*सरायमीर में पत्रकारों एवं समाजसेवियों को किया गया सम्मानित*

के एम उपाध्याय

निजामाबाद आजमगढ़।जमाअते इसलामी हिन्द हल्का सरायमीर के तत्वावधान में शुक्रवार को सरायमीर क्षेत्र के पत्रकारों, समाज सेवियो,सामाजिक कार्य करने वाले संगठनो,समजसेवी डाक्टरों,आदि को प्रशस्ति पत्र,डायरी, साहित्यिक पुस्तकें का किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन अकील अहमद अध्यक्ष जमाअते इस्लामे हिन्द सरायमीर क्षेत्र,मौलाना अतीकुर्रहमान सचिव पूर्वी उत्तर प्रदेश, मौलाना उमरअस्लम इस्लाही मुख्य अतिथि, संचालन मो० साबिर इस्लाही, ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे कहा कि समाज के हित मे कार्य करने वालों जमाअते इस्लामी हर साल डायरी ,और लेटरेचर देते थेे।

इस साल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।सच्ची और समाज को दशा और दिशा देने वाली पत्रकारिता करना बड़ा कठिन हो गया है फिर भी निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे है।हमारी संस्था कि समाज सेवियों सहित अन्य संगठों की प्रशंसा करने का कार्य करती है।

पत्रकारों में मो०यासिर,अबुलबशर आज़मी, मो०आमिर,मो०सादिक, मो०शोयब,मो०हमज़ा,डाक्टरों में अबुलकलाम, डाक्टर इरफान,मुमताज क़ुरैशी ,डॉ. मुहम्मद फहदडॉ. मुहम्मद वसीम, . मुहम्मद ग़ालिब साहबाज, जाकिर हुसैन अब्दुल मुत्तलिब अब्दुल रहमानअदनान शमीम,मौलाना हाफ़िज़ बैतुल्लाह इस्लाही , मुहम्मद बर्मन ज़ुल्करनैन साहब मुहम्मद अल-फ़ज़ल आदि को डायरी प्रशस्त्री पत्र दिया गया।

*आजमगढ़ :किसान-मजदूर गणतंत्र पर खिरिया बाग में निकला परेड*

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़)। 75वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर खिरिया बाग धरना स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराया गया। राष्ट्रगान और भारतीय संविधान प्रस्तावना का सामूहिक पाठन ंबचाई जा सकती थी।

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की "वर्ष 2022-23 के लिए खाते पर एक नजर" शीर्षक वाली रिपोर्ट से पता चला है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 2018-19 से पिछले पांच वर्षों के दौरान 105543.71 करोड़ रुपये जो कि कृषि मंत्रालय को आवंटित किये गए थे, बिना खर्चे वापस लौटा दिए है।

उक्त रिपोर्ट के अनुसार, 2018-19 में कृषि मंत्रालय के लिए कुल आवंटन 54,000 करोड़ रुपये था। उस साल 21,043.75 करोड़ रुपये बिना खर्चे वापस लौटाए गये थे। इसके बाद के वर्षों 2019-20 में 34,517.7 करोड़ रुपये, 2020-21 में 23,824.53 करोड़ रुपये, 2021-22 में 5,152.6 करोड़ रुपये और 2022-23 में 21,005.13 करोड़ रुपये वापस लौटाए गये।

यह कुल मिलाकर 2018-19 से 2022-23 तक के वर्षों में कृषि के लिए कुल आवंटन से भी अधिक है।

कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण पर स्थायी समिति ने यह भी बताया है कि आवंटित धन का इस तरह लौटना उत्तर पूर्वी राज्यों, अनुसूचित जाति उपयोजना और अनुसूचित जनजाति उपयोजना पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।

2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने का वादा किया था। मोदी सरकार ने पिछले दस साल में बड़े कॉरपोरेट घरानों का 14.56 लाख करोड़ रुपये बकाया माफ कर दिया है। लेकिन किसानों का एक भी रुपये का कर्ज माफ नहीं किया।

