स्वाद बिहार का’ वीडियो सीरीज के माध्यम से बिहार की समृद्ध साहित्यिक विरासत को बताएंगे 14 कलाकार
पटना: बिहार की साहित्यिक विरासत बेहद समृद्ध रही है। इस समृद्ध साहित्यिक विरासत को दिखाने के लिए ''स्वाद बिहार का'' वीडियो सीरीज बनाई जा रही है।
इस सीरीज में बिहार के 14 स्पोकन-वर्ड आर्टिस्ट अपनी प्रतिभाओं के माध्यम से बिहार की सांस्कृतिक और साहित्यिक विविधताओं को दिखाएंगे। इसमें वे काव्य, हास्य, संगीत समेत कई विधाओं में अपनी प्रस्तुति देंगे। इन कलाकारों में स्वास्तिका राजपूत और अंशुमान सिंह जैसे कलाकार शामिल हैं जो आटीसी सनराइज़ मसाले के इस स्पोकन-वर्ड पोएट्री के जरिये अपनी बात कहेंगे। वहीं प्रियेश सिंह हास्य के माध्यम से क्षेत्रवाद से रूढ़ीवादी मान्यताओं की असलियत बताएंगे।
साहिल कुमार अपनी बेहतरीन कविताओं के जरिये बिहार की सांस्कृतिक जड़ों की याद दिलाएंगे। सभी कलाकारों को मिलाकर 14 आकर्षक विडियो रिलीज़ किए जाएंगे, जिनमें बिहारी साहित्य के खजाने की झलक देखने मिलेगी। बिहार के समृद्ध साहित्य को वैश्विक पहचान और बिहारी कलाकारों को राष्ट्रीय मंच देने की यह पहल आईटीसी सनराइज़ मसाले की ओर से की जा रही है।
इस अनूठे पहल से जुड़े कलाकार इस मंच के जरिये बिहार से अपने निजी जुड़ाव के बारे में बताते हैं और अपनी मधुर यादों को ताज़ा करते हुए, अपने गृह जिलों के अनुभव साझा करते हैं।
बता दें कि आटीसी ने पिछले वर्ष ही ‘स्वाद बिहार का’ पहल शुरू की थी। इसके जरिए मधुबनी चित्रकारी को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयोजन किए गए थे। इस पहल को छठ महापर्व के समय शुरू किया गया था और इसे काफी सराहना मिली थी।
पटना से मनीष
Feb 03 2024, 15:45