केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को 'भारत रत्न' से सम्मानित होने पर दी बधाई

पटना: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को 'भारत रत्न' से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई दी और इस निर्णय के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से आभार प्रकट किया।

भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा का बयान, कहा– शिक्षकों की नियुक्ति का क्रेडिट तेजस्वी यादव का नहीं सिर्फ नीतीश कुमार का है

पटना: बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति अब चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है जहां शिक्षकों की ढेर सारी नियुक्ति का क्रेडिट तेजस्वी यादव लेना चाहते है वही जदयू के नेताओं का कहना है कि शिक्षकों की नियुक्ति नीतीश कुमार के कारण हुई है और उनकी इच्छा शक्ति के कारण यह नियुक्तियां हुई है।

वही इस मामले पर भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा का कहना है कि तेजस्वी शिक्षकों की नियुक्ति का जो क्रेडिट ले रहे हैं वह ठीक नहीं है शिक्षकों की नियुक्ति सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार के कारण हुई है और नीतीश कुमार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उत्तरदायित्व है और यह चुनावी मुद्दा बन चुका है।

केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज कहा, भ्रष्टाचारी सरकार का क्यों करते हैं समर्थन


 

केंद्रीय मंत्री आर के सिंह आज दिल्ली से पटना पहुंचे पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के द्वारा किए गए सवाल कि राहुल गांधी आरोप लगाते हैं कि बीजेपी झारखंड को गिराना चाहती है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी पर ब्लेम लगाने की आवश्यकता नहीं है 

यह वैसे ही सरकार चांद भंगुर है या भ्रष्टाचार का पर्याय है मुख्यमंत्री क्या बीएमडब्ल्यू मिला एक-एक बीएमडब्ल्यू का दम करोड़ों में होता है राहुल गांधी जी से पूछिए कि भ्रष्ट लोगों और भ्रष्ट सरकारों के पक्ष में क्यों बोलते हैं

ममता बनर्जी के द्वारा दिए गए बयान की कांग्रेस 40 सीट भी नहीं जीत पाएगी इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन समाप्त हो गया है उन लोगों के चेहरे पर हताशा ही नजर आ रहा है खरगे जी ने कह दिया है कि 400 से ज्यादा सीट बीजेपी की आएगी 

पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने झारखंड में कांग्रेस की सरकार बनाए जाने पर कहा,झारखंड में सरकार बन रही है और विधायक सभी हैदराबाद में है

पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने झारखंड में कांग्रेस की सरकार बनाए जाने पर कसा तांज कहां झारखंड में सरकार बन रही है और विधायक सभी हैदराबाद में है

राहुल गांधी की नया यात्रा पर कसा तंज कहां जहां न्याय यात्रा लेकर जा रहे हैं वहां पार्टी टूट रही है

पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद आज दिल्ली से पटना पहुंचे पटना एयरपोर्ट पर किए गए सवाल की ममता बनर्जी ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के लोग प्रवासी पक्षी की तरह हमारे राज्य में आते हैं 

और फोटो खींच कर चले जाते हैं जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमने तो शुरू से कहा था कि यह गठबंधन बालू पर खड़ा है गिर जाएगा इतनी जल्दी गिरेगा हमें नहीं मालूम था उनका गठबंधन टूट रहा है और वह देश जोड़ने चले हैं

 नीतीश जी चले गए ममता जी छोड़ रही हैं बाकी लोग कह रहे हैं नमस्ते कर रहे हैं हमने बार-बार कहा था कि देश बदल गया है यह देश अस्थाई सरकार चाहता है एक प्रामाणिक लीडर चाहता है

 जिसकी नियत ठीक हो जिसका नेट ठीक हो जिसकी नीति ठीक हो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा कहा जाना कि भाजपा 400 सीटों पर जीतेगी जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनके मुंह से सच्चाई निकल गई राहुल गांधी पूरे देश घूम रहे हैं लौट करके आएंगे तो उन्हें पता चल जाएगा 

राहुल गांधी जहां-जहां घूम रहे हैं वहां वहां एयरलाइंस टूट रहा है राहुल गांधी झारखंड गए और विधायक सब हैदराबाद में है यह बड़ी रोचक बात है

 वहां उनकी पार्टी के विधायक को रहना चाहिए था सरकार बनी अच्छी बात है सरकार का स्थायित्व कैसा है इसी से दिखाई पड़ता है कि हैदराबाद जाकर संभालना पड़ता है

कम नहीं हो रही अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें, सुबह-सुबह आवास पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, जानें क्या है मामला

#delhi_crime_branch_team_reach_cm_arvind_kejriwal_residence 

दिल्ली शराब घोटाला केस में बार-बार ईडी की नोटिस की अनदेखी करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच शनिवार की सुबह दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची है। क्राइम ब्रांच की टीम केजरीवाल को नोटिस देने पहुंची है। केजरीवाल ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था। बीजेपी ने इस आरोप के खिलाफ शिकायत की थी। शुक्रवार देर शाम को भी एक नोटिस लेकर क्राइम ब्रांच की टीम सीएम के आवास पर पहुंची थी, लेकिन नोटिस किसी के द्वारा रिसिव नहीं करने की वजह से पुलिस रात में वहां से लौट आई थी। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सीएम का दफ्तर नोटिस लेने के लिए तैयार हो गया है। जबकि क्राइम ब्रांच की टीम का कहना है कि सीएमओ रिसिविंग देने को तैयार नहीं हैं।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर को 30 जनवरी को भाजपा नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और आतिशी के विधायकों के खरीद-फरोख्त के प्रयासों वाले दावों के खिलाफ शिकायत दी थी। यह शिकायत 6 पेज की थी। इस शिकायत के बाद ही गुरुवार की रात को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को जांच के लिए बोला गया था। इसके बाद लीगल फॉर्मेलिटी यानी कानूनी औपचारिकता पूरी होने के बाद शुक्रवार की शाम को एसीपी के नेतृव में दिल्ली पुलिस की एक टीम इंक्वॉयरी का नोटिस लेकर अरविंद केजरीवाल के घर गई थी।

