साहिबगंज:- विश्व वेटलैंड दिवस पर उधवा पक्षी आश्रयणी में राष्ट्रीय सेमिनार सह शोध व्याख्यान का आयोजन

साहिबगंज:- विश्व वेटलैंड दिवस पर उधवा पक्षी आश्रयणी में

राष्ट्रीय सेमिनार सह शोध व्याख्यान का आयोजन

साहिबगंज। विश्व वेटलैंड दिवस पर शुक्रवार को उधवा प्रखंड स्थित पक्षी आश्रयणी में वन प्रमंडल, ज़िला गंगा समिति व राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेमिनार सह शोध व्याख्यान का आयोजन हुआ। मुख्यतिथि के रूप में उपायुक्त सह ज़िला गंगा समिति के अध्यक्ष रामनिवास यादव, विशिष्ठ अतिथि के रूप में डीएफओ सह ज़िला गंगा समिति के संयोजक मनीष तिवारी, राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह व अन्य ने शिरकत की। अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया गया। वहीं मुख्यतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि धरती पर मनुष्य के अलावे पशु, पक्षियों व सभी जीवों को जीने का हक़ है। मनुष्य की बढ़ती आबादी चिंता का विषय है। मनुष्य अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के किये प्रकृति व पर्यावरण का दोहन करने पर तुला है। जिससे कई पशु, पक्षियों की प्रजातियां विलुप्ति के कगार पर पहुंच गई हैं। इन्हें बचाने के लिए पर्यावरण व प्रकृति का संरक्षण जरूरी है। आद्रभूमि ना सिर्फ पक्षियों के लिए आश्रयणी है बल्कि रेन वाटर हार्ववेस्टिंग का सबसे बड़ा स्रोत है। इसे बचाना होगा तभी भूगर्भीय जल को बचाया जा सकता है। पशुओं व पक्षियों को बचाना होगा तभी मानव का अस्तित्व भी धरती पर बचेगा। डीएफओ मनीष तिवारी ने उधवा झील और उसके इको सिस्टम के संरक्षण व संवर्धन के लिए वन प्रमंडल से किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। बताया कि डीसी रामनिवास के सहयोग से पुरुलिया का झील मिला है। इस 25 एकड़ में इस बार 7 से 8 हजार पक्षी मिले हैं। ब्रह्म जमालपुर के 1000 एकड़ में 5-6 हजार पक्षी मिले हैं। पहले की अपेक्षा में उधवा झील में पक्षियों की संख्या बढ़ी है। यहां पूरी तरह से झील को पक्षियों के अनुकूल बनाया गया है। उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। आने वाले दिनों में उधवा पक्षी आश्रयणी रामसर साइट जरूर बनेगा। इसके लिए वन प्रमंडल व उनका प्रयास लगातार जारी रहेगा। राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रणजीत सिंह ने प्रकृति, पर्यावरण संतुलन, इको सिस्टम, वेटलैंड की जरूरत सहित अन्य गंभीर विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। मौके पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडईत, राजमहल सह बरहरवा नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी स्मिता, जेएसएलपीएस डीपीएम, जुडको प्रतिनिधि विकास कुमार, नेहरू युवा केंद्र अधिकारी शुभम चंद्रा,नमामि गंगे डीपीओ मणिकांत, आरएफओ विनोद सिंह, संजय कुमार, जितेंद्र दूबे, रामबालक प्रसाद, वनपाल रणजीत राणा, अखिलेश कुमार, प्रेम कुमार, इंद्रजीत, कुंदन व अन्य मौजूद थे।

साहिबगंज:- कृषि मेला, प्रदर्शनी सह कार्यशाला का हुआ आयोजन।किसानों को प्राइज देकर किया सम्मानित।

साहिबगंज:- कृषि मेला, प्रदर्शनी सह कार्यशाला का हुआ आयोजन।किसानों को प्राइज देकर किया सम्मानित।

जिला कृषि विभाग में आज कृषि मेला, प्रदर्शनी सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा,उपायुक्त राम निवास यादव,उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार सहित अन्य ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया।

