सरायकेला : गालूडीह थाना क्षेत्र के एनएच 33 मुख्य राजमार्ग पर शॉर्ट सर्किट होने से ट्रक में लगी आग


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला:कोल्हान के गालूडीह थाना क्षेत्र के आसपास हाईवे एनएच 33 पर शॉर्ट सर्किट होने से एक ट्रक में आग लग गई। आग लगते ही ट्रक धू धू कर जलने लगा। ट्रक का पूरा केबिन जल कर राख हो गया। आग लगते ही ट्रेक ड्राइवर और खलासी आपने सुचबुज से किसी तरह ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। 

घटना की सूचना मिलने पर गालूडीह पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निसामक गाड़ी को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने एननएच 33 के दोनों तरफ आवागमन पर रोक लगा दिया । जिसे सुरक्षा मिला और किसी दूसरी वाहन पर आग की चपेट में ना आ सके। 

सूत्र के अनुसार लगभग एक घंटे बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची और घंटो भर के अंदर आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता काफी नुकसान हो चुका था। ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया था।

"आद्रा मंडल में 29.01.2024 से 04.02.2024 तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :आद्रा अगामी 29.01.2024 (सोमवार) से 04.02.2024 (रविवार) तक की अवधि के लिए संयुक्त (इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल) साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड ट्रेन :-

(1) 08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांक-30.01.2024 औऱ 02.02.2024 को बांकुडा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान बांकुडा-मिदनापुर-बांकुडा के बीच रद्द रहेगी।

(2) 08174/08652   

 ;(टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम) दिनांक-29.01.2024 औऱ 02.02.2024 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

(3)18035/18036 (खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर) एक्सप्रेस दिनांक- 29.01.2024, 01.02.2024 और 04.02.2024 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। 18035 एक्सप्रेस का रेक 18036 एक्सप्रेस के जैसा ही कार्य करेगी। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

 

(4) 03594/03593 (आसनसोल-पुरुलिया- आसनसोल) मेमू दिनांक-29.01.2024 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-पुरूलिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्त्तन ट्रेन : -

(1) 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक-29.01.2024, 31.01.2024, 01.02.2024, 02.02.2024 और 04.02.2024 को चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गूंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी।

नियंत्रित की गई ट्रेन:-

(1) 18184 (दानापुर-टाटानगर) एक्सप्रेस दिनांक-30.01.2024 को नियमित समय पर चलने पर खंड में 30 मिनट के लिए नियंत्रित की जा सकती है।

ईडी व भाजपा के केंद्र सरकार का बिरोध में झामुमों नें निकाला मसाल जुलूस, किया बिरोध प्रदर्शन*

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

चाईबासा : केन्द्र सरकार प्रायोजित एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत ईडी द्वारा राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी को बेवजह परेशान करने और उनके खिलाफ पीड़क कार्रवाई करने से राज्य की जनता और झामुमो कार्यकर्ताओं में ईडी, भाजपा और केन्द्र सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है इसी कड़ी में ईडी, भाजपा और केन्द्र सरकार के विरोध में झामुमो, प० सिंहभूम जिला समिति के तत्वावधान में जिला मुख्यालय चाईबासा में मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया । 

मसाल जुलूस शहीद पार्क के पास से आरंभ होकर पोस्ट आफिस चौक से रुंगटा चौक होते हुए पुनः शहीद पार्क चौक में सम्पन्न हो गया । 

झारखण्ड समेत देश के विभिन्न राज्यों में जहां भी गैर भाजपा सरकार है वहां भाजपा और केन्द्र सरकार एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने या गिराने का लगातार प्रयास कर रही है । 

इसी क्रम में भाजपा और केन्द्र सरकार के इशारे पर ईडी माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी को बेवजह परेशान करने और उनके खिलाफ लगातार पीड़़क कार्रवाई कर रही है, और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई तथा राज्य हित में बेहतर काम कर रही हेमन्त सरकार को गिराने की नाकाम कोशिश कर रही है । झामुमो कड़े शब्दों में इसका‌ निन्दा करती है। 

स्वाभाविक रूप से ईडी के खिलाफ राज्य की जनता और झामुमो कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है ।राज्य भर के सभी जिला मुख्यालयों में मशाल जुलूस निकाल कर ईडी की कार्रवाई पर विरोध प्रदर्शन किया गया ।

 इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने यशस्वी मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी के प्रति अपना समर्थन जताते हुए भाजपा, केन्द्र सरकार और ईडी को एक कड़ा संदेश देने का काम कर रहे हैं कि अपने नापाक हरकतों से बाज आए । झामुमो कार्यकर्ता और राज्य की जनता हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है । मशाल जुलूस में मुख्य रूप से इकबाल अहमद, राहुल आदित्य, सुभाष बनर्जी, मानाराम कुदादा, प्रदीप महतो, दिनेश कुमार जेना, विश्वनाथ बाड़ा, सुनील कुमार सिरका, जवाहर बोयपाई, मोनिका बोयपाई, कैसर परवेज,।

 अर्जुन बानरा, सनातन पिंगुवा, मनजीत हासदा, तुराम बिरुली, सतीश सुंडी, हिमांशु कुमार राय, ताराकान्त सिजुई, मो० मोजाहिद, विनय प्रधान समेत काफी संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

जीजीएसपीआई कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर द्वारा झंडातोलन किया गया

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- जीजीएसपीआई कंप्यूटर आदित्यपुर एवं गमहरिया ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा एस टाइप के समीप गणतंत्र दिवस पर कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर ने 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया. झंडोत्तोलन को फराने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे‌ के द्वारा झंडा तोलन किया गया एवं स्थानीय पूर्व पार्षद सुधीर कुमार सिंह‌ संयुक्त रूप से मौजूद थे.

कार्यक्रम के निर्देशक गुरप्रीत सिंह सेहरा एवं शिक्षक सुखपाल, मंजीत महतो, प्रियम, अंकिता, बिक्रम, प्रिया, देवकुंडु सर की अहम भूमिका रही।एवं झंडोत्तोलन के उपरांत  नृत्य, भाषण एवं कंप्यूटर क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम किया गया. जिसमें 600 छात्र-छात्राओं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तथा गणतंत्र दिवस बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

ट्रेन से कटकर युवक की मौत मौके पर पहुंची जीआरपी और पुलिस शव को लिए अपने कब्जे में

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : शनिवार की सुबह चक्रधरपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत गम्हरिया सिनी रेलवे स्टेशन के बीच खुचीडीह रेलवे फाटक के समीप ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची रेल जीआरपी और गम्हरिया थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गइ ह. मृतक का पहचान हरि मांझी पिता सोहन मांझी गांव ओटार,कराईकेला पश्चिमी सिंहभूम के रूप में हुई है.

संभावना जताई जा रही है कि मृतक किसी कंपनी में काम करता था. ट्रेन से आना जाना करता था.शनिवार की सुबह ट्रेन से उतरने के क्रम में संभवतःउसका पैर फिसल गया और सीधे ट्रैक पर गिरकर उसकी मौत हो गई. 

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी ।

सरायकेला : मंत्री श्री चम्पई सोरेन द्वारा समेकित जनजति विकास अभिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।


Image 2Image 3Image 4Image 5

 सरायकेला : जिला समाहरणालय सभागार में माननीय मंत्री चंपई सोरेन, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सह परिवहन विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा समेकित जनजति विकास अभिकरण (कल्याण विभाग) अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई, बैठक में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला, परियोजना निदेशक आई. टी डी. ए. श्री संदीप कुमार दुराइबुरु एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी सभी कार्यपालक अभियन्ता उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान माननीय मंत्री चम्पई सोरेन के द्वारा धूमकुड़िया, मांझीस्थान, आदिवासी कला केंद्र माझी परागना हाउस, सरनामस्ना जाहेरस्थान मरमती तथा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत तथा स्वीकृत योजना, योजनाओं की कार्य प्रगति, लंबित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा कर योजनाओं को निश्चित समयावधी में पूर्ण कर योजनाओं के उदेश्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

 इस दौरान विभिन्न योजनाओं में धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए माननीय मंत्री से सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित योजना की कार्य प्रगति बाधक बन रही तकनीकी एवं अन्य कारणों का निष्पादन कर कार्य में सुधरात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिए।

 योजनाओं की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियन्ता विशेष प्रमण्डल द्वारा योजनाओं में धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनके विभाग मुख्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा की जिले की अर्धव्यवस्था सरकार की योजनाओं तथा उनके राशि पर निर्भर करती है। 

 योजनाओं की कार्य में किसी भी प्रकार से लापरवाही पर नियमसंगत करवाई की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा कर सभी योग्य लाभुकों को योजना के तहत लाभ प्रदान कर स्वरोजगार से जुड़ने में मदद करें। उन्होंने कहा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करें।

बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला, जिला नियोजन पदाधिकारी, सम्बन्धित सभी अंचलधिकारी, सभी कनीय अभियन्ता एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

