*पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कुड़वार में सुनी गयी जनसमस्याएं*
पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कुड़वार में सुनी गयी जनसमस्याएं तथा निस्तारण हेतु दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।*

सुलतानपुर,पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा माह जनवरी के चौथे शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कुड़वार में आये हुए जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण का निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को आम जनमानस की समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित अधिकारी को गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को अविलम्ब सम्बन्धित रजिस्टर पर अंकित कर कृत कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें तथा उनसे अच्छा व्यवहार करें। इस अवसर पर राजस्व अधिकारी, सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी व राजस्व व पुलिस कर्मी सहित फरियादीगण उपस्थित रहे।
*हेलो चैंप्स स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया*
गणतंत्र दिवस की भावना ने आपके शहर में हैलो चैंप्स को रोशन कर दिया। हेलो चैम्प्स ने अपने परिसर में मनाया गणतंत्र दिवस! इस वर्ष गडतंत्र के अवसर पर विद्यार्थियों ने विद्यालय को रंग-रोगन से भर दिया।

हेलो चैंप्स स्कूल के प्रबंधक माननीय श्री संदीप सिंह जी ने 26th जनवरी के बारे में बच्चो को विस्तार पूर्वक अवगत कराया। इस साल के सबसे चर्चित कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुति शामिल रही, जिसमें छात्रों ने अद्भुत साहस का परिचय देते हुए ऐसा प्रदर्शन किया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. स्कूल की प्रशासनिक इकाइयों ने इस कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन किया जिससे छात्रों को आनंददायक समय मिला। वे अपने रचनात्मक विचारों के माध्यम से अपेक्षा से अधिक नैतिकता और उत्साह को बढ़ावा दे रहे हैं। छात्रों ने स्कूल परिसर को रंगों से भर दिया और गणतंत्र दिवस के वायुमंडलीय गुणों पर प्रकाश डाला। इस विशेष अवसर ने छात्रों की सुंदरता और स्कूल के सामाजिक मेलजोल से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
*गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में किया ध्वजारोहण कर दी तिरंगे को सलामी*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में आज 75वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर आज पुलिस लाइन में जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा की उपस्थिति में ध्वजारोहणकर तिरंगे को सलामी दी और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत की संप्रभुता,एकता एवं अखंडता के लिए संकल्प एवं संविधान का पालन करने के प्रति शपथ दिलाई। वहीं उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जनता तक लाभ पहुंचाने का आवाहन किया। अपने संबोधन के माध्यम से लोगों को अवगत कराया। वही कबूतर को उड़ाते हुए शांति का संदेश दिया। परेड की सलामी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा और जिला अधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना और पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा,अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज सिंह,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, उप जिलाधिकारी सीपी पाठक सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस पर सर्वप्रथम जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने झंडारोहण कर अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।
*जिलाधिकारी ने फहराया तिरंगा,देश के प्रति दिलाई गई शपथ,गणतंत्र दिवस पर जनपदवासियों की दी बधाई एवं शुभकामनाएं*
यूपी सुल्तानपुर में आज 26 जनवरी 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। सुबह कलेक्ट्रेट, विकास भवन एवं जिला पंचायत भवन जैसे जगहों पर ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी गई। इसी क्रम में सुल्तानपुर जिलाधिकारी ने अपने कलेक्ट्रेट सभागार पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी,और उसके बाद वह पुलिस लाइन परेड ग्राउंड ध्वजारोहण कार्यक्रम में सामिल हुई। जिलाधिकारी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग व बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि अमृत काल का हमें आत्मचिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपने व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर भी प्रदान करता है। उसी क्रम में विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी ने भी झंडारोहण कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों समेत जनपदवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उसके बाद वह विकास भवन सभागार गोष्ठी कार्यक्रम में सामिल हुए। इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी जिला पंचायत भवन परिसर में झंडारोहण कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों समेत जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उसके बाद वह गोष्ठी कार्यक्रम में हुई सामिल। जहां पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने अपने अपने विचार प्रकट किए। जहां गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है।
*जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने झंडारोहण कर दिलाई शपथ*
सुल्तानपुर,26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आज वृहस्पतिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत भवन पर झंडारोहण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ सभी को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह,अपर मुख्य अधिकारी हरिओम, प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह,राकेश, जावेद,हैप्पी समेत अन्य कर्मचारी रहे मौजूद। आज 26 जनवरी के शुभ अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों व पार्टी कार्यालयों पर गणतंत्र दिवस पर शहीदों को याद किया गया। लोगों ने गांधीजी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। वही इस अवसर पर पंचायत भवन सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने अपने अपने विचारों को रखा।
बायोगैस प्लांट के माध्यम से अब पशु आश्रय स्थल होंगे जगमग,बिजली उत्पादन शुरू*
पशु आश्रय स्थलों पर संरक्षित मवेशियों के गोबर से विभिन्न उत्पाद हो रहा तैयार। जनपद के दो पशुआश्रय स्थल पर बायो गैस प्लांट से बिजली उत्पादन शुरू।अब रोजाना पांच-पांच किलोवाट बिजली तैयार होगी।विकास खण्ड बल्दीराय के हलियापुर व भदैया ब्लॉक के सौराई गांव हुआ था चिन्हित।बिजली तैयार कराने का प्रोजेक्ट लगाने के लिए पंचायतीराज के माध्यम से 24-24 लाख रुपए का बजट कराया गया था मुहैया।जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ल ने बताया कि शासन की टीम की मौजूदगी में प्लांट को चालू कर ट्रायल शुरू किया गया।अब पशुआश्रय स्थल पर पानी से लेकर लाइट,चारा समेत कोई समस्या नही होगी।
*कड़ाके की ठंड से अब लोग परेशान,न्यूनतम तापमान पहुंचा 5 डिग्री
*युवाओं का एक वोट देश की दिशा तय करेगा : डॉ आरए वर्मा*