वही कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। इस क्रम में राजमहल सांसद श्री हांसदा ने कहा कि बारिश होने से इस वर्ष फसल बेहतर हुई है। जिला में डेयरी खुला है, मत्स्य पालन भी बढ़िया हो रहा है। किसान इससे जुड़कर अपना आय बढ़ाए। जलवायु परिवर्तन हो रहा है, पानी का स्तर लगातार नीचे जा रहा है। कम पानी में ज्यादा फसल कैसे हो किसान इन तकनीकों को सीखें और अपनाए क्योंकि हमें पानी भी बचाना है। किसान नई तकनीक को सीखे और जिला का पैदावार बढ़ाए। किसान अपनी उपज को जिला से बाहर भेजे। जुट प्रोडक्शन यहां शुरू हुआ है, जुट का बोरा अब यहां ही बनेगा। दवाई में उपयोग होने वाला 23 मुख्य जड़ी बूटी में से 21 जड़ी बूटी हमारे झारखंड में मिलता है। कोयला, सोना के साथ साथ दवाई वाला पेड़ पौधा से भी झारखंड संपन्न है। आगे उन्होंने कहा कि किसान और किसान का आमदनी बढ़े सरकार का यही उद्देश्य है।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि किसान टपक सिंचाई का प्रयोग अपने खेतो में करे। वर्ष 2022-23 में जिला सुखाड़ झेला है। 2023-24 में बारिश हुई तो धान का अच्छी पैदावार हुई है। उन्होंने जिले के सभी किसानों से कार्यक्रम के माध्यम से कहा कि किसान अपना धान अपने नजदीकी लैंप्स पैक्स में बेचे। सरकार धान का सही कीमत दे रही है। इस बीच उन्होंने सभी किसानों से ही अभी कहा किज़िला स्तर पर आयोजित हो रहे इस कृषि प्रदर्शनी को ध्यान से देखे और अपने खेतो मे इसका उपयोग करे।

वही उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने बिरसा हरित ग्राम योजना सहित अन्य की जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रदर्शनी में किसानों के लगाए उपज को देखा ओर जानकारी ली। वही किसानों को केसीसी ऋण दिया। वही प्रदर्शनी में बेहतर अनाज उपज फूल फल लाने वाले किसानों को प्राइज देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला कृषि पदाधिकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी भूमि संरक्षण गांव विकास पशुपालन पदाधिकारी सांसद प्रतिनिधि,कृषि वैज्ञानिक डा माया कुमारी, डा बी0के0 मेहता, जिला उधान पदाधिकारी, आत्मा निदेशक एवं अन्य उपस्थित थे।

साहिबगंज:राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2024 के तहत स्कूलों में क्विज एवं ड्रॉइंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

साहिबगंज:राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2024 के तहत स्कूलों में क्विज एवं ड्रॉइंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत आज सैंट जेवियर्स स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे डीएसई साहिबगंज, राजेश पासवान, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज प्रसर, आईटी सहायक राजहंस डीएलएसए कार्यालय से ज्योति कुमारी एवं पुलिस विभाग से करुण राय, संदीप गुप्ता ने सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा को लेकर संबोधित किया।

इस दौरान लगभग 670 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है आदि के बारे में जानकारी दी।

साथ ही उन्होंने अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें और सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु परिवार एवं छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रेरित करें। जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को डीएसई साहिबगंज द्वारा सड़क सुरक्षा का शपथ दिलाया गया। उन्होंने कहा ऐसी गलती न करें और कड़ा रुख अपनाकर अपने परिवार को भी सुरक्षा का पाठ पढ़ाये। उन्हें भविष्य में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

*जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक द्वारा Good Samaritan के बारे में सभी छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों को अवगत कराया गया जैसे मोटरवाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने के उद्देश्य से गोल्डन Hour अस्पताल पहुचाने में वाले नेक व्यक्ति (Good Samaritan) को प्रोत्साहित करने हेतु 2,000/-(दो हजार) रूपये मात्र नगद के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू है।

इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ताकि किसी भी व्यक्ति के सड़क दुर्घटना के क्रम में घायल व्यक्ति को एक घंटा के अंदर (गोल्डन ऑवर में) अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को पांच हजार रुपए की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाने का प्रावधान किया गया है।

