*आजमगढ़ ; उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज ने हरी झंडी दिखा कर किया मतदाता जागरूकता रैली का किया शुभारंभ*

डॉ एसकेयादव

मार्टीनगंज (आज़मगढ़)

ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज फूलेश आजमगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि मार्टिनगंज एसडीम नंदिनी शाह विशिष्ट अतिथि के रूप में मार्टिनगंज तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह खंड शिक्षा पदाधिकारी अश्विनी सिंह ने उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया कार्यक्रम के अंतर्गत एसडीएम श्रीमती नंदनी साह ने समस्त उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई ।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस हस्ताक्षर अभियान के तहत व्हाइट बोर्ड पर एसडीएम मार्टिनगंज आजमगढ़ ने नथिंग लाइक वोट आई लाइक वोट श्योर लिखकर हस्ताक्षर किया साथ ही साथ उपस्थित समस्त प्राध्यापक गण एवं छात्र-छात्राओं ने भी हस्ताक्षर कर इस अभियान को सफल बनाया और कार्यक्रम के अंत में मार्टिनगंज एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्र एसडीएम मार्टिनगंज श्रीमती नंदनी शाह को बुके तथा साल देकर ससम्मान स्वागत किया इस कार्यक्रम के दौरान ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष श्री कृष्णकांत मिश्र निदेशक रामचंद्र मिश्र प्रद्युम्न मिश्र छोटेलाल चतुर्वेदी अनूप मिश्र डॉ आर एस एन त्रिपाठी डॉ आरके उपाध्याय डॉ प्रतिमा सिंह सैयद खुर्शीद अली अनुराधा सिंह श्रीमती प्रियंका मिश्रा आदि समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

*आजमगढ़ : नव मतदाता सम्मेलन का हुआ अयोजन ,नए मतदाता बनेंगे देश के भाग्य विधाता*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::भारतीय जनता युवा मोर्चा लालगंज आजमगढ़ के द्वारा आयोजित नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। लालगंज जिले के पांचों विधानसभाओ में अलग - अलग दस स्थानों पर आयोजन किया गया।

लालगंज विधान सभा के फेंकू सिंह महाविद्यालय चेवार में मुख्य अतिथि के रूप में लालगंज जिले के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव और विशिष्ठ अतिथि पल्हना ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू रहे और फूला देवी मंगरू सिंह महाविद्यालय में मुख्यतिथी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री घनश्याम सिंह पटेल विशिष्ठ अतिथि जिला मंत्री सुनील सिंह डब्बू रहे।दीदारगंज विधान सभा के फुलेश महाविद्यालय दीदारगंज में मुख्यतिथि पूर्व सांसद नीलम सोनकर विशिष्ठ अतिथि जिला कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल और आर. आर. सभागार में पूर्व विधानसभा के प्रत्याशी कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह मोनू रहे। अतरौलिया विधान सभा के रामनाथ धनंजय पीजी कॉलेज में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संयोजक श्रम प्रकोष्ठ रमाकांत मिश्र विशिष्ठ अतिथि प्रभाकर तिवारी और उदय राज सिंह रामप्यारी पालीटेक्निक कालेज में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री भाजयुमो चंद्रपाल सिंह विशिष्ठ अतिथि कोयलासा ब्लॉक प्रमुख संतोष यादव रहे।

निजामाबाद विधान सभा के सुदामी देवी पीजी कॉलेज में मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रत्याशी मनोज यादव और बीआरडी पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद राय विशिष्ठ अतिथि जिला मंत्री अजय यादव रहे। फूलपुर पवई विधान सभा के यस बी यस इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरुण कान्त यादव विशिष्ठ अतिथि जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा संजय यादव रहे।

देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चूवल माध्यम से नमो नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में युवाओं से कहा, अगला 25 साल बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस समय में आप कई बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी सबसे बड़ी होगी। आपका हर फैसला भारत की दिशा तय करेगा।प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली देश के 8 लाख युवाओं और फर्स्ट टाइम वोटर्स से वाद स्थापित किया।पीएम मोदी मोदी पहली बार मतदान करने वाले देशभर के नवमतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की घोषणा पत्र के लिए सुझाव देने की अपील की।पीएम मोदी ने नवमतदाताओ से कहा, विकसित भारत के अमृतकाल की गाथा में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में कैसे लिखा जाए ये युवाओं को तय करना है। अगले कुछ सालों में हम स्पेस, डिफेंस, टेक्नोलॉजी के सेक्टर में कहां पहुंचेंगे ये आप तय करेंगे। हमारी गति, अप्रोच कैसी होगी ये सब नवमतदाता ही तय करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने फर्स्ट टाइम वोटर्स को संबोधित करते हुए कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर के राष्ट्रवादी सरकार को चुने जिससे देश का विकास हो सके। जब देश में राष्ट्रवादी सरकार आएगी तो विश्वविद्यालय बनेगा, सड़के बनेगी,भ्रष्टाचार समाप्त होगा। सभी युवाओं को रोजगार मिलेगा।आपके जिले में भी महाराजा सुहेलदेव विश्विद्यालय बन कर तैयार हो गया है। जिसके माध्यम से यहां के युवा अपनी शिक्षा ले रहे है। इसके पूर्व की सरकारों में केवल और केवल घोटाला हुआ करते थे जब से देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से लगातार विकास हो रहा है। देश में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार आई है तब से सबको इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बना। जिससे सभी लोग इलाज मुफ्त में करा सके। मोदी का सपना था पहले शौचालय फिर देवालय के सोच के साथ कार्य किया। गरीबों को आवास योजना के तहत आवास मिला। देश के मुखिया से ले कर घर की मुखिया तक महिलाओं को बना कर उनका सम्मान बढ़ाया गया।इस बार 2024 में मोदी को वोट दे कर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना है।

नमो नव मतदाता सम्मेलन लालगंज विधान सभा के संयोजक रजनीश जायसवाल सहसंयोजक आनंद राय,शिवेंद्र राय, दीदारगंज विधान सभा संयोजक अंकुर राय सहसंयोजक गौरव मिश्र,निजामाबाद विधान सभा के संयोजक चंद्रहास राय सहसंयोक समर सिंह,दुर्गा चौबे, अतरौलिया विधान सभा के संयोजक भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीरज तिवारी सहसंयोजक नीतीश सिंह, फूलपुर पवई विधान के संयोजक गोविंद यादव रहे।

लालगंज विधान सभा में फेंकू सिंह महाविद्यालय में मंच का संचालन मंडल महामंत्री आदर्श राय ने किया।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संचिता श्री, देवगांव मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, पल्हना मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष अवध राज यादव,युवा मोर्चा पल्हना मंडल अध्यक्ष अंशु मिश्रा, विद्यालय के प्रबंधक अमर नाथ सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रमोद सरोज आदि उपस्थित रहे।

*आजमगढ़ : विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग द्वारा संचालित संस्कारशालाओं का मासिक दक्षता वर्ग का हुआ कार्यक्रम*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ । मातबरगंज स्थित विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त सेवा प्रमुख श्री अशोक अग्रवाल के आवास पर संपन्न हुआ।

विहिप सेवा विभाग द्वारा आर्यमगढ़ नगर में दस से अधिक संस्कारशालाओं का संचालन किया जाता है जिसके माध्यन से गरीब जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा विहिप सेवा विभाग द्वारा प्रशिक्षित आचार्या बहनों द्वारा प्रदान किया जाता है।

प्रान्त सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल ने कहा की नयी पीढ़ी को शिक्षा के साथ साथ संस्कार देने का संकल्प विश्व हिन्दू परिषद ने लिया है इसी क्रम में हर महीने आचार्या बहनों को अभ्यास वर्ग के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है।

