पुलिस ने चोरी,छिनतई व लूट जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को दबोचा

नवादा :- जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने चोरी,छिनतई व लूट जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्यों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है।

ग़ौरतलब है कि बीते 29 जनवरी को वारिसलीगंज थाना अंतर्गत एक फोटोग्राफी कैमरा,5 वीडियो कैमरा, 50,000/- रू एवं एक मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी

पुलिस द्वारा कांड को गंभीरता से लेते हुए कांड में संलिप्त दो अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया तथा उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार में कांड में संलिप्त 2 अन्य अभियुक्त को लख़ीसराय से गिरफ़्तार किया गया।

शेष अभियुक्त की गिरफ़्तारी एवं समान की बरामदगी हेतु छापामारीं जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

इंटरमीडिएट परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर डीएम, एसपी ने दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

नवादा : श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा एवं श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक नवादा ने आज नगर भवन, नवादा में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किये। 

जिलाधिकारी ने उपस्थित केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिये कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी के उपरान्त प्रवेश होगा।

  

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 01 फरवरी से 12 फरवरी तक दोनों पालियों में संचालित होगी। इसके लिए जिला में 37 केन्द्र बनाये गए हैं। 

इस परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 35 हजार 233 है, जिसमें बालक परीक्षार्थी 18 हजार 796 एवं बालिका परीक्षार्थी 16 हजार 193 है। परीक्षा केन्द्र नवादा, वारिसलीगंज, हिसुआ और रजौली में बनाये गए हैं। प्रथम पाली की परीक्षा 09ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः45 अप0 तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 02ः00 बजे अप0 से 05ः15 अप0 तक सम्पन्न होगी। परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पहले अपने-अपने परीक्षा केन्द्र में अवश्य प्रवेश कर लें। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा। 

प्रथम पाली की परीक्षा में 09ः00 बजे पूर्वा0 तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा में 01ः30 बजे अप0 तक ही प्रवेश की अनुमति होगी। विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं है। 

   

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी वीक्षकों की नियुक्ति, रेंडेमाईजेशन विधि से की गई है। जिला में वीक्षकों की संख्या कुल 1799 है। 

   

सभी परीक्षार्थियों की मुख्य प्रवेश द्वार पर एवं परीक्षा कक्ष में वीक्षकों के द्वारा भी सघन तलाशी ली जायेगी। वीक्षक घोषणा पत्र भी देंगे कि किसी परीक्षार्थी के पास चीट-पुर्जा आदि नहीं है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफर, फोटोग्राफर आदि की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि होटल आदि में औचक छापामारी करें। सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को आई कार्ड जारी करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है। 

परीक्षा में सघन निगरानी करने के लिए चार स्तरीय दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों के अलावे कोई भी अनधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे। 

     

जिला नियंत्रण कक्ष 01 फरवरी से प्रारंभ होकर 12 फरवरी 2024 तक संचालित रहेगा। जिसका दूरभाष संख्या- 06324-212261 है। 06ः00 बजे प्रातः से 06ः00 बजे अप0 तक नियंत्रण कक्ष संचालित होगा। 

    

पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल ने कहा कि किसी के पास परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी वीक्षक अपना पहचान पत्र लगाकर रखेंगे। केन्द्र के चारों तरफ 100 मीटर की परिधि में भीड़-भाड़ या जमावड़ा नहीं लगाना है। सभी दंडाधिकारी केन्द्र अधीक्षक के साथ बैठक अवश्य कर लेंगे। परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग सख्ती से करने के लिए कहा गया लेकिन परीक्षार्थियों के साथ दुर्व्वहार नहीं करना है।

  

बैठक में श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, नोडल पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा भी इंटरमीडिएट परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सभी केन्द्रों पर मुन्ना भाई पर पैनी नजर रहेगी। 

   

आज की बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, एसडीपीओ, गोपनीय प्रभारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 

नवादा से राकेश कुमार चंदन

शीत लहरी से बचाव के लिए डीएम ने किया निःसहायों के बीच कम्बल का वितरण

   