इसके अलावे दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले अस्पताल में अपना नाम दर्ज कराएं, ताकि चिकित्सक प्रमाणित कर सकें कि घायल व्यक्ति को किसने मदद की है उस मददकर्ता को गुड सेमेरिटन के तहत 2,000 रु एवं प्रशस्ति पत्र दी जा सके। साथ ही सड़क हादसों में मृत्यु दर को कम करने के उदेश्य से लोगों को इस संशोधित अधिनियम की ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान की जा सके और लोग एक दूसरे को इसके प्रति जागरूक कर सके।

साथ ही छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया गया।

साहिबगंज:14 वीं राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर क्रॉस कंट्री दौड़ को हरी झंडी देकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री यादव ने किया रवाना

साहिबगंज:14 वीं राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर क्रॉस कंट्री दौड़ को हरी झंडी देकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने किया रवाना।

जिला प्रशासन के तत्वाधान में जिला निर्वाचन कार्यालय,साहेबगंज के द्वारा 14 वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस जागरूकता क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन साक्षरता मोड़ से सिदो कान्हो सभागार तक बालक एवं बालिका वर्ग के लिए आयोजित किया गया।इस क्रॉस कंट्री दौड़ विधिवत उद्घघाटन साक्षरता चौक पर उपायुक्त राम निवास यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया।जिसमें सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया।

14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज सिदो कान्हो सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करना,नए मतदाताओं को निर्वाचन के लिए प्रेरित करना आदि रहा।

इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामनिवास यादव ने उपस्थित पदाधिकारी 18 वर्ष पूर्ण कर मतदाता सूची में जुड़े नए मतदाता एवं मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र मैं हम सब की बराबर भूमिका है तथा इसे मजबूत करने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। उन्होंने कहा कि जैसा कि हम जानते हैं कि लोकतंत्र लोगों का लोगों के द्वारा एवं लोगों के लिए बनाया गया तंत्र है। यह हमें अधिकार देता है कि हम अपने मतदान का उपयोग कर अपना नेता चुने एवं देश राज्य अपने जिले अपने गांव की तरक्की में सहयोग दें।

आगे अपने संबोधन में उन्होंने जिले के हर नागरिक से अपील की कि वह निश्चित रूप से अपने मतदान का उपयोग करें और आगामी निर्वाचन को सफल बनाते हुए देश एवं राज्य के विकास में अपनी सहभागिता प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि मूल रूप से लोकतंत्र हम सभी के लिए अवसर है जहां हम अपने लिए एक सही मुखिया का चुनाव कर सकते हैं साथ ही उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर मतदाता सूची में जुड़े नए मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित किया।

इसी कड़ी में आगे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने सभी को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ दिलाई की लोकतंत्र की पारंपरिक मर्यादाओं को बनाए रखते हुए, स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने भी सभी को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में देश के असली मालिक आप सभी हैं एवं आपके सहयोग से सही नेता का चुनाव होता है एवं देश की तरक्की सुनिश्चित होगी। उन्होंने नागरिकों को प्रेरित करते हुए कहा कि आगामी निर्वाचनों में अपनी मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें एवं आप भी अपने स्तर से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें।

कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन पदाधिकारी साहुपयुक्त समेत पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वारिया पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची में जुड़े नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड प्रदान किया गया।

इस बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अपर समाहर्ता विनय मिश्र, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सविता सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार अप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता,समेत वरीय पदाधिकारी एवं उपस्थित कई लोगों ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु बनाई गई सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली तथा यह संदेश दिया कि हम सभी के लिए मतदान कितना आवश्यक है तथा अपने मत का उपयोग कर हम लोकतंत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका कैसे आधार कर सकते हैं वही आज क्रॉस कंट्री रिस्क के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया है जबकि निर्वाचन से जुड़े नए मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार भी दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार निदेशक आईटीडीए अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू,जिला नजारत उप समाहर्ता अमर प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार,सचिव माधव चंद्र घोष,मॉडल कालेज प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह, जे.एस.सी.ए. सदस्य चंद्रेश्वर सिन्हा उर्फ बोदी,42 किलो मीटर मैराथन चैंपियन अमर यादव उपस्थित थे।

