सरायकेला :"पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की परियोजना स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत : 30 जनवरी महात्मा गांधी शहादत दिवस कार्यक्रम


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : पर्यटन मंत्रालय (भारत सरकार) के कार्यक्रम स्वदेश दर्शन 2.0 अंतर्गत पर्यटन जागरूकता अभियान कार्यशाला के दौरान आज महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनको याद किया गया और उनके देश के लिए दिए गए बलिदान को याद करते हुए सभी प्रतिभागियों ने महात्मा गांधी पर अपने विचार साझा किए और 2 मिनट का मौन रखा. कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक श्री अंकित राणा ने की. 

आई एच एम के प्रतिनिधि

ट्रेनिंग पार्टीसिपेट

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्री दीपक कुमार विश्वकर्मा ने पहल की और कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में सहयोग किया ।

सरायकेला : चिलगु में सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन का शुभारंभ, कलश यात्रा में भावविभोर हुए श्रद्धालु


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के चिलगु पुनर्वास स्थल में आज से सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। यहां श्रीमद्भागवत कथा प्रचारक समिति, चिलगु की ओर से 31 जनवरी से 7 फरवरी तक कार्यक्रम आयोजित की गई हैं। 

आज महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाओं ने सुवर्णरेखा नदी से जल उठाकर शहरबेड़ा होते हुए चिलगु का भ्रमण किया, इसके बाद दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर कलश स्थापना किया गया।

 कलश यात्रा के दौरान राधा कृष्ण नाम का भजन - कीर्तन भी हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पूरे कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए भावविभोर हो गए। 

आज हनुमान चालीसा व महाआरती - कल से श्रीमद्भागवत कथा

चिलगु में आयोजित सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन के दौरान श्रीमद्भागवत कथा वाचन किया जाएगा। यहां बुधवार से श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी। जबकि आज शाम को हनुमान चालीसा तथा महाआरती होगी। शाम को श्रीमद्भागवत गीता की पूजा अर्चना भी होगी।

 यहां पश्चिम बंगाल के नदिया - श्रीधाम नवद्वीप से आए हुए कथा वाचक गिरिधारी शास्त्री महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन महायज्ञ के साथ प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का मूल श्लोक पाठ होगा। वहीं, शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक संगीतमय सुमधुर श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन सुनाई जाएगी। 

अंतिम दिन श्रीमद्भागवत परिक्रमा तथा भोग वितरण किया जाएगा।

सरायकेला : चिलगु में सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन का शुभारंभ, कलश यात्रा में भावविभोर हुए श्रद्धालु*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के चिलगु पुनर्वास स्थल में आज से सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। यहां श्रीमद्भागवत कथा प्रचारक समिति, चिलगु की ओर से 31 जनवरी से 7 फरवरी तक कार्यक्रम आयोजित की गई हैं। 

आज महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाओं ने सुवर्णरेखा नदी से जल उठाकर शहरबेड़ा होते हुए चिलगु का भ्रमण किया, इसके बाद दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर कलश स्थापना किया गया।

 कलश यात्रा के दौरान राधा कृष्ण नाम का भजन - कीर्तन भी हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पूरे कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए भावविभोर हो गए। 

आज हनुमान चालीसा व महाआरती - कल से श्रीमद्भागवत कथा*

चिलगु में आयोजित सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन के दौरान श्रीमद्भागवत कथा वाचन किया जाएगा। यहां बुधवार से श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी। जबकि आज शाम को हनुमान चालीसा तथा महाआरती होगी। शाम को श्रीमद्भागवत गीता की पूजा अर्चना भी होगी।

 यहां पश्चिम बंगाल के नदिया - श्रीधाम नवद्वीप से आए हुए कथा वाचक गिरिधारी शास्त्री महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन महायज्ञ के साथ प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का मूल श्लोक पाठ होगा। वहीं, शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक संगीतमय सुमधुर श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन सुनाई जाएगी। 

अंतिम दिन श्रीमद्भागवत परिक्रमा तथा भोग वितरण किया जाएगा।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रुप में मंगलवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में मनाया गया

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

चाईबासा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रुप में मंगलवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में मनाया गया।

 मौके पर उनके चित्र के समक्ष दो मिनट का मौन  रखकर प्रार्थना सभा व महात्मा गांधी के विचारों पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। 

कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

मौके पर कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि महात्मा गांधी की काया नहीं है, लेकिन उनके विचार ऐसे है, जो अभी भी अमर है। 

गांधी एक राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने देश में स्वतंत्रता की लड़ाई आने वाली पीढ़ियों के लिए लड़ा। इनके संघर्ष का औजार सत्य और अहिंसा था। उन्होंने कहा कि सत्य को इन्होंने भगवान माना और अहिंसा इनका अस्त्र था। उनका प्रिय भजन वैष्णव जन को जिसका मतलब है कि अच्छा इंसान वही होता है, जो दूसरे की पीड़ा को समझता हो। हमें गांधी का अनुयायी बनना है।

 उनके आदर्शों पर चलना है। आजादी की लड़ाई में जितनी आवश्यकता महात्मा गांधी की थी, उनके विचारों-आदर्शों की ज्यादा जरुरत आज महसूस होती है ।

उनका यह वचन ईश्वर अल्ला तेरे नाम, सबको सनमती दे भगवान, महात्मा गांधी का यह संदेश आज भी अत्याधिक प्रासंगिक है।

 गांधी के विचारों पर व्याख्यान देते हुए आगे कांग्रेसियों ने कहा कि पहले बापू बने, फिर महात्मा बने और फिर राष्ट्रपिता बने। उनका असहयोग आंदोलन चम्पारण से अंग्रेजों के खिलाफ अत्याचार का सबसे बड़ा आंदोलन बना था। नमक सत्याग्रह, सवज्ञा आंदोलन और 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन ने अंग्रेजो को बाहर का रास्ता दिखा दिया। गांधी के द्वारा चलाया गया आंदोलन काफी अनुशासित था और ब्रिटिश सरकार जो कि उस समय दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र उनके खिलाफ अहिंसा के ताकत लड़ना सदी के सबसे बड़ा आंदोलन का हथियार बना।

मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , कांग्रेस नेता त्रिशानु राय , जितेन्द्रनाथ ओझा , कैरा बिरुवा , रंजीत यादव , डॉ. नंदलाल गोप , लियोनार्ड बोदरा , दिकु सावैयां , संतोष सिन्हा , गुरुचरण सोनकर , यशवीर बिरुवा , 

सकारी दोंगो , महिला नेत्री अनिता सुम्बरुई , जामबी कुदादा , जया सिंकु , जगदीश सुंडी , क्रांति प्रकाश , सुरेश सावैयां , जुरिया बोयपाई , विक्रमादित्य सुंडी , शरण पान , गणेश कोड़ाह , सिद्धेश्वर कालुण्डिया , सुशील दास , फरदीन करीम आदि उपस्थित थे।

चाईबासा:जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की अभ्यर्थियों ने की मांग,तांबो चौक में किया सांकेतिक प्रदर्शन


Image 2Image 3Image 4Image 5

परीक्षा रद्द कराने के लिये अभ्यर्थियों ने बनायी कोल्हान स्टुडेंट यूनियन

चाईबासा : जेपीएसएसी सीजीएल परीक्षा का पेपर लीक होने की घटना के बाद चाईबासा के अभ्यर्थियों में भी आक्रोश व्याप्त है। हालांकि जेएसएससी ने तृतीय पाली की परीक्षा रद्द कर दी है। इसके बाद भी यह आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 

अब अभ्यर्थी बाकी पाली की परीक्षाओं को भी रद्द कर नए सिरे से परीक्षा लिये जाने की मांग करने लगे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को तांबो चौक में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा लिखनेवाले जिले के अभ्यर्थियों की बैठक हुई और पूरी परीक्षा रद्दकर नये सिरे से परीक्षा आयोजित किये जाने की मांग उठायी गयी।

 साथ ही सड़क पर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए जेएसएससी के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए छात्र नेता रेयांस सामड ने कहा कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का पेपर लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है। 28 जनवरी को संपन्न सभी पालियों की परीक्षा और 5 फरवरी को होनेवाली परीक्षा भी रद्द की जाये। 

साथ ही परीक्षा लेनेवाली एजेंसी जेएसएससी के खिलाफ सख्त सीबीआई जांच हो।

श्री सामड ने कहा कि झारखंड सरकार तथा जेएसएससी की लापरवाही के कारण आज करीब आठ लाख अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर आ गया है। इस अनियमितता के खिलाफ अब चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। यह तब तक चलता रहेगा जब तक पूरी परीक्षा रद्द कर दुबारा नहीं हो जाता है। 

