*आजमगढ़ : नव मतदाता सम्मेलन प्रधानमंत्री का युवाओं के साथ लाइव संबोधन का हुआ कार्यक्रम, लोगों को किया गया जागरूक*
सन्तोष मिश्रा
बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । जलालपुर कौडिया स्थित उदयराज सिंह राम प्यारी पालीटेकनिक कालेज में आज बृहस्पतिवार को नव मतदाता सम्मेलन प्रधान मंत्री जी का युवाओं से लाइव संबोधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही आए हुए मुख्य अतिथियो द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।
बताया गया कि हर वह व्यक्ति जो अपनी 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुका है। वह भारत देश में वोट देने का काम कर सकता है। उसके लिए आपको स्वयं जागरूक होना होगा। सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ऐसे में हमारी आपकी जिम्मेदारी बनती है कि हम भी खुद अपनी जिम्मेदारी को समझें। जो भी कोई 18 वर्ष की आयु का हो चुका है। वह अपने गांव में आशा बहुओं, ग्राम प्रधान आदि के माध्यम से अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल करवा सकता है। मतदान सबका अधिकार है। मतदान से ही देश का भविष्य निर्भर करता है।
हमारे आपके मत से ही सरकार बनती बिगड़ती है मतदान किसी के बहकावे में न करें। यदि चुनाव के समय कोई भी व्यक्ति पैसे की लालच देने का काम करता है तो उसकी सूचना आप जिÞम्मेदार अधिकारियों को जरूर देने का काम करें। तहसील व ब्लाक, नगर पंचायत हर जगह पर मतदाता जागरूकता अभियान चला कर नई पीढ़ियों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर चंद्रपाल सिंह क्षेत्रीय मंत्री, हरीश तिवारी, आशुतोष चौबे, शशांक शेखर सिंह, विवेक सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Jan 25 2024, 18:41