प्रान्त सह सेवा प्रमुख केदारनाथ वर्मा ने कहा की यहाँ वर्तमान में 10 संस्कारशालाओं में 200 से अधिक बच्चे शिक्षा के साथ साथ संस्कार प्राप्त कर रहे हैं और आगे आने वाले समय में संस्कारशालाओं की संख्या को और बढ़ाया जायेगा।अभ्यास वर्ग का संचालन जिला सेवा प्रमुख रविन्द्र पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर बजरंग दल प्रांत सहसंयोजक गौरव रघुवंशी, संतोष गुप्ता जिला सह मंत्री विहिप, चंदन सिंह, साधना यादव, रंजना सोनकर, वंदना चौरसिया, वैशाली रस्तोगी, बबिता भारती, मंजू श्रीवास्तव,श्वेताश्रीवास्तव,आकांक्षा चौहान, उर्मिला पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।

*आजमगढ़ : नव मतदाता सम्मेलन प्रधानमंत्री का युवाओं के साथ लाइव संबोधन का हुआ कार्यक्रम, लोगों को किया गया जागरूक*

सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । जलालपुर कौडिया स्थित उदयराज सिंह राम प्यारी पालीटेकनिक कालेज में आज बृहस्पतिवार को नव मतदाता सम्मेलन प्रधान मंत्री जी का युवाओं से लाइव संबोधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही आए हुए मुख्य अतिथियो द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।

बताया गया कि हर वह व्यक्ति जो अपनी 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुका है। वह भारत देश में वोट देने का काम कर सकता है। उसके लिए आपको स्वयं जागरूक होना होगा। सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ऐसे में हमारी आपकी जिम्मेदारी बनती है कि हम भी खुद अपनी जिम्मेदारी को समझें। जो भी कोई 18 वर्ष की आयु का हो चुका है। वह अपने गांव में आशा बहुओं, ग्राम प्रधान आदि के माध्यम से अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल करवा सकता है। मतदान सबका अधिकार है। मतदान से ही देश का भविष्य निर्भर करता है।

हमारे आपके मत से ही सरकार बनती बिगड़ती है मतदान किसी के बहकावे में न करें। यदि चुनाव के समय कोई भी व्यक्ति पैसे की लालच देने का काम करता है तो उसकी सूचना आप जिÞम्मेदार अधिकारियों को जरूर देने का काम करें। तहसील व ब्लाक, नगर पंचायत हर जगह पर मतदाता जागरूकता अभियान चला कर नई पीढ़ियों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर चंद्रपाल सिंह क्षेत्रीय मंत्री, हरीश तिवारी, आशुतोष चौबे, शशांक शेखर सिंह, विवेक सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*आजमगढ़:-रानी लक्ष्मी और शहीद की मॉ एकांकी ने भरा उत्साह*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर तहसील के गददौपुर स्थित जगत इंटर कालेज का धूमधाम से वार्षिकोत्सव गुरुवार को मनाया गया । इस दौरान छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । मार्मिक प्रस्तुति देख लोग भावविभोर हो गए ।

एकांकी शहीद की माँ एवं झांसी की रानी की लड़ाई की प्रस्तुति ने देश की रक्षा के प्रति उत्साहित किया । वार्षिकोत्सव के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि विधायक कमला कांत राजभर पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ,पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिह यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर धूप ,दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

छात्र छात्राओं ने सरस्वती बन्दना , स्वागत गीत , कौव्वाली , कान्हा गीत ,शिव गीत , कार्यक्रम एक से एक बढ़कर प्रस्तुत किया गया । की प्रस्तुति ने खूब वाहवाही बटोरी । हास्य व्यंग्य की प्रस्तुति को देख लोग हँसते हँसते लोट पोट हो गए ।