अभ्यर्थियों ने आंदोलन के लिये बनाया कोल्हान स्टुडेंट यूनियन

अभ्यर्थियों ने आंदोलन के लिये कोल्हान स्टुडेंट यूनियन चाईबासा का गठन किया। इसमें मनोज कालुंडिया को पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष बनाया गया। इसी तरह हरीश बोदरा को सचिव, बिरसा बोयपाई को कोषाध्यक्ष तथा सुरेश बिरुवा को मीडिया प्रभारी बनाया गया। यूनियन की अगली बैठक 2 फरवरी को आहूत की गयी। बैठक में प्रकाश लागुरी, शिशिर बिरुवा, मासूम चातर, रंजीत होनहागा, बबलू पिंगुवा, गिरेंदर कुंकल, दीपक बास्के, कृष्ण बोदरा, जमदार पुरती, सत्यजीत बानरा, मार्शल टुडू, अमित होनहागा, इंद्रजीत नायक, वीरेंद्र देवगम, मंगल सोरेन समेत बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद थे।

सरायकेला : सप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त से मिले दर्जनों फरियादी


Image 2Image 3Image 4Image 5

प्राप्त शिकायतों पर उपायुक्त नें जांचोपरांत यथोचित करवाई करने के दिए निर्देश

सरायकेला : समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

 जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कारर्वाई के निर्देश दिए, कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि विवाद, ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत अबुआ आवास योजना अंतर्गत लाभुकों के चयन में अनियमितता बरतने, लागान निर्धारण, कांडरबेडा सरायकेला में अवैध रुप से कर्सर प्लांट संचालन करने, KGBV टीकर में कक्षा छः में नामांकन में अनियमितता बरतने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।

 सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया।

सरायकेला : चिलगु में सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन का शुभारंभ, कलश यात्रा में भावविभोर हुए श्रद्धालु


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के चिलगु पुनर्वास स्थल में आज से सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। यहां श्रीमद्भागवत कथा प्रचारक समिति, चिलगु की ओर से 31 जनवरी से 7 फरवरी तक कार्यक्रम आयोजित की गई हैं। 

आज महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाओं ने सुवर्णरेखा नदी से जल उठाकर शहरबेड़ा होते हुए चिलगु का भ्रमण किया, इसके बाद दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर कलश स्थापना किया गया।

 कलश यात्रा के दौरान राधा कृष्ण नाम का भजन - कीर्तन भी हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पूरे कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए भावविभोर हो गए। 

आज हनुमान चालीसा व महाआरती - कल से श्रीमद्भागवत कथा

चिलगु में आयोजित सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन के दौरान श्रीमद्भागवत कथा वाचन किया जाएगा। यहां बुधवार से श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी। जबकि आज शाम को हनुमान चालीसा तथा महाआरती होगी। शाम को श्रीमद्भागवत गीता की पूजा अर्चना भी होगी।

 यहां पश्चिम बंगाल के नदिया - श्रीधाम नवद्वीप से आए हुए कथा वाचक गिरिधारी शास्त्री महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन महायज्ञ के साथ प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का मूल श्लोक पाठ होगा। वहीं, शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक संगीतमय सुमधुर श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन सुनाई जाएगी। 

अंतिम दिन श्रीमद्भागवत परिक्रमा तथा भोग वितरण किया जाएगा।

31 जनवरी से बदल सकता है. मौसम का मिजाज,छाए रहेंगे बादल,कहीं-कहीं होगी बारिश

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची :झारखंड के मौसम का मिजाज 31 जनवरी से बदल सकता है. बादल छाये रहने के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. 

एक फरवरी तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा. मौसम विभाग ,केंद्र के अभिषेक आनंद के अनुसार, 30 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा. 31 जनवरी से बदलाव रहेगा.

 उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इससे राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.राज्य में 31 जनवरी और एक फरवरी को बारिश हो सकती है. 31 जनवरी को राज्य के मध्य और दक्षिणी जिलों में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 

वहीं एक फरवरी को संताल परगना, मध्य और दक्षिणी हिस्से में कहीं- कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री बढ़ेगा .इस दौरान न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेसि की वृद्धि होगी. अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है. मैदानी इलाकों में कोहरा भी हो सकता है. दो फरवरी से मौसम का मिजाज फिर शुष्क हो जायेगा.