दरअसल, 27 जनवरी को केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने उनके विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है और साथ ही पार्टी का टिकट देने का भी लालच दिया है। केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के सात एमएलए को संपर्क कर कहा है -कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे। उसके बाद एमएलए को तोड़ेंगे। 21 एमएलए से बात हो गई है औरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे। उनका दावा था कि उन्होंने 21 एमएलए से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक उन्होंने अभी तक सात एमएलए को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया।

सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने की लालू प्रसाद यादव से मुलाकात

ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के बीच यह मुलाकात बहुत अहम मानी जा रही है माना जा रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है.

 आने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर के भी दोनों बड़े नेताओं के बीच बातचीत हुई है लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद जब बाहर निकले तो हमने उनसे बातचीत करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने बातचीत नहीं की. 

ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद नीतीश कुमार के करीबी ललन सिंह की कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात हुई इस बात की जानकारी मिल रही है 

कि मंत्रिमंडल विस्तार विभाग को लेकर नीतीश कुमार के संदेश को प्रधानमंत्री तक पहुंचाया गया है 

कल देर रात जो सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार आज किसी भी समय सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री बिहार और विजय सिन्हा दोनों दिल्ली जा सकते हैं

 और मंत्रिमंडल विस्तार विभागों को लेकर अपने आलाकमान से बातचीत करेंगे. इस बात की भी संभावना है 

कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बातचीत फाइनल करने के बाद दिल्ली से पटना आने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो या मंत्री के विभागों का बंटवारा हो जाएगा.

डीएम के निर्देश पर सगुना मोड़ से दानापुर स्टेशन रोड पर चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई अवैध निर्माण को तोड़ा गया

पटना : जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर प्रदीप सिंह एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर दीक्षा के नेतृत्व में आज दानापुर अनुमण्डल अंतर्गत सगुना मोड़ से दानापुर स्टेशन रोड पर अतिक्रमण के विरुद्ध व्यापक तौर पर अभियान चलाया गया। 

सड़क पर किए गए अवैध निर्माण को बड़े पैमाने पर तोड़ा गया, अवैध रूप से सड़क पर पार्क की गई गाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया एवं अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया। 

सड़क पर किए जा रहे अवैध निर्माण को चिन्हित कर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के तहत अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा नोटिस कर कार्रवाई की जाएगी। 

अभियान में अनुमंडल, नगर परिषद दानापुर, परिवहन विभाग, प्रखंड एवं अंचल के अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी शामिल रहे। 

41 वाहनों पर 7,42,000 ₹ जुर्माना लगाया गया एवं अतिक्रमण में उपयोग किए गए सामग्री यथा बालू, गिट्टी, होर्डिंग, अवैध झोपड़ी, टीन शेड आदि को नगर परिषद द्वारा जब्त किया गया।

पटना से मनीष प्रसाद

कैबिनेट विस्तार में किसी तरह की नही है कोई दिक्कत,सीएम और पार्टी को तय करनी है : सम्राट चौधरी

पटना : बिहार मे नीतीश कुमार के नेतृत्व मे एनडीए का सरकार बने कई दिन बीत गए है। लेकिन अबतक कैबिनेट का विस्तार नही हुआ है।

इधर कैबिनेट का विस्तार नही होने से कई तरह के चर्चाओ का बाजार गरम है। जिसपर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार में किसी तरह की कोई दिक्कत नही है। ये चीजें मुख्यमंत्री को और पार्टी को तय करनी है। 

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर हुई ईडी की कार्रवाई पर सम्राट ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचारी सरकार है और जो भ्रष्टाचार करेगा उसको जेल जाना होगा।

चंपई सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बनें हैं इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।

पटना से मनीष प्रसाद

*पटना जंक्शन के पार्सल यार्ड में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाई काबू

पटना जंक्शन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब पार्सल यार्ड परिसर में आग लग गयी. लेकिन मौके पर मौजूद पार्सल यार्ड में काम करने वाले कर्मियों और आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की मुस्तादी से बड़ा हादसा होने से टाल दिया गया. 

पार्सल यार्ड के कर्मियों ने अपने स्तर से आग बुझाने को कोशिश की और तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी.

 मौके पर दमकल की दो बड़ी गाड़ियां और एक छोटी गाड़ी पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.

 हालांकि पटना जंक्शन के पास स्टेशन रोड में अतिक्रमण के कारण दमकल की बड़ी गाड़ी को जंक्शन परिसर तक पहुंचने में काफी कठिनाई हुई और पार्सल यार्ड की एंट्री के पास बने फूड कोर्ट के कारण बड़ी गाड़ियां पार्सल यार्ड तक नहीं पहुंच पाई.

 हालांकि छोटी गाड़ी से ही आग पर काबू पा लिया गया और बड़ी गाड़ी से वाटर पाइप को लंबा करके प्रेशर से पानी फेंका गया.

पटना से मनीष प्रसाद की रिपोर्ट