प्रधानमंत्री नए भारत की कल्पना को कर रहे साकार : एमएलसी

सुल्तानपुर।राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'नव मतदाता सम्मलेन' में शामिल फर्स्ट टाइम वोटर्स को संबोधित किया. प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए भाजयुमो की तरफ से जिले की सभी 5 विधानसभा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

युवा मोर्चा द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री के नव-मतदाता संवाद कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह सर्वोदय इंटर कालेज, लंभुआ में शामिल हुए।

पीएम का संवाद सुनने के बाद जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कहा भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की अहम भूमिका होगी। युवाओं का एक वोट देश की दिशा तय करेगा.युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अभिनव सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में हजारों युथ सम्मिलित हुए।

हनुमंत इंटर कॉलेज धम्मौर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नए वोटरों के साथ संवाद में विकसित भारत के रोड मैप को बताया।पीएम ने कहा की युवाओं की ऊर्जा से भारत विकसित राष्ट्र बनेगा.युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुधांशु सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में जिला सह मीडिया प्रभारी अशोक सिंह, मंडल अध्यक्ष नन्दलाल पाल आदि मौजूद रहे।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि राज मान्टेसरी इंटर कालेज, सेमरी में युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अंश द्विवेदी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक राज प्रसाद उपाध्याय मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। विश्वनाथ पीजी कॉलेज कलान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजेश गौतम व मोतीलाल नेहरू इंटर कॉलेज ईसपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सीताराम वर्मा मौजूद रहे।

जनता इंटर कॉलेज बेलहरी में मुख्य अतिथि जगजीत सिंह छंगू,रामचरित महाविद्यालय पड़ेला में मुख्य अतिथि सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह व आनंद जायसवाल,केएनआई महा विद्यालय में युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा की संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ,जनता इंटर कॉलेज बेला पश्चिम सुल्तानपुर में युवा मोर्चा के जिला मंत्री शौर्यवर्धन सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला मोर्चा क्षेत्रीय महामंत्री बबिता तिवारी मौजूद रही।

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह ने बताया की जिले की पांच विधानसभाओं के 10 महाविद्यालयों में आयोजित प्रधानमंत्री के नए वोटर से संवाद कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक नये मतदाता शामिल हुए।

*गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंग्रेज सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा शपथ दिलाई गई*
गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज सुल्तानपुर की समस्त इकाइयों के द्वारा मतदाता दिवस के अवसर पर आज 25 जनवरी 2024 को मतदान जागरूकता के लिए स्वयं सेवक, स्वयं सेविकाओं को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंग्रेज सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा शपथ दिलाई गई। इसके बाद एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जो गनपत सहाय महिला विभाग सीताकुंड से होकर दीवानी चौराहा,तिकोनिया पार्क,बस स्टैंड होते हुए पुनः महाविद्यालय में समाप्त हुई तत्पश्चात मतदाता जागरूकता के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसको संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदाता का जागरूक होना आवश्यक है। प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य आशीष पांडेय सनी ने संबोधित करते हुए कहा आप सभी स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाएं नए भारत के निर्माता है। कार्यक्रम को हिंदी विभाग की प्रोफेसर नीलम तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूक करें। कार्यक्रम को कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक तिवारी डाँ.शाहनवाज आलम,डॉ. दीपा सिंह,डॉ रवि शंकर शुक्ला ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक राजकुमार पांडेय,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,सुभाष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
*प्रा.वि.उड़री में गर्ल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया*
आज 25 जनवरी दिन वृहस्पतिवार को प्रा.वि.उड़री में गर्ल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से बच्चियों ने प्रतिभाग किया। जिसके क्रम में सर्वप्रथम अंशिका सिंह सरस्वती शिशु मंदिर और आयुषी सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन विद्यालय के बीच टॉस हुआ। जिसमें अंशिका ने टॉस जीत कर मैच का शुभारंभ किया। बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से संतोष सिंह,दुर्गा प्रधान,टिंकू जी,अरविंद आदित्य,पंकज, शिवम, जयबहादुर मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रविंद्रमणि निषाद प्रदेश अध्यक्ष निषाद पार्टी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।