*डिजिटल क्रॉप सर्वे में प्रदेश में सुल्तानपुर अव्वल*
सुल्तानपुर यूपी,रबी की फसलों के डिजिटल क्रॉप सर्वे 2023-24 में जिला प्रदेश में अव्वल आया है। प्रदेश में पहला स्थान मिलने पर प्रशासन ने सर्वे का कार्य सबसे पहले 31 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य कर्मचारियों को दिया है। अभी 479 गांवों में सर्वे का कार्य जारी है। शासन के निर्देश पर प्रशासन की ओर से रबी सीजन में बोई गई सभी फसलों का डिजिटल सर्वे कराया जा रहा है। जनवरी की शुरुआत से चल रहे सर्वे में अधिकारियों की दैनिक मॉनीटरिंग से अभी तक कृषि,मनरेगा,राजस्व व पंचायतराज विभाग के कर्मचारियों ने 884 राजस्व गांवों की फसलों का ऑनलाइन सर्वे पूरा कर लिया है। बीते सोमवार को दोपहर दो बजे तक 5,53,833 गाटों का सर्वे कराया जा चुका है। अब करीब 479 राजस्व गांवों का एक लाख 32 हजार गाटों का सर्वे होना अभी रह गया है शेष। शासन से रोजाना हो रही समीक्षा बैठक में डिजिटल सर्वे में जिला पहले स्थान पर आया है। पहले स्थान मिलने पर शासन के कृषि विभाग के अधिकारियों ने अफसरों की सराहना की है। प्रदेश में पहला स्थान मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने क्रॉप सर्वे का काम अब 31 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य कर्मचारियों को दिया गया है। मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि कर्मचारियों को जल्द से जल्द सर्वे का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। कर्मचारियों की मेहनत की वजह से जिले को पहला स्थान मिला है। जिसकी सराहना बैठक में की गई।
*निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार,प्राचार्य ने हैंडओवर लेने से किया इन्कार,गिनाई कई खामियां*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक हुई संपन्न। जनपद के दूबेपुर ब्लॉक के पास 236 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज भवन का हैंडओवर लिए जाने का मामला पकड़ रहा तूल, तैनात प्राचार्य ने जहां कार्यदायी संस्था पर लेट लतीफी के आरोप लगाए,तो वहीं कार्यदायी संस्था के इंजीनियर ने भी ऐसी बैठक के दौरान बात कह दी कि जिससे सभी के बीच कानाफूसी शुरू हो गई है। बहरहाल डीएम ने सीडीओ को मौके पर जाकर दोनों पक्षों के दावों की हकीकत जानने का जिम्मा सौंपा है। सायंकाल साढ़े चार बजे सोमवार को जिला अधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान जब मेडिकल कॉलेज का जिक्र आया तो कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि काम पूरा है और प्राचार्य हैंडओवर लेने को तैयार नहीं है। ऐसे में प्राचार्य डॉ.सलिल श्रीवास्तव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दूबेपुर में बन रहे भवन में अभी कई जगह वॉशबेसिन व नल नहीं लगे हैं। कई जगह पार्टीशन नहीं हुआ है। हाॅस्टल से लेकर प्राचार्य आफिस आधे-अधूरे हैं। कहीं बाथरूम अधूरे पड़े हैं तो कर्मचारियों के कमरों में एसी डक्ट नहीं है। डीएम के पूछने पर कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता के मुंह से निकला कि हैंडओवर न लिए जाने के पीछे बहुत सी बातें हैं। यह सुनकर बैठक में एक पल के लिए सन्नाटा हो गया।अधिकारी आपस में चर्चा- परिचर्चा करने लगे। ऐसे में डीएम ने सीडीओ अंकुर कौशिक से कहा है कि वे मेडिकल कॉलेज जाकर दोनों पक्षों के दावों की हकीकत को जाने और फिर सही रिपोर्ट दें जिससे इसका एक सप्ताह में हल हो सके।
**जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं /विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
सुल्तानपुर,जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं /विकास कार्यों की समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से हुई आयोजित।