वक्ताओं ने संकटग्रस्त किसानों के प्रति भाजपा-आरएसएस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की इस भारी असंवेदनशीलता और इसके पीछे की कृषि जमीन को कॉरपोरेट्स को सौंपने की किसान-मजदूर विरोधी असली मंशा की आलोचना किया । लोगों से कॉर्पोरेट लूट को खत्म करने, कृषि बचाने तथा भारत को बचाने के संघर्ष का समर्थन करने की अपील की।

परेड में रामकुमार यादव, राम नयन यादव, दुखहरन राम,राजेश आज़ाद,का वेदप्रकाश उपाध्याय,फूलमती,तारा, सुशीला, विद्या, रामराज, रामशबद निषाद त्रिलोकी सरोज, फिरोज, सतवीर हिमांशु,दुलारे ,लालजीत,रामधनी,दयाराम भास्कर, प्रेमनारायण, नरोत्तम यादव कवि आदि सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

धरने में जनसभा का संचालन राम शब्द निषाद और रामकुमार यादव ने की।

*आजमगढ़ : अराजक तत्वों ने ढहाई प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल*

डॉ एस के यादव

मार्टीनगंज (आज़मगढ़) ।विकासखंड फूलपुर के प्राथमिक विद्यालय तिघरा का नवनिर्मित बाउण्ड्रीवाल शुक्रवार की रात गांव के कुछ अराजक तत्वों द्वारा गिरा दिया गया।

शनिवार को सुबह गणतंत्र दिवस का झण्डा फ़हराने जब शिक्षक और ग्रामीण विद्यालय पहुंचे तो बाउण्ड्रीवाल गिरी देख ग्राम प्रधान को सूचना दिये। सूचना पर ग्राम प्रधान रमेश यादव ने अराजक तत्वों द्वारा बाउण्ड्रीवाल गिराने के लिखित शिकायत दीदारगंज थानाध्यक्ष को देकर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है।

दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया की मौके की जांच कर जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

*बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस , सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फहराया गया तिरंगा झंडा*

सन्तोष मिश्रा

बुढ़नपुर (आजमगढ़ )। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में आज 75 वा गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। साथ ही विभिन्न स्थानों पर तिरंगा झंडा फहराया गया। आजादी के दीवानों को याद किया गया ।आज के दिन ही हमारे भारत देश में संविधान लागू हुआ था। हम लोग आज भी शहीदों को याद करते हैं तो आंख में आशू आ जाते हैं।

हमारे देश में एक से एक वीर सपूतों ने जन्म लिया। और हंसते हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए। उफ तक नहीं किया। अंग्रेजो के यातनाओं से पूरा देश ऊब चूक था। देश के सभी लोगों ने यह ठान लिया था । कितने माताओं ने अपना बेटा, कितनी बहनों ने अपने भाई, कितनी पत्नी ने अपने पति को खो दिया।

पूरे देश में एक ही आवाज उठ रही थी कि अब हमारा देश आजाद हो कर रहेगा। तब जाकर हम देश वासियों को आजादी मिली इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय भैरोपुर, तहसील मुख्यालय बूढ़नपुर, ब्लाक मुख्यालय कोयलसा, नगर पंचायत बूढ़नपुर, सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर तिरंगा झंडा फहराया गया।

इस मौके पर एस डी एम बूढ़नपुर प्रेम चंद्र मौर्य, खण्ड विकास अधिकारी कोयलसा स्वेतांक सिंह, अधिशासी अधिकारी डा लव कुमार मिश्र गुडलक सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*संविधान में स्थापित मूल्यों का पालन करना हम सभी का कर्तव्य हैः मण्डलायुक्त*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़ :: मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने 75वें गणतन्त्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर शुक्रवार को अपने कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सामूहिक राष्ट्रगान के उपरान्त उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं को देश के संविधान में उल्लिखित संकल्पों का स्मरण कराया एवं पुलिस परेड की सलामी ली।

तत्पश्चात गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष में आयुक्त सभागर में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए मण्डलायुक्त श्री चौहान ने कहा कि आज का दिन उन अमर शहीदों को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जिन्होंने एक लम्बे संघर्ष के बाद हमें आजादी दिलाई, उसके बाद 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ।