वहीं इस कार्यक्रम के सफल संचालन में राष्ट्रीय प्रशिक्षक योगेश यादव, अशोक साहनी,मनोज कुमार,खेलो इण्डिया कुश्ती कोच प्रकाश सिंह बादल, निमाई चौधरी,बिपीन कुमार, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल समेत अन्य का सराहनीय सहयोग रहा।

परिणाम

बालक वर्ग

प्रथम - पिंटू कर्मकार

द्वितीय- छक्कू टुडू

तृतीय - परमा हांसदा

चतुर्थ - जमशेद अंसारी

सभी आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र, साहेबगंज

पंचम - कृष्णा कुमार यादव - डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र,सकरीगली।

बालिका वर्ग*

प्रथम - राज रानी मिंज

साहेबगंज महाविद्यालय

द्वितीय- ललिता कुमारी

साहेबगंज

तृतीय - पलक प्रिया

डे बोर्डिंग बालिका केन्द्र,साहेबगंज

चतुर्थ - सबिना टुडू

तालझारी

पंचम - अंजली कुमारी

साहेबगंज।

साहिबगंज:- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर सदर प्रखंड में कार्यक्रम आयोजीत।

साहिबगंज:- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर सदर प्रखंड में कार्यक्रम आयोजीत।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर सदर प्रखंड में आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी साहिबगंज में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई।डॉ सुमन गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया।कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए पदाधिकारी द्वारा संबोधित कर बालिकाओं को बताया कि राष्ट्र बालिका दिवस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी ,2015 को पानीपत हरियाणा से घटते बाल लिंगानुपात की समस्या एवं महिलाओं के निः शक्तिकरण से संबंधित उन मुद्दों के समाधान के लिए बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम महिला को सशक्त बनाने, उन्हें सम्मान दिलाने का प्रयास करती है।वहीं उन्होंने कन्या शिशु को महत्व देना और शिक्षा के द्वारा उसका सुदृढ़ीकरण। को लेकर बताया कि बाल लिंग अनुपात(सी एस आर) को 0 से 6 वर्ष के आयु के हजार बालकों में बालिकाओं की संख्या के रूप में परिभाषित किया गया है।इसमें वर्ष 1961 में 976 से वर्ष 2011 में 918 तक गिरावट दर्ज की गई। जो महिलाओं की असशक्ता को दर्शाता है। यह लड़कियों के प्रति जन पूर्व लिंग चयन और जन्म के पश्चात भी उनके भेदभाव को दर्शाता है।

सभी भारतीय समुदायों में प्रबल सामाजिक सांस्कृतिक पूर्वाग्रहो लड़के की चाहत एवं लड़कियों के प्रति भेदभाव इस समस्या की जड़ है। दहेज के सामाजिक मानदंड,वंशावली,पुत्र द्वारा अंतिम संस्कार की परंपरा, लड़कों के लिए संपत्ति तथा विरासत में वरीयता, जेंडर आधारित भेदभाव तथा हिंसा महिलाओं के प्रति वर्तमान सामाजिक सोच को दर्शाती है।

कार्यक्रम के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर बालिकाओं को शपथ भी दिलाया गया।

वही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन रोमी आंगिक ने बताया कि 24 जनवरी को हर साल बालिका राष्ट्र दिवस मनाया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य है बालिकाओं के बीच सशक्तिकरण लाना उन्हें मजबूत बनाना जिससे वह आगे चलकर किसी भी समस्याओं से लड़ सके और ख़ुद भी एक अच्छा मुकाम हासिल कर सके।

साहिबगंज:राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी हेतु जिले से 11खिलाड़ी शामिल।बालक एवम बालिका अंडर 14 एवम बालिका अंडर19 आयु वर्ग राज्य का करेंगे प्रतिनिधित

साहिबगंज:राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी हेतु जिले से 11खिलाड़ी शामिल।बालक एवम बालिका अंडर 14 एवम बालिका अंडर 19 आयु वर्ग में राज्य का करेंगे प्रतिनिधित्व।