सुलतानपुर 29 जनवरी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा कार्यदायी संस्थाओं की उपस्थिति में की गयी। जिलाधिकारी द्वारा 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं की उपस्थिति में की गयी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं के अधिशाषी अभियन्ताओं/कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि सभी कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ अगले हफ्ते अलग से बैठक की जायेगी, तब तक सभी अधिकारी चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अद्यतन रिपोर्ट के साथ प्रतिभाग करेंगे। सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियन्ता उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज, दूबेपुर के हैण्डओवर होने में प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज व कार्यदायी संस्था द्वारा अलग-अलग कारण बताये जाने के सम्बन्ध में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संयुक्त रूप से निरीक्षण कर सही स्थिति से अवगत करायें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी समय से पोर्टल को देखते रहें तथा डाटा फीडिंग का कार्य सहीं व शुद्धता के साथ करें, यदि किसी विभाग की रैकिंग अंतिम 10 जनपद में आयी तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसलिये सभी विभाग निरन्तर प्रगति की फीडिंग गुणवत्तापूर्वक करते रहें। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा आवास विकास, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, जल निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, सौभाग्य योजना आदि विभागों की सीएम डैशबोर्ड पर रैकिंग में गिरावट होने पर सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि अभी से उक्त सभी विभाग अपनी रैकिंग सुधारने हेतु डाटा फीडिंग का कार्य सावधानी पूर्वक समय से कर लें। जिलाधिकारी महोदया ने विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाया जाये। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहीं।
*जनपद में कांग्रेसियों ने निकाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा*
*कांग्रेस हर वर्ग के लोगों को लेकर चलती है साथ : अभिषेक सिंह राणा*

सुल्तानपुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में सोमवार को बल्दीराय ब्लॉक के पारा बाजार में न्याय यात्रा निकाली गई। भारत जोड़ो न्याय यात्रा में प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी सुल्तानपुर योगेंद्र मिश्रा बतौर मुख्यतिथि एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा विशिष्टतिथि ने शिरकत की। बल्दीराय ब्लॉक अध्यक्ष इमरान मोनू के नेतृत्व में निकल गई भारत जोड़ो नया यात्रा पारा गनापुर न्याय पंचायत के पारा चौराहे पर रथ यात्रा सजाकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा थीम बजाते हुए कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, जोड़ो जोड़ो भारत जोड़ो आदि नारों के साथ विभिन्न मार्गों पर यात्रा निकाली उसके बाद पारा बल्दीराय रोड के पास यात्रा का समापन किया गया। समापन के दौरान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी सुल्तानपुर योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत छोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में आज न्याय यात्रा निकल गई, राहुल गांधी का मकसद है देश से नफरत को खत्म करना और उसपर हमारे जननेता राहुल गांधी निरंतर मेहनत और संघर्ष कर रहे है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी मात्र पार्टी है जो हर समुदाय हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चल रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकले हैं जो मुंबई तक का सफर तय करेगी। देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और समाज के हर तबके के लोगों को न्याय मिले यह राहुल गांधी का मकसद है। वहीं उन्होंने कहा कि आज देश