नवादा : भीषण ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा के द्वारा नवादा सदर प्रखंड के आंती पंचायत अंतर्गत (अटौआ) गंगटी मुसहरी टोला में, 40 से अधिक कंबल वितरण किया गया। 

जिला पदाधिकारी ने कहा कि सर्दी का प्रकोप इनदिनों लोगों को झेलना पड़ रहा है। रात में हालात और भी ज्यादा खराब हो रही है। ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव को कंबल का वितरण किया जा रहा है। 

उन्होंने 40 गरीबों, बुजुर्गाें और असहाय लोगों (सुहागी देवी, समुन्द्री देवी, राधा देवी, अरूणा देवी, सुखलाल मांझी, धनवंती देवी, जीतन मांझी, अशोक मांझी, दासो राम एवं अन्य) के बीच कल देर रात के  जाकर सर्दी से ठिठुरते लोगों को कंबल ओढ़ाकर राहत प्रदान किया। कंबल पाने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी। 

   

जिला पदाधिकारी द्वारा दिये गये कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी के भाव स्पष्ट दिख रहे थे। उन्होंनेे बताया कि गरीब के चेहरे में खुशी देख कर आत्म संतुष्टि होती है।

  

इस अवसर पर श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा, श्री अंजनी कुमार सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी नवादा उपस्थित थेे।

इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर डीएम ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

नवादा : जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभाकक्ष में इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 को स्वच्छ और कदाचारमुक्त संचालन के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई। 

उन्होंने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समीति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 दिनांक 01 फरवरी 2024 से शुरू होगी जो 12 फरवरी 2024 को समाप्त होगी। 

      

जिला प्रशासन के द्वारा स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए व्यापक तैयारी की गयी है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति किया गया है। 

    

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले में 37 केन्द्र बनाये गये हैं। वारिसलीगंज-04, हिसुआ-03, रजौली-07 और नवादा में 23 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। 

सभी परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश सभी केन्द्राधीक्षक को दिया गया। परीक्षा केन्द्रों के सभी परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पर्याप्त प्रकाश (बिजली) की व्यवस्था के लिए ट्यूब और एलईडी बल्व लगाने का निर्देश दिया गया। 

  

जिन परीक्षा केन्द्रों पर बेंच, डेस्क अपेक्षित संख्या में नहीं है, वहां 24 घंटे के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। 

कुछ केन्द्राधीक्षक के द्वारा बताया गया कि परीक्षा केन्द्र पर चारों तरफ चाहरदीवारी की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने तत्काल अभियंता को निर्देश दिया कि प्राक्लन तैयार कर कार्य शुरू करें। 

प्रथम पाली की परीक्षा में विद्यार्थी 09ः00 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा में 01ः30 बजे तक ही परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश मिलेगा। दोनों पालियों में निर्धारित समय के बाद अर्थात विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति कदापि नहीं दी जायेगी।  

परीक्षार्थियों की जॉच मुख्य प्रवेश द्वार के अन्दर एवं दूसरी जॉच वीक्षक अपने परीक्षा कक्ष में भी करेंगे। परीक्षा अवधि में फोटो कॉपी की दुकान, साईबर कैफे आदि सभी बंद रखने का सख्त निर्देश दिया गया है।

   

सभी परीक्षा केन्द्रों पर लाउडस्पीकर लगाने का निर्देश केन्द्राधीक्षक को दिया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफर, फोटोग्राफर आदि की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वीक्षक, दंडाधिकारी, अधिकारी आदि कोई भी मोबाईल लेकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करेंगे। 

   

आज की बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, भूमि सुधार उप समाहर्ता, गोपनीय प्रभारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा पदाधिकारी, नोडल अधिकारी, सभी केन्द्राधीक्षक आदि उपस्थित थे।

अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त, बालू माफिया पुलिस को देखकर हुआ फरार

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के नदी बालू घाट से पुलिस ने अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को ट्राली सहित जब्त किया है। 

मौके से चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भागने में सफल रहा। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। 

फिलहाल हिसुआ पुलिस जब्त ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

बता दें कि नवादा पुलिस बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई करने में जुटी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

