के अवसर पर इंडएक्सपो के निदेशकों ने कहा कि इस एक्सपो में देशभर से करीब 20000 विजिटरों के आने की संभावना है एवं करीब 600 करोड़ से भी अधिक के व्यवसाय की आशा है। यह एक्सपो शहर के सभी लघु एवं मध्यम उद्योगो के लिये अनेक अवसर प्रदान करेगा। इस इंडो मैक एक्सपो में विजिटर्स को मीतु तोयो, मेटल एआरसी, टेम्कोन, दर्शना इंडस्ट्रीज, कोयकी इंडिया, बिरला प्रिसिजन, ईएमएच क्रेन्स, एडॉर बिल्डिंग, हैको मशीनरी, एलएनटी, आईगस, क्रिएटिव फाइब्रोटेक, सिमफोनी, मल्टीटेक सिस्टम, सलजर इलेक्ट्रॉनिक्स, मेबा इंडिया, वेलमॉक इंटरनेशनल, वाईगोर वेल्डींग, इट टेक्नोलॉजी, राज पेट्रो, केना मेटल इंडिया, सुप्रीम टेक्नोलॉजी, आशा एब्लॉय, ट्रू पॉवर, सिगनोड सहित अन्य कम्पनियों द्वारा अपने प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया जा रहा है। 

उक्त एक्सपो में उपकरणो एवं अन्य उपकरणो के बारे में विस्तृत जानकारी तथा इन प्रोडक्ट्स को रूबरू देखने व समझने का मौका मिलेगा। यहां पर उन उपकरणों की बुकिंग पर डिस्काउंट भी दिया जायेगा, जिसका लाभ विजिटर्स एवं उद्योगपति उठा सकते है।

सरायकेला : यह क्या होने जा रहा हे,क्या नदी का सीना छलनी कर ही मानेंगे बालू कारोबारी और अधिकारी


चांडिल : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बालू माफिया तमाम नियम-कायदों को ताक पर रखकर स्वर्णरेखा और करकरी समेत अन्य नदियों का सीना छलनी कर रहे हैं।जिसे इन नदियों की आस्तिवो खतरे में , नदियों से सफेद सोना निकाल कर माफिया चांदी के सिक्कों में खेल रहे हैं, और सरकार को करोड़ों के राजस्व का चूना लगा रहे हैं। 

कहाँ -कहाँ हो रहा है बालू तस्करी..?

ईचागढ़ व कुकडू प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बालू का अवैध उत्खनन और परिवहन परवान पर है। कुकडू प्रखंड क्षेत्र में तिरुलडीह, कुकडू होते हुए पश्चिम बंगाल की ओर रोजाना लगभग सौ हाइवा बालू की तस्करी हो रही है। शाम ढलने के बाद ही बालू माफिया अपने अवैध कारोबार को अंजाम देने में जुट जाते हैं। इस रास्ते पर ईचागढ़ और कुकडू थाना क्षेत्र में स्थित विभिन्न नदी घाटों से बालू का खनन कर अवैध रुप से परिवहन किया जाता है।

 ऐसा नहीं है कि बालू का अवैध कारोबारी अपने काम को चोरी-छिपे अंजाम देते हैं, चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस-प्रशासन के पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच ऐसा करना संभव ही नहीं है। इस कारोबार में कहीं ना कहीं पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों का भी सहमति हो सकती है। बालू कारोबार को लेकर पदाधिकारी समय-समय पर छापेमारी करते है, लेकिन अभियान में छापेमारी दल को कहीं कुछ नहीं मिलता है. छोटी मछलियों पर चाबुक चलाकर बालू के बड़े अजगरों को बचा लिया जाता है। वैसे सड़क किनारे दुकान व मकानों में लगे सीसीटीवी की जांच से इसका खुलासा हो सकता है कि रात के अंधेरे में बालू का अवैध परिवहन किस प्रकार धड़ल्ले से किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि अवैध खनन की यह बादशाहत स्थानीय पुलिस-प्रशासन के पैरों पर ही खड़ी है। जिस रास्ते से होकर बालू का अवैध रूप से परिवहन किया जाता है, वहां से तिरुलडीह थाना की दूरी महज आधा किलोमीटर है. इसके बावजूद सूर्यास्त के बाद बालू का अवैध परिवहन शुरू हो जाता है, जो 