शहीद राम प्रसाद बिस्मिल पर आधारित एकांकी "शहीद की माँ" एवं वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई पर आधारित झांसी की रानी की लड़ाई को देख दर्शक देश के प्रति रोमांचित हो गए । विधायक निधि से बने दो कमरे का उदघाटन क्षेत्रीय विधायक कमला कांत राजभर के द्वारा किया गया ।

पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज एवं पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में सहभागिता लेने वाले बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।

डायरेक्टर रामाश्रय ,विश्वकर्मा ,चन्द्रिका यादव त्यागी , अमर नाथ विश्वकर्मा , सुरेन्द बहादुर सिंह यादव ,प्रवेश उपाध्याय ,प्रविण यादव आदि रहे । पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने अतिथियों को अंगवस्त्रम और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया । सम्मारोह में छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । संचालन करते हुए प्राचार्य हरिलाल आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

*आजमगढ़:-जनवादी चिंतक , प्रखर वक्ता और सामाजिक एकता के प्रतीक थे - रामकृष्ण यादव*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। पूर्व सांसद स्व रामकृष्ण यादव की जयंती उनके पैतृक आवास फूलपुर तहसील के आंधीपुर में मनाया गया । इस दौरान लोगो ने उनके उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया । पुण्यतिथि के अवसर पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव की याद में लोगों में पौधरोपण किया गया ।

फूलपुर तहसील के आंधीपुर में पूर्व सांसद स्व रामकृष्ण यादव की चौथी पुण्यतिथि गुरुवार को मनायी गयी । बिमला यादव , रागिनी , रसना देवी , डॉ सुभाष यादव , मनोज यादव , अजय यादव , राजेश यादव , डॉ उदय भान यादव ने संयुक्त रूप से उनके चित्र पर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया ।

पूर्व मंत्री एवं सपा नेता बलराम यादव ,हवलदार यादव ,पूर्व सांसद नंद किशोर यादव आदि वक्ताओं ने कहा कि पूर्व सांसद एवं गन्ना शोध संस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष स्व रामकृष्ण यादव ने हमेशा समाज को जोड़ने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया । वह जनवादी चिंतक , प्रखर वक्ता और सामाजिक एकता के प्रतीक थे ।

समाजिक समरसता की सोच ही थी जो लोगों दिलो में जगह बनाये हुए हैं । उनकी लोकप्रियता से लोगो को सीख लेनी चाहिए । अध्यक्षता डॉ सुभाष यादव और संचालन डॉ उदय भान यादव ने किया ।

इस अवसर पर नसीम अहमद, डॉ सुरेश यादव, रामकुमार यादव , अच्छेलाल यादव ,रबिन्द्र यादव ,पुट्टू यादव ,दारा यादव ,कृष्ण मोहन मिश्रा ,चन्द्र जीत यादव , ,जान्हवी यादव आदि लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया ।

*आजमगढ़:- दो कार के आमने सामने की टक्कर में ड्राइवर सहित तीन घायल*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर के जगदीशपुर स्थित पेट्रोल पम्प के पास मंगलवार को शाम चार बजे दो कारो की आमने सामने टक्कर हो गयी। जिसके चलते ड्राइबर सहित तीन लोग घायल हो गए।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र फूलपुर लाया गया। जहां गम्भीर रूप से घायल बाबा भगवती दास कुटी जगदीशपुर के बाबा अवधेश दास(40) को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।

वहीं मामूली रूप से घायल लालदास को स्वास्थ केंद्र पर इलाज के बाद छोड़ दिया। वहीं ड्राइवर के रूप में वाहन चला रहे राजकपूर (40) पुत्र चंद्रभूषण निवासी जगदीशपुर का इलाज ताहिर मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है।

शाम चार बजे बाबा भगवती दास कुटी के मुख्य साधु अवधेश दास अपने शिष्य लालदास और ड्राइवर राजकपूर यादव के साथ अपनी मारुति कार से जगदीशपुर से सरायमीर जा रहे थे।