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा देश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित एस.जी.एफ.आई.राष्ट्रीय विधालय कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर खेलो झारखंड राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर जिले से 11 खिलाड़ियों का चयन विशेष प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है। जिनका प्रशिक्षण 16 जनवरी से 22 जनवरी तक मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रांची में स्कूली शिक्षा एवम साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार द्वारा किया जा रहा है।जिसमें बालक अंडर 14 आयु वर्ग में मध्य विद्यालय कोदरजन्ना के कृष्णा कुमार,बालिका अंडर 14 आयु वर्ग में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, पोखरिया , साहेबगंज की पूजा एक्का, गौरी मल्होत्रा, कोमल कुमारी, अनामिका कुमारी एवम अंडर 19 आयु वर्ग में +2 उच्च विद्यालय, कोदरजन्ना की ममता कुमारी,आरती कुमारी, रिया कुमारी ,सुलेखा कुमारी रेखा कुमारी,लक्ष्मी कुमारी

भाग ले रही हैं।

कबड्डी विशेष प्रशिक्षण शिविर के उपरांत बालक अंडर 14 आयु वर्ग में कृष्णा कुमार 24 से 28 जनवरी तक रांची में आयोजित 67वी राष्ट्रीय विधालय अंडर 14 बालक कबड्डी प्रतियोगिता एवम आगामी 67वी राष्ट्रीय विधालय अंडर 14 एवम 19 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में जिले एवम राज्य का झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।

ज्ञातब्य हो खेलो झारखंड राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिले की टीम बालिका अंडर 14 एवम अंडर 19 आयु वर्ग में विजेता बनी थी।

उपायुक्त श्री राम निवास यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी.दुर्गानंद झा, जिला शिक्षा अधीक्षक.राजेश पासवान ,डी.एस.ओ राजेश कुमार चौधरी,अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मण यादव,जिला ओलंपिक संघ सह कबड्डी के अध्यक्ष राजेश कुमार,सचिव माधव चंद्र घोष,कोषाध्यक्ष संतोष उर्फ टिंकू,सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार, सूमना राय,कबड्डी सचिव मनोज कुमार,खेल विभाग के कोच योगेश यादव,अशोक कुमार ,खेल शिक्षक बिरेन्द्र कुमार,बमबम कुमार,आदित्य कुमार,सोने लाल मंडल, नवनीत कुमार सोनू समेत जिले के खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी।

साहिबगंज:सड़क सुरक्षा से संबंधित पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव एवं उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने मैराथन दौड़ का किया शुभारंभ।

साहिबगंज:सड़क सुरक्षा से संबंधित पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव एवं उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने मैराथन दौड़ का किया शुभारंभ।

जिला प्रशासन,साहेबगंज अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के चौथे दिन सड़क सुरक्षा को लेकर सड़क जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन सिदो कान्हु स्टेडियम से लेकर समाहरणालय तक किया गया जिसका उद्घाटन एस.पी.कुमार गौरव एवम उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने जागरूकता वाहन एवम मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पुर्व एस.पी.कुमार गौरव ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया वहीं उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने उपस्थित समुह को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ ग्रहण कराया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कच्छप,भूमि सुधार उप समाहर्ता जयवर्धन कुमार,मोटर यान निरीक्षक विजय गौतम,

जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड़ इंजीनियर एनालयसिस अनुज परासर,आई टी सहायक राजहंस , अभिषेक कुमार एवं जीरवाबाडी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल वा पुलिस बल का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

वहीं इस अवसर पर जे.एस.सी. ए.सदस्य चंद्रेश्वर सिन्हा,एन.एस.एस समन्वयक प्रो प्रशांत भारती,खेल प्रशिक्षक योगेश प्रसाद, प्रकाश सिंह बादल,नेहरू युवा केंद्र से चंदन कुमार,विकास कुमार,जेठा हेंब्रम,अमित कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के निमाई चौधरी, बिपिन कुमार समेत आवासीय बालक एवम डे बोर्डिंग बालिका प्रशिक्षण केन्द्र, खेलों इण्डिया कुश्ती सेंटर, एन.सी.सी, एन एस एस समेत कई मौजूद थे। एनएसएस समेत सैकड़ो प्रतिभागी उपस्थित थे।

साहिबगंज:ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झामुमो ने निकाली विशाल रैली कहा ना हेमंत झुके हैं ना झामुमो झुकेगा।लोकतंत्र की हत्या करना चाह रही बीजेपी।