सूर्योदय होने तक जारी रहता है।

एसडीएम के आदेश की उड़ रही धज्जियां

बालू घाटों के आसपास के ग्रामीणों और कई जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार शिकायत करने के बाद चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी ने बालू का अवैध परिवहन रोकने के लिए चेकनाका लगाने का आदेश दिया था । वैसे एसडीएम के इस आदेश का अनुपालन महिनों गुजर जाने के बाद भी नहीं किया गया है। 

 तिरुलडीह थाना की ओर से शहीद अजित-धनंजय महतो चौक पर चेकनाका लगाया गया है, एसडीएम के आदेश अनुसार चेकनाका में सुबह छह से रात दस बजे तक दो पाली में बालू लदे वाहनों की जांच की जानी है। रात के वक्त चेकनाका में जांच नहीं किया जाएगा, तिरुलडीह थाना को छोड़कर कहीं और चेकनाका नहीं लगाया गया है, जब भी मामला सुर्खियों में आता है तो टास्क फोर्स की टीम दबिश देने पहुंचती है। ऐसे में कुछ दिनों के लिए काम बंद कर दिया जाता है. हालात सामान्य होते ही खनन माफिया फिर सक्रिय हो जाते हैं। 

ग्रामीणों ने बताया जा रहा है कि इन नदियों से युद्धस्तर पर खनन के चलते इसकी धारा भी बदलती जा रही है। साथ ही जनजीवन और पालतू जानवरों की जीवन खतरे में कोई बार नदी की गहराई पानी में गाय ,बैल आदि जानवर पानी पीने के दौरान डूब जाने पर मौत हो जाते हे। लेकिन सब कुछ जानकार होने के बाबजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अनजान बने हैं।

रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान में सात दिवसीय “रचनात्मक लेखन कार्यशाला” का छठवां दिन


रांची : “रचनात्मक लेखन कार्यशाला” के छठे दिन स्वागत संबोधन में रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान के निदेशक और साहित्यकार रणेद्र ने हिंदी साहित्य में समीक्षा लेखन पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, हिंदी साहित्य की समीक्षा बहुत ईमानदारी की समीक्षा नहीं है। अति प्रशंसा नए रचनाकर को बर्बाद करती है। 

हिंदी साहित्य के वरिष्ठ आलोचक और कवि विजय बहादुर सिंह ने बताया, आलोचना और समीक्षा दोनों एक ही चीज है। आलोचना लेखन के बारे में कहा कि एक आलोचक की शब्दों की कीमत उसके व्यक्तित्व से जुड़ी होती हैं। एक आलोचक को रसिक और कवि मिजाज होना जरूरी है। 

काव्य रचना के बारे बात करते हुए उन्होंने कहा कि कविता की यात्रा आदमी से इंसान होने की यात्रा है। उन्होंने अपने व्याख्यान के दौरान हिंदी के कई मशहूर आलाचकों के आलोचना लेखन की विधि पर विस्तार से चर्चा की। साहित्य की कार्यशाला में प्रसिद्ध कन्नड़ फिल्म कांतारा दिखाई गई। 

रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान के निदेशक और साहित्यकार रणेंद्र ने फिल्म प्रदर्शन के बाद कहा कि आदिवासी पुरखा देवता का अद्भुत और सजीव चित्रण करती यह फिल्म जमीन बचाने की कहानी को एकदम नए ढंग से प्रस्तुत करती है। 

युवा आदिवासी संगीतकार गुंजल इकीर मुंडा ने कहा कि वर्तमान समय के अखरा में आदिवासी गीत बजना बंद हो गए हैं। नए आदिवासी रचनाकारों को नए वक्त के हिसाब से आदिवासी गीत रचने, गढ़ने की जरूरत है। 

