सरायकेला : सप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त से मिले दर्जनों फरियादी


Image 2Image 3Image 4Image 5

प्राप्त शिकायतों पर उपायुक्त नें जांचोपरांत यथोचित करवाई करने के दिए निर्देश

सरायकेला : समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

 जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कारर्वाई के निर्देश दिए, कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि विवाद, ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत अबुआ आवास योजना अंतर्गत लाभुकों के चयन में अनियमितता बरतने, लागान निर्धारण, कांडरबेडा सरायकेला में अवैध रुप से कर्सर प्लांट संचालन करने, KGBV टीकर में कक्षा छः में नामांकन में अनियमितता बरतने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।

 सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया।

सरायकेला : चिलगु में सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन का शुभारंभ, कलश यात्रा में भावविभोर हुए श्रद्धालु


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के चिलगु पुनर्वास स्थल में आज से सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। यहां श्रीमद्भागवत कथा प्रचारक समिति, चिलगु की ओर से 31 जनवरी से 7 फरवरी तक कार्यक्रम आयोजित की गई हैं। 

आज महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाओं ने सुवर्णरेखा नदी से जल उठाकर शहरबेड़ा होते हुए चिलगु का भ्रमण किया, इसके बाद दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर कलश स्थापना किया गया।

 कलश यात्रा के दौरान राधा कृष्ण नाम का भजन - कीर्तन भी हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पूरे कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए भावविभोर हो गए। 

आज हनुमान चालीसा व महाआरती - कल से श्रीमद्भागवत कथा

चिलगु में आयोजित सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन के दौरान श्रीमद्भागवत कथा वाचन किया जाएगा। यहां बुधवार से श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी। जबकि आज शाम को हनुमान चालीसा तथा महाआरती होगी। शाम को श्रीमद्भागवत गीता की पूजा अर्चना भी होगी।

 यहां पश्चिम बंगाल के नदिया - श्रीधाम नवद्वीप से आए हुए कथा वाचक गिरिधारी शास्त्री महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन महायज्ञ के साथ प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का मूल श्लोक पाठ होगा। वहीं, शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक संगीतमय सुमधुर श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन सुनाई जाएगी। 

अंतिम दिन श्रीमद्भागवत परिक्रमा तथा भोग वितरण किया जाएगा।

31 जनवरी से बदल सकता है. मौसम का मिजाज,छाए रहेंगे बादल,कहीं-कहीं होगी बारिश

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची :झारखंड के मौसम का मिजाज 31 जनवरी से बदल सकता है. बादल छाये रहने के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. 

एक फरवरी तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा. मौसम विभाग ,केंद्र के अभिषेक आनंद के अनुसार, 30 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा. 31 जनवरी से बदलाव रहेगा.

 उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इससे राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.राज्य में 31 जनवरी और एक फरवरी को बारिश हो सकती है. 31 जनवरी को राज्य के मध्य और दक्षिणी जिलों में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 

वहीं एक फरवरी को संताल परगना, मध्य और दक्षिणी हिस्से में कहीं- कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री बढ़ेगा .इस दौरान न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेसि की वृद्धि होगी. अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है. मैदानी इलाकों में कोहरा भी हो सकता है. दो फरवरी से मौसम का मिजाज फिर शुष्क हो जायेगा.

 इसके बाद न्यूनतम तापमान थोड़ा गिर सकता है.राज्य में सबसे अधिक तापमान कोल्हान के चाईबासा जिले में रहा. वहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेसि के आसपास रहा । वहीं, गढ़वा में सबसे अधिक ठंड रही. वहां का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेसि के आसपास रहा. वहीं, राजधानी का न्यूनतम तापमान में भी 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. 

वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

सरायकेला : उपायुक्त के अध्यक्षता मे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, पुलिस उपाधीक्षक श्री चन्दन कुमार वत्स, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने के उदेश्य से पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा निदेशो के अनुपालन का बिंदुवार समीक्षा समीक्षा कर सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शंकर आचर्य शमाद ने बताया कि विगत माह दिसंबर में विभिन्न स्थलों पर कुल 16 दुर्घटना हुई जिसमे 09 लोगों की मृत्यु तथा 10 लोग धायल हुए। वही जिले के विभिन्न क्षेत्रो में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के उल्लंघन हेतु चलाए जा रहे सघन जांच अभियान में कुल 19,49400 रूपए जुर्माना के रूप में उसूल की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 04 ब्लैकस्पॉट चिन्हित किए गए है जिनमें दुगनी, टोल रोड मोड , घोड़ा बाबा मोड़ एवं बड़ा आमदा खरसावां शामिल है।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें कहा जिले मे हो रहे सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण करने तथा लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करे, विभिन्न विद्यालय तथा उच्च विद्यालयों में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के अनुपालन करने तथा अन्य लोगों को ही प्रेरित करने हेतू आवश्यक जानकारिया साझा करे। इस दौरान उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रोड साइनेज की संख्या बढ़ाने,निःशुल्क रिफ्लेक्टर टेप लगाने तथा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के जागरूकता संबंधित फ्लेक्स, सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के उलंघन पर लगने वाले फाइन डिस्प्ले लगाने एवं अवैध पार्किंग, ओवर स्पीडिंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा गम्हरिया आदित्यपुर JARDCL रोड पर बिना किसी सूचना के बेरियर हटाने पर नियम संगत करवाई करने तथा JARDCL को सभी स्ट्रीट लाइट की यथाशीघ्र मरमती सुनिश्चित करने के निर्देसग दिया गया।