उन्होंने कहा कि जो मूल्य हमारे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों ने दिया वह संविधान में स्थापित किए गये। इसलिए हमारा यह कर्तव्य है कि उन मूल्यों का पालन करें, उसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का चिन्तन मनन करें तथा कर्तव्यों के प्रति दृढ़ संकल्पित रहें ताकि देश निर्बाध्य रूप से प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर आयुक्त (प्रशासन) केके अवस्थी ने स्वतन्त्रता संग्राम और देश में संविधान लागू होने के सम्बन्ध में कई उत्प्रेरक प्रसंगों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के इतिहास से और अन्य देशों के इतिहास से सबक लेना जरूरी है।

श्री अवस्थी ने कहा कि देश के महापुरुषों के प्रति सदैव आदर भाव रखते हुए उनका सम्मान करें, उनके बताये हुए रास्ते को अपनायें तथा देश के सर्वांगीण विकास में अपना पूरा पूरा योगदान दें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के मण्डलीय कन्सल्टेण्ट राजू पटेल ने भी देश के संविधान में बारे में संक्षेप में बताया।

कार्यक्रम को शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय, सहायक शासकीय अधिवक्ता अनिल सिंह व विनोद त्रिपाठी ने सम्बोधित किया, जबकि स्थानीय जीजीआईसी की छात्रा कु. स्नेहा महर्षि तथा हरिहरपुर घराने के कलाकारों ने देशभक्ति पर आधारित गीतों की प्रस्तुति की। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी व राजेश यादव, आयुक्त कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

*आजमगढ़ :खल्लोपुर पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा,शासन की योजनाओं की लोगों को दी गई जानकारी*

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़) जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्र खल्लोपुर गाँव में आज गुरुवार को दोपहर लगभग दो बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची । वही अधिकारियों ने चौपाल का आयोजन कर किसानों और ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की लोगों को जानकारी दी । मुख्य अतिथि विपिन सिंह ब्लॉक प्रमुख रानी कि सराय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन कि सरकार में चारो तरफ विकास हो रहा है ।

किसानों को सरकार द्वारा नित नई तकनीक के प्रयोग से किसानों के खेतों में पैदावार दोगुनी हो रहा जहां किसानों द्वारा नई तकनीक का प्रयोग करके गांव में लोगों को नई तकनीक के बारे में नई-नई जानकारियां दी जा रही हैं जिससे कम समय व कम लागत में फसलों का अच्छा पैदावार की जा सकती है ।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव में लग रही चौपाल से सरकारी योजनाओं से पात्र ग्रामीणों को अधिक से अधिक जोड़ने व लाभ देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और वंचितों का पंजीकरण कराया गया और शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जल जीवन मिशन, सहित आदि के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

*आजमगढ़ : निजामाबाद तहसील में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम *

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आज़मगढ़)। जिले के निजामाबाद तहसील परिसर में एसडीएम निजामाबाद संत रंजन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएलओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान एसडीएम निज़ामाबाद संत रंजन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ा कार्य है। प्रत्येक नागरिक स्वतंत्र रूप से मतदान कर अपनी इच्छानुसार सरकार बनाने में अपना योगदान करता है । मतदान हर वह नागरिक जो अठारह वर्ष की आयु को पूर्ण कर लिया है वह मतदाता बनकर मतदान कर सकता है।

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है इस लिए आप सभी लोग निर्भीक होकर मतदान अवश्य किया करें। चुनाव आयोग के निर्देश पर गाँव गाँव में कैंप लगाकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करवाया गया है। जिसमे मतदाता सूची में नए मतदाताओं को जोड़ा गया है वहीं जिन मतदाताओं की मौत ही गई थी उन मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची से हटाया गया ।

समय- समय पर यह अभियान निरंतर चलता भी रहता है। इस अवसर पर तहसील के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*आजमगढ़ ; उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज ने हरी झंडी दिखा कर किया मतदाता जागरूकता रैली का किया शुभारंभ*

डॉ एसकेयादव

मार्टीनगंज (आज़मगढ़)

ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज फूलेश आजमगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि मार्टिनगंज एसडीम नंदिनी शाह विशिष्ट अतिथि के रूप में मार्टिनगंज तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह खंड शिक्षा पदाधिकारी अश्विनी सिंह ने उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया कार्यक्रम के अंतर्गत एसडीएम श्रीमती नंदनी साह ने समस्त उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई ।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस हस्ताक्षर अभियान के तहत व्हाइट बोर्ड पर एसडीएम मार्टिनगंज आजमगढ़ ने नथिंग लाइक वोट आई लाइक वोट श्योर लिखकर हस्ताक्षर किया साथ ही साथ उपस्थित समस्त प्राध्यापक गण एवं छात्र-छात्राओं ने भी हस्ताक्षर कर इस अभियान को सफल बनाया और कार्यक्रम के अंत में मार्टिनगंज एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्र एसडीएम मार्टिनगंज श्रीमती नंदनी शाह को बुके तथा साल देकर ससम्मान स्वागत किया इस कार्यक्रम के दौरान ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष श्री कृष्णकांत मिश्र निदेशक रामचंद्र मिश्र प्रद्युम्न मिश्र छोटेलाल चतुर्वेदी अनूप मिश्र डॉ आर एस एन त्रिपाठी डॉ आरके उपाध्याय डॉ प्रतिमा सिंह सैयद खुर्शीद अली अनुराधा सिंह श्रीमती प्रियंका मिश्रा आदि समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

*आजमगढ़ : नव मतदाता सम्मेलन का हुआ अयोजन ,नए मतदाता बनेंगे देश के भाग्य विधाता*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::भारतीय जनता युवा मोर्चा लालगंज आजमगढ़ के द्वारा आयोजित नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। लालगंज जिले के पांचों विधानसभाओ में अलग - अलग दस स्थानों पर आयोजन किया गया।

लालगंज विधान सभा के फेंकू सिंह महाविद्यालय चेवार में मुख्य अतिथि के रूप में लालगंज जिले के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव और विशिष्ठ अतिथि पल्हना ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू रहे और फूला देवी मंगरू सिंह महाविद्यालय में मुख्यतिथी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री घनश्याम सिंह पटेल विशिष्ठ अतिथि जिला मंत्री सुनील सिंह डब्बू रहे।दीदारगंज विधान सभा के फुलेश महाविद्यालय दीदारगंज में मुख्यतिथि पूर्व सांसद नीलम सोनकर विशिष्ठ अतिथि जिला कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल और आर. आर. सभागार में पूर्व विधानसभा के प्रत्याशी कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह मोनू रहे। अतरौलिया विधान सभा के रामनाथ धनंजय पीजी कॉलेज में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संयोजक श्रम प्रकोष्ठ रमाकांत मिश्र विशिष्ठ अतिथि प्रभाकर तिवारी और उदय राज सिंह रामप्यारी पालीटेक्निक कालेज में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री भाजयुमो चंद्रपाल सिंह विशिष्ठ अतिथि कोयलासा ब्लॉक प्रमुख संतोष यादव रहे।

निजामाबाद विधान सभा के सुदामी देवी पीजी कॉलेज में मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रत्याशी मनोज यादव और बीआरडी पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद राय विशिष्ठ अतिथि जिला मंत्री अजय यादव रहे। फूलपुर पवई विधान सभा के यस बी यस इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरुण कान्त यादव विशिष्ठ अतिथि जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा संजय यादव रहे।

देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चूवल माध्यम से नमो नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में युवाओं से कहा, अगला 25 साल बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस समय में आप कई बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी सबसे बड़ी होगी। आपका हर फैसला भारत की दिशा तय करेगा।प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली देश के 8 लाख युवाओं और फर्स्ट टाइम वोटर्स से वाद स्थापित किया।पीएम मोदी मोदी पहली बार मतदान करने वाले देशभर के नवमतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की घोषणा पत्र के लिए सुझाव देने की अपील की।पीएम मोदी ने नवमतदाताओ से कहा, विकसित भारत के अमृतकाल की गाथा में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में कैसे लिखा जाए ये युवाओं को तय करना है। अगले कुछ सालों में हम स्पेस, डिफेंस, टेक्नोलॉजी के सेक्टर में कहां पहुंचेंगे ये आप तय करेंगे। हमारी गति, अप्रोच कैसी होगी ये सब नवमतदाता ही तय करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने फर्स्ट टाइम वोटर्स को संबोधित करते हुए कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर के राष्ट्रवादी सरकार को चुने जिससे देश का विकास हो सके। जब देश में राष्ट्रवादी सरकार आएगी तो विश्वविद्यालय बनेगा, सड़के बनेगी,भ्रष्टाचार समाप्त होगा। सभी युवाओं को रोजगार मिलेगा।आपके जिले में भी महाराजा सुहेलदेव विश्विद्यालय बन कर तैयार हो गया है। जिसके माध्यम से यहां के युवा अपनी शिक्षा ले रहे है। इसके पूर्व की सरकारों में केवल और केवल घोटाला हुआ करते थे जब से देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से लगातार विकास हो रहा है। देश में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार आई है तब से सबको इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बना। जिससे सभी लोग इलाज मुफ्त में करा सके। मोदी का सपना था पहले शौचालय फिर देवालय के सोच के साथ कार्य किया। गरीबों को आवास योजना के तहत आवास मिला। देश के मुखिया से ले कर घर की मुखिया तक महिलाओं को बना कर उनका सम्मान बढ़ाया गया।इस बार 2024 में मोदी को वोट दे कर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना है।

नमो नव मतदाता सम्मेलन लालगंज विधान सभा के संयोजक रजनीश जायसवाल सहसंयोजक आनंद राय,शिवेंद्र राय, दीदारगंज विधान सभा संयोजक अंकुर राय सहसंयोजक गौरव मिश्र,निजामाबाद विधान सभा के संयोजक चंद्रहास राय सहसंयोक समर सिंह,दुर्गा चौबे, अतरौलिया विधान सभा के संयोजक भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीरज तिवारी सहसंयोजक नीतीश सिंह, फूलपुर पवई विधान के संयोजक गोविंद यादव रहे।

लालगंज विधान सभा में फेंकू सिंह महाविद्यालय में मंच का संचालन मंडल महामंत्री आदर्श राय ने किया।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संचिता श्री, देवगांव मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, पल्हना मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष अवध राज यादव,युवा मोर्चा पल्हना मंडल अध्यक्ष अंशु मिश्रा, विद्यालय के प्रबंधक अमर नाथ सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रमोद सरोज आदि उपस्थित रहे।

*आजमगढ़ : विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग द्वारा संचालित संस्कारशालाओं का मासिक दक्षता वर्ग का हुआ कार्यक्रम*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ । मातबरगंज स्थित विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त सेवा प्रमुख श्री अशोक अग्रवाल के आवास पर संपन्न हुआ।

विहिप सेवा विभाग द्वारा आर्यमगढ़ नगर में दस से अधिक संस्कारशालाओं का संचालन किया जाता है जिसके माध्यन से गरीब जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा विहिप सेवा विभाग द्वारा प्रशिक्षित आचार्या बहनों द्वारा प्रदान किया जाता है।

प्रान्त सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल ने कहा की नयी पीढ़ी को शिक्षा के साथ साथ संस्कार देने का संकल्प विश्व हिन्दू परिषद ने लिया है इसी क्रम में हर महीने आचार्या बहनों को अभ्यास वर्ग के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है।

प्रान्त सह सेवा प्रमुख केदारनाथ वर्मा ने कहा की यहाँ वर्तमान में 10 संस्कारशालाओं में 200 से अधिक बच्चे शिक्षा के साथ साथ संस्कार प्राप्त कर रहे हैं और आगे आने वाले समय में संस्कारशालाओं की संख्या को और बढ़ाया जायेगा।अभ्यास वर्ग का संचालन जिला सेवा प्रमुख रविन्द्र पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर बजरंग दल प्रांत सहसंयोजक गौरव रघुवंशी, संतोष गुप्ता जिला सह मंत्री विहिप, चंदन सिंह, साधना यादव, रंजना सोनकर, वंदना चौरसिया, वैशाली रस्तोगी, बबिता भारती, मंजू श्रीवास्तव,श्वेताश्रीवास्तव,आकांक्षा चौहान, उर्मिला पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।