*सरायकेला:नारायण आईटीआई लुपुंगडिह चांडिल में 75 वे गणतंत्र दिवस मनाया गया*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : - नारायण आईटीआई लुपुंगडिह चांडिल में 75वे गणतंत्र दिवस मनाएं गए। सभी छात्र छात्राओं तथा संस्थान के सभी कर्मचारी तिरंगा झंडा को सलामी दी गई इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटा शंकर पांडेय जी ने गणराज्य की परिभाषा का विशेष रूप से सन्दर्भ सरकार के एक ऐसे रूप से है जिसमें व्यक्ति नागरिक निकाय का प्रतिनिधित्व करते हैं और किसी संविधान के तहत विधि के नियम के अनुसार शक्ति का प्रयोग करते हैं, और जिसमें निर्वाचित राज्य के प्रमुख के साथ शक्तियों का पृथक्करण शामिल होता हैं,जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। 

इस वर्ष 2024 में भारत का 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों वर्ष 2024 के मुख्य अतिथि हैं। इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। 

यह भारत के तीन राष्ट्रीय अवकाशों में से एक है, भारतीय संविधान के रचियता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर हैं।एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इसे अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। 

इसे लागू करने के लिये 26 जनवरी की तिथि को इसलिए चुना गया था क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था।इस दिन हर भारतीय अपने देश के लिए प्राण देने वाले अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति राष्ट्र के नाम संदेश देते हैं। स्कूलों, कॉलेजों आदि मे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 

भारत के राष्ट्रपति दिल्ली के राजपथ पर भारतीय ध्वज फहराते हैं।इस अवसर मुख्य रूप से उपस्थित थे एडवोकेट निखिल कुमार सुधिस्ट कुमार,मनोज कुमार ,अनिकेत कुमार,पवन महतो,शांति राम महतो,गौरब महतो,देव कृष्णा महतो, कृष्ण पद महतो,अजय मंडल, निमाइ मंडल, जाय दीप पांडे,आदि मौजूद रहे।

सरायकेला :आद्रा मंडल में धूमधाम से मना 75वां गणतंत्र दिवस "

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला आद्रा मंडल  स्तिथ सेरसा रेलवे ग्राउंड में 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस शुभ अवसर पर आद्रा मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमित नरूला ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित अतिथियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया और मौजूद वितीय वर्ष में आद्रा मंडल की उपलब्धियों तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के संबंध में आद्रा मंडल द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यो के बारे बताया। 

रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट एंड गाइड/आद्रा तथा दक्षिण पूर्व रेलवे मिश्रित उच्च विद्यालय के विधार्थियो द्वारा मार्च पास्ट किया गया तथा विशेष आकर्षण के रूप में मंडल के विभिन्न विभागों के तरफ से विभागीय झाँकिया प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर अतिथि के रूप श्रीमती मालविका नरूला/अध्यक्षा दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री खगेन्द्र नाथ घोष, मंडल के विभन्न विभागों के अधिकारीगण, कमर्चारी तथा प्रेस मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

डॉ सत्य नारायण सोशियो इकनॉमिक एंड रिसर्च सेंटर में किया झंडोत्तोलन


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 26 जनवरी 2024 को चांडिल प्रखंड अन्तर्गत टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग 33 पर आसनबनी स्थित दवाघर में डॉ सत्य नारायण सोशियो इकनॉमिक एंड रिसर्च सेंटर के तत्वाधान में झंडोत्तोलन कर गणतंत्र दिवस मनाया.

मौके पर सुनील उरांव, चन्द्र मोहन महतो,आकाश महतो, धनंजय दास, दीपक माहतो, बैजूनाथ साहू,सुरेश कुमार,सत्य नारायण मुर्मू,विशाल ठाकुर इत्यादि मौजूद रहे।

चांडिल बांध विस्थापित मत्स्य सहकारी समिति के अध्यक्ष नारायण गोप सचिव श्यामल मार्डी ने संयुक्त रूप से किया झंडोत्तोलन


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : 75 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 26 जनवरी 2024 को चांडिल डेम जलाशय नौका बिहार कार्यालय परिसर में चांडिल बांध विस्थापित मत्स्य सहकारी समिति के अध्यक्ष नारायण गोप सचिव श्यामल मार्डी ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया ।

 ध्वजारोहण से पूर्व जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी। गणतंत्र के शुभ अवसर पर पश्चिम बंगाल के साथ राज्य के कोने कोने से पर्यटक चांडिल बांध नौका विहार में बोटिंग का लुप्त उठाया गया। सभी पर्यटक द्वारा राष्टीय झंडा को सलामी दिए ।इस अवसर पर 

सैकडो की तादात में पर्यटक उपस्थित थे।