की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी सिर्फ नफरत की राजनीति कर रही है जिस देश की जनता भली भांति जान चुकी है, आने वाले समय में लोग कांग्रेस के साथ मिलकर देश में एक अच्छी सरकार राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनेगे। वहीं जनपद के कुड़वार, लंभुआ,अखंडनगर,भदैया आदि ब्लॉकों में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकल गई। इस मौके पर एआईसीसी सदस्य फिरोज अहमद, राजेश तिवारी, नंदलाल मोर्य, हाजी इरफान अंसारी, अंसार अहमद, शिवपूजन सिंह, मो मोबीन अहमद राजकुमार शर्मा, अतिउल्लाह अंसारी कालीसहाय सिंह, मनोज कुमार तिवारी, अरशद पवार, ममनून आलम, उस्मान, उस्मान खान, मो इमरान खान (मीडिया प्रभारी), मिट्ठू लाल मौर्य, बेचू पारा हौसला पाण्डे,बबलू सैनी, आलोक श्रीवास्तव, समीम बीडीसी, अख्तर अली आदि लोग सम्मिलित रहे। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
*बकायेदारों पर शुरू हुआ एक्शन, राजस्वकर्मियों ने कब्जे में ली सफारी वाहन* 
सुल्तानपुर,नायब तहसीलदार कपिल आजाद समेत आधा दर्जन राजस्वकर्मियों की की टीम पहुंची शहर के महुअरिया रोड। लाखों का बकाया नही जमा करने पर सफारी वाहन खींची गई।
*यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी भी पहुँची राजस्व टीम* सुल्तानपुर राजस्व टीम इससे पहले दीवानी चौराहा स्थित यूनाइटेड इंश्योरेंस ऑफिस पहुंची।जहां पर कुर्की की कार्रवाई शुरू होने से पहले स्टाफ के हाथ पैर फूल गए।
बताया जाता है कि कम्पनी 50 लाख रुपये से अधिक बकाया है। बकाया राशि नही जमा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा है। इस मौके पर राजस्व संग्रह अमीन भृगु देव तिवारी, राजस्व विभाग के सत्य नारायण यादव आदि रहे।
*ब्लड आईकॉन लेडी ने 54 वर्ष की उम्र में सौ बार किया रक्तदान*
*ब्लड आईकॉन लेडी ने रक्तदान कर लगाया शतक*

*54 वर्ष की उम्र में रविवार को 100वीं बार किया ब्लड डोनेट*

*विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव /एडीजे अभिषेक सिन्हा ने दी बधाई, कहा "युवा लें प्रेरणा"* सुल्तानपुर, राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के बैनर तले रक्तदान महादान का शतक जड़ा ।सहायक होम गार्ड कमांडेंट की समाजसेवी जहांआरा ने राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ में अहम भूमिका का निर्वहन करने वाली महिला वीरांगना ने 28 जनवरी 2024 को अपना 100 वां रक्तदान कर एक रिकॉर्ड बना दिया । संगठन के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि इस समय जिले के ब्लड बैंक में A B पॉजीटिव ब्लड की क्राइसिस है। जब ब्लड डोनेशन की आईकॉन श्रीमती जहाँ आरा से रक्तदान महादान शिविर आयोजित करने को लेकर वार्ता किया तो उन्होंने तत्काल अपना रक्तदान कर दिया जिससे उस ग्रुप के अभाव में जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीजो की मदद हो सके। कहते है मानवता की सोच रखने वाले लोग मानवीय मूल्यों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते है ऐसी है होम गार्ड विभाग में ड्यूटी करने वाली जांबाज महिला कमान्डेंट जहाँ आरा ने 54 वर्ष आयु में जिन्होंने किसी भी परिस्थिति में अपने नैतिक दायित्वों का मौका जाने नही दिया जिसको भी रक्त की आवश्यकता हुई उन्होंने पहुँच कर रक्तदान किया ।ब्लड बैंक के नियमानुसार एक बार रक्तदान करने के बाद तीन महीने बाद पुनः रक्तदान कर सकते है इस नियम को भी तोड़ कर जीवन बचाने के लिए तीन महीने पूरे नही होने पर ब्लड डोनेट कर देती है। रक्तदान किये हुए यदि तीन महीने भी नही हुआ है उसके बाद भी जीवन बचाने के लिए अपना रक्त लोगो के जीवनदान के लिए समर्पित कर दिया। इस वीरांगना के जज्बे को सलाम रक्तदान महादान करने केलिए नकारात्मक सोच रखने वालों को इस वीरांगना से प्रेरणा लेनी चाहिए। इधर विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अभिषेक सिन्हा ने कहा कि जहांआरा आज मिसाल बन गई है । सभी युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य में आगे आना चाहिए । क्योंकि रक्तदान के जरिए आप किसी को जीवन बचा सकते हैं।