साहिबगंज:ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झामुमो ने निकाली विशाल रैली कहा ना हेमंत झुके हैं ना झामुमो झुकेगा।लोकतंत्र की हत्या करना चाह रही बीजेपी।

साहिबगंज। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के लगातार समन के विरोध में मंगलवार को झामुमो ने शहर के रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट से विशाल मशाल रैली निकाल प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने किया। रैली स्टेशन चौक, पटेल चौक, बाटा चौक, गांधी चौक, चौक बाजार, बड़ी धर्मशाला चौक, एलसी रोड, बादशाह चौक चौक पटेल चौक होते हुए वापस स्टेशन चौक पहुंचा। पटेल चौक पर झामुमो के वरिष्ठ नेता हेमलाल मुर्मू ने कहा कि केंद्र की सरकार जनता की चुनी हुई हेमंत सोरेन की सरकार को अस्थिर करने में लगी है। भाजपा की केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्यारा है। देश में जहां-जहां बीजेपी की राज्य सरकार नहीं वहां ईडी, सीबीआई व एनआईए जैसी एजेंसियों को दमन के लिए इस्तेमाल कर रही है। भाजपा अपनी राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए ऐसा कर रही है। झामुमो इसका विरोध करेगी। बुधवार को साहिबगंज ज़िला में शांतिपूर्ण बंदी की जाएगी। रेल चक्का जाम किया जाएगा। स्टेशन चौक पर राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की छवि धूमिल करना चाह रही है। सम्मान को ठेस पहुंचाने व चरित्र पर दाग लगाने की उनकी कोशिश को झामुमो बर्दाश्त नहीं करेगा। हेमंत सोरेन की सरकार सर्वजन पेंशन, ओल्ड पेंशन स्कीम सहित कई योजनाओं को लागू कर चुनाव पूर्व जनता से किया अपना वादा निभा रही है। यही भाजपा को खटक रहा है। आज यहां एक लोकसभा सीट के लिए सेंट्रल नेताओं का तांता लग रहा है। जो शर्म की बात है। केंद्र सरकार होश में आये नहीं तो पत्थर व कोयला बंद हुआ तो पूरे देश में हाहाकार मच जाएगा। आज साहिबगंज व पाकुड़ के लोगों को चोर कहा जा रहा है। जबकि सबसे ज्यादा यहां बीजेपी ने राज किया है। जनता के हित में हेमंत सोरेन की सरकार का काम देख भाजपा भयभीत हो चुकी है। केंद्र सरकार इस बात को समझ जाए कि ना हेमन्त झुके हैं ना झामुमो झुकेगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम, सुरेंद्र, राजू अंसारी, राजाराम मरांडी, केताबुद्दीन शेख, दिलावर रहमान, स्टीफन मुर्मू, गोपाल यादव, अरुण सिंह, प्रो मोज़म्मिल हक़, सुरेश टूडू, संजय गोस्वामी, रूपक दत्ता, मुजीबुर रहमान, फणीभूषन साह, चरण हांसदा, शक्तिनाथ अमन, जेठा मरांडी, जेम्स किस्कू, नीरज चौरसिया, नीलेश कुमार, घिशु शेख, तमरुद्दीन शेख, रहमान अंसारी, संजय मिश्रा, गफूर शेख, महेश,चरण हांसदा, अनीस अहमद,जाबिर,अखिलेश यादव,बमबम,बारीक सेख, मिस्टर, साह, रूपेश यादव, एजाज अंसारी, बमबम कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

साहिबगंज:- 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में डीसी आवास सहित कई जगह पर ED की चल रही छापेमारी।

साहिबगंज:- 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में डीसी आवास सहित कई जगह पर ED की चल रही छापेमारी।

साहिबगंज 1000 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में ईडी की टीम ने बुधवार की सुबह छापामारी की। झारखंड और पश्चिम बंगाल कई जगहों पर ED की छापेमारी चल रही है। सूत्रों की माने तो अब तक ED के छापेमारी इन जगहों पर चल रही है।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के रांची स्थित आवास, साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव के सरकारी आवास पर और राजस्थान स्थित ठिकाने, आर्किटेक्ट विनोद कुमार के रांची स्थित ठिकाने, खुडानिया ब्रदर्स के साहिबगंज स्थित ठिकाने, कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव के देवघर स्थित आवास, साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग स्थित ठिकाने, अभय सरावगी के कोलकाता स्थित आवास, अवधेश कुमार व रोशन आदि के ठिकाने शामिल हैं।