डॉ.सावित्री बड़ाइक ने समीक्षा और पुस्तक संपादन की बारीकियों को प्रतिभागियों को बताया। उन्होंने यह भी बताया कि आदिवासी कथा लेखन का इतिहास काफी पुराना है। नए लेखकों और शोधकर्ताओं को पुराने लेखों को ढूंढ कर पढ़ने की आवश्यकता है। 

निरंजन कुजूर ने सिनेमा कार्यशाला की कक्षा में कन्नड़ फिल्मकार गिरीश कसेरवाली की फिल्में द्वीपा और गुलाबी टॉकीज पर विशेष बातचीत की।प्रतिभागियों को सबसे पहले फिल्म 'गुलाबी टॉकीज'दिखाई गई। उन्होंने कहा कि गिरीश कसेरवाली की फिल्में आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक समाज की कहानी को परदे पर दिखाता है। 

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्ममेकर बीजू टोप्पो ने सिनेमेटोग्राफी की कक्षा ली। उन्होंने फिक्शन और डॉक्यूमेंट्री निर्माण के अंतर को प्रतिभागियों को समझाया। उन्होंने कैमरा से कहानी कहने के तरीके प्रतिभागियों से साझा की। 

पटना से आए वरिष्ठ अनुवादक यादवेंद्र जी ने अनुवाद की कक्षा में कहा कि अनुवाद एक साहित्यिक दायरे में सीमित प्रक्रिया नहीं। उन्होंने इस दौरान अपने द्वारा अनुवाद की हुई फिलिस्तीन की एक कविता सुनाई और अनुवाद करने की प्रक्रिया पर प्रतिभागियों से विशेष चर्चा की। 

मौके पर धर्मेंजय हेमब्रम की ओल चिकी लिपि में लिखे कविता संग्रह “दुलार रिएक मेटदाक”, रुद्र चरण मांझी और ज्ञानती गोंड द्वारा संपादित कविता संग्रह “समकालीन आदिवासी कविताएं” नामक किताबों का विमोचन किया गया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार विजय बहादुर सिंह,साहित्यकार यादवेंद्र जी, डॉ.शांति खलखो,प्रो पारुल खलखो, डॉ.पार्वती तिर्की, टीआरआई के निदेशक रणेंद्र,उप निदेशक मोनिका टूटी,नीतिशा खलखो और युवा लेखक उपस्थित थे। 

नए लेखकों को सभी लोगों ने बधाइयां दीं। दोनों पुस्तकों के प्रकाशन में पहली रचनात्मक कार्यशाला 2023 की अहम भूमिका रही है। रणेंद्र जी ने कामना की है कि इस द्वितीय कार्यशाला में भी ऐसे ही नई पुस्तकों की बहार से आदिवासी लेखन जगत समृद्ध हो। ज्ञांति और धर्मेंजय द्वारा उनकी कविताओं के पाठ से यह सत्र समृद्ध रहा।

बुंडु:एनएच -33 कांची नदी पुल के पास बस और कार में जोरदार टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल।


बुंडु: राँची टाटा एनएच -33 कांची नदी पुल के पास बस और कार में जोरदार टक्कर हुई, टक्कर इतनी गंभीर थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार ड्राइवर समेत

तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक महिला भी सवार थी। टाटा से रांची की ओर आ रही चंचल बस और रांची से टाटा की ओर जा रही कार के बीच दुर्घटना घटी। 

स्थानीय लोगों के अनुसार एनएच-33 तमाड़ थाना क्षेत्र के कांची नदी पुल के पास वन-वे सड़क होने के कारण आने जाने वाले वाहनों को एक ही ओर से परिचालन करना पड़ता है। लंबी दूरी से आने वाले वाहन एनएच 33 पर अचानक वन-वे होने के कारण वाहनों पर नियंत्रण खो देते हैं और आमने सामने वाहनों के बीच दुर्घटना की शिकायतें आती रहती हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बार बार यह क्षेत्र दुर्घटना जोन बन गया है। कई बार लिखित शिकायत भी अधिकारियों और एनएचएआई को दिया गया लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं कि गयी। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को भी लगातार होने वाली दुर्घटना की जानकारी दी गई लेकिन अबतक कोई पहल नहीं की गयी।