सरायकेला : राज्य संपोषित अबुआ आवास योजना में प्राप्त आवेदनों के भौतिक सत्यापन को लेकर उपायुक्त नें की बैठक

योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर सभी योग्य लाभुकों का चयन सुनिश्चित कर योजना के तहत लाभ प्रदान करने के दिए गए निर्देश

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता में राज्य संपोषित अबुआ आवास योजना में प्राप्त आवेदनों के भौतिक सत्यापन को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में उपायुक्त नें योजना अंतर्गत प्रखंवार प्राप्त आवेदन, स्वीकृत आवेदन तथा GIO टैगिंग का बिंदुवार समीक्षा कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सभी योग्य लाभुकों का चयन सुनिश्चित कर योजना के तहत लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजना के तहत लाभ प्रदान करने हेतु विभिन्न आवेदनों में त्रुटि/तकनीकी समस्याओं के आपसी तालमेल स्थापित कर निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा विभिन्न प्रखंड में आयोग के लाभुकों के जुड़ने संबंधित प्राप्त शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर वरीय सूची से उक्त लाभुक का नाम हटाते हुए जाँचपरान्त विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में उचित निर्णय ले।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें आगामी 31 जनवरी 2024 को राज्य संपोषित अबुवा आवास योजना अंतर्गत आयोजित होने वाले प्रमण्डल स्तरीय कार्यक्रम में जिले के लाभुकों के आवागमन, योजना अंतर्गत स्वकृति पत्र प्राप्त करने वाले लाभुकों की सूची आदी को लेकर समीक्षा कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रत्येक बसों में लाभुकों के साथ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति एवं प्रखंड के लाभुकों को अपने देख-रेख में आवागमन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त नें कहा प्रत्येक बस में प्रखंड के नाम के साथ लाभुकों हेतू पेयजल तथा फर्स्ट ऐड किट निश्चित रुप से उपलब्ध हो यह सुनिश्चित कर ले।

बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला समन्वयक आवास योजना एवं सभी प्रखंड समन्वयक आवास योजना उपस्थित रहें।

सरायकेला:राष्ट्रीय जनता दल जिला कमेटी बैठक सह मिलन समारोह का किया गया आयोजन


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- राष्ट्रीय जनता दल जिला कमेटी की बैठक सह मिलन समारोह का आयोजन चांडिल डैम शीश महल में किया गया।इस दौरान सम्मेलन के मुख्य अतिथि राजद के केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करें. आगामी चुनाव में झारखंड में राजद को सम्मानजनक लोकसभा क्षेत्र में काम से कम चार सीट इंडिया गठबंधन से मिलना चाहिए।

मौके पर संबोधित करते हुए राजद के प्रांतीय महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने कहा कि जिला में विकास कार्य काफी धीमी गति पर है. जो चिंता का विषय है. जिले में विधि व्यवस्था में सुधार होनी चाहिए।

श्री यादव ने कहा ने कहा सुवर्णरेखा परियोजना में हुए विस्थापितों की जमीन का मुआवजा राशि अविलंब विस्थापितों को सरकार देने का काम करें. इस अवसर पर पुष्पा सिंह, राजेश यादव, राजेश्वर पंडित, डोली मुर्मू, पार्वती मार्डी, राजकुमारी सिंह, जगन्नाथ मिश्रा, श्याम सुंदर साह, कृष्णा महतो, एसके सिन्हा हेमंत वर्मा, सावित्री टुडू, मनीष यादव, इंदर सिंह, आशुतोष राणा, राजकिशोर गोप, बबलू यादव आदि उपस्थित थे।

सरायकेला:कोल्हान के चांडिल अनुमंडल स्थित नारायण आई टी आई लुपुंगडीह परिसर में देश के महान पुरुष दिगवंत लाला लाजपत राय के जंयती मनाई गई।




					
Image 2Image 3Image 4Image 5


सरायकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल स्थित नारायण आई टी आई लुपुंगडीह परिसर में देश के महान पुरुष दिगवंत लाला लाजपत राय के जंयती मनाई गई।