गलती कॉलेज कर्मी की और सजा मिली छात्रा को, एक साल हुआ बर्बाद

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड के चंडीनावां गांव की छात्रा मुकेश राम की पुत्री रानी कुमारी ने उक्त कॉलेज में सत्र 2023-27 के लिए बीए पार्ट वन में एडमिशन कराने के लिए फार्म भर कर किरानी के पास जमा की थी। छात्रा द्वारा भरा गया फार्म का जांच कर स्वीकृत भी कर लिया गया, लेकिन किरानी ने उसे रसीद काटकर बीए पार्ट थर्ड का थमा दिया, जिसमें उसका रॉल नंबर 69 अंकित है।

जब रानी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कॉलेज पहुंची, तब उसे नामकंन नहीं होने की बात कहकर वापस कर दिया गया। लाख आरजू बिनती करने के बाद भी उक्त छात्रा का रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया। तब छात्रा ने कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह से इसकी शिकायत की। 

छात्रा का एक भी नहीं सुना गया और बगैर रजिस्ट्रेशन का वापस कर दिया गया। 

छात्रा रानी ने बताया कि कॉलेज कर्मी की गलती के कारण मेरा एस साल का पढ़ाई बर्बाद हो गया। इसी को कहते हैं खेत खाय गदहा और मार खाय कोई जोलहा।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

बिहार में एक CM और 2 डिप्टी सीएम का फॉर्मूला तय, BJP कोटे से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को अहम जिम्मेदारी

डेस्क: कई दिनों से बिहार की राजनीति में चल रहा उठा-पटक अब शांत हो गई है। आरजेडी के साथ गठबंधन समाप्त करते हुए नीतीश कुमार ने आज दोपहर में राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ ही बीजेपी के साथ नई सरकार के गठन का भी ऐलान कर दिया गया है। बिहार की इस नई सरकार में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फार्मूला अपनाया गया है। इसमें नीतीश कुमार फिर से सीएम बनाए जाएंगे तो वहीं दोनों डिप्टी सीएम बीजेपी के होंगे। डिप्टी सीएम पद के लिए सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का नाम सामने आया है।

जातिगत समीकरण साधने में जुटी बीजेपी

बता दें कि बिहार में दो डिप्टी सीएम के फार्मूले के साथ ही भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जातिगत समीकरण साधने की भी तैयार कर ली है। दोनों डिप्टी सीएम में एक तरफ जहां सम्राट चौधरी कुशवाहा समाज से आते हैं तो वहीं विजय सिन्हा भूमिहार समाज से आते हैं। ऐसे में बीजेपी ने ना सिर्फ ओबीसी समाज को बल्कि सामान्य वर्ग के वोटर्स को भी साधने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आज शाम तक ही बिहार में नई सरकार के तहत नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ भी ले लेंगे। इसको लेकर भी पूरी तैयारियां चल रही हैं। 

INDIA का दामन छोड़ NDA में गए नीतीश

बता दें कि आरजेडी के साथ गठबंधन तोड़ते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार भंग करने के लिए भी कहा है। मैंने इंडी अलायंस बनवाया लेकिन काम नहीं हो रहा था। लालू की पार्टी का व्यवहार ठीक नहीं है। मैंने सभी से राय लेकर इस्तीफा दिया। इसके अलावा नीतीश कुमार ने कहा कि महागठबंधन की स्थिति ठीक नहीं है। अब मैं नए गठबंधन में जा रहा हूं और अब मैं बीजेपी के साथ वापस लौटूंगा। वहीं अब बिहार में हुई इस सियासी हलचल का लोकसभा चुनाव पर भी सीधा असर देखने को मिलेगा।

राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार, सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां नीतीश कुमार एकबार फिर राजभवन पहुंचे है। जहां वे राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। उनके साथ बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद है। 

इससे पहले एनडीए की बैठक हुई। जिसमे सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया। इसके साथ ही नीतीश कुमार के नेतृत्व मे बिहार में एनडीए की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया। नीतीश कुमार नवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ लेंगे। नवमी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