*डीएम-एसपी ने पीआरवी चालक देवेन्द्र चौबे को किया सम्मानित*
डीएम एसपी ने पीआरवी चालक को किया सम्मानित सरकारी सेवा में पीआरवी चालक के उत्कृष्ट सेवा प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश अपर पुलिस महानिदेशक की तरफ से बेहतरीन सेवा करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीएम व एसपी ने पीआरवी चालक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परिसर में आयोजित परेड के दौरान जिला अधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के करसा गांव निवासी होमगार्ड देवेंद्र कुमार चौबे को डायल 112 आपात कालीन सेवा में जनपद के पीआरबी चालक के रूप में उत्कृष्ट सेवा के लिए देवेंद्र कुमार चौबे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा दिए गए प्रशस्ति पत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यो की सराहना की गई।
*पीआरडी जवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग,लगी गोली गंभीर घायल,लखनऊ रेफर,दो हिरासत में पूछताछ जारी*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में ड्यूटी कर अपने घर वापस लौट रहे पीआरडी के जवान पर घात लगाए बैठे बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवान के पेट और हाथ में गोलियां लगी हैं। हालांकि जवान भी दिलेरी दिखाते हुए हमलावरों से भिड़ गया और एक तमंचा भी छीन लिया। लेकिन गंभीर घायल जवान को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया। दरअसल मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के सरकौड़ा गांव के पंडित का पुरवा का है। जहां के निवासी रणजीत तिवारी पीआरडी जवान है। उसकी ड्यूटी कुड़वार में टेलीफोन एक्सचेंज के बैरियर पर लगाई गई थी। रविवार रात 9 बजे के लगभग वह ड्यूटी खत्म कर अपने गांव लौट रहा था। उसके घर से करीब एक किलोमीटर पहले सरकौड़ा मस्जिद पुलिया के पास घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उस पर कई राउंड फायरिंग की। सूत्रों की माने तो रणजीत के पेट और हाथ में लगी है गोली। फिर भी हिम्मत जुटाकर वह हमलावरों से भिड़ गया और उनके हाथ से एक तमंचा भी छीन लिया। जहां फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को घायल रणजीत ने बताया कि उस पर कई राउंड फायरिंग की गई थी। उसे एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी सक्रिय हो गए। प्रभारी निरीक्षक पहुंचे और उसके बाद तत्काल एसपी सोमेन बर्मा भी घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया। घटना की वजह तो सही पता नहीं चल पा रही है। हां लेकिन ग्रामीणों की माने तो गांव में उनकी पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है। कयास यही लगाए जा रहे हैं कि यह हमला दुश्मनी की वजह से किया गया है। बहरहाल घायल जवान ने एक बदमाश की पहचान कर ली है पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही,वही जल्द ही और हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे,जिसके लिए पुलिस की 4 टीमें गठित की गई है। वही घायल पीआरडी जवान को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
*पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर में 2 हादसे: दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर में 3 घायल, कुत्ते को बचाने में खड्ड में पलटी कार 4 जख्मी*
सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार को दो हादसे हुए। बल्दीराय में जहां दो बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए। इनमें से एक लखनऊ रेफर किया गया है। वही धनपतगंज थानाक्षेत्र में कुत्ते को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चार लोगों को चोटें आई हैं। दो का राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में चल रहा इलाज। घटना बल्दीराय थानाक्षेत्र के टेरी गांव के पास से गुजरी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास मुसाफिरखाना-देवरा रोड की है। बताया जा रहा है कि संदीप (20) पुत्र राम लौट निवासी उपरी मजरे बीही निदुरा बल्दीराय से बहुरावां की तरफ जा रहा था। बहुरावां से बल्दीराय की ओर आ रहे थे। सनी जयसवाल पुत्र कमला जयसवाल निवासी बल्दीराय साथ में अहमद उल्ला पुत्र शमसुल निवासी आलामऊ की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे संदीप को गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं शनि जयसवाल व अहमद उल्ला घायल हो गए। जिसमें गंभीर रूप से घायल संदीप को सुल्तानपुर से लखनऊ रेफर कर दिया गया। सनी जयसवाल व अहमद उल्ला को बल्दीराय से सुल्तानपुर रेफर किया गया है। आजमगढ़ के चार लोग हुए हैं घायल उधर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किमी 108 पर धनपतगंज थानाक्षेत्र के पूरे चतुरी गांव के पास घटना हुई है। जहां आजमगढ़ निवासी अभिषेक अपने निजी वाहन UP 53 DW 1921 से लखनऊ से आजमगढ़ जा रहे थे। फ्यूल भराने के लिये पेट्रोल पम्प की तरफ मुड़े ही थे तभी एक कुत्ता कार के सामने आ गया। जिसे बचाने में कार अनियंत्रित होकर सड़क के बगल खड्ड में जा गिरी और पलट गई। जिसमें कार में सवार कार चालक अभिषेक (27वर्ष), शालिनी (23), प्रियंका (24), सुषमा (27) निवासी आजमगढ़ को चोट लगी। सभी को एम्बुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी कूरेभार ले जाया गया है।
*रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति के कार्यक्रम में प्रतिभाओं का सम्मान*
सुलतानपुर, रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष जया सिंह के नेतृत्व में जी०आई० सी० सुलतानपुर के स्वामी विवेकानन्द हाल में पुस्तक विमोचन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शशि निगम ने किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह और विशिष्ट अतिथि की भूमिका में कंचन कोरी, अटेवा जिलाध्यक्ष अशोक सिंह गौरा ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही शशि निगम के द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । सभी आतिथियों द्वारा महिलाओं के उत्कृष्ट योगदान एवं सम्मान में विचार प्रकट किए गए।रामराजी विद्या मंदिर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागतगीत प्रस्तुत किए। साहित्यकार और कवियों में केशव प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह एवं राजबहादुर राना आदि ने कविताएं पढ़ी। समिति की तरफ से पत्रकार बन्धुओं में सूरज विश्वास, अनिल कुमार, भोलू जहांगीर, कासिम, शुभम गौतम, शिव सागर विश्वकर्मा, वीर विक्रम सिंह, मो०साहिल, राम अवतार, राजकुमार शर्मा, सुधा सिंह एवं अर्शी को *रुद्र सेवा रत्न सम्मान* से तथा *साहित्यकारों* में सुनीता श्रीवास्तव, जितेन्द्र श्रीवास्तव, रोहित राय, केशव प्रसाद सिंह, संजय कुमार, राज बहादुर राना, अशोक कुमार आचार्य "अनन्त", बृजेश कुमार वर्मा, रमेश चन्द्र शर्मा नंदवंशी, अनिल कुमार वर्मा *मधुर* को *राष्ट्रकवि रामधारी सिंह "दिनकर" सम्मान* एवं *चिकित्सा क्षेत्र* के डॉ०अभिषेक पाण्डेय, डॉ० घनश्याम अग्रहरि, डॉ०प्रदीप मिश्रा, डॉ०अजय कुमार शर्मा, डॉ०प्रशान्त श्रीवास्तव, डॉ०अनिल पाण्डेय, डॉ०अमित कौशल को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया और उन्हीं के द्वारा *२१वीं सदी के आधुनिक साहित्य रत्ननामक पुस्तक* का *विमोचन* किया गया । पाठ्‌य पुस्तक के लेखक *गुलफूल बेगम, प्रीती मिश्रा, शालिनी गौड़, अब्दुल्ला , सुमित और रूद्र प्रताप सिंह* ने मंच और समिति के सदस्यों और दर्शक दीर्घा के बीच अपनी भूमिका जिम्मेदारी से निभायी। कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा व सहेली संस्था की पूरी टीम ने सहभागिता किया।