इस अवसर शिक्षा संस्थान के संस्थापक जटाशंकर पांडे,शिक्षक वृंद, छात्र ने चित्र पट पर माल्या टीवीर्पण किया गया। संस्थापक जटाशंकर शंकर पाण्डेय ने उनके जीवनी प्रकाश डाले।देश के स्वतंत्रता सेनानी में लाल बाल पाल में एक सिपाही थे।

उनका जन्म ,28जनवरी 1865में हुआ। उनके पंजाब केसरी के उपाधि मिली है।इस कार्यक्रम में संस्थान के सेकोडो लोग उपस्थित थे।

सरायकेला : देवडी मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद ,जमशेदपुर जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में चार घायल, एक की हालत गंभीर।*


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग स्थित एन एच 33 चिलगु के आसपास सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल दुर्घटना में चार लोग घायल हो गया। इसमें दो युवती, एक युवक तथा एक वृद्धा शामिल हैं।सूत्र के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक युवक तथा दो युवती चांडिल की ओर से जमशेदपुर जा रहा था। 

इसी दौरान रांची - टाटा नेशनल हाईवे पर अचानक एक वृद्धा आ गई। वृद्धा सड़क पार करने लिए अचानक सड़क पर आई और तेज गति आ आ रही मोटरसाइकिल को देखकर दौड़ने लगी। इससे मोटरसाइकिल सवार युवक अनियंत्रित होकर वृद्धा को टक्कर मार दी। 

मोटरसाइकिल सवार युवक तथा दो युवती घायल हो गई। वहीं, वृद्धा भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों ने घायल युवतियों को इलाज के लिए स्थानीय डॉ० मुरलीधर हाजरा क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां डॉ हाजरा ने घायलों का प्राथमिक उपचार करके बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया। 

वहीं, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार युवक तथा वृद्धा को इलाज के लिए आजसू नेता हरेलाल महतो ने एम्बुलेंस द्वारा एमजीएम भेजवाया गया। 

देवड़ी मंदिर से पूजा करके घर लौटने के दौरान हुई दुर्घटना

बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के बारीडीह निवासी आदित्य पांडेय, पूजा कुमारी तथा श्रेया सुमन एक ही मोटरसाइकिल सवार होकर तमाड़ स्थित देवड़ी मंदिर पूजा करने गया था। 

देवड़ी मंदिर से घर लौटने के दौरान चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु में दुर्घटना का शिकार हुआ। यहां एक वृद्धा सड़क पर अचानक आने से मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर उसे टक्कर मार दी, तीनों मोटरसाइकिल सवार समेत वृद्धा भी घायल हो गई।

सरायकेला :राजनगर की महिला चामी मुर्मू को पद्मश्री अवार्ड की हुई घोषणा।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान की घोषणा के बाद सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत बागराई साई (भुरसा) के चामी मुर्मू ने भारत सरकार को धन्यवाद दी है।

 उन्होंने गणतंत्र दिवस पर सुबह अपने संस्थान 'सहयोगी महिला' कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं वृक्षारोपण कर दिन की शुरुआत की।

उसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहां की केंद्र सरकार द्वारा जो सम्मान उन्हें देने की घोषणा की गई है, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने अपनी संघर्ष की गाथा सुनाते हुए कहा है कि परिश्रम का फल हमेशा मीठा होता है। उन्होंने कहा की उस दौर में, महिलाओं को संगठित कर उन्हें स्वालंबी बनाने की पहल की गई थी ,जिस दौर में महिलाओं को घर से बाहर निकालने में पाबंदी थी। 

महिलाएं घर से निकलने लगे तो पुरुषों का विरोध झेलना पड़ा। परंतु आगे जाकर सब स्थिति सामान्य होने लगी और महिलाएं जागरुक होकर संस्था से जुड़ने लगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर उनके अभियान आगे भी जारी रहेगी।

सरायकेला : गालूडीह थाना क्षेत्र के एनएच 33 मुख्य राजमार्ग पर शॉर्ट सर्किट होने से ट्रक में लगी आग


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला:कोल्हान के गालूडीह थाना क्षेत्र के आसपास हाईवे एनएच 33 पर शॉर्ट सर्किट होने से एक ट्रक में आग लग गई। आग लगते ही ट्रक धू धू कर जलने लगा। ट्रक का पूरा केबिन जल कर राख हो गया। आग लगते ही ट्रेक ड्राइवर और खलासी आपने सुचबुज से किसी तरह ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। 

घटना की सूचना मिलने पर गालूडीह पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निसामक गाड़ी को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने एननएच 33 के दोनों तरफ आवागमन पर रोक लगा दिया । जिसे सुरक्षा मिला और किसी दूसरी वाहन पर आग की चपेट में ना आ सके। 

सूत्र के अनुसार लगभग एक घंटे बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची और घंटो भर के अंदर आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता काफी नुकसान हो चुका था। ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया था।