ऐसी खबर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार आज शाम पांच बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं उनके साथ दो और नेता डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। डिप्टी सीएम के तौर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का नाम सामने आ रहा है।  

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकबार फिर बनेगी एनडीए की सरकार, राजभवन से बाहर निकलने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कही यह बात

डेस्क : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन रहा। पिछले कई दिनों से जारी राजनीतिक हलचल के बीच बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो गया राजभवन पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार नें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया। इसके साथ ही प्रदेश की महागठबंधन सरकार का पतन हो गया। 

वहीं अब नीतीश कुमार एकबार फिर एनडीए के साथ बिहार में सरकार बनाकर नौवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। 

राज्यपाल को इस्तीफा सौंपे जाने के बाद नीतीश कुमार राजभवन से बाहर निकले। राजभवन से निकलने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि आज हमने इस्तीफा दे दिया और जो सरकार थी उसको समाप्त कर दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि पहले गठबंधन को छोड़कर नया गठबंधन बनाये थे लेकिन स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। आज अलग हो गये अन्य पार्टियां एक साथ होकर जो पहले वो आज ही तय करेगी तो अलग फैसला होगा। कितना काम हम कर रहे थे लेकिन कुछ लोग काम ही नहीं कर रहे थे। लोगों की राय मानकर हमने इस्तीफा दिया। सबकी राय लेकर ही यह कदम उठाया। अब बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गयी है। अब नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा राज्यपाल को पेश करेंगे। जिसके बाद शाम 4 बजे नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे।

*बड़ी खबर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का मांगा समय, सुबह 10.30 बजे होगी दोनो की मुलाकात*

डेस्क : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भाजपा के सरकार में शामिल होने से पहले शनिवार की शाम भाजपा विधायकों की बैठक हुई. भाजपा नेतृत्व ने बैठक के दौरान विधायकों से समर्थन पत्र पर साईन करा लिया. अपने विधायकों के समर्थन पत्र को भाजपा नेतृत्व अब नीतीश कुमार को सौंपेगा.  

इसी बीच इस वक्त एक बड़ी खबर मुख्यमंत्री आवास से निकलकर सामने आ रही है. सीएम नीतीश कुमार ने राजपाल से मिलने का समय मांग लिया है वहीं राज्यपाल की ओर से आज सुबह 10:30 बजे मिलने का समय मिला है. ऐसी संभावना है कि सीएम राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे और नई सरकार बनाने का सीएम नीतीश कुमार दावा पेश करेंगे या नीतीश कुमार 9 वीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे और यह शपथ ग्रहण समारोह देर शाम होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में आज होने वाली बैठक के बाद विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा बिहार प्रभारी विनोद तावड़े समर्थन पत्र लेकर सभी विधायकों के साथ एनडीए विधानमंडल की बैठक में सम्मिलित होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल को त्याग पत्र सौंप कर एनडीए के नेतृत्व में नई सरकार बनाने का राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के समक्ष दावा पेश करेंगे। दोपहर बाद नई सरकार शपथ लेगी.

खबर है कि मुख्यमंत्री के अलावे तीन दल के नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. वे नौवीं दफे आज रविवार को सीएम पद की शपथ लेंगे. इनके साथ भाजपा कोटे से दो लोग डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. 

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को छोड़कर जेडीयू और भाजपा से तीन-तीन लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. वहीं एक जीतनराम मांझी की पार्टी हम से मंत्री बनाया जाएगा. हालांकि मांझी ने नई डिमांड रख दी है. जीतनराम मांझी की तरफ से कहा गया है कि उन्हें दो मंत्री का पद मिले. बताया जाता है कि भाजपा कोटे से जो दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे उसमें एक अतिपिछड़ा समाज से होगा. वहीं एक दलित वर्ग से होगा. वहीं एक अपर कास्ट से मंत्री बनाए जाएंगे. जेडीयू की बात करें तो तीन लोगों में विजय चौधरी,बिजेन्द्र प्रसाद यादव संजय झा या अशोक चौधरी में से किसी एक को मंत्री बनाया जाएगा.