 इसके बाद न्यूनतम तापमान थोड़ा गिर सकता है.राज्य में सबसे अधिक तापमान कोल्हान के चाईबासा जिले में रहा. वहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेसि के आसपास रहा । वहीं, गढ़वा में सबसे अधिक ठंड रही. वहां का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेसि के आसपास रहा. वहीं, राजधानी का न्यूनतम तापमान में भी 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. 

वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

सरायकेला : उपायुक्त के अध्यक्षता मे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, पुलिस उपाधीक्षक श्री चन्दन कुमार वत्स, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने के उदेश्य से पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा निदेशो के अनुपालन का बिंदुवार समीक्षा समीक्षा कर सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शंकर आचर्य शमाद ने बताया कि विगत माह दिसंबर में विभिन्न स्थलों पर कुल 16 दुर्घटना हुई जिसमे 09 लोगों की मृत्यु तथा 10 लोग धायल हुए। वही जिले के विभिन्न क्षेत्रो में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के उल्लंघन हेतु चलाए जा रहे सघन जांच अभियान में कुल 19,49400 रूपए जुर्माना के रूप में उसूल की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 04 ब्लैकस्पॉट चिन्हित किए गए है जिनमें दुगनी, टोल रोड मोड , घोड़ा बाबा मोड़ एवं बड़ा आमदा खरसावां शामिल है।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें कहा जिले मे हो रहे सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण करने तथा लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करे, विभिन्न विद्यालय तथा उच्च विद्यालयों में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के अनुपालन करने तथा अन्य लोगों को ही प्रेरित करने हेतू आवश्यक जानकारिया साझा करे। इस दौरान उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रोड साइनेज की संख्या बढ़ाने,निःशुल्क रिफ्लेक्टर टेप लगाने तथा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के जागरूकता संबंधित फ्लेक्स, सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के उलंघन पर लगने वाले फाइन डिस्प्ले लगाने एवं अवैध पार्किंग, ओवर स्पीडिंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा गम्हरिया आदित्यपुर JARDCL रोड पर बिना किसी सूचना के बेरियर हटाने पर नियम संगत करवाई करने तथा JARDCL को सभी स्ट्रीट लाइट की यथाशीघ्र मरमती सुनिश्चित करने के निर्देसग दिया गया।

सरायकेला : राज्य संपोषित अबुआ आवास योजना में प्राप्त आवेदनों के भौतिक सत्यापन को लेकर उपायुक्त नें की बैठक

योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर सभी योग्य लाभुकों का चयन सुनिश्चित कर योजना के तहत लाभ प्रदान करने के दिए गए निर्देश

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता में राज्य संपोषित अबुआ आवास योजना में प्राप्त आवेदनों के भौतिक सत्यापन को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में उपायुक्त नें योजना अंतर्गत प्रखंवार प्राप्त आवेदन, स्वीकृत आवेदन तथा GIO टैगिंग का बिंदुवार समीक्षा कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सभी योग्य लाभुकों का चयन सुनिश्चित कर योजना के तहत लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजना के तहत लाभ प्रदान करने हेतु विभिन्न आवेदनों में त्रुटि/तकनीकी समस्याओं के आपसी तालमेल स्थापित कर निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा विभिन्न प्रखंड में आयोग के लाभुकों के जुड़ने संबंधित प्राप्त शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर वरीय सूची से उक्त लाभुक का नाम हटाते हुए जाँचपरान्त विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में उचित निर्णय ले।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें आगामी 31 जनवरी 2024 को राज्य संपोषित अबुवा आवास योजना अंतर्गत आयोजित होने वाले प्रमण्डल स्तरीय कार्यक्रम में जिले के लाभुकों के आवागमन, योजना अंतर्गत स्वकृति पत्र प्राप्त करने वाले लाभुकों की सूची आदी को लेकर समीक्षा कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रत्येक बसों में लाभुकों के साथ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति एवं प्रखंड के लाभुकों को अपने देख-रेख में आवागमन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त नें कहा प्रत्येक बस में प्रखंड के नाम के साथ लाभुकों हेतू पेयजल तथा फर्स्ट ऐड किट निश्चित रुप से उपलब्ध हो यह सुनिश्चित कर ले।

बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला समन्वयक आवास योजना एवं सभी प्रखंड समन्वयक आवास योजना उपस्थित रहें।