ईडी के अधिकृत सूत्रों के अनुसार, साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में अनुसंधान के दौरान इन लोगों की भूमिका सामने आई है।

तीन दिन पहले भी साहिबगंज के जिरवाबाड़ी ओपी में पत्थर किंग प्रकाश यादव उर्फ मुंगरी यादव ने भी इनमें से कुछ प्रमुख आरोपितों के विरुद्ध सनसनीखेज आरोप लगाया था।

साहेबगंज : एसपी नौशाद आलम का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित उनके कार्यकाल की सहाराना।

साहेबगंज : एसपी नौशाद आलम का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित उनके कार्यकाल की सहाराना।

साहिबगंज। निवर्तमान एसपी नौशाद आलम के सम्मान में रविवार को सर्किट हाउज़ परिसर में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। अध्यक्षता उपायुक्त रामनिवास यादव ने की। इस दौरान निवर्तमान एसपी नौशाद आलम व उनकी पत्नी, उपायुक्त रामनिवास यादव, डीएफओ मनीष तिवारी, डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, सदर एसडीओ रवि जैन, डीएमओ विभूति कुमार, सीएस डॉ अरविंद कुमार का भव्य स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए डीसी राम निवास यादव ने कहा कि निवर्तमान एसपी नौशाद आलम बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। डीआईजी कार्मिक के तौर पर पूरे राज्य के लिए अब उनको जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने साहिबगंज में सर्वधर्म व सौहार्द की मिसाल पेश की। उनकी मानवीय समाज को समझने का तरीका अलग है। उन्होंने अपनी कार्यशैली से ना सिर्फ जनता की समस्या का समाधान किया। बल्कि ज़िले के समाजिक सौहार्द को निखरा। उनके जनता दरबार से कोई निराश नहीं गया। अपने स्वभाव व क्रिएटिविटि से लोगों की समस्या का समाधान सहजता से निभाया। उनका कार्यकाल व उनके साथ काम करना यादगार रहेगा। डीसी ने उनके उज्ववल भविष्य की कामना की। वहीं निवर्तमान एसपी नौशाद आलम ने कहा कि मां गंगा के आंचल में बसा साहिबगंज सर्व धर्म समभाव का नमूना है। उनकी और उपायुक्त की सोंच जिले में लोगों के बीच सामाजिक समरसता व मोहब्बत की लकीर खींचने की रही। ज़िले के समेकित विकास के साथ आपसी भेदभाव को दूर कर जिला को सुंदर बनाने का प्रयास रहा। कहा कि सबके जीवन का टाइम फ्रेम फिक्स है। इसमें लोगों को अच्छा काम करना चाहिए। यहां के लोग समाज को अच्छा और सच्चा माहौल दें। भविष्य के बच्चों को अच्छा माहौल दें। किसी समस्या में सभी एक दूसरे का साथ दें और एक बेहतर साहिबगंज का निर्माण करें। समारोह को कई लोगों ने सम्बोधित कर, मोमेंटो सौंप, शॉल ओढ़ा, बुके व फूल मालाओं से निवर्तमान एसपी नौशाद आलम को भावभीनी विदाई दी। धन्यवाद ज्ञापन बरहरवा सह राजमहल एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने किया। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी रूपक कुमार, एसडीपीओ राजेन्द्र दूबे, प्रदीप उरांव, मेंस एसोसिएशन अध्यक्ष राम प्रसाद, मेजर अजीत चौबे, नगर थाना इंस्पेक्टर अमित गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, मुफ़्ससिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, एसआई अशोक कुमार, एसबी इंस्पेक्टर राकेश कुमार, बोरियो थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, राधानगर थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार, कोटालपोखर थाना प्रभारी उपेंद्र दास, इंस्पेक्टर राजेश कुमार,

चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, प्रो नजरुल इस्लाम, संजीव सामू हेंब्रम, शाहजहां अंसारी, गणेश तिवारी, राजू अंसारी, गोपाल यादव, मो कलीमुद्दीन, अली गुड्डू, राजेश यादव, योगेश यादव