जगदीशपुर पेट्रोल पम्प के पास आज़मगढ़ की तरफ से स्विफ्ट कार आ रही थी। जिसकी आमने सामने टक्कर हो गयी । सामने से आ रही स्विफ्ट की गति इतनी तेज थी कि आल्टो को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खन्धक में चली गयी। टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण राहगीर घटना स्थल पर दौड़ पड़े और आल्टो सवार साधुओं को बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गए।

पुलिस मौके पर पहुच गयी। दोनों कार को थाने लाया गया। घायलों का जलाज चल रहा गम्भीर रूप से घायल अवधेश दास को जिला अस्पताल रेफर किया गया। स्विफ्ट सवार मोके से गायब हुए।

*आजमगढ़ : मखनहा की टीम नें 30 रनों से अमारी को पराजित किया,मखनहा ने फाइनल मैच जीता*

सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरैठ में तहसील स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका फाइनल क्रिकेट मैच अमारी और मखनहा के बीच खेला गया मखनहा की टीम ने 30 रनों से अमारी को पराजित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के ग्राम प्रधान प्रदीप सोनी ने खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल देकर मैच आफ दी मैच साइकिल पुरस्कृत किया मैच के आयोजन रविकांत तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि निश्चित रूप से खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहा हम उम्मीद करते हैं कि अपने खेल के बदौलत एक खिलाड़ी अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे ।

इस मौके पर सत्यम चौरसिया दीपक अजय उजागिर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

*आजमगढ़ : गोपालगंज बाजारसे बरुआ बाबा निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, राम मय हो गया पूरा बाजार*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ ।गोपालगंज बाजार में आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होते ही पूरा बाजार राम मय हो गया जय श्री राम के खूब जयकारे लगाए गए। वही लोगों ने बताया कि आज लगभग पांच सौ वर्षो बाद ऐतिहासिक क्षण आया है। कि प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। जैसे ही अयोध्या में शुभ मुहूर्त में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई।

मानो पूरे देश में खुशी आ गई। जिस तरह कभी प्रभु श्रीराम जब अयोध्या में राजगद्दी पर बैठे थे। तो पूरे अयोध्या का शोक संताप दूर हो गया था। आज वैसे ही प्राण प्रतिष्ठा होते ही पूरे देश का दुख दूर हो गया। जगह जगह लोगों द्वारा प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान झांकी निकाली गई। लोगों ने बताया कि आज कार सेवकों का किया गया बलिदान फलीभूत हो गया ।

जिनका नाम स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास में लिखा जायेगा। आज पूरा देश राम मय हो गया है। आज शाम होते ही भारत के हर घर व मंदिरों में लोगों द्वारा दीपक जलाया जायेगा। व घर घर दीपावली मनाई जाएगी। देर रात तक जगह जगह भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रशांत सिंह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतरौलिया, संतोष यादव ब्लॉक प्रमुख कोइलसा , देवेंद्र सिंह ,गजाधर नाथ मोदनवाल ,हरेंद्र सिंह ,नीरज सिंह ,मोनू चौबे, रंजय तिवारी, दीपक सिंह , सनी सिंह ,मनीष सिंह इत्यादि क्षेत्रवासी और ग्रामवासी मौजूद थे।

*आजमगढ़ : तहबरपुुुुर में मनाई गई नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती*

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़) । तहबरपुुुुर के सरस्वती शिशु मंदिर पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। लोगों ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

वक्ताओं ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र ने सेना में रहकर जंगे आजादी का विगुल फुंका। इनके संघर्षों को भुलाया नहीं जा सकता है। हमें उनके जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर चलने की जरूरत है।

 कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष तहबरपुर आशुतोश राय पंकज, भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य रणविजय राय मनोज राय, केसरी नारायण राय, अशोक राय, बृजेश नारायण, लालमन यादव,रामनाथ यादव, आशीष कुमार राय,आशुतोष राय खदेरू, विभोर पाण्डेय, अतुल राय प्रधान, संजय राय,राम जतन चौहान, अजय राय सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।